भोजपुरी सिंगर कैसे बने – भोजपुरी सिंगर की कमाई कैसे होती हैं?

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

क्या आप भोजपुरी सिंगर बनना चाहते हैं , तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं , आपको बता दूँ दोस्तों की मैं सोनू कुमार , मैंने भी अपनी Online Business शुरू करने से पहले बहुत सारे भोजपुरी गाने को गा चुका हैं , इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको मैं खुद के अनुभव के आधार पर बताऊंगा ,

की आखिर कैसे आप भोजपुरी गायक बन सकते हैं, और आखिर भोजपुरी गायक बनने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा ,

आज के समय पर Bhojpuri Gana का लगातार Craze बढ़ते जा रहा है, जिसके कारण अधिक से अधिक लोग भोजपुरी सिंगर बनना चाहते है।

लेकिन बहुत से लोगो को यह पता ही नही है की भोजपुरी सिंगर कैसे बने और भोजपुरी गाने के मदद से किस प्रकार पैसे कमाया जा सकता हैं।

भोजपुरी सिंगर कैसे बने – Bhojpuri Singer Kaise Bane

सभी का दिलचस्पी अलग सेक्टर में होता है कोई एक्टर बनना चाहता है तो कोई सिंगर बनना चाहता है। ऐसे में अगर आप बिहार या उत्तरप्रदेश के है तो आपके मन में कभी ना कभी भोजपुरी सिंगर बनने का ख्याल ज़रूर आता होगा लेकिन सही जानकारी के कारण आप उस ख्याल को वह छोड़ देते है।

ऐसे में आज इस विषय पर जानकारी दूँगा की भोजपुरी सिंगर कैसे बने? और इसके लिए क्या करना होता है।

#1. अपना आवाज सुंदर करें

अगर आप Bhojpuri Singer बनना चाहते हैं, तो आपको अपने आवाज़ को बिल्कुल मधुर बनना पड़ेगा क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री हैं, जहां कोई भी ऐरा गैरा गाना गाने लगता हैं।

जिससे बहुत ज्यादा कंपटीशन पैदा हो जाता है, इसलिए अगर आप एक भोजपुरी सिंगर बनना चाहते हैं तो आप अपने आवाज़ को इतना मधुर और सुरीला बनाए की लोग आपके आवाज़ के दीवाने हो जाएं, 

तो भोजपुरी सिंगर बनने का पहला कदम हैं कि अपने आवाज़ को सुंदर बनाए

#2. भोजपुरी संगीत का क्लास ज्वाइन करें

बिना गुरु के कोई भी चेला आगे नहीं जा सकता इसलिए अगर आपने Bhojpuri Singer बनने का मन बना लिया हैं, तो आपको भोजपुरी संगीत का क्लास ज्वाइन करना चाहिए इससे आपका भोजपुरी भाषा में interest बढ़ जाएगा, तथा आप भोजपुरी संगीत के सुरों को अच्छे से पकड़ पाएंगे, 

तो भोजपुरी सिंगर बनने का दूसरा कदम हैं, को भोजपुरी संगीत क्लास को ज्वाइन करें

#3. अपना गाना रिकॉर्ड कराए

जब आपको लगे की हां अब में भोजपुरी में अच्छे गाने गा सकता हूं, तो इसके बाद आपको अपना गाना रिकॉर्ड करवाना होगा गाना रिकॉर्ड करवाने के लिए आप किसी स्टूडियो से संपर्क कर सकते हैं,

इसके लिए शुरुआती समय में आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, जैसे में जहां रहता हूं वहां पर स्टूडियो वाले एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए 1000 से 5000 रुपए लेते हैं,

लेकिन ऐसा नहीं है कि हर स्टूडियो वाला आपसे पैसे ही लेगा अगर किसी स्टूडियो वाले को आपकी आवाज़ पसंद आ जाती हैं, तो वो आपको फ्री में भी गाना रिकॉर्ड करवा के दे देता है, तो भोजपुरी सिंगर बनने का तीसरा कदम हैं अपना गाना रिकॉर्ड कराए

