फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक पेज मोनेटाईज करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
जैसा की आप जानते ही होंगे , की आज के समय में अगर हमें फेसबुक से पैसा कमाना है | तो उसके लिए हमें एक Facebook Page बनाकर उसे Monetize करना होता है |
अब दोस्तों यहाँ पर अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको जरुरत हैं हमारा पोस्ट ( फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ) को पढने की |
इस पोस्ट में हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के उन सीक्रेट तरीकों के बारे में बताया हैं , जिसके जरिये आप हर महीने $1500 की कमाई कर सकते हैं |
खैर दोस्तों चलिए अब हम आपको Facebook Page Monetize कैसे करना हैं , इसके बारे में बताते हैं |
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता हैं ?
अगर हम Facebook के नए Guidelines की बात करें, तो अगर आपने अपने फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिन के अन्दर अन्दर 5000 Followers तथा 6000 Minute का Watch Time पूरा कर लिया हैं |
तब आप बड़े ही आसानी से Facebook के Monetization फीचर्स जिसका नाम In – Stream Ads हैं | उसके जरिये अपने पेज को Monetize कर पैसा कमा सकते हैं |
दरअसल दोस्तों फेसबुक आपको टोटल 6 Monetization फीचर्स देता हैं , हर एक फीचर्स के जरिये अपने पेज को मोनेटाइज करने का योग्यता अलग अलग होता हैं |
यहाँ नीचे आप सबसे पहले Facebook के सभी Monetization Features के बारे में पढ़िए |
✅कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नही हैं, की आखिर के पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता हैं। तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ” फेसबुक पेज कैसे बनाए ” को जरूर पढ़े
फेसबुक पेज कितने तरीके से मोनेटाइज होता हैं।
फेसबुक आपको टोटल 6 Monetization फीचर्स देता हैं , जिसके जरिये आप अपने फेसबुक पेज को Monetize कर पैसा कमा सकते हैं |
यहाँ नीचे आप उन सभी Monetization फीचर्स का नाम पढ़ सकते हैं |
- In – Stream Ads
- Live Ads
- Bonuses
- Stars
- Subscription
- Ads On Reels
यहां आप मैं अपने फेसबुक पेज का भी एक स्क्रीनशॉट दे रहा हैं, जिसमे आप फेसबुक मोनेटाइजेशन ने इन सारे टूल को देख सकते हैं।
अब दोस्तों जैसा की आप जान गए हैं , की कुल 6 तरीकों के जरिये आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं |
अब दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर मुझे किस Monetization Tool के जरिये अपने फेसबुक पेज को Monetize करना चाहिए |
और आखिर किस Monetization फीचर्स में हमें ज्यादा Payout मिलेगा , तो यह सब सवाल का जबाब के लिए आप चिंता मत कीजिये |
नीचे हम आपको इन सभी Monetization Features के बारे में बता रहे हैं , आप नीचे दिए गए जानकारी को पढ़कर खुद समझ जायेंगे की आखिर किस Monetization Features के जरिये अपने पेज को Monetize करना चाहिए |
#1. In- Stream Ads
अधिकतर लोग In – Stream Ads के जरिये ही अपने पेज को Monetize करते हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दे की फेसबुक के इस टूल के जरिये अपने पेज को Monetize करने के लिए |
आपके फेसबुक पेज 60 दिन के अन्दर अन्दर 5000 Followers तथा 6000 Minute का Watch Time पूरा होना चाहिए |
जब आप In – Stream Ads के जरिये अपने पेज को मोनेटाइज करेंगे , तब फेसबुक आपके अपलोड किये गए Videos पर Ads दिखायेगा |
जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे |
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं, की In -Stream Ads को On करते हैं, तो सिर्फ आपके अपलोड किए गए Video पर ही Ads आते हैं। आपके Live Video पर Ads नही आते हैं।
अपने Live Video पर Ads चलाने के लिए आपको Live Ads Monetization Tool के जरिये भी अपने Page को Monetize करना पड़ेगा |
In Stream Ads Monetization Eligibility
✅नोट कीजिए – फेसबुक के In – Stream Ads एक ऐसा Monetization Tools हैं , जिसके जरिये क्रिएटर बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं , बाकी के Moneization Tool के अपेक्षा |
#2. Live Ads
अगर आप अपने फेसबुक पेज के Live Videos पर भी Ads चलाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको Live Ads के जरिये भी अपने Page को Monetize करना होगा |
जब आप In – Stream Ads के जरिये अपने पेज को Monetize करते हैं , तो फेसबुक आपके अपलोड किये हुए नार्मल वीडियो पर Ads दिखाता हैं |
