Bandhan Bank में जॉब कैसे पाए 2024 ( ऑनलाइन अप्लाई का पूरा प्रोसेस )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

Bandhan Bank Me Job Kaise Paye – नमस्कार दोस्तों Bandhan Bank का नाम आज के समय में INDIA के TOP Private Bank में आता है | 

अगर आपका भी सपना इस बैंक में जॉब करके अच्छी खासी सैलरी को पाना है , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है , इस पोस्ट में हम आपको Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर जॉब पाने तक का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे है | 

तो अगर आप भी साल 2024 में किसी Bandhan Bank में जॉब पाकर अच्छी खाशी खुश हाल लाइफ बिताना चाहते है , तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये | 

प्राइवेट बैंक में ऐसे जॉब मिलेगी – क्या आप भारत के किसी भी प्राइवेट बैंक के अन्दर मात्र 10 दिन के अन्दर अन्दर जॉब पाना चाहते हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए |

Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए आपकी पढ़ाई लिखाई कहाँ तक होनी चाहिए 

साल 2024 में अगर आप Bandhan Bank में जॉब पाना चाहते है , तो इसके लिए आपकी पढ़ाई कम से कम 12 वी क्लास तक होनी चाहिए | 

Bandhan Bank में जितने भी Low Class के जॉब है , वो सब आपको 12 वी क्लास पास करने पर मिल जाएगा , बाकी दोस्तों अगर आप Bandhan Bank में Branch Manager, Relationship Manager इत्यादि का जॉब पाना चाहते है | 

तो इसके लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए | 

✅ कृपया नोट कीजिए – Bandhan Bank में जॉब पाने की मिनिमम Education Qualification मात्र 12 वी पास है यह बात आप अच्छे से नोट कर लीजिए | 

Bandhan Bank में हम कितने तरीकों से जॉब पा सकते है |

अभी के समय में आप Bandhan Bank में कुल 3 तरीकों के जरिये जॉब पा सकते है , 

  • Bandhan Bank के करियर वेबसाइट के जरिये 
  • Job देने वाली ऐप के जरिये
  • Reference के जरिये जॉब पाइए

Bandhan Bank के करियर वेबसाइट के जरिये 

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की https://bandhanbank.com/careers बंधन बैंक का ऑफिसियल करियर वेबसाइट है | 

इस वेबसाइट के जरिये आप घर बैठे ही Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

आगे हम आपको इसी वेबसाइट के जरिये Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए किस तरह ऑनलाइन अप्लाई करना है , उसके बारे में बताएँगे | 

Bandhan Bank के जो बड़े ब्रांच हैं , आमतौर पर उनमे जब भी किसी तरह का recruitment निकलता हैं तो उसके बारे में HR सबसे पहले Career Website पर ही Notification Release कर करते हैं |

यह भी पढ़े : जिओ कंपनी में घर बैठे जॉब कैसे पाए ( योग्यता 10 वी पास )

Job देने वाली ऐप के जरिये

Bandhan Bank के जितने भी छोटे छोटे ब्रांच है , उन ब्रांच में जॉब भी किसी Job Post को लेकर Vacancy निकलती है | तो ब्रांच के लोग इसके बारे में Job Searching Application जैसे Apna App, Job Hai इत्यादी पर पोस्ट कर देते है | 

जिसके बाद आप इन App का USE करके घर बैठे ही जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | एक बार जब आप इन Job Searching Application का USE करके किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते है | 

तो इसके बाद आपका Application Bank के HR के पास चला जाता है , जिसके बाद वो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाते है अगर आप Interview में पास हो जाते है | 

तो आपको Bank में जॉब दे  दी जाती है |

यहाँ नीचे मैं आप लोगो को कुछ Job Searching App के बारे में बता रहा हूँ , जिनका USE करके आप बड़े ही आसानी से Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

App NameDownload
Apna AppDownload Apna App
Job HaiDownload Job Hai App
LinkedInDownload Linkedin
IndeedDownload Indeed
Naukri.comDownload Noukari.com

Reference के जरिये जॉब पाइए

साल 2024 में Bandhan Bank में जॉब पाने का सबसे आसान तरीका यही है की आप किसी Reference के जरिये जॉब पाए | 

यानि की अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति पहले से ही Bandhan Bank में जॉब करता है , तो आप उससे कहें की मेरी जॉब के बारे में अपने बैंक टीम से बात कीजिये | 

आपको शायद विश्वास ना हो लेकिन अधिकतर Bandhan Bank के Branch में इसी तरह से लोग नौकरी पाते है | बाकी दोस्तों अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति पहले से Bandhan Bank में जॉब नहीं करता है | 

