नौकरी पाए

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है, पूरी जानकारी

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? – आज के समय में INDIA के अधिकतर युवा सरकारी नौकरी करना चाहते है. कोई बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो कोई Government के अलग अलग Department में नौकरी करना चाहते हैं |

लेकिन दोस्तों युवावो में सभी सरकारी नौकरी के बीच रेलवे का नौकरी बहुत ही पोपुलर हैं , आज के समय में जितने भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं , उनमे से लगभग 30 से 35% लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं |

युवाओं में रेलवे के नौकरी को लेकर कितना क्रेज हैं , इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं , की वर्ष 2019 में पूरा 1,03,769 पदों के लिए लगभग 1.20 करोड़ से भी अधिक लोगो ने इस पद के लिए आवेदन किया था |

अब दोस्तों अगर आप भी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं , तो मेरे ख्याल से आपको यह मालूम होना चाहिए , की आखिर रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं , लेकिन अगर आपको इस चीज के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं |

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पुरी जानकारी के साथ , बताने वाले हैं , की आखिर रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसे मिलती हैं , वैसे दोस्तों अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की इस पोस्ट को पढने के बाद आप हमारा पोस्ट ( Railway Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए |

क्योंकि इस पोस्ट में हमने रेलवे में मौजूद एक ऐसी जॉब के बारे में भी बताया हैं , जिसे अनपढ़ लोग बिना किसी परीक्षा दिए कर सकते हैं |

खैर दोस्तों , चलिए अब हम बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और यह अच्छी तरह से समझते हैं , की आखिर Railway Me Sabse Jyada Salary Kiski Hain ”

Table of Contents

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं : Railway me Sabse Jyada salary kiski hai

हम निचे रेलवे के उन नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जिन नौकरियों में रेलवे सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं |

#1. स्टेशन मास्टर

भारतीय रेलवे में देखे तो स्टेशन मास्टर का पद सबसे सम्मानजनक पद माना जाता है और इसलिए रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर की होती हैं. स्टेशन मास्टर का काम स्टेशन की देख रेख करना तथा स्टेशन पर आने वाली सभी रेलगाड़ियो की निगरानी करना होता हैं.

इस प्रकार हम देखे तो एक स्टेशन मास्टर का जिन्दगी बहुत तनाव से भरा होता है, ऐसे में अगर आप रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी को देख कर कोई नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए स्टेशन मास्टर की नौकरी काफी अच्छी रहेगी तो चलिए जानते है की आप स्टेशन मास्टर कैसे बन सकते हैं.

रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?

Station Master Group C के अंतर्गत आने वाला रेलवे का एक अहम पद हैं, स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | तथा आपकी उम्र मिनिमम 18 वर्ष तथा अधिकतम 32 वर्ष होना चाहिए, अगर आपके पास ये योग्यता हैं, तो आप स्टेशन मास्टर के Vacancy के समय RRB (Railway Recruitment Board) के वेबसाइट पर जाकर स्टेशन मास्टर बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

रेलवे स्टेशन मास्टर बनने की योग्यता

  • उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
  • मिनिमम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए
  • कंप्यूटर का basic Knowledge होना चाहिए |

स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती हैं?

स्टेशन मास्टर की सैलरी 35000 शुरुआत में होता हैं, स्टेशन मास्टर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती हैं की वो किस जगह पर नौकरी कर रहा हैं, इसके साथ जैसे-जैसे स्टेशन मास्टर का अनुभव बढ़ता हैं वैसे-वैसे स्टेशन मास्टर की सैलरी भी बढ़ती हैं।

????नोट कीजिए – क्या आप पुरी जानकारी जानना चाहते हैं , की आखिर किस तरह से हम रेलवे में स्टेशन मास्टर बन सकते हैं , अगर आपको इसके बारे में अच्छे से जानना हैं , तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( स्टेशन मास्टर कैसे बने ) को पढना चाहिए |

#2. लोको पायलट

आपको बता दे दोस्तों की ट्रेन के मुख्य ड्राइवर को ही लोको पायलट कहाँ जाता हैं , लोको पायलट जो सैलरी के मामले में दुसरे नंबर पर आते हैं , इनका काम ट्रैन को सुचारु रूप से चलाना होता हैं , और इस काम में इनकी मदद Assistant Loco Pilot करते हैं |

हमारे देश में ऐसे लाखों युवा हैं , जो रेलवे के इस नौकरी को करना चाहते हैं, क्योंकि इस जॉब में उन्हें अच्छी सैलरी के साथ नए नए जगहों पर घूमने का मौका मिलता हैं |

लोको पायलट कैसे बने ?

रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट बनना होगा, क्योंकि लोको पायलट एक Promotional Post हैं | जो लोग असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर रहकर अच्छा काम करते हैं. उन्हें permotion देकर Loco Pilot बना दिया जाता हैं | इसलिए अगर आप रेलवे में लोको पायलट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट बनना होगा |

और असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए आपको 10 कक्षा कि पढाई पुरी होनी चाहिए साथ ही आपके पास 2 साल का आईटीआई होना चाहिए. तथा आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए |

अगर आप में ये योग्यता हैं तो आप असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर जाकर असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

लोको पायलट बनने के लिए योग्यता

  • लोको पायलट बनने के लिए आप 10 वी पास होने चाहिए
  • साथ ही आपके आपस 2 साल का आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • आपकी उम्र मिनिमम 18 साल तथा अधिकतम 28 साल का होना चाहिए
  • रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट बनान होगा

लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं?

रेलवे में लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा सैलरी मानी जाते हैं, रेलवे में एक लोको पायलट की सैलरी ₹30000 रुपए से लेकर ₹49550 रुपए तक होता हैं,

शुरुआत में लोको पायलट की सैलरी ₹19900 होती हैं | तथा अनुभव बढ़ने के साथ साथ लोको पायलट की सैलरी भी बढ़ती हैं और एक समय आने पर लोको पायलट की सैलरी ₹49550 रूपए हो जाती हैं |

यह भी पढ़े – Loco Pilot कैसे बने – पूरी जानकारी

#3. गुड गार्ड

गुड्स गार्ड्स (Good Guards) की सैलरी रेलवे में एक अच्छी सैलरी मानी जाती हैं | रेलवे में एक गुड्स गार्ड्स का काम- ट्रेन को सुचारु रूप से चलाने का, पायलट को झंडी द्वारा संकेत देने का और ट्रेन कब और किस स्टेशन पर रुकी इसका डाटा तैयार करना होता हैं | गुड गार्ड सिर्फ मालगाड़ियो के पीछे ही रहते हैं, ये पसेंजर गाड़ियों के पीछे नहीं होते हैं |

एक गुड्स गार्ड ड्यूटी टाइम करीब 8 घंटे होता हैं| और इसके अलावा अगर गार्ड गार्ड्स 8 घंटे से ज्यादा देर अपनी ड्यूटी करते हैं तो उनको EXTRA पैसा मिलता हैं,

रेलवे गुड गार्ड कैसे बने?

रेल वे में गुड गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पुरी करनी होगी | आप अपनी ग्रेजुएशन की पढाई किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं, साथ ही आपका उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 32 साल होनी चाहिए, अगर आप में ये योग्यता हैं तो आप Good Guard के Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Good Guard बनने के लिए योग्यता

  • गुड गार्ड बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
  • उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 33 साल होना चाहिए
  • गुड गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार शारीरिक तथा मानसिक रूप से फीट होना चाहिए |

गुड गार्ड की सैलरी कितनी होती हैं ?

दोस्तों शुरुआत में गुड गार्ड की सैलरी 29000 रूपए मिलती हैं, लेकिन अनुभव के साथ गुड गार्ड का सैलरी बढ़ने पर लगभग 50,000 से ऊपर ही मिलता हैं जो की एक अच्छा जीवन यापन करने के लिए काफी हैं |

यह भी पढ़े – Good Guards कैसे बने – पूरी जानकारी

#4. टिकट कलेक्टर

एक रेलवे टिकट कलेक्टर की सैलरी रेलवे की काफी अच्छी सैलरी मानी जाती हैं, अगर हम बात करें की टिकट कलेक्टर कौन होते हैं और इनका काम क्या होता हैं, तो आपको बता दे की टिकट कलेक्टर वो होता हैं जो रेलवे में सफ़र कर रहे यात्रियों का टिकट चेक करता हैं, इन्हें TT, TTE, इत्यादि जैसे नामो से भी जाना जाता हैं |

टिकट कलेक्टर कैसे बने

टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपके पास “Graduation” की डिग्री होना चाहिए साथ ही आपका उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए , अगर आप में ये सारी योग्यता हैं तो आप Ticket Collector की Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर जाकर Online Registration कर सकते हैं ” आप अधिक जानकारी के लिए हमारा Post टिकट कलेक्टर कैसे बने को ज़रुर पढ़े

टिकट कलेक्टर बनने के लिए योग्यता

  • टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
  • साथ ही ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होना चाहिए
  • उमीद्वार का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए

टिकट कलेक्टर की सैलरी कितनी होती हैं ?

एक रेलवे टिकट कलेक्टर कि सैलरी ₹30,000 से लेकर ₹45,000 के बीच होती हैं टिकट कलेक्टर कि सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो टिकट कलेक्टर कितने समय से TC यानि कि टिकट कलेक्टर के पद पर हैं |

रेलवे के पदसैलरी
स्टेशन मास्टर₹35,000 – 38,000
लोको पायलट₹30,000 – 49,550
गुड गार्ड₹29,000 – 50,000

भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है? रेलवे जॉब सैलरी

Railway GroupSalary
Group – A₹24000 – ₹52000
Group – B₹15,600- ₹39,100
Group – C₹15,600 – ₹34,800
Group – D₹18000 – ₹22,500

रेलवे में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

  1. स्टेशन मास्टर
  2. लोको पायलट
  3. असिस्टंट लोको पायलट 
  4. गुड्स गार्ड्स
  5. टिकट कलेक्टर
  6. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
  7. रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स
  8. Commercial Cum Ticket Clerk
  9. रेलवे क्लर्क
  10. Traffic Assistant
  11. Junior Account Assistant cum Typist
  12. इत्यादि

यह भी पढ़े

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं / गाइड विडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के लेख में हम ने जाना की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं?. यानि की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी कौन लेता हैं ( railway me Sabse Jyada salary kiski hai ) इत्यादि |

तो दोस्तों कुल मिलाकर “रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, और गुड्स गार्ड को मिलती हैं| रेलवे में सैलरी के मामले में रेलवे स्टेशन पहले आते हैं |

FAQ : Who has the highest salary in railways

railway me sabse jyada salary kiski hai,

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड, टिकट कलेक्टर इत्यादि की होती हैं, भारतीय रेलवे इन नौकरियों पर सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं |

रेलवे में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?

भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी पोस्ट रेलवे चेयरमैन की होती हैं , इनका मुख्य काम रेलवे के विकास की देख रेख करना होता हैं |

रेलवे में टीटी की सैलरी कितनी होती है?

एक रेलवे टिकट कलेक्टर कि सैलरी 30,000 से लेकर 45,000 के बीच होती हैं टिकट कलेक्टर कि सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो टिकट कलेक्टर कितने समय से TC यानि कि टिकट कलेक्टर के पद पर हैं |

रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड्स, टिकट कलेक्टर, इत्यादी हैं इन नौकरियों में आच्छा सैलरी मिलता हैं |

रेलवे स्टेशन मास्टर क्या होता है?

स्टेशन मास्टर वो होता हैं जो-यह निर्धारित करता हैं की उसके स्टेशन पर कौन सी रेलगाड़ी पहले जाएगी या पहले आएगी , कौन सी गाड़ी किस प्लेटफार्म पर रुकेगी , एव स्टेशन के अन्दर काम कर रहे सभी क्रमचारियो के कार्य की निगरानी रखना रेलवे के ये ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी सैलरी रेलवे में सबसे ज्यादा होती हैं |

स्टेशन मास्टर की कितनी सैलरी होती है?

रेलवे स्टेशन मास्टर का सैलरी 38000 – 42000 रुपये होती हैं | स्टेशन मास्टर की सैलरी इस बात पर भे निर्भर करती हैं की वो स्टेशन मास्टर कितना अनुभवी हैं |

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?

अगर हम बात करें की रेलवे किन किन पदों की सबसे ज्यादा सैलरी होती हैं, तो आपको बता दे की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड की होती हैं |

रेलवे में सबसे बड़ी जॉब कौन सी है?

रेलवे में सबसे बड़ी जॉब स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड, टिकट कलेक्टर इत्यादि कि होती है। और इन जॉब में रेलवे काफी अच्छा सैलरी देता है?

लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी लगभग ₹49550 होती हैं, लेकिन लोको पायलट की शुरुआती सैलरी ₹19900 होती हैं।

रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है

रेलवे के Group-D में सबसे Third Class के पद होते हैं, ग्रुप डी में कार्यरत कर्मचारी को बहुत मेहनत करना होता है। रेलवे। के ग्रुप डी में ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, हेल्पर, प्यून के पद आते हैं ।

रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है

रेलवे के ग्रुप डी में कार्यरत कर्मचारी की सैलरी ₹22500 से लेकर ₹25380 तक होता है ।

रेलवे ग्रुप डी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

रेलवे में ग्रुप डी में सबसे अच्छी पोस्ट ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि की होती है।

रेलवे में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

रेलवे में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, रेलवे पुलिस इत्यादि की हैं।

रेलवे में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी कौन सी है?

रेलवे में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड्स, और टिकट कलेक्टर की होती है।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

9 thoughts on “रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है, पूरी जानकारी”

Leave a Comment