Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye – दोस्तों आपको शायद यह मालुम होगा की Maruti Suzuki भारत के सबसे बड़े Automobile manufacturer में से एक हैं, जिसके कार आपको हर सड़क पर चलते हुए दिख जायेंगे, अब जाहिर सी बात हैं की अगर Maruti Suzuki इतना बड़ा Company हैं |
जो हर साल लाखो गाडियों को मार्किट में बेचता हैं , ऐसे में कोई भी व्यक्ति को Maruti Suzuki Company में बड़े ही आसानी से Job मिल सकता हैं, और अगर आप यह जानने के लिए यहाँ आये हैं की किस प्रकार हम Maruti Suzuki में Job के लिए Online Apply करेंगे,
तो मेरे ख्याल से आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं, क्योंकि इस पोस्ट में अहम आपको Fully Details के साथ Maruti Suzuki Company में JOB के लिए Online Apply करने से लाकर Company को JOIN करने तक का पूरा Process आपको Step By Step बताने वाले हैं |
तो अगर आप जानना चाहते हैं की हम 2023 में Maruti Suzuki Company में Job कैसे पा सकते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को आप बस अंत तक ज़रुर पढ़े, आपको आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा | तो चलिए अब हम बिना देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं |
????????जॉब लेने वाले भैया इसे पढो – क्या आप Jio में घर बैठे जॉब को करना चाहते हैं, और सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से, तो देरी किस बात की अभी हमारे पोस्ट ” जिओ में जॉब कैसे पाए ” को पढ़कर घर बैठे जिओ में काम करके पैसे कमाए, सैलरी मैं आपको उसी पोस्ट में बताऊंगा |
Maruti Suzuki क्या हैं?
आपको बता दे की Maruti Suzuki जपान की एक कार कंपनी हैं, जो अपना बिजनेस भारत में भी करती है, भारत में ये Company लगभग हर साल लाखो युवावो को Job प्रदान करती हैं, वही यह Company तीन साल का एक Apprentice Course भी कराती हैं |
जिसमे ये Company छात्रों को ITI के सामान्य Automobile के बारे में काम सिखाती हैं, इसके अलावा भी यह Company बहुत तरीके से लोगो को Job देने के काम करती हैं, इस Company में Fresher व्यक्ति भी जॉब के लिए Online Apply कर सकता हैं |
इसके अलावा जब जब इस Company में अधिक मात्रा में Worker की जरुरत होता हैं, तो यह Company Google Form बनाकर उसे लोगो में शेयर कर देती हैं, जिससे कोई भी छात्र या व्यक्ति इस Form को भरकर डायरेक्ट मारुती सुजुकी के Job देने वाले Team से बात कर सकता हैं |
चलिए यहाँ हम निचे आपको Step By Step बताते हैं की Maruti Suzuki में Job पाने के लिए किस तरह से आप Online Apply कर सकते हैं, वैसे अगर आप मारुति सुजुकी कंपनी जॉब पाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में बताये गए Steps को Follow कीजिये |
????????नोट कीजिये – इस पोस्ट में हम आपको यहाँ निचे से Maruti Suzuki Company में Job पाने के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे हैं, इस पोस्ट में हम आपको Maruti Suzuki Company job 12 Pass के बारे में भी बताने वाले हैं इसीलिए आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से तथा अंत तक जरुर पढ़े |
Maruti Suzuki Company Me Job Kaise Paye – Maruti Suzuki Company Job Apply Online
दोस्तों यह हम निचे से आपको Step By Step यह समझा रहे हैं की किस प्रकार आप भारत के सबसे बड़ी कार Company में से एक Maruti Suzuki Company में जॉब पा सकते हैं, अगर आप Fresher हैं, तो भी हमारे इस पोस्ट को ध्यान दे पढ़े |
#1. सबसे पहले आप Maruti Suzuki के Career Website पर जाएँ
दोस्तों Maruti Suzuki में किसी भी Job के लिए Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको Maruti Suzuki के Official Career Website पर चले जाना हैं, आप यहाँ क्लिक करके इसके Official Career Website पर जा सकते हैं |
आपको बताते चले की जब आप इस Website पर आयेंगे, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा, आपको बता दे की यह Maruti Suzuki Company का Official Career Website हैं, जहाँ से आप मारुती सुजुकी में आयी Vacancy के लिए Online Apply कर सकते हैं |