#4. अश्लील गाना ना गाए

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक परम्परा हैं, की यहां पर हर गायक अश्लील गाना जरूर गाता है, भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगो को लगता है कि अगर वो फूहड़ गाने नहीं गाएंगे तो उनका गाना मार्केट में नहीं बजेगा,

लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, जिसका उदाहरण हैं अवनीश बाबू जिनका गाना था कि तू हस के बोलेलू ऐ जान दिलवा के दर्द बढ़ गईल , यह गाना मार्केट में इतना बजा को इसने पवन खेसारी के गाने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिए 

इसलिए अगर आप एक सफल भोजपुरी सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको अश्लील गाने से बचना होगा नहीं तो नौजवान हैं वो तो आपके गाने को पसंद करेंगे लेकिन जो बूढ़े लड़कियाँ हैं वो आपको गाली देंगे

तो भोजपुरी गाने का चौथा कदम है कि अश्लील गाना ना गाए

#5 अपने गाने की मार्केटिंग करें

किसी भी गाने को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए उस गाने का मार्केटिंग करना बेहद जरूरी है,  आपका गाना कितना भी अच्छा क्यों ना हो अगर आप अपने गाने का मार्केटिंग नहीं करेंगे तो आपका गाना मार्केट में शायद ही बजे इसलिए किसी भी गाने का मार्केटिंग करना बेहद जरूरी है,

मार्केटिंग करने के लिए आप उन वेबसाइट से संपर्क करें जो अपने वेबसाइट पर भोजपुरी गाने अप लोड करते हो जैसे Biharmasti.in आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं, आपके गाने को ये अपने वेबसाइट पर वो भी बिल्कुल फ्री में अपलोड करवा देंगे, 

एक बात और आप अपने गाने को हर Music Streaming Platform जैसे Gaana, Jio Sawan, Wnyc Music, YouTube Music, Google Play Music, पर ज़रूर अपलोड करे ताकि आपका गाना अधिक लोगो तक पहुंच सके तो भोजपुरी सिंगर बनने का पांचवा कदम है अपने गाने कि मार्केटिंग करें

#6. लोगो में अपनी पहचान बनाए

एक सफल सिंगर यानी गायक बनने के लिए आपको आम लोगो के बीच अपना पहचान बनाना होगा तब ही  अधिक मात्रा में लोग आपको जान पाएंगे इसके लिए आ स्टेज प्रोग्राम, कंपटीशन प्रोग्राम, जैसे फंक्शन में हिस्सा ले सकते हैं, 

स्टेज शो करने से आप कुछ पैसे कमा लेंगे वहीं आप लोगो के नजर में भी आएँगे जिससे लोग आपके गाने को गूगल यूट्यूब पर search करने लगेंगे जिससे आपके गाने को अधिक Reach मिलेगी और आपके गाने पर अधिक व्यू भी आएगा जिससे आपकी शानदार कमाई होने लगेगी तो भोजपुरी सिंगर बनने का छठा कदम है लोगो के बीच अपनी पहचान बनाए

#7. फिट और सुंदर एक्ट्रेस के साथ अपना गाना तैयार करें

भोजपुरी में सभी एक्ट्रेस खाई पिए लगते हैं यानी इनका खाने पीने पर खूब ध्यान रहता है और फिटनेस पर कम जिसके कारण इनका शरीर भैंस जैसा हो जाता है, और कमर कमरा हो जाता है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में इन हीरोइन को पतली कमर वाली हो बोला जाता है|

लेकिन अगर आप भोजपुरी में अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आपको वैसी एक्ट्रेस के साथ में अपना वीडियो गाना बनना होगा जो बिल्कुल फिट हो लेकिन ऐसा नहीं है को सिर्फ आपकी फ़ीमेल एक्ट्रेस का फिट होना जरूरी है.