लेकिन जब आप Live Ads के जरिये अपने पेज को Monetize करते हैं , तो इसके बाद Facebook आपके पेज पर चल रहे Live Videos पर भी Ads चलाना शुरू कर देता हैं |
Live Ads Monetization Eligibility
- आपके पेज पर कम से कम 10000 Followers होने चाहिए |
- इसके आलवा पिछले 60 दिन के अन्दर अन्दर आपके पेज पर 6 लाख मिनट का Watch Time होना चाहिए , जिसमे से 60000 Minute Watch Time ( Live Video ) के होने चाहिए |
- आपके Page पर पिछले 30 दिनों में कम से कम 3 Videos Upload होने चाहिए |
#3. Subscription
अगर आपका Fanbase बड़ा हैं, तो आप अपने पेज को Subscription के जरिए भी मोनेटाइज कर सकते हैं, आपको बता दे की जब आप Subscription के जरिए अपने पेज को Monetize चालू करेंगे ।
तो इसके बाद viewer कुछ पैसे देकर, आपके पेज के सब्सक्रिप्शन को खरीदते हैं, जिसके बदले में आप उन्हे कुछ स्पेशल बेनिफिट्स देते हैं।
आप इन Benifts को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
लेकिन दोस्तों Subscription के जरिए अपने Facebook Page को Monetize करने के लिए आपको आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होगा , ये योग्यता कुछ का प्रकार हैं।
#4. Bonuses
जो लोग Facebook Page पर Reels Video को बनाते हैं , वो अपने पेज को Bonus के जरिये Monetize कर सकते हैं |
हालाँकि दोस्तों अपने Facebook Page को आप खुद से Bonus के जरिये Monetize नहीं कर सकते हैं , आपको बस High Quaility Reels Upload करते जाना हैं |
जब Facebook को लगेगा , की आपकी Reels लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं , तब वो आपको Bonus का आप्शन दे देगा |
एक बार जब आप Bonus के जरिये अपने Facebook Page को Monetize कर देते हैं , तो इसके बाद Facebook हर महीने आपको कुछ डॉलर देता हैं |
जिसे आप सीधे अपने Bank Account में निकाल सकते हैं |
यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखकर आप फेसबुक के इस Bonus Monetization फीचर्स के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |
#5. Stars
अगर आप अपने Facebook Page को Stars के जरिये Monetize करते हैं , तो कोई भी USERS आपके Reels Video के माध्यम से आपको Gift के रूप में Stars भेज सकता हैं , फेसबुक Star के जरिये अपने Page को Monetize करने के लिए बस आपके Page पर पिछले 30 दिनों में 500 Followers होने चाहिए |
एक बार जब आप Facebook Stars के जरिये अपने Page को Monetize कर देते हैं , तो इसके बाद आपके Reels Video पर Users को Stars का आप्शन दिखने लगता हैं | जिसपर क्लिक करके वो व्यक्ति आपको Stars भेज सकता हैं |
Facebook में 100 Stars के बदले में आपको $1 मिलता हैं , यानि अगर कोई व्यक्ति आपको 100 Stars भेजता हैं , तो इसके बदले में Facebook आपको $1 देता हैं , जो Indian Rupees में लगभग ₹82 होता हैं |
#6. Ads On Reels
जैसा की नाम से मालूम पड़ता हैं , की अगर आप इस फीचर्स के जरिये अपने पेज को Monetize करते हैं , तो फेसबुक आपके अपलोड किये गए Reels पर Ads दिखायेगा |
जिससे आपकी कमाई होगी , लेकिन Facebook का यह Monetization Features फेसबुक Bonus की तरह अभी Invite Only हैं |
यानि की आप खुद से इन Features के जरिये अपने Page को Monetize नहीं कर सकते हैं | फेसबुक यह Monetization Features आपको Automatic देगा |
जब उसे ऐसा लगेगा की आप Original Content बना रहे हैं , और आपके Content को Audience द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं |
यात्रीगन ध्यान दीजिए – अपने FaceBook Page को Monetize करने का BEST Option In-Stream Ads हैं , इसलिए इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं , की आखिर आप In-stream ads Tool के जरिये किस प्रकार अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं |
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए क्या चाहिए? ( Facebook Page Monetization Eligibility )
अगर आपका फेसबुक पेज इन Term & Conditions को पूरा करता हैं, तो मुबारक हो आप अपने फेसबुक पेज Monetization करके फेसबुक के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपका फेसबुक पेज इन शर्तों को पूरा करता है, तो इसके बाद आपको Monetization के लिए Request डालनी होगी जिसका तो चलिए अब जानते हैं, की फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए Facebook Page को Monetize कैसे करें?
