2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ( ऑनलाइन तथा ऑफलाइन )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए –  आज का समय शेयर मार्किट और ऑनलाइन पैसा कमाने का हैं , लोगो को लगता है की अगर आज के समय में अच्छी खासी इनकम करना है ,

तो इसके लिए हमारे पास बहुत सारा पैसा होना चाहिए , लेकिन दोस्तों सच्चाई तो यही हैं की आज के समय में पैसे कमाने की चाह रखने वाला व्यक्ति बिना इन्वेस्टमेंट के भी लाखों रूपए कमा रहा हैं |

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

आज के समय में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके आ गए हैं , जहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Goverment Job जितना पैसा कमा सकते हैं |

और आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं , तो अगर आप 2024 में Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं | तो बस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये |

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – क्या आप घर बैठे टाइपिंग करके हर महीने 30 हजार रूपए की कमाई करने के लिए तैयार हैं , तो देरी किस बात की अभी आप हमारा पोस्ट ( टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

Table of Contents

इस सप्ताह का बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका

दोस्तों बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Dropshipping सबसे ऑनलाइन बिज़नेस हैं। जिसको करके आप हर महिने लाखो रुपए की कमाई कर सकते हैं।

इस Business में आपको Supplier से Wholesale Price पर प्रोडक्ट को खरीदकर ऑनलाइन महंगे दामों में बेचना होता हैं।

अब अगर आपको Dropshipping Business के बारे में अच्छी तरह से समझना हैं। तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Dropshopping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए ।

✅ नोट कीजिए – Dropshipping इस सप्ताह का बेस्ट बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है। अगर हमे कोई इससे बेस्ट तरीका मिलता है तो हम उसे अगले सप्ताह के अपडेट में बताएंगे, ( अगला अपडेट 12/08/2024 )

बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( टॉप 10 तरीके ज्यादा कमाई वाले )

बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके एक महीने में होने वाली कमाई ( लगभग )
एफिलिएट मार्केटिंग से बिना पैसे के पैसे कमाए₹12000 से ₹80000
ब्लॉगिंग को करके बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई शुरू करें₹10000 से ₹150000
Youtube से बिना पैसे के पैसे कमाए₹15000 से ₹500000
पैसा कमाने वाला एप से पैसे कमाए₹13000 से ₹5,0000
फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाना सीखें₹10000 से ₹35000
फेसबुक से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए₹8000 से ₹45,000
मीशो के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹7000 से ₹50,000
Gromo के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹15000 से ₹65,000
इंस्टाग्राम के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹5000 से ₹35,000
गूगल के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए₹5000 से ₹85,000
बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके – 2024

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ( ऑनलाइन तथा ऑफलाइन )

#1. Dropshipping Business को शुरू कीजिये

अगर आप किसी ऐसे Online Business के तलाश में हैं , जिसको करके आप हर महीने 2 लाख से ज्यादा रूपए बड़े ही आसानी से कमा सके | तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप Dropshipping Business को कीजिये |

इस Business में आपको Supplier से Wholesale Price में प्रोडक्ट को खरीदकर उसे ऑनलाइन महँगे दामों में बेचना होता हैं |

Dropshipping Business में आपको प्रोडक्ट को खरीदकर अपने पास रखने की जरुरत नहीं होती हैं , जब कस्टमर आपके Online Store से प्रोडक्ट को BUY करते हैं |

तो आपको बस Supplier को अपने कस्टमर का Address देना होता हैं . इसके बाद आपका Supplier आपके नाम पर उस कस्टमर के पास प्रोडक्ट को डिलीवर करता हैं |

Dropshipping Business में खासकर ऐसे प्रोडक्ट को बेचा जाता हैं। जो अमेजन , फ्लिपकार्ट पर आसानी से नहीं मिल पाता हैं।

अब अगर आप 2024 में Without Investment मोटी कमाई करने के लिए Dropshipping Business को शुरू करना चाहते हैं।

तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Dropshopping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए ।

इस पोस्ट में हमने आपको Indian Dropshipping के बारे में काफी अच्छे से बताया हैं।

बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऐसे शुरू कीजिए ड्रॉपशिपिंग बिजनेस

