देखिए दोस्तों आज के इस महंगाई और बेरोजगारी भरे जमाने में, अगर कोई व्यक्ति घर बैठे ही 25-30 हजार रुपए कमा ले, तो समझ लीजिए यह कोई छोटी बात नहीं है।
अगर आप हमारे ब्लॉग को रेगुलर पढ़ते हैं, तो आपको मालूम होगा कि हम अपने Earnwithsonu पर हमेशा पैसा कमाने वाला ऐप और वेबसाइट के बारे में बताते रहते हैं।
आज उसी अंदाज में हम आपको ShikshaNest.com वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।
आखिर क्या है ShikshaNest.com
दोस्तो ShikshaNest.com एक एजुकेशनल प्लेटफार्म हैं, जो स्टूडेंट्स और टीचर को आपस में कनेक्ट करता हैं। यह वेबसाइट 5 महीने पहले लांच हुआ हैं।
लेकिन इसके साथ 1000 से ज्यादा टीचर जुड चुके हैं, असल में ShikshaNest.com पर जाकर कोई भी स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के लिए एक टास्क बना सकता हैं।
मान लीजिए की कोई स्टूडेंट्स हैं, जिसको Biology पढ़ना हैं। तो वो सिंपल ShikshaNest.com की वेबसाइट पर जाकर Find My Tutor के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आप को रजिस्टर करेगा ।
एक बार जब स्टूडेंट्स अपने आप को रजिस्टर कर लेते हैं। तो इसके बाद उन्हें Post Requirment के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी रिक्वायरमेंट के बारे में बताना होगा ।
आप Requirment में इन सारी डिटेल्स को भर सकते हैं।
- आपका नाम
- आप कौन सी विषय पढ़ना चाहते हैं।
- ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ना चाहते हैं।
- आपका बजट
- किस जेंडर का टीचर आपको पढ़ाएगा ।
इन सब डिटेल्स को Fill करके जब आप अपना Requirment पोस्ट करते हैं। तो आपका एप्लीकेशन हजारों टीचर के पास जाता हैं।
यह टीचर आमतौर पर आपके ही एरिया के रहते हैं, अब वो आपसे कॉल करके बात करेंगे की आप कैसे पढ़ना चाहते हैं।
आप उसी समय अपना बजट भी बता सकते हैं।
टीचर लोग ShikshaNest.com से कमाई कैसे कर रहे हैं।
हमारी टीम की ShikshaNest.com के मालिक संतोष सिन्हा जी से बात हुई । हमे उन्होंने बताया की हमारे रिपोर्ट के मुताबिक ShikshaNest.com से जुड़कर तकरीबन 1000 टीचर हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की कमाई कर रहे हैं।
यह प्लेटफार्म अभी टीचरों के लिए बिल्कुल फ्री हैं, यानी की आप यहां से फ्री में अपने लिए ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को खोज सकते हैं।
तो कुल मिलाकर कहने का मतलब यह हैं, की आप ShikshaNest.com वेबसाईट के जरिए बिल्कुल फ्री में Online Tution Jobs को खोज सकते हैं।
.ShikshaNest.com क्या हैं, कैसे टीचर इस वेबसाइट से लाखों कमा रहे हैं
ShikshaNest.com क्या पूरी तरह से फ्री हैं ?
ShikshaNest.com वेबसाइट फिलहाल पूरी तरह से फ्री हैं। यहां पर स्टूडेंट्स अपने लिए एक बढ़िया टीचर बिलकुल फ्री में खोज सकता हैं।
फिर आपस में फीस की बात करके वो अपना पढ़ाई जारी रख सकते हैं। यह वेबसाइट टीचर से अभी सर्विस देने के बदले में एक भी रुपया Charge नही करता हैं।।
लेकिन भविष्य में कंपनी अपना प्रॉफिट बढ़ाने के लिए अपना subscription model लांच करने वाली है।