अब जब आप इस Maruti Suzuki के Official Career Website पर आ जायेंगे, तो यहाँ पर आपको Job Apply करने के 4 Option मिलेंगे, जैसा की आप ऊपर दिए गए Guide Image में देख सकते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं की आप किस आप्शन पर क्लिक करके Maruti Suzuki में Job के लिए Online Apply करना हैं |
जैसा की हमने ऊपर बताया हैं की इस Website पर Job Apply करने के कुल 4 Option मिलते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं |
#2. अब आप Job के Type को चुने
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की जब आप Maruti Suzuki के Official Career Website पर आते हैं, तो वहां पर आपको जॉब अप्लाई करने के 4 Option मिलते हैं, अब यहाँ पर आपको अपने Qualification के आधार पर Maruti Suzuki में Job Apply करने के लिए इन 4 आप्शन में से किसी एक आप्शन के द्वारा मारुती सुजुकी में जॉब अप्लाई करना होगा |
वैसे अगर आपको समझ में नहीं आ रहा हैं की आपके Qualification के आधार पर आपको यहाँ पर किस Job को चुनना चाहिए, तो चलिए हम इस चारो केटेगरी के बारे में आपको पहले समझा दे रहे हैं,
अब हम आशा करते हैं दोस्तों की आप सब समझ गए होंगे की Maruti Suzuki में Job के लिए Online Apply करने के लिए आपको किस आप्शन पर क्लिक करके जॉब अप्लाई के लिए आगे बढ़ना चाहिए , तो आप यहाँ अपने Qualification के आधार पर यहाँ पर मौजूद किसी आप्शन को चुनने फिर Job Online Apply करने के लिए आप Explore Now के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
जब आप किसी भी आप्शन के नीचे मौजूद Explore Now के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपके सामने एक Pop UP Window आता हैं, जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं |
इस Pop Up Box में आपने जिस भी आप्शन के नीचे Explore Now के आप्शन पर क्लिक किया हैं, उसके बारे में एक छोटा सा Overview Details आपको बताया जायेगा, उदाहरण के लिए मैं Fresher के निचे मौजूद Explore Now के आप्शन पर क्लिक किया था,
तो अब मुझे यहाँ पर बताया जा रहा हैं की मारुती सुजुकी कंपनी में Fresher किस तरीके से काम करते हैं, साथ ही मुझे Pop Up Window में Apply Now का आप्शन मिल रहा हैं, अब बस में Maruti Suzuki में Job Apply करने के लिए इसी Apply Now के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
#3. अब Job को चुने
दोस्तों जब आप Pop Up Window में मौजूद Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको बाद आपके सामने एक नया Page खुल के आता हैं, जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं, जैसा की आप नीचे दिए गए Photos में देख सकते हैं |
अब यहाँ पर आपको सबसे जितने भी Job Opening होंगे उसके बारे में बता देगा, जैसा की हम जब Maruti Suzuki में जॉब के लिए ऑनलाइन Apply कर रहे हैं, तो अभी के समय में कुल 234 Post मारुती सुजुकी में Opening हैं, यानी खाली हैं |
अब यहाँ पर आकर आपको आप जिस प्रकार के Job को भी करना चाहते हैं, उसे पहले Search कर ले, यहाँ पर Left Side में आपको Filter का भी आप्शन मिल जायेगा, जिसके द्वारा आप Location के आधार पर भी मारुती सुजुकी में जॉब को खोज सकते हैं |
तो दोस्तों यहाँ पर आपको अपने मनपसंद के अनुसार Job को चुन लेना हैं, इसके बाद आपको चुने गए Job के बारे में पुरी डिटेल्स को जानने के लिए उस Job पर क्लिक करना हैं |
अब इसके बाद आपको सामने उस Job से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी , जिसमे आपको यह भी बताया जाता हैं की इस Job को करने के लिए आपके पास कौन कौन सी Eligibility Criteria होना चाहिए , इसमे आपको यह भी बताया जाता हैं की अगर आपको इस Job के लिए मारुती सुजुकी कंपनी के द्वारा चुन लिया जाता हैं |
तो आप को कौन सी जगह तथा किस प्रकार का काम करना होता हैं, तो यहाँ पर मैं आपको एक बात कहना चाहता हूँ की Maruti Suzuki में जिस Job को भी चुने, उसपर क्लिक करके उस Job के Eligibility Criteria के बारे में पुरी जानकारी को पहले जान ले , तो ही आप Job Apply करने के लिए आगे बढ़े |
#4. जॉब चुनने के बाद एक Candidate Account बनाये
अब दोस्तों आप इस Maruti Suzuki के Website पर जाकर जिस भी Job को चुनेंगे, उसके Right Side में आपको Log In To Apply Now का आप्शन मिल जायेगा, अब इस आप्शन पर क्लिक करके आपको पहले अपने Email ID की सहायता से एक Candidate Account बनाना होगा |
Account बनाने के लिए बस आपको Log In To Apply के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जब आप इस आप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने फिर से एक नया Page खुल के आएगा, जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं, जैसा की आप नीचे दिए गए Guide Image में देख रहे हैं |
अब यहाँ पर आकर अगर आपने पहले से ही एक Maruti Suzuki Candidate Account बनाया हैं, तो आप यहाँ अपना Register Email तथा Password को डालकर Log In के आप्शन पर क्लिक करेंगे, लेकिन चुकी हमने इससे पहले इस Website पर किसी भी प्रकार का Account नहीं बनाया हैं |
तो हमें एक नया Account बनाने के लिए नीचे Sign Up के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा, जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं |
अब यहाँ पर आकर आपको अपने Email Id की सहायता से एक Account बना लेना हैं, जैसा की आप ऊपर दिए गए Photos में देख सकते हैं, की यहाँ सबसे ऊपर आपको अपना First Name को लिखना हैं, फिर उसके बाद आपको अपना Email ID तथा फिर कोई Password डाल देना हैं, जिसे आप हमेशा याद रख सके |
ध्यान रहें की यहाँ पर आपको अपने Email ID का Password नहीं डालना हैं, बल्कि आपको खुद से एक नया Password बनाकर डाल देना हैं, खैर सभी जानकारी को देने के बाद आप नीचे आकर SIGN UP के आप्शन पर क्लिक कर देंगे |
#5. अपना EMAIL ID Verify करें
दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की Account बनाते समय आपको एक Email ID को देना होता हैं , आपको बता दे की आप यहाँ पर जिस भी Email Id को देंगे, उसी Email ID पर Maruti Suzuki Recruitment के तरफ से एक Verify Link आता हैं |
तो यहाँ पर आप Gmail App को Open करके Maruti Suzuki Team के तरफ से भेजे गए Email में मौजूद Link पर क्लिक करके अपना Maruti Suzuki Candidate Account को Verify करेंगे |
जब आप अपना Email Verify कर लेंगे, तो इसके बाद आपको फिर से आपको बनाये गए Account से Log In कर लेना हैं, इसके बाद आप जिस भी Job को Apply कर रहे थे, उसके सामने मौजूद Apply Now के आप्शन पर क्लिक करेंगे, जैसा की हमने नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया हैं |
#6. अपने Basic Details को भरे
जब आप Apply Now के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक Application Form ओपन हो जाता हैं, जिसमे आपको अपने जानकारी को भरना होगा, यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना Basic Details को भरना होता |
इसमे आपको अपना Work Experience भी बताना होता हैं, फिर आपको अपना Phone Number , Current City यानी आप भी जिस शहर में भी हो उसका नाम लिखना होता हैं, और खासकर यहाँ पर आपको अपना एक Resume भी Upload करना होता होता हैं |
इसलिए मारुती सुजुकी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आप अपना एक Power Full Resume ज़रुर बनवा ले, तथा मोबाइल से उसका PDF बनाकर यहाँ पर Upload कर दे, वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर हम मोबाइल से खिचे गए Photos को PDF कैसे बना सकते हैं |
तो इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट फोटो से पीडीऍफ़ बनाने वाला एप को ज़रुर पढ़े, जिसमे हमने 10 भी ज्यादा ऐसे Apps के बारे में बताया हैं, जहाँ पर आप मोबाइल से खिचे गए Photo को PDF बना सकते हैं |
तो यहाँ पर आपको अपनी पुरी Basic Details को भरकर आगे बढ़ जाना हैं,
#7. अपने Education के बारे में बताये
अपने Basic Details को भरने के बाद अब आपको यहाँ पर अपने Education Details को भरना होगा, जिसमे आपको सबसे पहले आपको Qualification के बारे में बताना होगा, जिसमे आपको अपने Higher Education के बारे में बताना होगा |
फिर आपको Name Of Board / University में आपको अपने यूनिवर्सिटी के बारे में बताना होगा, यहाँ पर आप वो University या Board का नाम लिखना होगा, जहाँ से आपने अपनी पढ़ाई की हैं , जैसे अगर आपने Qualification में आप 10th Class को चुना हैं |