  • एक Winning Product चुनिए
  • इसके बाद एक Shopify Store बनाइए ( ₹20 लगेगा मात्र )
  • अब अपने प्रोडक्ट का विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कीजिए ।
  • अपने Store के लिंक को Bio में Add कीजिए
  • रील में आप लिखिए की इस प्रोडक्ट का BuyLink हमारे बायो में हैं।
  • इससे लोग आपके रील के जरिए आपके स्टोर तक पहुंचकर प्रोडक्ट को BUY करेंगे।
  • जिससे आपकी कमाई होगी ।

बिना इन्वेस्टमेंट के Dropshipping Business से पैसा कमाने के लिए थोड़ा बहुत टाइम जरूर लगेगा । आप कम से कम 1 महीने का टाइम लेकर चलिए ।

इतने समय में आपका पक्का कोई Reels Video वायरल हो जायेगा । और आपको बहुत सारे ऑर्डर मिलना शुरू हो जाएंगे ।

बाकी दोस्तों अगर आप Dropshipping Business के बारे में YouTube Video देखना चाहते हैं।

तो यहां नीचे दिए गए Popular Indian Dropshipper Rahul Manan का वीडियो देखिए ।


#2. गेम खेलकर बिना पैसे के पैसे कमाइए 

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आज के समय में मार्केट में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम आ गए हैं , जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं | तथा कमाए गए पैसे को UPI या Paytm के जरिये तुरंत अपने Bank Account में मंगा सकते हैं | 

अब अगर आप भी बिना पैसे लगाये गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ फ्री में पैसा कमाने वाला गेम को डाउनलोड करना होगा | 

यहाँ नीचे हम आपको कुछ Free में गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप का नाम बता रहे हैं | 

  • Winzo
  • MPL
  • Zupee
  • Speed Ludo By Rush

जब आप इन App को डाउनलोड कर Open करेंगे , तो वहां पर आपको बहुत सारे Free Game मिल जायेंगे जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं , 

लेकिन दोस्तों एक बात मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ , की आप ऑनलाइन किसी भी ऐप में बिना पैसे लगाये गेम खेलकर ज्यादा रुपए की कमाई नहीं कर सकते हैं | 

फ्री में गेम्स खेलकर आप ज्यादा से ज्यादा एक दिन में 30 से 40 रुपए तक की ही कमाई कर सकते हैं |

????कृपया ध्यान दीजिए – क्या आप गेम्स खेलकर लाखों रूपए की कमाई करना चाहते हैं , तो देरी मत कीजिये अभी आप हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला गेम ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े 

#3. Gromo App के जरिए कमाइए

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Gromo एक पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसके जरिए आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे, की इस ऐप से तो अच्छी खासी कमाई हो जा रही हैं, लेकिन इससे इतना पैसा कमाने के लिए हमें क्या करना होगा ,

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें मौजूद Financial Product को दुसरे लोगो में Sell करना होगा |

Gromo App में आपको टोटल 5 तरह के Financial Product मिलते हैं , जिनकी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

  • Credit Card
  • Bank Account
  • Loan
  • Demat Account

आप इन प्रोडक्ट को दुसरे लोगो में Sell करके कमीशन के रूप में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं , मैं खुद Gromo App में मौजूद बहुत सारी Bank Account को दुसरे लोगो में Sell करके हर महीने 15000 रूपए की कमाई करता हूँ |

अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं , की मुझे Gromo App के जरिये ही पैसा कमाना हैं ,

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ) को भी पढ़ लीजिये , इस पोस्ट में हमने आपको Gromo App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

Chin Tapak Dam Dam Online Post Promotiom Gif

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!


#4. Squadstack App पर टेलीकॉलिंग का काम कीजिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Squadstack एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन हैं। जिसके जरिए आप घर बैठे दूसरे कंपनियों के लिए टेलकॉलिंग का जॉब करके एक कॉल करने के बदले में ₹10 से ₹12 की कमाई कर सकते हैं।

आज के समय में जितने भी ऐसे इंडियन कंपनी हैं, जिनके पास खुद का कॉल सेंटर चलाने का बजट नही हैं, या वो किसी और कारण से खुद का कॉल सेंटर चलाने नही चाहते हैं।