तो इसमें टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है , आप Bandhan Bank की ऑफिसियल करियर वेबसाइट या Job Searching Application के जरिये ही Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

यह भी पढ़े

Bandhan Bank Me Job Kaise Paye ( HDFC Bank Jobs Apply Online Process ) 

चलिए दोस्तों अब हम आपको Step By Step बताते है , कि आखिर कैसे आप साल 2024 में Bandhan Bank मैं जब पा सकते है | 

1. सबसे पहले bandhanbank.com/careers वेबसाइट पर जाइये 

तो दोस्तों अगर आप बंधन बैंक में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल करियर वेबसाइट https://bandhanbank.com/careers पर चले जाना है | 

जब आप बंधन बैंक ऑफिशल करियर वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का वेब पेज खुलकर कर आएगा | 

Bandhan Bank Official Career Website Screenshots

जब आप Bandhan Bank के Official Career वेबसाइट पर चले जाते है | तो यहां पर आपको Join Us Now का एक ऑप्शन मिलता है | 

Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए बस आपको इसी Join Us Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है | इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का वेब पेज खुलकर आएगा | 

2. अपना Preferred Department और Location को चुने 

जब आप Bandhan Bank के करियर वेबसाइट पर जाकर , Join Us Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देते है | तो इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलकर आता है | 

इस फॉर्म में सबसे पहले आपको यह Choose करना होता है , की आखिर आप Bandhan Bank के किस Department में जॉब पाना चाहते है | 

Bandhan Bank में आपको 24 से भी ज्यादा Department मिल जाएगा , आप किसी भी एक Department को Choose कर सकते है | 

अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है , की आखिर मुझे कौन से Department को Choose करना चाहिए , तो यहाँ नीचे मैं आपको कुछ Department का नाम बता रहा हूं | 

अगर आप 12वीं पास है, तो इन Department में इन आपको बड़े ही आसानी से जॉब मिल जाएगा | 

  • Customer Service
  • Branch Assistant
  • Data Entry
  • Marketing (in some cases)

अब दोस्तों अपना मनपसंद Department Choose करने के बाद , अब आपको अपना Work Location को इस Form में Type कर देना है | 

आप जिस शहर में भी रहकर बंधन बैंक में जॉब करना चाहते हैं , उस शहर का नाम आपको लोकेशन फील्ड में लिख देना है | 

Department और Location को लेकर मेरा उदाहरण 

मुझे Bandhan Bank के Marketing Department में जॉब चाहिए , और मैं दिल्ली शहर में रहकर नौकरी को करना चाहता हूँ , तो देखिये इस आधार पर मैंने किस तरह इस फॉर्म को भरा है | 

एक बार जब आप इस Form को अच्छी तरह से भर लेते है , तो इसके बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है |

3. अपनी Personal Details के बारे में बताये 

जब आप अपनी Job Department और Work Location की जानकारी देकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते है | 

तो इसके बाद आपके सामने एक और नया फॉर्म खुलकर आता है , जिसका लुक कुछ इस प्रकार होता है इस फॉर्म में आपको अपनी Personal Details को Fill करना होता है | 

और इस फॉर्म का लुक कुछ इस प्रकार होता है | 

तो यहाँ पर आपको मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से Fill करना है , इसके बाद आपको नीचे आकर फिर से Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है | 

4. अब अपना Resume Upload करें 

जब आप अपना Personal Details की जानकारी को Fill करके , Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते है | तो आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आता है | 

जिसका लुक कुछ इस प्रकार होता है | 

अब यहां पर सबसे पहले आपको अपना एक बढ़िया सा Resume को Upload करना है , इसके बाद आपको अपनी मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी को लेकर नीचे दिए गए Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | 

Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Application Bandhan Bank के HR Team के पास चला जायेगा | जिसके बाद HR Team आपके Application का अच्छे से Review करके आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएगी | 

और इस प्रकार आप Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

5. अब Bandhan Bank में जाकर इंटरव्यू 

एक बार जब आप Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते है , तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा | 

10 से 15 दिनों के अन्दर अन्दर Bank की Team आपको Call या Email के जरिये सम्पर्क करके आपको इंटरव्यू के लिए नजदीकी Bandhan Bank के किसी ब्रांच में बुलाती है | 

अगर आप Interview को Clear कर लेते है , तो आपकी Bandhan Bank में जॉब लग जाती है | 

Airtel में जॉब ऐसे मिलेगा – क्या आप जल्दी से जल्दी Airtel Company में अपनी योग्यता के अनुसार जॉब पाना चाहते हैं , तो देरी किस बात की आप अभी हमारे पोस्ट ( Airtel Company Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए |

10 से 15 दिन हो गए बंधन बैंक के तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया ?

अगर आप बंधन बैंक में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं , और 10 से 15 दिनों के बाद भी Bank के तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आता है | 

तो समझ लीजिये की Bank की Team ने आपका जॉब एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया है , अब Rejection के कई कारण हो सकते है | 

बैंक की टीम आपको SMS या Email के जरिये बता देगी , की आखिर उन्होंने आपका Application क्यों Reject किया है | 

एक बार जब आपका जॉब एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है , तब आपको फिर से ऑनलाइन अप्लाई करना चाहिए | 

बंधन बैंक में सैलरी कितनी होती है?

कुछ Report के अनुसार Bandhan Bank अपने कर्मचारियों को हर महीने ₹15000 से लेकर ₹60000 तक की सैलरी देता है | 

अगर आप Fresher के रूप में Bandhan Bank को Join करते है , तो आपको ₹15000 से लेकर ₹18000 तक की सैलरी मिल सकता है | 

बाकी दोस्तों बंधन बैंक में बहुत सारे जॉब पोस्ट होते है , और उन सभी जॉब पोस्ट का सैलरी अलग अलग रहता है | साथ ही सैलरी कर्मचारी के Work Performance और Experince पर भी निर्भर करता है | 

यहाँ नीचे दिए गए टेबल में हम आपको Bandhan Bank के कुछ पॉपुलर जॉब पोस्ट तथा उनकी सैलरी का एक छोटा सा ओवरव्यू डिटेल्स को दे रहे है | 

Bandhan Bank के जॉब का नामअनुमानित माशिक सैलरी
Customer Service Representative₹15,000 – ₹25,000
Branch Assistant₹18,000 – ₹28,000
Data Entry Operator₹15,000 – ₹22,000
Loan Officer₹25,000 – ₹35,000
Marketing Officer₹20,000 – ₹30,000
Cashier₹18,000 – ₹25,000

कुछ Report के मुताबिक HDFC Bank अपने कर्मचारियों को हर महीने ₹18000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी देता हैं , अगर आप Fresher के रूप में HDFC Bank को ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹20000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी मिल सकता है |

यहाँ नीचे दिए गए Table में आप HDFC Bank के कुछ Jobname तथा उनकी Monthly Salary का Data देख सकते हैं |

कुछ Report के मुताबिक़ Bandhan Bank में सबसे कम सैलरी Data Entry Oprator का होता है , इनकी सैलरी मात्र ₹9000 से ₹15,000 महीना होता है | 

यहाँ नीचे दिए गए एक Youtube Video को देखिये , जिसमे हमने Bandhan Bank में जॉब पाने के पुरे प्रोसेस को काफी अच्छे से समझाया हैं |


यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर आप साल 2024 में Bandhan Bank में जॉब पाना चाहते हैं , तो आपको इसके ऑफिसियल करियर वेबसाइट https://bandhanbank.com/careers पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | 

जिसके बाद Bank की टीम आपको ब्रांच में बुलाकर आपका इंटरव्यू लेगी ,  अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है , तो आपको Bandhan Bank में जॉब मिल जायेगा | 

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Bandhan Bank में जॉब पाने के बारे में पूरी जानकारी दें दी है , अगर आपके मन में Bandhan Bank Me Job Kaise Paye से संबंधित अभी भी कोई सवाल है | 

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते है , मैं 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की कोशिश करूँगा | 

FAQ – Bandhan Bank Me Job Kaise Paye

क्या बंधन बैंक नौकरी के लिए अच्छा है?

कुछ कर्मचारी के मुताबिक़ Bandhan Bank काम करने के लिए बहुत अच्छा बैंक हैं , यह अपने कर्मचारीयों को अच्छी खाशी सुविधा देता हैं | लेकिन कुछ कर्मचारी का यह भी कहना हैं की उन्हें Extra Time बिना किसी ज्यादा सैलरी के काम करना होता हैं |

Bandhan bank job Contact number

आपको Apna App , Job HAI जैसे एप्लीकेशन पर Bandhan Bank के HR का नंबर मिल जायेगा , जिनसे आप सीधे Call के जरिये बात कर सकते हैं | बाकी दोस्तों इंटरनेट पर आपको कभी Bandhan Bank में जॉब पाने से सबंधित Contact Number नहीं ढूँढना क्योंकि इंटरनेट पर आपको Fake Number ही मिलता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment