Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने 50K तक कमाए )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , अगर आप आज के समय में भी सोचते हैं, इंडिया में एक E-Commerce Business को शुरू करने के लिए आपके पास किसी तरह का प्रोडक्ट होना ही चाहिए |

तो मुझे लगता हैं , की आप Indian Dropshipping से बिलकुल अनजान हैं | कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको हम आपको Dropshipping Kya Hai और आखिर कैसे आप Dropshipping से पैसे कमा सकते हैं |

Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye

इसके बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे हैं , तो भाइयों और बहनों आप इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा

मुंबई जाने का प्लान हैं क्या – मुंबई जैसे महंगे शहर में रहने का PLAN बना रहे हो, तो जल्दी से हमारे पोस्ट ( Mumbai Me Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

Table of Contents

Dropshipping क्या हैं

Dropshipping एक ऐसा Business हैं , जिसमे आप किसी Wholesaler से सस्ते दाम में प्रोडक्ट लेते हैं , तथा उसे आगे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचकर प्रॉफिट कमाते हैं |

ध्यान देने वाली बात यह हैं , की Dropshipping के Business में आपको , ना तो प्रोडक्ट डिलीवर करने की जरुरत हैं | और ना ही प्रोडक्ट को inventory खुद के पास रखने की जरुरत हैं |

सारा काम Supplier ( Wholesaler ) करेगा , आपको बस प्रोडक्ट की Sales पर ध्यान देना हैं | और जब भी कोई कस्टमर प्रोडक्ट आर्डर करता हैं , तो आपको बस उसका Address अपने Supplier के पास भेज देना होगा |

जिसके बाद Supplier आपके नाम पर उस कस्टमर तक प्रोडक्ट को पहुंचाएगा , जितने में आपने Sell किया हैं

Dropshipping में प्रोडक्ट को कैसे बेचते हैं ?

अधिकतर Indian dropshipper अपने Dropshipping Product को बेचने के लिए Shopify का USE करते हैं | वैसे अगर आप Shipify का नाम पहली बार सुन रहे हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Shopify एक E-Commerce वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप मात्र 5 मिनट में अपना Online Store अपने प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं |

अगर आप Shopify को हल्के में ले रहे हैं , तो बता दूँ की Boat, Adilqadri जैसे टॉप इंडियन ब्रांड की वेबसाइट Shopify पर ही बनी हैं |

इसके आलवा कुछ dropshipper फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जैसी वेबसाइट भी अपने प्रोडक्ट को Sell करते हैं |

भूल तो नहीं गए दोस्त – गेम खेलकर डेली बेसिस पर पैसा कमाने के लिए आपको हमारा पोस्ट ( Paisa Kamane Wala Game 2024 ) को पढना हैं , आप यह बात कहीं भूल तो नहीं गए हैं ना |

Dropshipping में कस्टमर कैसे लाते है ?

अब बात आई दोस्तों की आखिर Dropshipping के Business में आखिर कस्टमर हमारे प्रोडक्ट तक कैसे पहुँचता हैं , तो देखिये दोस्तों Dropshipping Business में कस्टमर को अपने प्रोडक्ट तक पहुंचाने का कुल 2 तरीका हैं |

अगर आप Indian Dropshipping को Without Investment शुरू करना चाहते हैं | तो आप Organic Dropshipping वाले तरीके को अपना सकते हैं |

इस तरीके में आपको सभी सोशल मीडिया पर अपना Page बनाकर , अपने प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर Upload करना हैं , जब आपका Video Viral होगा तो इससे बहुत सारे लोग आपके प्रोडक्ट को BUY करना चाहेंगे |

आप BIO में अपने स्टोर का Link दे सकते हैं , जहाँ से वो प्रोडक्ट को खरीद सके |

लेकिन दोस्तों Organic Dropshipping में आपको Qwick Results नहीं मिलेगा | इसमें आपको पहले सोशल मीडिया पर अपना Account बनाकर उसे Grow करना होगा |

अधिकतर Dropshipper Sales लाने के लिए Paid Advertising का ही सहारा लेते हैं , इसमें वो Facebook Instagram जैसे सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट के बारे में Ads Campaign चलाते हैं | जिनसे उनको कम समय में ही अच्छी खाशी Sales आ जाती हैं |

हालांकि दोस्तों Paid Advertising में आपको पहले Social Media Ads बनाने के बारे में अच्छी समझ होना चाहिए , और आपको Targeted Audience की भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए |

नहीं तो आप पैसा लगाकर Ads चलाते रह जायेंगे , और आपकी एक भी Sales नहीं आएगी |

यह भी पढ़े

MyCase Study

अपने शुरुआती दिनों में मैंने भी Paid Advertising के जरिये Dropshipping को TRY किया था , लेकिन मुझे पहले ही दिन 400 Rupees Ads चलाने में लग गए , और मुझे एक भी Sales नहीं मिला |

इसका Reason यह था की मैंने Ads Run करने से पहले Targeted Audience को अच्छे से नहीं समझा था |

Indian Dropshipping का क्या Future हैं ?

Expert के मुताबिक़ Indian Dropshipping का Future बहुत अच्छा हैं , Report के मुताबिक़ Indian Dropshipping Market 2028 तक $5 Billion तक पहुँच जायेगा | जो 2022 में केवल $1 बिलियन से अधिक था |

तो अगर आप Dropshipping Business को कर रहे हैं , या आगे चलकर करना चाहते हैं | तो Future में आपको किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगा |

हाँ लेकिन इसके लिए आपको Indian Dropshipping को अच्छे से सीखना होगा |

Dropshipping Business कैसे काम करता हैं ( Practical Guide )

जो लोग Online Business का नाम तक नहीं सुने हैं | उनके लिए Dropshipping को समझना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता हैं |

कोई बात नहीं , यहाँ हम आपको एक Example के जरिये बताते हैं | की आखिर Dropshipping Business कैसे काम करता हैं |

via GIPHY

1. सबसे पहले Winning Product को ढूंढना होगा

कोई भी Dropshipper सबसे पहले एक Winning Product की तलाश करता हैं , Winning Product वैसे प्रोडक्ट होते हैं | जिनकी Sales बहुत ज्यादा होती हैं |

एक Beginner Dropshipper को सबसे ज्यादा Problem Winning Product को ढूंढने में होता हैं , लेकिन इसका उपाय भी हैं आपको बस यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखना होगा |


तो दोस्तों मान लीजिये , की बहुत Research करने के बाद , हमें एक Winning Product मिल गया | जिसका नाम Portable Air Conditioner हैं |

जिसका फोटो यहाँ नीचे दिया गया हैं |

My Winning Product

2. अपना Supplier ढूंढे

Winning Product को Choose करने के बाद , अब आपको अपना supplier ढूँढना होगा | जो आपको Wholesale Price पर आपके चुने गए प्रोडक्ट को दे सके |

Indian Dropshipping में Supplier ढूंढने का सबसे बढ़िया आप्शन Indiamart हैं | यहाँ पर आपको लाखों supplier मिल जायेंगे |

मेरा Supplier

तो जैसा की आप जानते हैं , की हमारे Winning Product का नाम Portable Air Conditioner हैं | तो जब मैंने INDIAMART पर उस प्रोडक्ट का Supplier ढूंढा , तो मुझे बहुत सारे Supplier मिले ,

एक Supplier मुझे ऐसा मिला , जो मुझे 300 Ruppees में यह प्रोडक्ट दे रहा था | तो मैंने उसे ही अपना Supplier चुन लिया , और उससे Dropshipping Business पर काम करने के लिए पूछा |

वो झट से मान गया , क्योंकि वो Dropshipping Model पर ही काम करता था |

3. एक स्टोर बनाकर अपने प्रोडक्ट को Add करना होगा

Dropshipping के Business में जब हमें एक Winning Product और उसका Supplier मिल जाता हैं , तो इसके बाद हमें एक Shopify Store बनाकर अपने प्रोडक्ट को Add करना होता हैं |

कुछ लोग Store बनाने के लिए Shopify के जगह Woocommerce का भी USE करते हैं | लेकिन मेरे नज़रिये से देखा जाएँ तो Shopify Beginner के लिए काफी बढ़िया हैं |

तो चलिए हम जल्दी से अपने Winning Product के लिए एक Shopify Store बना लेते हैं |

हमारे Store का Preview कीजिये

तो हमने अपना एक Online Store बना लिया हैं , और उसमे अपने Winning Product को भी Add कर दिया हैं , यहाँ नीचे आप हमारे Store का Screenshot देख सकते हैं |

वैसे मुझे यह Product Supplier 300 रूपए में दे रहा हैं , लेकिन मैं इसे 1297 Rupees में Sale कर रहा हूँ | यानि Per Order मुझे 997 Rupees का Profit हो रहा हैं |

4. कस्टमर को अपने Store तक लाये

जब आप एक Online Store बनाकर , उसमे अपना Product Add कर देते हैं | तो इसके बाद आपको कस्टमर को अपने Store तक लाना होता हैं |

इसके लिए आप Organic Marketing या Facebook Ads का सहारा ले सकते हैं ,

5. Order आने पर Shipping की इंतज़ाम करें

अब मान लीजिये की आपके पास पहला Order आता हैं | तो अब सवाल आता हैं की आखिर आप प्रोडक्ट को कस्टमर तक कैसे पहुंचाएंगे |

तो देखिये दोस्तों अगर आपको Prepaid Order मिला हैं , तो आप Suppiler को ही कह सकते हैं , इस Address पर तुम प्रोडक्ट भेज दो | और जब Supplier प्रोडक्ट भेजेगा तो आप Product का Actual Price उसे Pay कर देंगे |

लेकिन अगर कस्टमर ने Cash On Delivery के आप्शन को Choose करके Product को Order किया हैं , तो उसे Case में आप Shiprocket जैसे logistics company का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट को Ship करेंगे |

इसके बाद Shiprocket के Delivery Partner आपके Supplier के पास जाकर Product को Pickup करेंगे , और आपके कस्टमर तक डिलीवर करके उनसे पैसा लेंगे |

प्रोडक्ट डिलीवर होने के 7 दिन के अन्दर अन्दर आपका पैसा आपके Shiprocket Dashboard में आ जायेगा , जहाँ से आप बड़े ही आसानी से उन्हें निकाल सकते हैं |

तो दोस्तों कुछ इस तरह Dropshipping Business काम करता हैं | 

HOW To Start Dropshipping Business In Hindi

How To Start Dropsipping Business In Hindi

अगर आप 2024 में Dropshipping Business को शुरू करके, महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा |

  • सबसे पहले आपको एक Niches चुनना होगा , की आखिर आप किस Niches के प्रोडक्ट को Sell करना चाहते हैं |
  • Niches चुनने के बाद अब आपको अपने Niches से सबंधित एक Winning Product को चुनना होगा |
  • अब आपको एक Shopify Store बनाकर , अपने प्रोडक्ट को Add करना होगा |
  • इसके बाद आपको किसी भी तरह से Targeted Audience को अपने Store तक लाना हैं , ताकि आपकी Sales आ सके |
  • और इस तरह आप Indian Dropshipping Business को शुरू कर सकते हैं |

INDIA में Dropshipping Business को शुरू करने में कितना खर्च हैं?

अगर आप India में Dropshipping का Business शुरू करना चाहते हैं , तो आपके पास कम से कम 1500 रुपया होना चाहिए |

यह 1500 रुपया आपको कहाँ इन्वेस्ट करना होता हैं , इसकी जानकारी यहाँ नीचे दी गई हैं |

Shopify Store₹20 ( First Month Only )
Facebook Ads3000
Shiprocket Shipping Charges500
तो कुल मिलाकर अगर आपके पास ₹3500 हैं , तो आप Indian Dropshipping में आ सकते हैं |

कुछ YouTube Channel जहाँ पर आप Dropshipping को अच्छे से सिख सकते हैं

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर आप 2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी अच्छे Business Ideas की तलाश में थे , तो मुझे लगता हैं की Dropshipping आपके लिए एक Best Business हो सकता हैं |

हालाँकि दोस्तों मैं आपको Personally Suggest करूँगा की Dropshipping Business में आने से पहले आप पहले Facebook Ads को अच्छे से सिख ले ,

और जब आपको लगे की आप अच्छे से Facebook Ads सिख गए हैं , तभी इस Business में आये बाकी दोस्तों अगर आपको Orgnaic तरीके से Dropshipping करना हैं ,

तो आप पहले 4 से 5 Instagram Account Grow कर ले , इससे आपको जल्दी जल्दी Sales मिलेगा | बाकी दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye से सबंधित कोई सवाल हैं |

तो आप मुझे उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , मैं 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करूँगा |

भारत में ड्रापशीपिंग बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है?

अगर आप छोटे लेवल पर Dropshipping Business को शुरू करना चाहते हैं हैं , तो आप मात्र 3500 के इन्वेस्टमेंट के साथ इस Business को शुरू कर सकते हैं ,

भारत में ड्रॉपशीपिंग से आप कितना कमा सकते हैं?

Dropshipping Business में मुख्य रूप से आप जितना अधिक Sales Generate करेंगे , उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी , इसलिए इंडिया में आप Dropshipping को शुरू करके कितना पैसा कमा सकते हैं | इसका कोई सटीक जबाब नहीं हैं हाँ लेकिन इतना जरुर हैं की अगर आप अच्छे से Dropshipping Business को करते हैं , तो आप हर महीने 50 से 1 लाख की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं , यह बड़े Indian Dropshipper के लिए कोई बड़ा रकम नहीं हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

4 thoughts on “Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने 50K तक कमाए )”

Leave a Comment