एक्ट्रेस के साथ साथ आपका यानी सिंगर का फिटनेस बेहद जरूरी है, इसके लिए आप किसी GYM को ज्वाइन कर सकते हैं तो भोजपुरी सिंगर बनने का सातवाँ कदम है, फिट और सुंदर एक्ट्रेस के साथ काम करें

#8. निरंतर प्रयास करें

भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसी इंडस्ट्री हैं जहां पर हिट होना इतना आसान नहीं हैं, लेकिन आप अगर निरंतर प्रयास करते हैं तो आपको एक ना एक दिन सफलता ज़रूर मिलेगी हमारे एरिया में बहुत ऐसे सिंगर हैं को चार साल बाद लगातार गाने के बाद फेमस हुए हैं, 

इसलिए अगर आप एक भोजपुरी में सफल गायक बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा सब्र करना होगा और थोड़ा और ज्यादा मेहनत करना होगा तो भोजपुरी सिंगर बनने का आठवां कदम है निरंतर प्रयास करें

नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने यहाँ आपको भोजपुरी सिंगर बनने के लिए कुल 8 STEPS के बारे में बताया हैं , अगर आपको भोजपुरी सिंगर बनाना हैं , तो आपको इन स्टेप्स पर खाश ध्यान देने की जरुरत हैं ,

भोजपुरी सिंगर की कमाई कैसे होती हैं ?

अधिकांश भोजपुरी सिंगर की कमाई Youtube से होती हैं Youtube पर भोजपुरी सिंगर या म्यूजिक लेबल कंपनी अपना गाना डालती हैं और विज्ञापन के द्वारा कमाई होती हैं इसके अलावा एक पोपुलर भोजपुरी सिंगर की कमी लाइव स्टेज प्रोग्राम से होती हैं |

भोजपुरी गीत कैसे लिखें?

सबसे पहले जितने भी नये भोजपुरी गाने आ रहे है उनको देखे की किस प्रकार आप उनके धुन में एक अच्छा गाना बना सकते है. अगर आपने गाना का एक धुन तय कर लिया है तो उसके बाद आपको उसपर अलग अलग प्रकार से सबसे बढ़िया लय को बैठाना है ताकि वह गाना आकर्षित लग सके.

इस प्रकार सबसे पहले आपको कोई भी गाना का धुन चुनकर उसमे अपने हिसाब से नया लय तो बैठना पड़ेगा तभी आप एक अच्छे भोजपुरी गीत को लिख पाएंगे.

भोजपुरी के सबसे मशहूर सिंगर कौन से है.

भोजपुरी के सबसे मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव, पवन यादव और दिनेश लाल यादव है,

भोजपुरी में गायक लोग कितने तरह के गाना गाते हैं?

भोजपुरी में सभी सिंगर अलग अलग प्रकार के गाना को गाते है, जिसमे बेवफ़ाई, रोमांटिक, जुदाई के साथ ही अनेक प्रकार के गाना हमे भोजपुरी सिंगर के द्वारा देखने को मिल जाता हैं.

भोजपुरी सिंगर बनने के बारे में / गाइड वीडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम ने जाना की भोजपुरी सिंगर कैसे बने, भोजपुरी सिंगर की कमाई कैसे होती हैं. उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत फ़ायदेमंद होगा जो एक सफल भोजपुरी सिंगर बनना चाहते हैं |

अगर आपको इस पोस्ट Bhojpuri Singer Kaise Bane से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं, इसके अलावा इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तों, रिश्तेदारों में ज़रूर शेयर करे ताकि वो भी का पोस्ट का फायदा उठा सके

FAQ

भोजपुरी सिंगर की कमाई का मुख्य ज़रिया क्या है?

भोजपुरी सिंगर की कमाई का मुख्य ज़रिया यूट्यूब तथा स्टेज शो हैं

सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?

अगर आप अच्छे सिंगर हैं और बहुत अच्छे तरीके से गाना गा लेते हैं, तो आपको म्यूजिक कंपनी फ्री में गाना बना कर देती हैं. लेकिन कभी कभी आपको सिंगर बनने के लिए 50 हजार रूपए तक खर्च करना पद सकता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

8 thoughts on “भोजपुरी सिंगर कैसे बने – भोजपुरी सिंगर की कमाई कैसे होती हैं?”

Leave a Comment