तो अगर आपने अपनी दसवी कक्षा की पढ़ाई BIHAR Board से की हैं, तो यहाँ पर आप Bihar Board का नाम लिख देंगे, वही अगर आपने अपनी 10th Class की पढ़ाई UP Board से किया हैं, तो आप यहाँ पर UP Board को लिख देंगे |
फिर आपको नीचे आकर Start Date के Box में आपको लिखना होगा की आखिर आपने अपनी पढ़ाई कब शुरू की थी , और फिर आप Completion Date में आपको उस Date को लिख देना हैं, जिस दिन आपकी पढ़ाई Complete हो गई हैं | इसके बाद आपको नीचे आकर अपने Marks को लिख देना हैं |
वैसे अगर आप एक से ज्यादा Education Qualification को जोड़ना चाहते हैं, तो आप Add new response के आप्शन पर क्लिक करके किसी नए Education Qualification के बारे में जानकारी को भर सकते हैं |
#8. अपने Work Experience के बारे में बताए
अपने Education Qualification के बारे में बताने के बाद अब आपको अपने Work Experience के बारे में बताना होगा, लेकिन अगर आपने इससे पहले कभी किसी Company में काम नहीं किया हैं,
यानि कहने का मतलब आपका कोई Work Experience नहीं हैं, तो आप इस आप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं |
तो यहाँ पर इस From को आप अच्छे से Fill करेंगे, और फिर आगे बढ़ेंगे |
#9. Additional Details को भरे
अपने Work Experience के बारे में बताने के बाद अब आपको कुछ Additional Details को भरना होगा, यहाँ पर Maruti Suzuki Team आपसे Basic Question को पूछते हैं, यहाँ पर आपसे पहला सवाल पूछा जाता हैं, Have you been interviewed at Maruti Suzuki India Limited earlier?
जिसका हिंदी में मतलब हुआ की क्या आपने कभी मारुती सुजुकी Company में Job के लिए इंटरव्यू दिया हैं, तो हम जैसे की यहाँ पहली बार Maruti Suzuki में Job के लिए Online Apply कर रहे हैं, तो हम यहाँ NO के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
लेकिन अगर आपने इससे पहले भी Maruti Suzuki Company में Job के लिए Interview दिया हैं, तो आप यहाँ Yes के आप्शन पर क्लिक करके सामने वाले बॉक्स में Interview का DATE डाल देंगे, जिस दिन आपने Job के लिए Interview दिया था |
तो यहाँ पर आप Additional Details में पूछे गए सभी सवालों का जबाब आपको एकदम सही देना हैं, वैसे अगर आपको किसी सवाल के बारे में ज्यादा कुछ समझ में नहीं आ रहा हैं, तो आप Hindi में Translate करके भी समझ सकते हैं | सभी Additional Details को Fill करके आप आगे बढ़ेंगे |
#10. अब Application को Submit करें
आपको बताte चले की एक बार जब आप Additional Details को अच्छे तरह से Fill कर देते हैं, तो इसके बाद आपको People You Know At MSIL का आप्शन मिलेगा |
यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं , की MSIL का मतलब Maruti Suzuki India Limited होता हैं, तो यहाँ पर अगर आपने पहले भी कभी मारुती सुजुकी में कंपनी में काम किया हैं, तो आप उसकी जानकारी यहाँ पर देंगे, जैसे की आपका कंपनी के डाटा में क्या नाम था |
आप मारुती सुजुकी के किस डिपार्टमेंट में काम करते थे , और साथ ही आपका Company के साथ Relationship कैसा था, लेकिन दोस्तों आपने इससे पहले कभी भी Maruti Suzuki में काम नहीं किया हैं, तो आप इस आप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं |
इसके बाद आपको निचे आकर I Agree To Term And Condition के आप्शन पर क्लिक करके, Maruti Suzuki के Term & Condition को Accept कर लेना हैं, अब आपको आखिर में निचे Submit Application के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
अब जब आप अपने Submit Application के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका एप्लीकेशन Maruti Suzuki के Hiring Team के पास चला जायेगा,
????????नोट कीजिए – तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप Maruti Suzuki में Job के लिए Online Apply कर सकते हैं, चलिए अब हम आपको बताते हैं, की जब आप मारुती सुजुकी में ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो आखिर उसके बाद आपको क्या करना होता हैं |
Maruti Suzuki में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें
आपको बता दे की जब आप मारुती सुजुकी के Career के वेबसाइट पर जाकर किसी जॉब के लिए Online Apply कर देते हैं, तो इसके बाद Maruti Suzuki के Hiring Team आपके Application को अच्छे से देखती हैं, इसके बाद अगर उन्हें लगता हैं, की आप वाकई में उनके इस Job के काबिल हैं |
जिसके लिए आपने Online Form भरा था, तो वो आपसे आपके मोबाइल नंबर या Email के द्वारा कांटेक्ट करती हैं, और आपको इंटरव्यू या Joining के लिए अपने Office बुलाती हैं, और वहां पर आपका बेसिक सा इंटरव्यू होता हैं |
इसके बाद अगर आप Interview में पास हो जाते हैं, तो आपको मारुती सुजुकी में जॉब दे दिया जाता हैं, तो कुछ इस प्रकार आप मारुती सुजुकी में Job के लिए Online Apply करके तथा इंटरव्यू क्रैक करके Maruti Suzuki को Join कर सकते हैं |
नोट कीजिये दोस्तों – अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की हम क्या बिना इंटरव्यू के मारुती सुजुकी में जॉब नहीं पा सकते हैं, तो आपको बता दे की आप बिना Interview दिए भी मारुती सुजुकी में जॉब को पा सकते हैं, लेकिन ऐसे Jobs बहुत ही कम मात्रा में Maruti Suzuki Ke Career Website पर मौजूद हैं |
मारुति सुजुकी के लिए योग्यता क्या है?
अगर हम बात करें की मारुती सुजुकी में जॉब पाने के Education Qualification की तो अगर आप कम से कम 10 वी पास हैं, तो भी आप मारुती सुजुकी में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वही अगर हम Age Limit की बात करें, तो Maruti Suzuki में Job पाने के लिए आपका उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 26 साल होनी चाहिए |
मारुती सुजुकी में कितनी सैलरी मिलती हैं
वैसे तो मारुती सुजुकी अलग अलग पदों के अलग अलग सैलरी दिया जाता हैं, लेकिन हम मारुती सुजकी के अनुमानित सैलरी की बात करें, तो मारुती सुजुकी में क्रमचारियो को मिलने वाली अनुमानित सैलरी ₹12,000 से लेकर ₹45,000 तक होती हैं |
मारुती सुजुकी में Apprentice का Form कैसे भरे
अगर आप मारुती सुजुकी कंपनी में Apprentice करना चाहते हैं, तो आपको बता दे की इसके लिए आप Maruti Suzuki के Official Career Website marutisuzuki.com/corporate/careers को Visit करना होगा, इसके बाद आपको Workman Hiring ( ITI ) के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके सामने एक PDF खुल के आता हैं, जिसमे आपको बताया जाता हैं की आप किस तरह से Apprentice को कर सकते हैं, अब बस Maruti Suzuki में Apprentice के लिए Online Apply करने के लिए आपको निचे आकर आगे बढे के आप्शन पर क्लिक कर दे |
तो इसके बाद आपके समाने एक Registration Form आ जाता हैं, अब आपको इस Registration Form को अच्छे से भरकर Submit कर देना हैं, इसके बाद Maruti Suzuki के Team आपसे आपके ईमेल या मोबाइल के साहयता से Contact करेंगे , और आपको अपने ऑफिस बुलाएँगे,
ऑफिस जाकर आप कुछ मेडिकल चेकअप और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन को पूरा करके Maruti Suzuki में Apprentice कर सकते हैं |
Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
दो दोस्तों आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की आखिर मारुती सुजुकी में जॉब कैसे पाए, दोस्तों सच कहूँ तो मेरा इस Post लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं उन लोगो को Maruti Suzuki में Job दिलाने में मदद करूँ, जो अभी बेरोजगार हैं |
अब दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं, तो आपने यह नोटिस किया होगा की हमने इस पोस्ट में आपको मारुती सुजुकी में जॉब कैसे पाए से सबंधित सारे सवालों के जबाब दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में Maruti Suzuki Company में Job पाने से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |
तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों आप यहाँ निचे मारुती सुजुकी में जॉब पाने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – मारुती सुजुकी में जॉब कैसे पाए
Maruti Suzuki Recruitment 2023 Apply Online
आप आप Maruti Suzuki के तरफ से आये हुए Recruitment को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके इसके Official Career Website www.marutisuzuki.com/corporate/careers को Visit कर सकते हैं, तथा इसी वेबसाइट से आप मारुती सुजुकी में किसी भी जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं |
मारुति सुजुकी की भर्ती प्रक्रिया क्या है?
