नौकरी पाए

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए – ( ₹1500 डेली कमाइए )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आपको बताते चले की YouTube ने फ़रवरी से Long Video की तरह अब Shorts Video को भी Monetize कर दिया हैं,

जिस प्रकार आप YouTuber अपने Long Video पर AdSense के Ads को दिखा कर पैसे कमाते थे , ठीक उसी तरह आप अपने Shorts Video पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं , लेकिन दोस्तों इसके लिए YouTube ने कुछ Eligibility Criteria रखा हैं |

जिसे आपको पूरा करना होता हैं , जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बताएँगे , इसके आलवा दोस्तों अगर आप एक Shorts Creator हैं , तो हम आपको YouTube Shorts से पैसे कमाने के कुल 6 तरीकों के बारे में बताएँगे ,

जिसके जरिये आप भी YouTube Shorts Video को बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं , तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं |

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दे – आपको बता दे की हमने इस पोस्ट में YouTube Shorts से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके के बारे में बताया हैं, जिसकी मदद से आप रोज़ 500 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |

Table of Contents

YouTube Shorts क्या है?

आपको बताते चले की YT Shorts या YouTube Shorts यूट्यूब का एक कमाल का फीचर्स हैं , जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक YouTube Channel हैं वो 60 Second तक का Shorts Video को बनाकर उसे YouTube पर Upload कर सकता हैं |

YouTube Shorts बिलकुल Tik Tok जैसा हैं, बस इन दोनों में इतना फर्क हैं की Tik Tok आपको पैसे कमाने का कोई मौका नहीं देता हैं, लेकिन वही YouTube आपको Shorts Video बनाने के भी पैसे देता हैं , आपको बता दे की जब शुरुआत में यूट्यूब ने Shorts का आप्शन निकाला था |

तो उस समय YouTube अपने Shorts Creators की आर्थिक सहायता करने के लिए Shorts Bonus देता था, लेकिन अभी 1 फ़रवरी 2023 के बाद अब YouTube Shorts Video के बीच Ads चलाकर भी Shorts Creator को पैसे कमाने का मौका देता हैं, खैर हम आगे इसके बारे में आपको पुरी जानकारी देंगे लेकिन उससे पहले हम समझते हैं की आखिर YouTube Shorts Fund क्या हैं |

यह भी पढ़िए

YouTube Short Fund क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की Shorts Fund अपने YouTube Shorts Video से पैसे कमाने का एक तारिका था , यह Bonus उन YouTube Creator को मिलता था , जिनके Shorts Video को अधिक View और Like मिलते थे |

अब दोस्तों YouTube Shorts Fund लेने के लिए आपके Shorts Video पर कितने View तथा Like होने चाहिए , इसके बारे में YouTube ने कभी नहीं बताया हैं |

लेकिन अगर हमारे Personal Experience के मुताबिक़ अगर आपके Shorts Video पर 200K View यानि 1 लाख Views तथा 2 से 3 हजार भी Like आ जाता हैं, तो आपको $100 का Shorts Fund बड़े ही आसानी से मिल सकता हैं |

जिस तरह Instagram अपने Reels Creator की Financial Help करने के लिए Instagram Reels Play Bonus Program चलाता हैं. ठीक उसी प्रकार YouTube भी अपने Shorts Creator की Financial Help करने के लिए Shorts Fund प्रोग्राम चलाता हैं |

????अपडेट को समझिए February 2023, में YouTube ने अपना Shorts Fund को हटाकर उसके जगह YYP ( YouTube Partner Program ) को लागू कर दिया हैं , अब आपके Shorts Video पर Ads आयेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी |

Shorts Video Monetization कैसे होगा

अब दोस्तों जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की , 1 फ़रवरी 2023 से YouTube ने अपना Short Fund का सिस्टम पुरे तरीके से बंद कर दिया हैं , अब उसके जगह आपको अपने Shorts Video को Google AdSense के जरिये Monetize करना होगा |

इससे जिस तरह आपके Long Video पर Ads आते है, तो आपकी कमाई होती हैं , ठीक उसी तरह आपके Shorts Video पर भी Ads आना शुरू हो जायेंगे, जिससे आपकी Shorts Video से कमाई होने लगेगी |

Shorts Video में Ads कैसे दिखाई देगा

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की जब हम Shorts Video को देखते हैं, तो वहां पर तो हमें Ads देखने को नहीं मिलते हैं |

