Google Analytics से पैसे कैसे कमाए – पुरी जानकारी

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप Google Analytics की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं , तो यकीन मानिये दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं ,क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको STEP BY STEP गूगल एनालिटिक्स से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं |

हमने एक पोस्ट में आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया था, जिसमे हमने आपको Google से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में काफी डिटेल्स में बताया था , आज उसी अंदाज़ में हम आपको Google के ही एक फ्री सर्विस Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में बताने जा रहे हैं |

Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों , अब हम बिना किसी देरी के Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना शुरू करते हैं , लेकिन उससे पहले हम यह समझ लेते हैं , की आखिर Google Analytics क्या हैं , क्योंकि मुझे लगता हैं , की बहुत सारे लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होगा |

Google Analytics क्या हैं?

आपको बता दे दोस्तों की Google Analytics गूगल का एक Free Tool हैं , जिसके जरिये हम अपने Website, App पर आने वाले Visitor का Real Time Data को देख देख सकते हैं , इसके जरिये आप आसानी से जान सकते हैं , की आखिर आपके Website या App पर कितने लोग Visit कर रहे हैं |

और वो किस Location से आ रहे हैं , आज के समय में बहुत सारे Business Owner गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल अपने ब्लॉग , वेबसाइट या एप पर आने वाले Audience और उनके Behavior को समझने के लिए करते हैं , ताकि वो उनके मुताबिक़ कंटेंट को बना सके |

यह भी पढ़े

Google Analytics का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं?

Google Analytics का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास ऑनलाइन प्रोपटी जैसे Blog, Website, App, या Youtube Channel होना चाहिए, इसके बाद आप एक Google Analytics अकाउंट बनाकर Tracking Code को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या Youtube Channel के साथ लिंक करेंगे,

बस इतना करने के बाद आप अपने ऑनलाइन प्रोपटी पर विजित करने वाले लोगो का डाटा Google Analytics में देख सकते हैं, जहाँ से आप यह भी देख सकते हैं की आपके प्रोपटी पर विजित करने वाले लोगो का Gander क्या हैं, और उनकी उम्र क्या हैं |

Google Analytics से पैसे कैसे कमाए

#1. दुसरे लोगो का Google Analytics सेट करके पैसे कमाए

अगर आपको Google Analytics बहुत अच्छे तरीके से आता हैं, तब आप दुसरे लोगो का Analytics Account को Setup करके भी गूगल एनालिटिक्स से पैसे कमा सकते हैं,

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको बढ़िया तरीके से गूगल एनालिटिक्स अकाउंट को सेटअप करना नहीं आता हैं, आप ऑनलाइन Freelancing के तरीके से उनका गूगल एनालिटिक्स अकाउंट को बढ़िया तरीके से सेटअप करके ₹2.603 से ₹3,904 तक बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं,

और इस हिसाब से अगर आप Freelancing की मदद से एक महीने में 10 लोगो का भी Google Analytics को सेटअप कर देते हैं, तो आप इस काम से कम से कम 20 हजार रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं | अभी भी आप में से बहुत सारी लोगो को मेरी कही गई इस बात पर बिलकुल बिस्वास नहीं हो रहा होगा,

इसलिए हम इसके Proof के लिए Fiverr जो की Freelancing Website हैं, उसपर लोग एक Google Analytics Account Setup करने के लिए कितना पैसा लेते हैं, उसकी जानकारी यहाँ निचे एक Screenshot के द्वारा दिखा रहे हैं |

Fiverr पर Google Analytics Account को सेटअप करने के लिए फ्रीलांसर का चार्ज

#2. किसी कंपनी में Google Analytics Experts के तौर पर काम करके पैसे कमाए

अगर आपको पुरी तरह से Google Analytics का काम आ जाता हैं, तब आप किसी कंपनी में भी इससे सबंधित किसी जॉब को करके पैसे कमा सकते हैं |

आज के समय में मार्किट में ऐसी बहुत सारी डिजिटल कंपनी हैं, जहाँ पर एक Expert की जरुरत होती हैं, जिसको Google Analytics के सभी आप्शन के बारे में मालूम हो,

ऐसे में अगर आपको Google Analytics के सभी आप्शन के बारे में अच्छे से मालूम हैं, तो आप इन कंपनी में जॉब करके अपने Google Analytics Skill के द्वारा बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

Google Analytics Course को कैसे करें – सर्टिफिकेट के साथ

अब दोस्तों , अगर आपको Google Analytics की मदद से पैसे कमाना हैं , तो इसके लिए आपको Google Analytics चलाना आना चाहिए , तभी आप Freelancing या किसी कंपनी में Google Analytics से सबंधित कामों कर पाएंगे |

अब दोस्तों अगर आप चाहे Google Analytics को आप YouTube के माध्यम से बिलकुल फ्री में भी सिख सकते हैं , YouTube पर आपको WsCubeTech Channel में हिंदी भाषा में आपको इसका Course मिल जायेगा ,

लेकिन YouTube पर जब आप Google Analytics को करेंगे , तो वहां पर आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा , अगर आपको सर्टिफिकेट भी चाहिए , तो आपको ऑनलाइन Course को BUY करना होगा ,

अब दोस्तों आप जब भी Online किसी वेबसाइट के जरिये Google Analytics का Course को ख़रीदे , तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा , जो कुछ इस प्रकार हैं |

  • उस वेबसाइट के पीछे कौन सी कंपनी काम कर रही हैं
  • मार्किट में उस कंपनी या वेबसाइट की क्या Value हैं |
  • हमें किस प्रकार का Support मिलता हैं |
  • पढाई किस प्रकार कराया जाता हैं |

अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट से Google Analytics का Course खरीद रहे हैं, तो आपको ऊपर दिए गए बिंदु पर ज़रुर ध्यान दे ,

नोट कीजिये – दोस्तों अगर आप Online Google Analytics का Course नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने घर के किसी नज़दीकी Institute से Google Analytics का कोर्स कर सकते हैं |

Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में – गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी , हमने इस पोस्ट में आपको गूगल एनालिटिक्स से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, जिसको पढ़कर आप आसानी से घर बैठे या किसी कंपनी में जाकर अपने Google Analytics के Skill से पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में आपको पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी गूगल एनालिटिक्स से पैसे कमाने से सबंधित कोई सवाल हैं,

तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी आप यहाँ निचे Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में कुछ महतवपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे आम लोगो द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye

Google Analytics से पैसे कैसे कमाए

Google Analytics से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Google Analytics को बहुत ही अच्छे तरीके से सीखना होगा, इसके बाद आप Freelancing के द्वारा Analytics से सबंधित लोगो का काम करके अपने गूगल एनालिटिक्स की कला से महीने के 50 हजार से अधिक बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं |

गूगल से पैसे कमाए कमाए

अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको गूगल का प्रोडक्ट Blogger का सहारा लेना चाहिए, जिसपर आप अपना फ्री ब्लॉग बनाकर गूगल से महीने के 20 हजार रूपए से ज्यादा बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं, वैसे अगर आप गूगल से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट “ गूगल से पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े

क्या हम गूगल मैप से पैसे कमा सकते हैं?

गूगल मैप आपको Reward के रूप में छोटे छोटे उपहार दे देता हैं , कभी पैसे नहीं देता हैं , लेकिन अगर आप चाहे तो Local Guider बनकर लोगो के Business को Map में Add कर सकते हैं , और इसके लिए आप Business Owner से कुछ रूपए Charge कर सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “Google Analytics से पैसे कैसे कमाए – पुरी जानकारी”

Leave a Comment