मारुति सुजुकी में सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं, इसके बाद मारुति सुजुकी के टीम आपको अपने ऑफिस बुलाकर आपका Interview लेते हैं। अगर आप Interview मे पास हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको मारुति सुज़ुकी में भर्ती कर लिया जाता हैं।
मारुति सुजुकी कंपनी की सैलरी कितनी है?
आपको बता दे दोस्तों की मारुती सुजुकी में अलग अलग पदों की अलग अलग सैलरी दी जाती हैं, लेकिन हम अगर Maruti Suzuki के तरफ से मिलने वाले, Average Salary की बात करें तो मारुती सुजुकी में क्रमचारियो को मिलने वाली Average Salary ₹12,000 से लेकर ₹45,000 तक होती हैं |
मारुति सुजुकी में आईटीआई कैसे करें?
आप मारुती सुजुकी में आईटीआई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मारुती सुजुकी किसी भी प्रकार का आईटीआई कोर्स नहीं करता हैं, हाँ आप डायरेक्ट मारुती सुजुकी में जॉब करके आईटीआई के जैसे ही किसी कोर्स को कर सकते हैं ,
Sir mere pass iti and engineering degree Bhi Nahi Hai to me apply kar sakta hu ki nahi par me 12th passed hu or FEA graduate hu
हां आप आप अप्लाई कर है
Bhai ham privet iri se hu bharam bhar sakate h
Agar Aapne Private Institute Se ITI Kiya Hain Tabhee Aap Form Ko Bhar Sakte Hain
Iti elaktisan
अगर आपने iti इलेक्ट्रिकल से की हैं, तो आप मारुति सुजुकी के Career Website पर जाकर Fresher के रूप में ऑनलाइन Apply कर सकते हैं। Happy ????
Thanks You Sir
Welcome
Divakar Pandey
Aap Is Post Me Bataye Gaye Tarike Se Online Apply Kijiye
Public Me Apna Number Share NaA kare
Abhi job ke liye bharti chal rha hai kya ji
Gajendra Sahu
Han Hamesha Job Ke Liye Bharti Chalati Hai
Sir mera bsc final 2020 me kiye hai mai apply kar sakta hu
Haan Aao Online Apply Kar Sakate Hai
Kya 12th pass Bala apply kar sakte hai
Haan Isame Aaapko 12th Lavle Kaa Bhee Pad Milta Hai
iTi pass 2022 12th 10th B,A pass
iTi pass ki 2022
Haan Bhai sabi Education Field Kaa Pad Hota Hai, Maruti Suzuki Company Me
Hello sir
Mahendergahr jile ma kab maruti Suzuki ka liya aaparntic nikalagi sir .
Sachin
Aap https://maruti.app.param.ai/jobs/ Is Website Par Jakar Maruti Suzuki Me Jitne Bhee Apaparntic Job Hai, Usko Apne City Ke Anusar Dekhe Sakte Hai
Apprentice
Aapne ITI KIya Hai
10 th
iti Diesel mechanic
Four wheeler service assistant training diploma
Shivam Ahirwaar Aap Maruti Suzuki Me Job Se Sabandhit Koi Question Puchhna Chahate Hain Kya, Saaf Saaf Bataiye
I need job from work in part time
badal kyaa aap jio me work from home karna chahate hain, agar aapka jabab haan hain to abhee hamaraa post 2023 में Jio Me Job Kaise Paye – (Part Time Work From Home Jobs) Ko Padhe
Yes
Job
Suzuki company
Sonu tum bahut achcha lekh likhate ho bhai
Padhi kaha tak kyeo ho
I like you ???? bro
Mera naam arya shyamvijay nishad hai hamara kuch khaas जर्नी journey nahin hai bro theek hai
Mera ek YouTube channel hai kuch khaas espar prefomes nahi hua hai YouTube naam hai shyamvijay tech
Padhi main 10th,12th iti deploma b.a.geduation
Thanks You
Shyamvijay Nishad Ishad
10+2 iti up Ghazipur se hu
Okay Rahul Yadav , Aap Maruti Suzuki Ke Official Website Par Jaakar Online Apply Kijiye