जैसा की हम YouTube पर किसी Long Video को देखते हैं , तो वहां पर Video चलने से पहले हमें Ads दिखाई पड़ती हैं , जिससे YouTuber की कमाई होती हैं |

लेकिन वही जब हम Shorts Video को देखते हैं , तो वहां पर हमें डायरेक्ट विडियो ही दिखाया जाता हैं , उससे पहले हमें किसी भी प्रकार का Ads नहीं दिखाया जाता हैं ,

तो आखिर YouTube कैसे कह सकता हैं , की आप अपने Shorts Video पर AdSense के Ads को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं ,

तो आपको बता दूँ, की अगर आपने YT Shorts Video को ध्यान से देखा होगा,तो आपने यह नोटिस किया होगा की जब हम YouTube पर लगातार Shorts Video को देखते हैं।

तो बीच बीच में आपको Shorts Ads देखने को मिलता होगा , जो बार बार 6 से 7 Shorts Video देखने का बाद बार-बार आता रहता हैं।

जैसा की मैं अभी YouTube पर Shorts Video को देख रहा था, तो मुझे 4 Shorts को देखने के बाद इस प्रकार का Ads दिखाई पड़ा , जैसा की मैंने नीचे दिए गए Guide Image में दिखाया हैं |

जैसे की मैने यहां नीचे आपको एक Shorts Ads का Guide Image दिया हैं। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं की YT Shorts Video देखते समय हमे किस प्रकार का Ads देखने को मिलता हैं।

तो ऐसे ही Ads हर User को Shorts Video को देखते समय मिलता हैं , जिससे Creators की Shorts Video से कमाई हो पाती हैं |

अब शायद आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की YouTube Shorts को देखते समय जो बीच बीच में Ads आता हैं। वो किसी क्रिएटर के वीडियो में नही आता हैं जिस प्रकार हमे YouTube के Long Video में दिखाई पड़ता हैं।

तो जब Ads किसी भी Creators के Video पर नहीं चला हैं , तो आखिर इस Ads का पैसा YouTube किस Creator को देगा , और क्यों |

तो इसका बहुत ही Simple Answer हैं , यहाँ पर YouTube उस Ads से होने वाली कमाई का 55% अपने पास रखेगा , और बाकी का पैसा उन Shorts Creator में बाँट देगा , जिनका Shorts Video उस Ads के आने से पहले चला था |

हमें उम्मीद हैं , की अब आप समझ गए होंगे की आखिर YouTube Shorts Video को कैसे Monetize किया जा सकता हैं , चलिए अब हम अपने वादे के मुताबिक़ YouTube Shorts से पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी दे देते हैं |

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब शॉट्स से पैसे कैसे कमाए

#1. Shorts Monetize करके पैसे कमाइए

अपने Shorts Video से पैसा कमाने का पहला तरीका यही हैं, की जिस प्रकार आप अपने Long Video पर Ads दिखाकर पैसे कमाते हैं , उसी तरह अपने Shorts Video पर भी Ads दिखाकर पैसे कमाइए ,

YouTube ने Shorts को Ads के जरिये Monetize करने का फीचर्स 1 फ़रवरी 2023 में किया था , पहले आपको Shorts Video बनाने पर Shorts Fund मिलता था |

लेकिन 1 फ़रवरी 2023 को YouTube ने Short Fund को बंद करके Ads के जरिये YouTube Shorts को Monetize करना शुरू कर दिया हैं |

जब आप YouTube Monetization Program जिसे हम YouTube Partner Program भी कहते हैं , उसके जरिये जब आप Shorts Video को Monetize करते हैं , तो User को 3 से 4 Shorts दिखाने के बाद YouTube Ads दिखायेगा |

और उस Ads से जितना भी कमाई होगा , उसका 55% YouTube अपने पास रखेगा , और बाकी का %45 पैसा उन Shorts Creator में बाँट देगा , जिनके Shorts Video उस Ads के आने से पहले चले थे |

YouTube Shorts को Monetize करने के लिए योग्यता

अपने YouTube Shorts Video को Monetize करने के लिए आपको 90 दिन के अन्दर अन्दर 10 Million का Shorts View लाना होगा , और इसके साथ ही एक साल के अन्दर अन्दर अपने Channel पर 1000 Subscriber को पूरा करना होगा |

इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Image या Guide Video को देख सकते हैं ,



#2. Brand Promotion के जरिये पैसे कमाइए

YouTube Shorts से पैसे कमाने का दूसरा तारिका Brand Promotion हैं , इसे दूसरे भाषा में Sponsorship भी कहाँ जाता हैं , इसमें आपको Shorts Video में किसी कंपनी के Product या Service को Promote करते हैं , जिसके लिए Company आपको रूपए देती हैं |

लेकिन दोस्तों Brand Promotion के जरिये YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपके Channel पर कम से कम 5000 Subscriber होने चाहिए , तभी आपको Company Brand Promotion के लिए Contact करेगी ,

वैसे अगर आपके Channel पर अभी इतना Subscriber नहीं हैं , तो मैं आपको Personally Suggest की आप हमारा पोस्ट ( YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ) को पढ़िए ,

आपको बता दे की कोई भी Company किसी YouTuber को Brand Promotion करने का मौका तभी देती हैं , जब उस YouTuber के Channel पर अच्छे ख़ासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं ,

अब दोस्तों अगर आपको अभी भी यह समझ में नहीं आ रहा है, की आखिर Brand Promotion करके किस प्रकार Shorts Video से पैसा कमाया जाता हैं , तो आप पहले यहाँ नीचे दिए गए एक Shorts Video को पहले देखिये |

अब अगर आप ऊपर दिए गए Shorts Video को देख लिया हैं , तो आपने यह Notice किया होगा , की कैसे SEVENGERS YouTube Channel के लोग अपने Video के माध्यम से Muuchstac Hair Oil के बारे में लोगो को बता रहे हैं |

बस इसी चीज को Brand Promotion , Sponsorship कहते हैं , अब इन लोगो ने इस OIL का Promotion Free में नहीं किया होगा

बल्कि इसके लिए SEVENGERS ने करीब 1 लाख रूपए से ज्यादा Charge किये होंगे, तो ठीक इसी प्रकार आप भी Brand Promotion के जरिये YouTube Shorts से कमाई कर सकते हैं |

लेकिन इस तरीके के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर होना चाहिए

यह भी पढ़े

#3. Affiliate Marketing के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाए

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का तीसरा तरीका हैं । इसमें आपको किसी ई कॉमर्स कंपनी जैसे Amazon, Flipkart इत्यादि के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता हैं।

तथा इसके बाद उस कंपनी के किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनना होता है, इसके बाद आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स में उस प्रोडक्ट के बारे में Review दे सकते हैं तथा उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने यूट्यूब शॉर्ट्स के description में डाल सकते हैं।

इसके बाद कोई ना कोई आदमी जब आपके एफिलिएट लिंक से इस प्रोडक्ट को ज़रूर खरीदेगा, तो आपको इसके बदले एक निश्चित कमीशन मिलता है। और इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं।

इसके बारे में और ज्यादा समझने के लिए आप नीचे दिए गए Guide Video को देखे |

#4. Mobile Unboxing करके यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए

आपने यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से बड़े बड़े यूट्यूबर को बड़े बड़े कंपनियों के Mobile Unboxing करते हुए देखा होगा। लेकिन ये लोग फ्री में किसी मोबाइल का Unboxing video नहीं बनाते हैं। बल्कि इसके लिए वो मोबाइल कंपनी से लाखों रुपए लेते हैं।

तो ठीक इसी प्रकार से आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स के द्वारा पैसे कमा सकते हैं हां इसके लिए आपका चैनल टेक कैटेगरी का होना चाहिए, और आपके यूट्यूब चैनल पर अधिक सब्सक्राइबर होना चाहिए।

#5. Merchandise बेचकर यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए

आज के समय में करीब 20% यूट्यूबर Merchandise का उपयोग करके यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाते हैं। अगर आपको नहीं पता कि Merchandise क्या होता है। तो हम पहले आपको इसके बारे में थोड़ा समझा देते हैं।

आपने बहुत सारे यूट्यूबर को देखा होगा जो अपने यूट्यूब चैनल के लोगो को टी शर्ट, चाबी, बैंग इत्यादि पर लगाकर अपने सब्सक्राइबर को बेचते हैं। इससे वो काफी अच्छा पैसे कमा लेते हैं.

मैं आपको ये इसलिए बता रहा हूँ की ठीक इसी तरीकों को अपना कर YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपको अपने Channel का के Creator Studio में जाकर Monetization के आप्शन पर क्लिक करके Merchandise को Setup करना होगा |

Merchandise बेचकर यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए
Ishan Monitor Channel Merchandise

Merchandise बेचकर यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे दिए गए विडियो को देखे?



#6. Course बेचकर पैसे कमाए

अगर आप किसी भी प्रकार के कोर्स को बनाते है तो आप YouTube Shorts के माध्यम से उसे ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है. जिसके बाद अगर आपके कोर्स लोगो को पसंद आई होगी तो लोग आपके कोर्स को ज़रुर खरीदेंगे.

कोर्स बेचने के लिए आप एक वेबसाइट बना सकते है और लोगो को shorts के माध्यम से अपने कोर्स के बारे में बता सकते हैं. वेबसाइट बनाना मैं इसलिए कह रहा हूँ ताकि लोगो को एक प्लेटफार्म मिल जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े.

????नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको YouTube Shorts से पैसे कमाने के कुल 6 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , हमें उम्मीद हैं , की आप अब YouTube Shorts से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे |

YouTube Shorts पर अपना विडियो कैसे डालते हैं?

  • YouTube App को खोले
  • अपना Channel चुने
  • + के आप्शन पर क्लिक करें
  • शॉर्ट्स के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहाँ से आप Shorts Video को Recording कर सकते हैं |
  • लेकिन अगर आपने पहले से Video को Recording कर के रखे हैं
  • तो आप Gallery के आप्शन पर क्लिक करके उस विडियो को चुने
  • इसके बाद आप उस विडियो का टायटल, टैग, इत्यादि को लिखकर
  • YouTube पर अपलोड कर सकते हैं |

YouTube Short पर अपना विडियो वायरल कैसे करे और यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?

  • High quality Video Upload करें
  • Title, Description, Tag में अपने Keyword का इस्तेमाल करें
  • अपने विडियो के टायटल में #Shorts, #Ytshorts जैसे hashtag की लगाये
  • Thumbnail को Attractive बनायें
  • Shorts Video के लिंक को social media पर शेयर करें
  • लोगो द्वारा कमेन्ट किये सवाल का जवाब दे
  • इन तरीकों को अपना कर आप अपने YouTube shorts को Viral कर सकते हैं |

????????अपना हर विडियो वायरल कीजिए – क्या आपका YouTube Video Viral नहीं हो रहा , तो देरी मत कीजिए , हमारे पोस्ट ( YouTube Video Viral Kaise Kare ) को पढ़कर आप अपना हर विडियो वायरल कर सकते हैं ,

यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के क्या क्या फायदे हैं?

हम जब अपने चैनल पर Shorts Video को Upload करते हैं तो वो YouTube के Normal Video के अपेक्षा ज्यादा Viral होता हैं. जिससे आपका सब्सक्राइबर भी तेज़ी से बढ़ने लगता हैं.

मैंने अपने कई सारे दोस्तों को देखा हैं जो YouTube पर Video बनाते हैं वो जब अपने चैनल पर Normal Video Upload कर रहे थे तो उनकी विडियो की Quality अच्छी होते हुए भी उनके Video पर Views नहीं आते थे ”

लेकिन जब से वो अपने चैनल पर Shorts Video Upload करने लगे तब से उनका हर विडियो पर बहुत अच्छा View आ जाता हैं, तो अगर आपके भी YouTube Channel पर View & Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं तो मेरे ख्याल से आपको आज से ही Shorts Video को बनानी चाहिए |

यूट्यूब शॉर्ट्स कितना भुगतान करते हैं?

YouTube Shorts पर कितना View आने पर YouTube आपको कितना रुपया देगा , इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं , क्योंकि YouTube आपके शॉर्ट्स के Category और किस देश से Shorts Video को अधिक बार देखा जाता हैं , इसके आधार पर पैसा देता हैं |

लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आपके किसी Shorts Video पर 1 Million View आ जाता हैं , तो YouTube इसके बदले में आपको $4 से $10 देता हैं |

अब आप शायद यह कमाई देखकर चकित हो जाए , लेकिन आपको बता दूँ की YouTube Shorts से कमाई ना के बराबर होता हैं , जैसे की हमने आपको बताया हैं , की जब आपके Shorts Video पर 1 Million View आ जाता हैं,

तो YouTube इसके बदले में आपको $4 से $10 तक देता हैं , लेकिन वही अगर आपके किसी Long Video पर 1 Million View आ जाता हैं |

तो इसके बदले में YouTube आपको $500 से $1000 देता हैं , आप समझ लीजिए की Shorts Video का YouTube कितना कम पैसा देता हैं |

YouTube Shorts में आपको कितने View पर कितना पैसा मिलता हैं |

YouTube Shorts Viewउससे होने वाली कमाई
10 हजार व्यू$0.50 से $2
1 लाख व्यू$1 से $5
1 मिलियन व्यू$4 से $10
5 मिलियन व्यू$20 से $50
10 मिलियन व्यू$35 से $80
50 मिलियन व्यूज$150 से $300

क्या मैं 1000 सब्सक्राइबर के बिना YouTube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकता हूँ?

हाँ आप 1000 सब्सक्राइबर के पहले अपने YouTube शॉर्ट्स विडियो से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने शॉर्ट्स विडियो को वायरल करना होगा, इसके बाद YouTube के तरफ से आपको Shorts Fund मिल जाता हैं |

यह भी पढ़े

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए – गाइड विडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “YouTube Shorts se Paise Kaise Kamaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी और अब आप आसानी से YouTube Shorts Video बनाकर पैसे कमा सकेंगे, बाकी हम, भगवान से कामना करते हैं, की आप जल्द एक Successful Youtuber बने |

हम आपसे एक अनुरोध करना चाहते हैं. इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तों तथा परिवार में ज़रुर शेयर करें ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़कर YouTube Short se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सके |

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube Short YouTube ने क्यों लंच किया?

आज के समय में अधिकतर लोग Shorts video को देखना पसंद करते है. क्योंकि लोगो के पास इतना टाइम नहीं हैं की वो long video को देख सके इसी मौके का फायदा उठाकर YouTube ने YouTube shorts को लंच किया |

यूट्यूब शॉर्ट्स पर कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपका यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल हो जाता हैं तो आपको यूट्यूब के तरफ से लगभग $1000 का यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड मिलता हैं , जो भारतीय मुद्रा मे 79722.00 होता हैं |

क्या मैं 1000 सब्सक्राइबर के बिना YouTube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकता हूँ?

हाँ आप अपने YouTube शॉर्ट्स को एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रोमोशन जैसे तरीकों को अपना कर बिना 1000 सब्सक्राइबर पुरे किये YouTube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकते हैं |

यूट्यूब शॉर्ट्स फंड कब मिलता है?

जब आपका यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल होने लगता हैं तब यूट्यूब के तरफ से यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड मिलता हैं |

क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है?

अगर आपका सवाल की क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है? – तो इसका जवाब हैं हाँ YouTube आपको शॉर्ट्स विडियो बनाने के लिए YouTube शॉर्ट्स फण्ड देता हैं |

शॉर्ट्स वीडियो कितने मिनट का होना चाहिए?

आपका YouTube Shorts Video को 60 सेकंड यानि 1 मिनट का होना चाहिए , इससे आपके YouTube Shorts विडियो का वायरल होने की संभावना बढ़ जाती हैं |

YouTube fanpage shorts video se Paise earn hote hai 

हाँ अगर आप किसी Youtuber का Fan Page YouTube Channel बनाकर, उसके Long विडियो को Shorts Video बनाकर अपलोड करते हैं, तो इससे आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Shorts Video में कही कही अपनी भी आवाज़ देनी होगी |

यूट्यूब शॉर्ट्स को व्यूज मिलने में कितना समय लगता है?

अगर आपका शॉर्ट्स विडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर रहता हैं तो आपको शॉर्ट्स विडियो पर 10 मिनट के अन्दर व्यू आना शुरू हो जाता हैं |

1 मिलियन व्यूज के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स कितना भुगतान करते हैं?

अगर आपके किसी Shorts Video पर 1 मिलियन व्यू आ जाता हैं , तो YouTube इसके बदले में आपको $4 से $10 देता हैं |

YouTube Shorts Se Paise kab milte Hai

जब आपका YouTube Channel Monetize हो जाता हैं , तब आपके Shorts Video पर Ads से कमाई होना शुरू हो जाता हैं , आपको बता दूँ की आपकी YouTube Shorts से जी भी कमाई रहती हैं , वो पहले AdSense में जाती हैं , तथा वहां से महीने के 21 तरीक को आपके Bank Account में भेज दिया जाता हैं |

YouTube Shorts Video बनाकर डेली के कितना कमा सकते हैं?

अगर आपके YouTube Channel पर कम से कम 20 हजार सब्सक्राइबर हैं , और आपके हर एक Shorts Video पर 100K View जाता हैं , तो आप अपने Shorts के जरिये डेली के ₹1500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं , इसके लिए बस आपको ऊपर बताये गए तरीकों से पैसा कमाना होगा |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

7 thoughts on “YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए – ( ₹1500 डेली कमाइए )”

Leave a Comment