क्या आप बॉलीवुड , भोजपुरी , पंजाबी जैसे भाषा में गाना लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिए ही हैं।
सबसे पहले मैं आपको बता दूं , की मेरा नाम सोनू कुमार है। साल 2018 से 2020 तक मैं भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा था ।
इस बीच मैंने खुद से बहुत सारे गाने लिखें है और कई सारे गाने गाए भी हैं।
तो मुझे नही लगता है। की आपको मेरे से बढ़िया गाना लिखकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएगा ।
तो चलिए देर किस बात की , अब हम आपको गाना लिखकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। के बारे में बताना शुरू करते हैं।
मैं एक गाना लिखकर ₹500 से ₹1000 कमाता था ?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ही है, की मैंने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में 2018 से 2020 तक काम किया है।
उस समय मैं खुद के लिए भी गाने लिखता था , और कुछ गाने मैं दूसरे भोजपुरी कलाकार के लिए भी लिखता था । जिसके लिए मैं एक गाने के बदले में ₹500 से ₹1000 चार्ज करता था ।
शुरुआती समय में में एक गाना लिखने के बदले में ₹500 ही चार्ज करता था। लेकिन मार्केट में जब मेरा एक लिखा और गाया हुआ गाना हिट हो गया ।
तब से मैं एक गाने लिखने के बदले में ₹1000 चार्ज करने लगा ।
यहां नीचे आप मेरे उस हिट गाने को सुन सकते हैं। जिसे मैंने ही लिखा और गाया था ।
तो एक बात आप पहले ही समझ लीजिए की आप एक गाना लिखकर कितना पैसा कमा सकते हैं।
यह इस बात पर निर्भर करता है, की आखिर आपका लिखा हुआ गाना कितना हिट हुआ है।
अगर आपका लिखा गया गाना मार्केट में खूब चल रहा है। तो आप एक गाने लिखने के बदले में गायक या म्यूजिक कंपनी से ₹5000 तक का भी चार्ज कर सकते हैं।
जो अच्छे गायक और म्यूजिक कंपनी रहती हैं। उन्हें हमेशा अच्छे गाने लिखने वाले लोगों ( Lyrics Writer) की जरूरत होती हैं।
यह भी पढ़े
गाना लिखकर पैसे कैसे कमाए ( 3 तरीके )
1. किसी गायक के लिए गाना लिखकर पैसे कमाए
अभी के समय में गाना लिखकर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका यही है। की आप किसी Independent Singer से संपर्क बनाइए ।
और उससे कहिए की मैं आपके लिए काफी अच्छे अच्छे गाने लिख सकता हूं , जो मार्केट में बहुत ज्यादा चल सकते हैं।
बदले में मुझे हर एक गाने के बदले में 400 से 500 रुपए चाहिए ।
अधिकतर गायक आपको मना नहीं कर पाएंगे । और वो आपको काम पर रख लेंगे जिसके बाद आप इन गायक के किए अच्छे अच्छे गाने लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
बाकी दोस्तों अगर आपका लिखा हुआ गाना हिट हो जाता हैं। तब आप एक गाने लिखने के बदले में ₹5000 या इससे भी ज्यादा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
बॉलीवुड के बड़े बड़े Lyricist जैसे मनोज मुंतशिर जिन्होंने तेरी मिट्टी , फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे गाने लिखे हैं।
उनका एक गाना लिखने के फीस आज के समय में ₹3,00,000 से ₹8,00,000 हैं।
2. Music Company के लिए गाने लिखकर पैसे कमाए
आज के समय में ऐसे बहुत सारे Music Company हैं , जिन्हें हमेशा अच्छे गीतकार यानि गाना लिखने वाले लोगो की जरुरत होती हैं |
कंपनी उनको सैलरी बेसिस पर या प्रोजेक्ट के बेसिस पर अच्छी अमाउंट में पैसा देती हैं , तो अगर आप भी साल 2024 में गाना लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं |
तो आप भी किसी ऐसे म्यूजिक कंपनी का साथ काम कर सकते हैं |
और आज के समय तो आपको हर एक शहर में म्यूजिक कंपनी मिल जाएगी , जिनके ऑफिस में जाकर आप काम के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं |
3. Freelancing करके पैसे कमाए
अगर आपके अंदर वाकई में गाना लिखने का अच्छा स्किल हैं। तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr , Upwork पर अपने आप को Songwriter के रूप रजिस्टर कर सकते हैं।
जिसके बाद आपको ऑनलाइन काम मिलना शुरू हो जायेगा । लोग आपको टॉपिक और आइडिया देंगे जिन पर आपको गाना लिखना होगा ।
Fiverr पर ऐसे बहुत सारे Songwriter है । जो एक हिंदी गाना लिखने के बदले में 1500 से 2000 रुपए चार्ज करते हैं
✅ नोट कीजिये – तो यह 3 तरीके थे , जिसके जरिये आप साल 2024 में गाना लिखकर पैसे कमा सकते हैं , चलिए अब हम गाना लिखकर पैसे कमाने से सबंधित कुछ और सवाल के जबाब देख लेते हैं |
अपने खुद के गाने को हम ऑनलाइन बेचकर हम किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं?
आप अपने आप को Fiverr , Upwork जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर Song Writer के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं , जिसके बाद आपको ऑनलाइन दुसरे लोगो के तरफ से गाना लिखने का काम मिलने लगेगा |
जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं , हालाँकि दोस्तों Fiverr या किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाते बनाते ही काम नहीं मिलने लगेगा |
आपको पहला काम मिलने में थोडा समय तो जरुर लगेगा , आपको अपना Fiverr Profile काफी अच्छे से बनाना चाहिए , ताकि आपको जल्दी से जल्दी पहला प्रोजेक्ट ( काम ) मिल सके |
क्या मैं अपने लिखे और कंपोज़ किये हुए गाने किसी को बेच सकता हूँ? मुझे पैसों की बहुत जरूरत है।
हाँ आप खुद से लिखे या कंपोज किये गए गाने को किसी म्यूजिक कंपनी या Independent Singer को बेच सकते हैं , अगर आपके बनाये गए प्रोजेक्ट में दम होगा , तो सिंगर या म्यूजिक कंपनी झट से आपके गाने को खरीद लेगी |
लेकिन अगर आपका लिखा गया गाना उतना अच्छा नहीं हुआ , तो आपके गाने को कोई नहीं खरीदेगा |
यह भी पढ़े
- टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- पैसा कमाने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला गेमिंग ऐप
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
तो कुल मिलाकर दोस्तों अगर आप गाना लिखकर साल 2024 में पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप किसी Independent Singer के लिए गाना लिख सकते हैं |
और उससे हर एक गाने लिखने के बदले में 400 से 500 रूपए शुरुआती समय के लिए चार्ज कर सकते हैं , बाकी जब आपका लिखा हुआ कोई गाना मार्किट में बज जाता हैं |
तो उसके बाद आप एक गाना लिखने के बदले में 3000 से 4000 रूपए भी चार्ज कर सकते हैं |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको गाना लिखकर पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी दी हैं , लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं ,
तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछिये हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |