Free Blog Kaise Banaye – अगर आप 2024 में खुद का एक Blog बनाकर अपनी Blogging Journey शुरू करना चाहते हैं , तो यह पोस्ट खास आपके लिए ही हैं |
इस पोस्ट के जरिये हम आपको 7 STEPS में बताएँगे , की आखिर 2024 में आप खुद का एक Successful Blog कैसे बना सकते हैं ,
देखिये दोस्त आज के समय में YouTube के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Blogging ही हैं ,
Blogging में आप एक Blog बनाकर हर महीने $100 से लेकर $500 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं , ( अभी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानिए )
आपको शायद मेरी कही गई इस बात पर विश्वास ना हो रहा हो , कोई बात नहीं भाई आप मेरी Blogging से होने वाली कमाई को देख लो |
ऊपर जो आप Google Adsense का Earning Report देख रहे हैं , वो मैंने अपने Blog के जरिये कमाए हैं , आप भी इतना कमा सकते हैं बस आपको हमारा यह पोस्ट ( Blog Kaise Banaye ) को अंत तक पढना होगा |
तो चलिए अब हम अच्छे से समझते हैं , कि आखिर आप एक Blog को बनाकर Monthly 500$ तक की कमाई कैसे कर सकते हैं , तो चलिए बिना किसी देरी के How To Start A Blog In Hindi की शुरुआत करते हैं ,
लेकिन सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए , कि आखिर Blog क्या होता है ,
यह भी पढ़े
ब्लॉग क्या है
ब्लॉग एक प्रकार का Website होता है , जिसपर कोई व्यक्ति आर्टिकल लिखकर किसी चीज के बारे में लोगों को जानकारी देता हैं ,
जब आप गूगल या किसी अन्य Search Engine पर कोई Keyword Search करते हैं ,
तो वहां पर आने वाले अधिकतर Results Page किसी ना किसी Blog के ही Post होते हैं , जिसे आप पढ़ते हैं ,
????FUN Fact – अभी आप जिस Content को पढ़ रहे हैं , वह Litehindi Blog का एक आर्टिकल हैं , तो ब्लॉग का उदहारण आपके सामने हैं ,
2024 में आपको एक Blog क्यों बनाना चाहिए
वैसे तो दोस्तों ऐसे बहुत सारे Reason हैं , जिसके चलते आपको 2024 में ब्लॉग बनाना चाहिए , लेकिन मेरे नजर में TOP 2 Reason हैं , जिसके बारे में यहाँ नीचे बता रहा हूँ |
- घर बैठे पैसे कमाने के लिए
- अपने Business को प्रमोट करने के लिए
1. घर बैठे पैसे कमाने के लिए
हमने अपने पोस्ट ( Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ) में आपको बताया था , कि अधिकतर लोग आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं , तो खुद का एक Blog बनाना घर बैठे पैसे कमाने का एक Best Option हैं |
एक Blog बनाकर आप घर बैठे 6 महीनों के अन्दर अन्दर $500 तक की कमाई कर सकते हैं , हाँ लेकिन इतना पैसा कमाने के लिए आपको बहुत सारा Hardwork के साथ साथ थोड़ा बहुत Smartwork को करना होगा |
2. अपने Business को प्रमोट करने के लिए
अगर आपका कोई Online या Offline Business हैं , तो अपने Business को Promote करने के लिए आपको एक Blog ज़रूर बनाना चाहिए ,
आज के समय में Zomato और Swiggy जैसे बड़े Brand अपने Business को Promote करने के लिए खुद का Blog बनाये हैं ,
यही नहीं जो INDIA के Local Business Owner हैं वो सब अपने Business को Online Promote करने के लिए Blog बनाते हैं |
तो मेरे नजर में ये 2 Reason हैं, जिसके वजह से आपको 2024 में अपना Blog बना लेना चाहिए |
वैसे अगर आपको Blog Start करने के सभी Benifts के बारे में जानना है , तो मैं आपको Recommend करूँगा की आप यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।
ब्लॉग बनाने में कितना रुपया खर्च होगा
अगर आप 2024 में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको ₹7000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
अब आखिर आपके ये ₹7000 रुपए कहां और किस लिए खर्च होंगे , चलिए इसके बारे में हम थोड़ा बहुत Calculation कर लेते हैं।
2024 में ब्लॉग बनाने का टोटल खर्च | |
Web Hosting (Hostinger का 2 साल के लिए ) | ₹5000 |
डोमेन ( .Com) | ₹500 |
Generatepress Theme ( Not Original ) | ₹500 |
Blog Setup Fees ( Minimum) | ₹1000 |
Total | ₹7000 |
तो ऊपर दिए गए Table को देखकर आप समझ सकते हैं, की आखिर ब्लॉग बनाने के लिए आपके 7000 कहां और किस लिए खर्च होंगे ।
हमसे अपना ब्लॉग बनवाइए ( फ्री में )
हम पिछले 2 साल से Blogging के दुनिया में काम कर रहे हैं, हमें अच्छे तरीके से मालूम है कि आखिर एक ब्लॉग को बनाकर उसे जल्दी से जल्दी कैसे Grow किया जाता है।
इसलिए अगर आप चाहें तो हमसे अपना ब्लॉग बनवा सकते हैं, हम आपका फ्री में ब्लॉग बना कर देंगे ।
आपको बस Hosting Buy करने का पैसा देना होगा , जो करीब ₹5000 होता हैं।
इसके बाद हम खुद आपके ब्लॉग को सेटअप करेंगे , और Generatepress Theme बिलकुल फ्री में देंगे , इसके अलावा हम आपको कुछ सीक्रेट टिप्स भी देंगे , जिसको फॉलो करके आप जल्दी से जल्दी अपने ब्लॉग को Grow कर पाएंगे ।
तो अगर आप 2024 में खुद का एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो हमें WhatsApp पर Free Blog लिखकर मैसेज कीजिए ।
बिना इन्वेस्टमेंट के ब्लॉग नहीं बना सकते हैं, क्या
अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप Blogger.com के जरिए खुद का एक फ्री ब्लॉग भी बना सकते हैं, जिसका प्रोसेस हमने इस पोस्ट में काफी अच्छे से बताया है,
आप यहां क्लिक करके Blogger.com के जरिए फ्री ब्लॉग बनाने का पूरा प्रोसेस को पढ़ सकते हैं।
लेकिन दोस्तों अगर आपके पास पैसा हैं, तो मैं आपको Recommend करूँगा की आप Hosting और Domain लेकर WordPress के जरिए अपना ब्लॉग बनाइए ।
क्योंकि अगर आज के समय में आप Blogger के जरिए अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी Grow नहीं होगा ।
और आप अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे भी नहीं कमा पाएंगे। इसलिए अगर पैसा हैं तो Hosting और Domain खरीदिए और WordPress पर अपना ब्लॉग बनाइए ।
तो चलिए दोस्तों अब बातें बहुत हो गई , अब हम आपको सीधे Professional Blog Kaise Banaye के बारे में बताना शुरू करते हैं |
2024 में ब्लॉग कैसे बनाये ( Blog Kaise Banaye ) हर महीने $500 कमाने वाला ब्लॉग
- एक Profitable Niche का चुनाव करें
- अपना Domain Name Register करें
- Hostinger से Hosting ख़रीदे
- WordPress Install कीजिये
- अपने Blog को Customize कीजिए
- बढ़िया तरीके से Content लिखिए
- अब महीने के $500 कमाइए
#1. एक Profitable Niche का चुनाव करें
अगर आप 2024 में एक ब्लॉग बनाकर हर महीने $500 तक की कमाई कम से कम करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको Profitable Niche पर अपना ब्लॉग बनाना होगा ।
अब दोस्तों अगर आप Niches का मतलब नहीं समझते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Niches का मतलब यह है , कि आखिर आप किस टॉपिक पर अपना Blog शुरू करेंगे ,
उदाहरण के लिए हम अपने ब्लॉग को Make Money ,Job और Social Media के Niches पर शुरू किया है , और इस ब्लॉग पर हम इसी Topic से संबंधित पोस्ट को लिखते हैं |
तो ठीक इसी प्रकार आपको भी एक Niches चुनना हैं , जो थोड़ा बहुत Profitable हो | और जिसपर आप अच्छे से आर्टिकल लिख सके।
Profitable Niches क्या होते हैं ,
आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Profitable Niches ऐसे Niches होते हैं , जिसमे आपको पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं , और इन Niches में बहुत सारे advertizer होते हैं जिसके वजह से मार्केट में Comptision पैदा होता हैं ,
जिसके कारण अगर अगर आप अपने Blog को Google Adsense या किसी अन्य Ads Network द्वारा Monetize करते हैं , तो वहां पर आपको High Cpc मिलती है |
वही अगर आपने अपने Blog को Affiliate Marketing के जरिये Monetize करते हैं , तो वहां पर आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिलता है |
तो मेरे कहने का मतलब यही है , की अगर आप अपने Blog से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं , तो एक High Profitable Niches पर ही अपना Blog बनाइये |
???? एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते – क्या आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप यह जान लीजिए कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके को ठुकरा रहे हैं, इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप अभी हमारा पोस्ट ( एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ) को पढ़िए ।
Best Profitable Niche For Blogging
यहाँ नीचे मैं आपको कुछ Best Profitable Niches के बारे में बता रहे हैं , आप किसी भी Language में इनपर अपना ब्लॉग बना सकते हैं ,
- Finance
- Share Market
- Relationship
- Digital Marketing
- Make Money
- Job
- Hosting
- Mobile Review
तो दोस्तों 2024 में एक Successful Blog बनाने का पहला स्टेप है, एक Profitable Niches का चुनाव करना , यहाँ नीचे दिए गए Youtube Video को देखकर इस स्टेप्स के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |
#2. अपना Domain Name Register करें
जब आप एक Profitable Niches का चुनाव कर लेते हैं , की मुझे इसी Niches पर अपना Blog शुरू करना हैं , तो इसके बाद आपको एक Domain Name को Buy करना होगा ,
वैसे अगर आप Domain Name के बारे में नहीं जानते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Domain Name आपके ब्लॉग का URL तथा Name होता है ,
उदाहरण के लिए समझिए , की मेरे इस वेबसाइट का URL Litehindi.in हैं , तो बस इसी को हम Domain Name कहते हैं ,
Domain Name कैसे ख़रीदे
Domain Name खरीदने के लिए आप Hostinger या Hiox का USE कर सकते हैं , HIOX एक Indian Company हैं जहाँ पर आपको काफी सस्ते दामों में Domain Name मिल जाता है ,
लेकिन HIOX का Security मेरे हिसाब से थोड़ा ख़राब हैं , इसलिए आप चाहे तो Hostinger के जरिये अपना Domain Name Buy कर सकते हैं ,
यहाँ नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं , की आखिर Hostinger से Domain Name कैसे ख़रीदा जाता हैं ,
Domain Name खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखे
अगर आपको एक Successful Blog बनाना है, तो डोमेन नेम Buy करते समय आपको आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
- आपके डोमेन नेम में आपके Niches का नाम होना चाहिए ( उदाहरण के लिए अगर आप Make Money Niches पर अपना ब्लॉग बना रहे हैं, तो आपका डोमेन नेम कुछ इस प्रकार हो सकता हैं paisawali.com, Moneybazar.com earnpaisa.com , earnwithsonu.in
- इस बात का खास ख्याल रखिए , कि आप जो डोमेन खरीद रहे हैं, वो छोटा और Easy To Read होना चाहिए , ताकि कोई भी यूजर्स आपके डोमेन को आसानी से याद रख सके ।
- अगर संभव हो तो कृपया करके हमेशा .com या .in डोमेन को ही लीजिए ।
ऊपर बताए गए तीन स्टेप को Follow करके आप एक अच्छा Domain Name Buy कर सकते हैं।
तो अपने ब्लॉग के लिए जब भी आप Domain खरीदे, आपको इन 3 Point को हमेशा Follow करना हैं।
#3. अब Hostinger से होस्टिंग खरीदिए
दोस्तों ब्लॉग बनाने का हमारा तीसरा कदम है, Hosting Buy करना, अब अगर आप Hosting का नाम पहली बार सुन रहे हैं,
तो आपको बताते चले की WordPress Blog बनाने के लिए होस्टिंग का होना बहुत जरूरी होता है।
होस्टिंग का मतलब होता है , इंटरनेट में एक Space जहां आप अपने ब्लॉग के डाटा को Store करेंगे,
जिस तरह आपके मोबाइल में मौजूद Apps, Images, Video आपके Phone Memory या SD Card में Store होता है, ठीक उसी तरह ब्लॉग या वेबसाइट पर लिखा गया है हर एक आर्टिकल , Images, Video, CSS होस्टिंग पर Store होता है।
अब वैसे तो दोस्तों आज के समय में आपको मार्केट में बहुत सारी होस्टिंग कंपनी मिल जायेगी , जिनसे आप Hosting Buy कर सकते हैं ।
लेकिन मैं आपको हमेशा Hostinger से होस्टिंग BUY करने का सलाह दूंगा ,
ऐसा क्यों चलिए इसके बारे में समझते हैं,
Hostinger से होस्टिंग क्यों खरीदें
मेरे पास ऐसे 2 Reason हैं, जिसके कारण आपको एक ब्लॉग शुरू करने के लिए Hostinger से Hosting Buy करना चाहिए ।