2024 में अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें ( पुरी जानकारी )
यहाँ नीचे हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं , की आखिर किस तरह आप साल 2024 में अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं |
#1. Creator Studio पर जाएँ
Facebook Page को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook creator studio के पर जाना हैं। यह Facebook Creator Studio की Official Website हैं। इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने Facebook ID से Log IN कर लेना हैं।
ध्यान रहे आपको उसी Facebook Account सें लॉगिन करेंगे जिस फेसबुक अकाउंट से आपका फेसबुक पेज बना है।
#2. Monetization के आप्शन पर क्लिक करें
फिर अपने फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए Monetization के आप्शन पर क्लिक करना हैं| इस वेबसाइट का लुक कुछ इस प्रकार होता हैं|
Monetization पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक पेज का डिटेल्स आ जाता है
यहां पर आपके फेसबुक पेज follower और Watch Time दिखाई देता है, यही से आप अपने फेसबुक पेज को भी Monetize कर पाएंगे, Facebook Page को Monetize करने के लिए Set Up पर क्लिक करें,
Set Up पर Click करने के बाद आपको Facebook के Monetize Terms & Condition को Read करके Accept करना है,
ये Set Up button आपको तभी मिलेगा जब आपके Facebook Page पर 10 हजार Follower और 600000 मिनट का Watch Time पूरा जाएगा,
अगर आपके फेसबुक पेज पर यह ऑप्शन नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपका फेसबुक पेज Monetization के लिए तैयार नहीं है,
#3. Payout Account Set Up करें
फेसबुक पेज का Monetize Terms & Condition को Accept करने के बाद आपको अपना पे आउट अकाउंट सेट उप करना पड़ेगा इसके लिए Payout पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपना Country और आप बिज़नेस करते हैं , या आप Individual हैं, इसके बारे में जानकारी देना होगा, इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें
#4. अपनी Personal Information दे
Country चुनने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने होगी जैसे आपका नाम, पता, पैन कार्ड, इत्यादि की जानकारी देने होती हैं,
सभी जानकारी भरने के बाद आप Next के ऑप्शन पर click करना है |
यह भी पढ़े
#5. Bank Account जोड़े
पर्सनल जानकारी भरने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट फेसबुक में जोड़ना होगा, या आप चाहे तो PayPal Account भी जोड़ सकते हैं, बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको अपने बैंक का Shift Code मालूम होना चाहिए
बैंक अकाउंट और अपना नाम भरने के बाद आप Link Bank पर क्लिक करना हैं।
#6. Form W- 8BEN को प्रिंट करें
बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको Form W-8BEN को डाउनलोड करना होगा, फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करके के बाद आता हैं,
आप इस इस फॉर्म को किसी Printer की मदद से Print कर ले तथा फिर इस Form को अच्छी तरीके से भर ले, अगर आपको Form W-8BEN फॉर्म को भरना नहीं आता तो आप Form W-8BEN Form को कैसे भरे के बारे में यहाँ से जानकारी ले सकते हैं |
Form W-8BEN Form को भरने के बाद एप आपको उस Form का Photo खीच कर वापस यहाँ अपलोड करना होगा, फोटो आप JPEG, PNG जैसे Format में अपलोड कर सकते हैं, अपलोड करने के बाद आप “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”
#7. इस प्रकार आप Facebook Page को Monetize कर पाएंगे
Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाता है, तथा इसके बाद आपके Facebook Page पर जितने भी Video Upload होंगे उन सब पर Ads आना चालू हो जाएगा, और इस प्रकार आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकेंगे “
नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 7 Steps बताया हैं , जिसको Follow करके आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं ,