उनमें से लगभग सभी कम्पनी Squadstack App के साथ काम करती हैं। इसके अलावा जिन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अधिकतर लोगों तक पहुंचाना होता हैं।

वो भी कंपनी Squadstack App के साथ काम करती हैं।

आप Squadstack App से बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई कैसे कीजिएगा

इसके लिए आपको बस इस App में मौजूद Call Task को पुरा करना पड़ेगा , एक कॉल task को पुरा करने के बदले में आपको ₹10 से 12 रूपए मिलेगा ।

Call Task में आपको कस्टमर का नंबर मिलता हैं, साथ ही आपको वहां बताया जाता हैं की आखिर कस्टमर का क्या समस्या हैं।

और आपको उसे कॉल करके क्या बताना हैं, बाकी दोस्तों अगर आप Squadstack के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहते हैं।

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye) को पढिए ।????

✅ नोट किजिए – क्या आप वीडियो देखकर डेली के ₹100 कमाई करना चाहते हैं।???? तो पढ़िए आप हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप ) को

#5. Respin.iisc.ac.in वेबसाइट के जरिए पैसे कमाए

दरासल दोस्तों Respin.iisc.ac.in बैंगलोर साइंस कॉलेज द्वारा बनाया गया एक सरकारी वेबसाइट हैं।

जहां पर आपको 5 Work From Home Jobs मिलता हैं। जिन्हे करके आप हर महीने कम से कम ₹15000 तक की सैलरी तो बड़े ही आसानी से पा सकते हैं।

Respin.iisc.ac.in वेबसाईट पर जो आपको 5 Work From Home जॉब मिलता हैं। उनका नाम कुछ इस प्रकार हैं।

Speech Recording and Transcriptionइस जॉब में आपको अपने अपने लैंग्वेज में किसी टॉपिक पर बात करके , बोले गए शब्दो को टाइप करना होता हैं।
Sentence CompositionSentence Composition के जॉब में आपको respin टीम के तरफ से कुछ Sentence दिए जाते हैं , जिन्हें आपको 8 से 15 Word का वाक्य बनाना पड़ता हैं
Sentence TranslationSentence Translation के जॉब ने आपको कुछ सेंटेंस दिया जाता हैं। जिसे आपको अपने भाषा में ट्रांसलेट करना होता हैं।
Content Writingकिसी topic पर कंटेंट लिखना होता हैं। इस जॉब में
Language Expertइस जॉब में आपके भाषा में आपको Audio Files दिया जाएगा । जिसकी Quality आपको जांच करनी होती हैं।

अब दोस्तों Respin Website पर मौजुद इन Work From Home जॉब को करने के लिए बस आपके पास 12th क्लास की मार्कशीट होनी चाहीए।

इसके आलावा आपकी टाइपिंग Skill मोबाइल या लैपटॉप पर अच्छा होना चाहीए।

सबसे मजे की बात यह हैं, की आप Respin.iisc.ac.in वेबसाईट पर मौजुद इन पांचों Work From Home Jobs को करने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

जिसका प्रोसेस जमाने की लिए आप हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in वेबसाईट क्या है, घर बैठे सरकारी जॉब को करें ) को पढ़ सकते हैं।

✅ एक नजर इधर भी – Respin वेबसाईट जैसे ही हमारे पास ऐसे बहुत सारे ऐसे Earning Website की लिस्ट हैं। जहां पर आप Without Investment पैसे कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाली वेबसाईट ) को पढिए।

#6. एफीलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाए

अगर आप बिना किसी Investment के इतना पैसा कमाना चाहते है, जिससे आप अपने family को हर खुसी दे सको, तो इसका पहला उपाय है | एफिलिएट मार्केटिंग, अगर आपने पहले कभी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं सुना हैं , तो आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को पढ़ सकते हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के Product, Services को अपने स्तर (यानी अपने सोशल मीडिया और अन्य चीज जहाँ तक आपका पहुँच हो) पर Permote करना होता हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे शुरू करें

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करना चाहते हैं एक बिजनेस के रूप में तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करें

किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े

Affiliate Marketing को Start करने के लिए सबसे पहले आपको किसी Company के Affiliate Program से जुड़ना होगा, Market में ऐसे बहुत सारे कंपनी हैं |

जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को परमोट करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाती हैं ” इन कंपनी में Amazon, Flipkart जैसे बड़ी कंपनी भी शामिल हैं |

तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा | अब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को कैसे जुड़ सकते हैं जानकारी निचे दी गई हैं |

सोशल मीडिया पर पकड़ बनाये

एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको Social Media पर अपनी खाश पकड़ बनानी होगी, ध्यान रहे एफिलिएट के बिजनेस में वही लोग सफल हो पाते हैं |

जिनका सोशल मीडिया पर अच्छा पकड़ होता हैं | क्योंकि लोग उनके ही एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं जिनके Blog/ Website/ या सोशल मीडिया को वो जानते हैं |

मुझे पता हैं की ये बात आप लोगों की समझ में नहीं आ रही होगी, इसलिए मैं इसे आपको उदहारण के साथ समझाने की कोशिश करता हूँ | यहाँ पे हम दो किरदार गोलू और भोलू का इस्तेमाल करेंगे

पहला उदहारण – गोलू एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहता हैं, इसके लिए वो Amazon के Affiliate Marketing Program से जुड़ जाता हैं | अब गोलू अपने सोशल मीडिया पर Followers बढाने के लिए वीडियो तथा ब्लॉग पोस्ट बनाने लगता हैं जिसमे वो उस प्रोडक्ट की समीक्षा करता हैं |

अब इस स्थिति में गोलू में एक ऑडियंस Create कर ली हैं | जिसके कारण गोलू जब भी किसी प्रोडक्ट की समीक्षा करेगा तो उसके ऑडियंस में से अधिकतर लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, क्योंकि वो लोग Personally गोलू को जानते हैं | तो इस प्रकार गोलू एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में सफल हो जाते हैं |

दूसरा उदहारण – अब दुसरे उदाहरण में हम देखते की भोलू भी Amazon के Affiliate Program को Join कर लेता हैं | तथा अपने एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करता हैं, लेकिन भोलू सिर्फ अपने सोशल मीडिया एफिलिएट लिंक शेयर करता हैं बाकी वो एक ऑडियंस नहीं बनाता हैं |

जिसके कारन कोई भी आदमी भोलू के एफिलिएट लिंक से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं | और इस प्रकार भोलू एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में फेल हो जाता हैं |

तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ बनानी होगी,

और अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के दुनिया में बहुत जल्दी सफलता पाना चाहते हैं तो आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाकर Affiliate Product का Review लिख सकते हैं।

तथा Blog मे आप अपना Affiliate Link भी लगा सकते हैं | इससे लोग पहले आपके Review को और वही से आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे |

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दे – मुझे नहीं लगता हैं, की जब तक आप Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से समझे बिना, आप इससे पैसे कमा सकते हैं, इसलिए अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं , को पढ़े |

Affiliate Marketing से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. Youtube से बिना पैसे के पैसे कमाए

Youtube Without Investment पैसे कमाने के एक अच्छा और बहु बढ़िया तरीका हैं | जहाँ पर आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं | आपको बता दे की मुख्यत Youtube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाया जाता हैं और वीडियो बनाने के लिए हमें सिर्फ मोबाइल फ़ोन की जरुरत पड़ती हैं |

और आज के समय शायद ही कोई युवा हो जिसके पास Smartphone ना हो, अगर आप भी उनमे से ही हैं | और आपके मन में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए सवाल आ रहा हैं ” तो आप एक Youtube Channel बना सकते हैं | Youtube Channel बनाने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता ये आप 5 मिनट के अन्दर बिलकुल फ्री में बना सकते हैं |

चैनल बनाने के बाद आप आप उसपर किसी भी कैटगरी से रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं , अगर आपको यह भी समझ में नहीं आ रहा हैं की आखिर Youtube पर किस तरह का वीडियो बनाये | तो आप शुरुआत Vlogging Video से कर सकते हैं |

क्योंकि इस प्रकार के वीडियो में आपको ज्यादा कुछ नहीं सोचना पड़ता हैं | बस आपको इसमें अपनी Lifestyle दिखानी होती हैं “Sourav Joshi Blogs की तरह |

बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा की हम जब DSLR, MIC etc Youtube Video बनाने के लिए खरीदते हैं, तो उसमे तो Investment करना पड़ता हैं ” तो हम आपको बता देना चाहते हैं की ऐसे बहुत सारे बड़े Youtuber हैं जो अपने शुरुआती समय में Mobile से ही वीडियो बनाया करते थे | और जब Youtube से वो थोड़ा बहुत कमाने लगे तो उन्होंने उसी पैसे को दुबारा DSLR , और MIC खरीदने में इन्वेस्ट कर दिया |

यह भी पढ़े –

YouTube से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए

हमने एक पोस्ट में आपको बताया था की कैसे आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं | भारत में ऐसे बहुत सारे Education Platform हैं , जो ऑनलाइन टीचर को Hire करते हैं | उदहारण के लिए Byjus, Vedantu |

लेकिन इस तरीके से बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आपको इनके center पर जाकर पढ़ाना पड़ सकता हैं | लेकिन अगर आपके पास digital board हैं तो आप घर बैठे इन educational institution में बच्चो को पढ़ा सकते हैं |

अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ सकते हैं | उस पोस्ट में हमने यह भी बताया हैं की इन Education Platform पर काम करने के लिए आपको किस तरह Online Apply करना हैं |

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. Freelancer बनकर बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाए

जो व्यक्ति स्वतंत्र रूप से ऑनलाइन काम करता हैं उसे Freelancer कहते हैं | जो लोग Freelancer करते हैं, उनके काम को Freelancing करना कहते हैं | इसमें कोई व्यक्ति अपने किसी खाश skill के द्वारा ऑनलाइन लोगो की मदद करता हैं , या उनका काम करता हैं और बदले में उनसे पैसे Charge करता हैं |

Freelancer से बिना किसी Investment के पैसे कैसे कमाए – का उदहारण

इसे आप उदहारण से समझिए, मान लीजिये आपको Graphic Designing का काम बहुत अच्छे तरीके से आता हैं तो आप Freelancer Website जैसे Fiver, People Per Hour, Freelancer.in जैसे वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं |

रजिस्टर करते समय आपको बताना होता हैं की आपके अन्दर कौन कौन सा Skill हैं और आप किस किस काम को कर सकते हैं |

जैसे आपने Freelancer Website पर Mention कर दिया की मुझे Graphic Designing बहुत अच्छे तरीके से आता हैं | और वहां पर आप यह भी बता सकते हैं की आखिर आप एक घंटे के लिए कितना रुपया Charge करते हैं |

तो अब जिसको भी ऑनलाइन Graphic Designing का काम करवाना होगा , वो आपसे Freelancer Website के जरिये संपर्क करेगा और वहा पर आपको कुछ File देगा जिसको आपके Design करना होगा |

और फिर Design करके उसे वापस उस वेबसाइट पर Upload कर देना होगा | लेकिन भले ही आप वो File Upload कर दे लेकिन वो आदमी तब तक वो फाइल को Download नहीं कर सकता जब तक वो आपका Payment ना करे |

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप एक Students हैं, और बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप यह काम Freelancing के द्वारा बड़े ही आसानी से कर सकते हैं,

Freelancer बनके कई सारे स्टूडेंट्स सिर्फ Part Time Job करके महीने के 30 हजार रूपए कमा रहे हैं | जिसका Proof आप निचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं |

Freelancer बनकर बिना निवेश के पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप से पैसे कमाए

आपको बता दे की इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के ₹50000 से भी अधिक कमा सकते हैं, उदाहरण के लिए OneCode App एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर , उन्हें लोन दिलाकर |

या फिर उनका डीमैट अकाउंट को खोलकर महीने के ₹50000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, मैं यह बात इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि अगर आप इस एप के माध्यम से किसी व्यक्ति को AXIX Bank का Credit Card दिला देते हैं, तो आपको इसके बदले में ₹3000 मिलते हैं |

अब आप खुद सोचिए , की आपको इस App में सिर्फ एक Credit Card दिलाने के बदले में ₹3000 मिलते हैं, इस हिसाब से अगर आप महीने में 6 से 8 क्रेडिट कार्ड भी लोगो को दिला देते हैं, तो आप 18 से 20 हजार रूपए ऐसे ही कमा लेंगे ,

लेकिन ऑनलाइन बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के लिए OneCode के अलावा भी ऐसे बहुत सारे एप हैं, जहाँ पर आप बिना एक पैसे खर्च किये जीवन भर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं, अगर आप उन सारे एप के बारे में जानना चाहते हैं, और यह भी समझना चाहते हैं |

की आखिर हम उनसे कैसे पैसे कमा सकते हैं, तो मैं आपको सलाह दूँगा की आप हमारा पोस्ट ” बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप को पढ़े, जिसमे हमने ऐसे बहुत सारे एप के बारे में पुरी डिटेल्स के साथ बताये हैं, जहाँ पर आप एक भी रुपया खर्च किये महीने के लाख रूपए तक कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप के बारे में / गाइड वीडियो



#11. Content Writer बनकर बिना निवेश के पैसे कमाए

आज के समय में Youtube पर एक चैनल हैं | जिसका नाम Satish K Videos हैं | शायद आप में से अधिकतर लोग उनको जानते ही होंगे ” उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटिंग से की थी उस समय सतीश कुशवाहा को एक कंटेंट लिखने के 100 रूपए मिलते थे, और आज के समय में महीन के 7 लाख रूपए से अधिक कमा रहे हैं ”

आप में से कुछ लोगो को Content Writing के बारे में कोई आइडिया नहीं होगा की आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं | उन लोगों को हम बता दे की आप जो यह पोस्ट पढ़ रहे हैं यह एक कंटेंट से जिसे मैंने यानि सोनू कुमार ने लिखा हैं | यानी मैं इस पोस्ट को लिखा हूँ इसलिए मैं Content Writer हूँ |

तो आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं | और फिर कंटेंट राइटिंग के काम के लिए आप Freelancer Website पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं | या आप किसी ब्लॉग के लिए भी Content Writing का काम कर सकते हैं |

और अगर आप Litehindi के लिए Content Writing का काम करना चाहते हैं तो आप निचे Apply Content Writer Jobs के आप्शन पर क्लिक करके हमें बता सकते हैं , अगर कोई स्थान खाली होगा तो हम आपको Job पर रख लेंगे |

????????अभी Content Writing से पैसा कमाना शुरू करें

क्या आप हमारे हमारे लिए Content Writing का काम करने के तैयार हैं , हम अभी ऐसे Content Writer की तलाश में हैं, जो हमारे लिए बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख कर दे सके, अगर आप हमारे लिए Content Writing का काम करना चाहते हैं, तो निचे Apply Now के आप्शन पर क्लिक करके हमें Email करें |

कंटेंट राइटर बनकर पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#12. फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाना सीखें

अगर आपके अन्दर Photography की कला हैं तो आप फोटो बेचकर बिना किसी Investment के पैसे कमा सकते हैं “हालाँकि इसके लिए आपके पास एक अच्छे कैमरा वाला फ़ोन होना चाहिए | अगर आपका सवाल है की हम फोटो को खींचकर किस तरह से उसे बचेंगे की हमारे पास पैसा आये “

तो हम आपको बता दे की आपको Photos को बेचने के लिए कही जाना नहीं होता बल्कि आप अपने फोटो को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं ” ऐसे बहुत सारे Website हैं जो लोगो से फोटो खरीदती हैं | इन वेबसाइट में Shutterstock, Pixbay इत्यादि बहुत फेमस हैं |

अगर आप फोटो बेचकर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं ” तो आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमे बताया गया हैं की कैसे आप फोटो को बेचकर बिना पैसे खर्च किये पैसे कमा सकते हैं |

फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#13. फेसबुक से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

बिना पैसे के पैसे कमाने का एक तरीका Facebook भी हैं इसका Concept बिलकुल Youtube की तरह हैं | जिस प्रकार आप Youtube पर Video Upload करके पैसे कमाते हैं ठीक उसी प्रकार आप Facebook पर भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते सकते हैं |

इसके लिए सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा, आप अपने Normol Facebook Account से इस प्रकार पैसे नहीं कमा सकते हैं |” जब आप फेसबुक पेज बना लेते हैं तो उसपर आपको वीडियो अपलोड करनी होगी, आप कैसा भी वीडियो Upload सकते हैं जिसमे आपका टैलेंट हो |