- सस्ती प्राइस पर अच्छी होस्टिंग
- फ्री डोमेन
सस्ती प्राइस पर अच्छी होस्टिंग
Hostinger का होस्टिंग प्लान अन्य Hosting Company के प्लान से काफी सस्ता होता है, जिससे हर कोई इसे Afford कर सकता हैं।
यहां पर आप सिर्फ ₹69 Per Month के हिसाब से Hosting ले सकते हैं।
लेकिन आपको हमेशा इसका ₹139 / Month वाला प्लान को लेना चाहिए , क्योंकि Hostinger का यह होस्टिंग Beginner Blogger लोगों के लिए सबसे बेस्ट है।
फ्री डोमेन
अगर Hostinger से Hosting Buy करते हैं, तो आपको फ्री में एक डोमेन मिलता हैं, जिससे आपके डोमेन खरीदने का पैसा बच जाता है ।
यानी की जो आपके डोमेन खरीदने में ₹600 से ₹800 लगने वाले थे , वो बच जायेंगे अगर आप होस्टिंगर से Hosting Buy करेंगे तो ।
Hosting कैसे BUY करें
Hostinger के जरिए Hosting Buy करने के लिए सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप Hostinger के वेबसाइट पर चले जायेंगे ।
Hosting Buy करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जब आप Hostinger के वेबसाइट पर चले जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा , जैसा की हम यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं ,
अब यहाँ पर दोस्तों आपको Premium Plan जो की 139 रूपए प्रति माह हैं , उसको BUY करना है | Hosting Plan को BUY करने के लिए बस आपको Add To Cart के ऑप्शन पर क्लिक करना है ,
इसके बाद आपको अपना Period चुन लेना है , कि आखिर आप कितने समय के लिए Hosting लेना चाहते हैं , आप यहाँ जितना ज्यादा Period के लिए Hosting लेंगे , आपको उतना ही अधिक Discounts मिलेगा , मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप 24 Month के लिए Hosting Buy करें |
अपना Hosting Period चुनकर जब आप नीचे आएंगे , तो वहां पर आपको Email Id , Google या Facebook की सहायता से एक Account बना लेना हैं ,
इसके बाद आपको अपना Payment Mode Select करके Payment कर देना हैं ,
इसके बाद Successfully आपका Hosting Buy हो जाएगा , अब दोस्तों मुझे मालूम है कि Hosting Buy करने का यह प्रोसेस थोड़ा Hard हैं ,
कोई बात नहीं आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर Hostinger से होस्टिंग Buy करने का पूरा Process देख सकते हैं |
#4. WordPress Install कीजिये
एक बार जब आप Hosting Buy कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपने Hostinger Panel में WordPress को Install करना है ,
यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Hostinger में WordPress Install करने का पूरा प्रोसेस जान सकते हैं ।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने Blog को Customize करने से लेकर Blog Post लिखने तक का सारा काम आप WordPress के जरिये ही किया जाता हैं ,
तो हमारा Professional Blog बनाने का चौथा कदम हैं , WordPress को Install करना |
#5. अपने Blog को Customize कीजिए
एक बार जब आप WordPress को Install कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपने Blog को Customize करना हैं , जिससे आपके WordPress Blog का Look अच्छा हो जाए ,
अपने Blog को Customize करते समय आपको इन Steps को Follow करना है ,
- Menu बनाइये
- Pages बनाइये
- एक अच्छा सा Theme लगाए ( Like Generatepress )
- Homepage Setup कीजिए
- Author Profile लगाए
तो इन 5 Point को Follow करके आप अपने Blog को Fully Customize कर सकते हैं , यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Blog Customize करने का पूरा प्रोसेस देख सकते हैं |
#6. बढ़िया तरीके से Content लिखिए
एक बार जब आप अपने Blog को अच्छे तरीके से Customize कर लेते हैं , तो इसके बाद आपका Content ( ब्लॉग पोस्ट ) लिखने का काम शुरू होता है ,
अपने Blog को जल्दी से जल्दी Grow करने के लिए आपको ऐसे Content को लिखना होगा , जिसे गूगल और Visitor दोनों पसंद करें .