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें
अगर आप भी अपने Facebook का Monetization Eligibility Check करना चाहते हैं, तो यहाँ पर हम आपको कुछ Steps को बता रहे हैं , जिसको Follow करके आप अपने Page के Monetization Eligibility को Check कर सकते हैं |
- सबसे पहले आप अपने Facebook App को Open कीजिए
- इसके बाद आप अपने Page से Facebook में Login हो जाएँ
- अब सबसे ऊपर आपको Watch के Button के Right Side में आपको Profeesional Tool का Icon मिलेगा , उसपर क्लिक कीजिए |
- इसके बाद Tool Section में आकर Monetization के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
- अब यहाँ पर आप जिस भी Monetization Tool के जरिये अपने Facebook Page को Monetize करना चाहते हैं , उसपर क्लिक कीजिए |
- इसके बाद आपको Monetization Eligibility दिख जायेगा |
- यहाँ पर आपको Graph के माध्यम से यह भी बता दिया जायेगा , की अभी आप Eligibility Criteria के कितने पास हो |
Facebook Page Monetize कितने दिनों में हो जाता हैं |
फेसबुक के ऑफिसियल टीम के मुताबिक़ जब आप अपने Page का Monetization Request को करते हैं , तो आपका Page 2 से 4 Week के अन्दर Monetize हो जाता हैं |
लेकिन दोस्त हमने ऐसा देखा हैं , की कभी कभी कोई Facebook Page 3 से 4 महीनों तक Review में रहता हैं | तो आपका Facebook Page कितने दिनों में Monetize हो जायेगा |
इसका कोई सटीक जबाब नहीं हैं , लेकिन अगर आपका Conent Original हैं तो आपका Page जल्दी से जल्दी Monetize हो जायेगा |
अगर आपका Page Page का Monetization Status ज्यादा दिन तक Review में रहता हैं , तो आप Facebook Support से बात कर सकते हैं |
Facebook Page Monetize करने के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
- पैसा कमाने वाला एप
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला गेम
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट Facebook Page Monetize Kaise Kare बहुत पसंद आयी होगी, मेरा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं की मैं उन लोगो को सही जानकारी दे सकू, जो Facebook पर एक Creators के रूप में काम कर रहे हैं |
और वो घर बैठे Facebook की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, अब दोस्तों मैंने यह जानकारी आपको अपने अनुभव ( क्योंकि हमारे टीम के पास कुछ ऐसे फेसबुक पेज हैं, जो Monetize हैं ) तथा इसका Official Source यानी Facebook के Official Website से दी हैं |
वैसे अगर आप इसी बात को Facebook की Official Website पर जाकर पढना चाहते हैं, तो आप Facebook का Monetization का Official Web Page How To Monetize Facebook Page को पढ़े |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको फेसबुक पेज फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है, के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
बाकी आप यहाँ नीचे Facebook Page Monetize Kaise Kare से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा उसके सवाल को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Facebook Page Monetize Kaise Kare
अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?
फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 5000 Followers होने चाहिए |
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप खुद का Content बना सकते हैं , तो आप फेसबुक से घर बैठे 12 से भी ज्यादा तरीकों से पैसे कमा सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |
फेसबुक से कितना पैसा मिलता है?
आपको फेसबुक से कितना पैसा मिलेगा यह पुरे तरीके से आपके फेसबुक वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस पर निर्भर करता हैं, लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक फेसबुक आपको 1000 View पर $2 से $5 के बीच भुगतान करता हैं “
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फेसबुक पेज मुद्रीकरण के लिए योग्य है?
