दोस्तों Dropshipping एक ऐसा Business हैं , जिसमे आप किसी Supplier से सस्ते दामों में प्रोडक्ट को खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचकर Profit कमा सकते हैं |
E Commerce और Dropshipping में अंतर
E commerce बिज़नेस में आपके पास खुद का प्रोडक्ट होना जरुरी हैं , वही Dropshipping में आपके पास प्रोडक्ट का होना जरुरी नहीं हैं , आप Supplier से प्रोडक्ट Buy करके उसे महंगे दामों में बेच सकते हैं | और Shipping भी Supplier खुद Handle करता हैं |
Dropshipping में प्रोडक्ट को कैसे बेचते हैं |
Dropshipping के Business में हम एक Shopify Store बनाकर अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Facebook Ads के जरिये Sell करते हैं |कुछ लोग Organic तरीके से भी प्रोडक्ट को सेल करते हैं |
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा
अगर आप Organic तरीके से Dropshipping को शुरू करते हैं , तो आप 20 रूपए महिना लगाकर इसे शुरू कर सकते हैं | लेकिन अगर आपको Facebook ADS चलाना हैं , तो इसके लिए आपके पास 1500 रूपए होना चाहिए |
कितनी कमाई होगी
Dropshipping Business को शुरू करके , आप पहले ही महीने से लाखों रूपए की कमाई शुरू कर सकते हैं |लेकिन इसके लिए आपको Facebook Ads और Dropshipping को अच्छे से सीखना होगा |