For Example – अगर आपको कॉमेडी करना अच्छा लगता हैं तो आप Comady Video बना सकते हैं | वही अगर आपको Smartphone में Interst हैं तो आप SmartPhone का Unboxing Video बना सकते हैं | इसके बाद जब आपके Facebook Page पर 10000 Follwers तथा 60000 Minute का Watch Time पूरा हो जाता हैं |

तब आप अपने पेज को Monetize के लिए Submit कर सकते हैं, जब आपका Monetization Approve हो जाता हैं तो आपके फेसबुक वीडियो पर Ads चलने लगती हैं जिससे आपकी कमाई होती हैं” तो अगर आपके मन में बिना इन्वेस्टमेंट कैसे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं सवाल हैं, तो मेरा जबाब फेसबुक होगा |

यह भी पढ़े –

फेसबुक के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#14. इंस्टाग्राम के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

हम इंस्टाग्राम का यूज लड़कियों का फोटो और वीडियो देखने के लिए करते हैं। पर कुछ लोग इंस्टाग्राम का उपयोग बिना किसी investment के पैसे कमाने के लिए करते हैं।

आपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Instagram Page देखें होंगे जिसपर तरह तरह का पोस्ट पब्लिश किया जाता हैं। जो आदमी उस पेज को चलता हैं वो ब्रांड प्रोमोशन के द्वारा इंस्टाग्राम से काफी ज्यादा पैसे कमा लेता है। इसके अलावा भी Instagram से पैसे कमाने के लगभग 10 से ज्यादा तरीके हैं। अगर आप उन 10 तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े

जाने की Instagram से पैसे कैसे कमाएं – 10 से ज्यादा ज़बरदस्त तरीके

इन्स्ताग्राम से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#15. गूगल के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

अधिकतर लोगो को यह मालूम नहीं हैं की गूगल भी उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता हैं, वो भी बिलकुल फ्री में यानि गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया Invest करने की जरुरत नहीं पड़ेगी,

आपको बता दे की गूगल ने Google Taskmate, Google Opinion Reward जैसे बहुत सारे App को बनाया हैं, जिसपर आप थोड़ी देर काम करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं ,

जैसे Google Taskmate पर आपको Survey करना होता हैं, जिसके बदले में आपको Google आपको पैसे देता हैं | इसके अलावा अगर आप Details में गूगल से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट “गूगल से पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े

गूगल से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#16. Refer & Earn Apps के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

क्या आपको मालूम हैं की इंटरनेट पर कुछ ऐसे Apps भी हैं, जो आपको Refer करने पर पैसा देता हैं. यानि अगर आप इन Apps में अपना Account बनाकर अपने Refer Link को एनी व्यक्तियों में शेयर करते हैं

और जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए Link से उस Apps को Download करता हैं, तो आपको App के तरफ से कुछ पैसे मिलते हैं |

तो अगर आपके पास एक Smartphone हैं, और आप बिना कही पैसे लगाये पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Refer & Earn Apps का सहारा ले सकते हैं,

जो आपको रेफर करने पर पैसे देता हैं, उदहारण के लिए PhonePe, Google Pay, Cashkaro, Dream11 इत्यादि ऐसे Apps हैं जो आपको रेफर करने पर पैसे देते हैं |

कुछ अन्य Refer & Earn Apps के नाम

  • My11Circle
  • Gromo
  • Upstox
  • Winzo
  • PhonePe

Refer & Earn App के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#17. Url Shortner के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आपने कभी Whatsapp से पैसे कमाने के बारे में गूगल पर सर्च किया होगा, तो आपने Url Shortener का नाम ज़रुर सूना होगा, URL Shortener बिना पैसे के पैसे कमाने के एक बहुत अच्छा तरीका हैं, Url Shortener के काम में आपको किसी Link को Short करके अन्य व्यक्ति के पास शेयर करना होता हैं |

इसके बाद कोई भी व्यक्ति जब उस लिंक पर क्लिक करता हैं, तो वो लिंक से सबसे पहले मेन वेबसाइट पर ना जाकर url Shortener की वेबसाइट पर जाता हैं, जिस Shortener Website से हमने अपने लिंक को Short किया था, उस व्यक्ति को Url Shortener की वेबसाइट पर कुछ Ads दिखाई पड़ती हैं,

जिससे हमारी कमाई होती हैं, वैसे हमने इसके बारे में पहले ही एक Complete Aarticals लिख रखा हैं, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट URL Shortener क्या है इससे पैसे कैसे को ज़रुर पढ़े |

Url Shortner से बिना पैसे के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



बिना डिग्री के कैसे कमाए पैसे?

लाखों लोग बिना डिग्री के ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। क्योंकि आज का समय डिग्री का ना होकर SKILL का हैं ।

अगर आपके पास कोई डिग्री नही हैं, लेकिन अगर आपके पास कोई High Paying Skill हैं तो आप अपने स्किल के बौदलत लाखों रूपए कमा सकते हैं।

यहां नीचे हम आपको कुछ Skill बता रहें हैं। जिनको सीखकर आप बिना डिग्री के भी महीने के लाखों रूपए की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

  • FaceBook Ads
  • Dropshipping
  • Affiliate Marketing
  • SEO
  • App Development

बिना पैसे के पैसे कमाने वाला ऐप

यहां नीचे हम कुछ बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बता रहे हैं, यकीन मानिए दोस्त इन App से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया निवेश करने की जरूरत नहीं हैं।

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने वाला एपअनुमानित कमाई महीने कीक्या करना होगा,
#1. Gromo App₹50000 से ₹10,0000ऐप के माध्यम से फाइनेशियल प्रोडक्ट को सेल करना होगा,
#2. OneCode App₹50000 से ₹8,0000ऐप के माध्यम से दूसरे लोगो के बैंक अकाउंट खोलना होगा,
#3. Instagram App₹30000 से ₹90000रिल्स वीडियो को अपलोड करना होगा, ( खुद का )
#4. NotesGen App₹9000 से ₹15000अपने बनाए गए Notes, Assignment को सेल करके
#5. MintPro App₹30000 से ₹50000लोगों को इंश्योरेंस सेल करना होगा,
#6. RozDhan₹6000 से ₹45000टास्क पूरा करके, वीडियो देखकर
#7. GlowRoad App₹45000 से ₹60000Reselling का काम करना होगा ,
#8. Squadstack app₹7000 से ₹12000मोबाइल से टेलिकलिंग का काम करना होगा
#9. CashKaro App₹24000 से ₹30,000इसके माध्यम से ऑनलाइन ख़रीददारी करना होगा
#10. Tick App₹12000 से ₹15000इसपर मौजूद शॉर्ट्स वीडियो को देखना होगा ।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में जाना हैं, यानी Without Investment Paise Kaise Kamaye हमने इस पोस्ट में उन सारे तरीको के बारे में बताया हैं | जिसकी मदद से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं | अगर आप पोस्ट में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप कम से कम महीने के 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर पूछे हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी निचे आप Bina Paise Ke Paise Kamaye से related कुछ सवाल देख सकते हैं जिन्हें लोग अक्सर पूछते है |

FAQ- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – से सबंधित सवाल

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

1 दिन में एक लाख रूपए कमाने के लिए आपको अपने पैसे को Share Market में लगाना होगा, अगर आपके लगाये हुए कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता हैं तो आप एक दिन में एक लाख या इससे भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

कौन सा Affiliate Marketing Program सबसे अच्छा होगा?

मेरे ख्याल से अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आपके लिए बहुत अच्छा होगा ” क्योंकि अमेज़न के माध्यम से ही आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ” ऐसे में अगर आप आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग को ज्वाइन करते हैं ” तो आप आसानी से अच्छी खाशी कमाई कर सकते है |

क्या बिना पैसे के पैसे कमाया जा सकता है?

हाँ इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके है, जिससे आप बिना किसी इन्वेस्ट के पैसे कमा सकते है, इन तरीको में एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग इत्यादि जैसे तरीके भी शामिल हैं, आप इनको करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं |

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Gromo App जिसके बारे में हमने आपको इस पोस्ट के शुरुआत में ही बताया था, वह बिल्कुल एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप हैं, जिसके जरिए आप लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर , लोन दिलाकर और क्रेडिट कार्ड दिलाने जैसे कामों को करके पैसे कमा सकते हैं।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ( ऑनलाइन तथा ऑफलाइन )”

Leave a Comment