आप अपने Facebook App के Professional Dashboard में जाकर , Monetization के आप्शन पर क्लिक कीजिये , वहां पर आपको दिख जायेगा की आपका पेज Monetization के कितने criteria को पूरा करता हैं |
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?
कम से कम 5000 Followers होने चाहिए |
क्या मैं अपने फेसबुक पेज को 1000 फॉलोअर्स के साथ मुद्रीकृत कर सकता हूं?
हाँ आप फेसबुक के Stars Monetization Features के जरिये अपने Page को Monetize कर सकते हैं |
फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?
जब आपके Facebook Page पर कुल 5000 Followers और पिछले 60 दिन में 60000 Minute का Watch Time हो जाता हैं , तब Facebook Page Monetize करने के बाद आपको पैसे मिलने लगते हैं |
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है GoogleAdsHindi.com
Thanks brother…
Thanks Arun Prajapati G
Main cooking ka video banata hun main confused hun kaun sa catagory salect karun please help karen
Aapko Naye Naye Prakar Ke Bhojan Bna Kar Dikhaiye
Sir reel K paise kaise Milte h iska Kuch detailing kar deejiye sir paise Milte bhi h ya nhi..
Tani Yadav
ham is post me iske baare me jaankaree update kar de rahe hain,,, aap ise dubaara padhiye
Bhai aapke dwara Di Gai Jankari acchi lagi lekin main aapse Adhik Jankari chahta hun kis Prakar Sampark Karen
भाई आपको फेसबुक से पैसे कमाने या अन्य किसी भी माध्यम से पैसे कमाने के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं.
Bhai facebook Mems pages monetize ho sakta hai ya nahi
Bilkul Hoga Bhai
सर पार्टनर पालिसी आता हे क्यों सब कुछ रेडी हे फिर भी
इसका मतलब यह हैं की आपका Facebook Page या Account Facebook के Policy का उलघंन कर रहा हैं, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस विडियो को देखे https://www.youtube.com/watch?v=a9RD4jyCLl4
2 mahine me nahi hua to followes and watch minuts west ho jayega sir
Haan Sarvan Muskil To Hai , Lekin Namumkin Nahi Hain., Kyonki Facebook Par Sabse Jayada View Aata Hai
????आपकी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद हमे बहुत ज्यादा मदद मिली इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ✌️❤️ सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा
खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर
मचाएगी
Aman Kumar
इस शायराना अंदाज में हमे प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद सर जी ????????????
फेसबुक पेज को 60 दिन से पहले भी monetize कर सकते हैं या नहीं
भाई आप अपने फेसबुक पेज को तभी मोनेटाइज कर पाएंगे , जब आपके फेसबुक पेज पर 60 दिन के अन्दर अन्दर 60,0000 Minute का Watch Time तथा 10000 Followers प्राप्त होगा ,,,,
Isme GST number kisa Dale jb apne PE nhi hai to
Aap GST Number Ke Option Ko KHALI CHHOD DE , KYONKI YE OPTIONAL HOTA HAIN ????????
क्या इसमे अपने लेख कविता या कहानी भी पोस्ट कर सकते है
हाँ लेकिन आपका पोस्ट Video के Format में होना चाहिए
i love this content
Thanks You btag Team
Sir kya mai apne youtub channel par link dawnloader video m reactions meems add krke video bana sakta hu channel monetize ho sakta hai kya ishan sir aur ek fb page copy past page kya ye bhi monetize hosakta hai ya nahi pleace mujhe batayein thank ishan sir
Nahi Aapko Khud Se Video Banana Hoga, Tabhee Aapla Facebook Page Ya YouTube Channel Monetize Hoga
Please Facebook account monetize
FaceBook Account Monetize Karne Me Main Aapki Kis Prakar Help Kar Sakta Hun
Sir ek question hai ager hum apne kisi bhe Facebook page ke video per ads lagate hai or us se jo watch time aayega wo monetization me count hota hai kya??
Hii Deepak
Agar Aap Apne Facebook Ke Videos Par Ads Run Karte Hain, Ya Use Boost Karte Hain , To Uska Watch Time Monetization Ke Liye Eligible Nahi Hoga , Jyada Jaaankaree Ke Liye Facebook Ka Yah Webpage Ko Padhe