क्योंकि आपको अपने Blog Post को Google पर ही Rank करके ट्रैफिक लाना हैं , और अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर Rank करने के लिए आपको दूसरे लोगों को से अच्छा Blog Post लिखना होगा ।
वैसे दोस्तों अगर आपको बढ़िया तरीके से Content लिखने के बारे में पढना हैं , तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप Backlinko का एक ब्लॉग पोस्ट How to Write SEO-Friendly Content को पढ़िए ,
आर्टिकल English में हैं , लेकिन अगर आप इसे Hindi में पढ़ना चाहते हैं , तो आप Google Translate का Use कर सकते हैं .
और अगर आप बढ़िया कंटेंट कैसे लिखा जाता हैं , इसके बारे में ब्लॉग पोस्ट नहीं पढना चाहते हैं , तो आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
यह भी पढ़े
#7. अब महीने के $500 कमाइए
अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था , की आप एक ब्लॉग बनाकर हर महीने $100 से लेकर $500 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।
अब दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कि मैने सिर्फ़ English Blog से ही महीने के $500 कमाने की बात कहीं हैं।
बल्कि अगर आप एक Hindi Blog बनाते हैं, तो आप उससे भी हर महीने $500 की कमाई कर सकते हैं।
अब दोस्तों आखिर आपको अपने बनाए गए ब्लॉग के जरिए हर महीने $500 तक की कमाई कैसे करनी हैं, चलिए इसके बारे में हम थोड़ा Step By Step समझ लेते हैं।
अपने बनाए गए ब्लॉग से हर महीने $500 कैसे कमाए
- अपने ब्लॉग पर 1 लाख का ट्रैफिक लाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानिए और उससे पैसे कमाइए
- High CPC Keyword पर काम कीजिए
अपने ब्लॉग पर 50 हज़ार का ट्रैफिक लाए
अपने बनाए गए ब्लॉग के जरिए हर महीने $500 की कमाई करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर हर महीने 50 हजार का ट्रैफिक लाना होगा ।
आपका ट्रैफिक बिलकुल ऑर्गेनिक होना चाहिए , तभी आप अपने ब्लॉग से हर महीने $500 की कमाई कर पाएंगे , बड़े ही आसानी से ।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानिए और उससे पैसे कमाइए
काफी सारे Blogger को अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में मालूम नहीं होता है, मुझे खुद ब्लॉगिंग करते हुए 2 साल हो गए ।
लेकिन शुरुआती के 1 साल तक मुझे भी सभी तरीकों के बारे में जानकारी नहीं था ,जिसके कारण मैंने 1 साल तक बहुत सारे रुपए को ऐसे ही जाने दिया हैं।
लेकिन अभी मैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में काफी अच्छे से जानता हूं, और अगर आप भी इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं।
तो हमने अपने पोस्ट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए में इसके बारे में पूरी जानकारी बता रखी हैं। आप इस पोस्ट को पढ़कर ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जान सकते हैं।
जिससे आप महीने के $500 बड़े ही आसानी से कमाने लगेंगे ।
High CPC Keyword पर काम कीजिए
वैसे अगर आप High CPC Keyword के बारे में नहीं जानते हैं , तो आपको बता दें कि High CPC Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं , जिस Keyword पर बहुत सारी कंपनी अपना Ads Run करती हैं , इससे मार्केट में Comptision पैदा होता हैं जिससे आपको Google Adsense Per Click के बदले में High Amount Pay करता हैं |
तो अगर आपको अपने ब्लॉग से सिर्फ 50000 के ट्रैफिक के साथ हर महीने $500 तक की कमाई करनी है , तो इसके लिए आपको High CPC वाले Keyword पर ही काम करना हैं ,
आपको किस Keyword पर पोस्ट लिखने से कितना CPC मिलेगा , इसके बारे में आप Keyword Tool Org वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं |
मेरी सलाह
तो यहाँ पर दोस्तों , हमने आपको एक WordPress Blog Kaise Banaye के बारे में पुरी जानकारी देने के साथ साथ,
अब दोस्तों अगर किसी Reason के चलते आप Blog नहीं बना रहे हैं , तो आप हमें WhatsApp पर Massage कीजिये , हम आपका FREE में ब्लॉग बनाकर देंगे , आपको बस Hosting का पैसा ( ₹5000 ) देना हैं |
यह भी बताया हैं , की आखिर आप अपने Blog से हर Month $500 की कमाई कैसे करेंगे ,
Read Also
Blogger Par Blog Kaise Banaye
वैसे दोस्तों अगर आपके पास Hosting और Domain Buy करने के लिए पैसा नहीं हैं , तो आप Blogger के जरिये अपना FREE Blog बना सकते हैं ,
यहाँ नीचे हम आपको Blogger के जरिये Blog बनाने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं ,
#1. सबसे पहले Blogger.com पर जाइये
एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना हैं , आप यहाँ क्लिक करके Blogger के वेबसाइट पर जा सकते हैं ,
Go To Blogger.com
जब आप Blogger.com वेबसाइट पर चले जाते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता है ,
जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे होंगे ,
अब एक फ्री Blog बनाने के लिए बस आपको Create Your Blog के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,
#2. Gmail account के साथ Log In करें
Create Your Blog के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी Google Account आ जायेगा , जो आपके Browser में Login होता है , अब यहाँ पर आप जिस भी Google Account के जरिये अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं , आपको उसपर क्लिक कर देना हैं |
#3. अपने ब्लॉग का नाम चुने
अपना Google Account Choose करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा ,
अब यहाँ पर आपको अपने Blog के नाम को Type कर देना है , जो आप रखना चाहते हैं | अपने Blog का नाम Type करने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,
#4. अपने ब्लॉग का Domain Name चुने
अपने Blog का Name चुनने के बाद जब आप Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं।
तो इसके बाद आपको अपना domain Name चुनना होगा , तो आप यहां एक बढ़िया सा domain name चुन लेना हैं।
इसके बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
#5. अब आपका Free blog बन चुके हैं
जैसे ही आप अपना domain name चुनकर Save के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपका Free Blog बनकर तैयार हो जाएगा ।
अब आप यहां New Post के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Blog Post लिखकर अपने ब्लॉग पर Publish कर सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं, की आप Blogger पर ब्लॉग बनाने का पूरा प्रोसेस समझ गए होंगे , वैसे अगर आपके मन में Blogger पर ब्लॉग बनाने से सबंधित कोई भी Doubt हैं ।
तो आप यहां नीचे दिए गए ( YouTube Video) को देखिए ।
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
हां आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं, आज के समय में जितने भी Sucessful Blogger हैं, उनके से अधिकतर लोग ब्लॉगिंग की शुरुआत मोबाइल से ही की थी ।
आप पहले से मोबाइल से Blogging करें , इसके बाद जब आप थोड़े बहुत पैसे कमाने लगें , तो आप एक Laptop या PC खरीद लें ।
यह भी पढ़े
- ब्लॉग से कितना पैसा मिलता हैं |
- 2023 में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
- अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में कैसे लाये
- बेस्ट हिंदी ब्लॉग
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Blog Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दी हैं, आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके ,
WordPress और Blogger दोनो पर ब्लॉग बना सकते हैं,
FAQ – Blog Kaise Banaye
शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
शुरुआती समय में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि शुरुआती समय में गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिलता है। लेकिन हां आप शुरुआती समय में एफिलिएट मार्केटिंग का यूज करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?
ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट के पैनल में लॉगिन करना होगा, इसके बाद आपको “New Post” का ऑप्शन मिलेगा, आप न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं।
क्या हम जिओ फोन में ब्लॉग बना सकते हैं?
जी हां आप जिओ फोन में ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन आप जिओ फोन में एक सफल ब्लॉग नहीं चला सकते हैं। क्योंकि कई बार हम अपने ब्लॉग को सही करने के लिए Blog के HTML, CSS को बदलते हैं, लेकिन यह काम जिओ फोन में नहीं हो सकता है।
क्या मैं ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूं?
जी बिल्कुल आप ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एक ब्लॉग create करना होगा।
Sujit Saroj
bhi mai content write kar leta hu. lekin site setup n aane ke karan mai blog post nahi kar pata hu. yadi aap mujhe site setup karne me help karate hai to mai bhi ek blogger ban payenge. please bhai?
आप मुझे ईमेल कीजिए हमारे वेबसाइट के Contact पेज में जाकर