Hamster Kombat Withdrawal Date : कल शाम के इतने बजे निकाल सकते हैं , अपना कमाया गया कॉइन का पैसा

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now
Hamster Kombat Withdrawal Date

Hamster Kombat Withdrawal Date – जैसा की आप जानते है , की आज यानी की 26 सितंबर को Hamster Kombat की लिस्टिंग होने वाली थी । 

जिसके बारे में आपको हमने अपने पोस्ट ( Hamster Kombat Final Listing  ) में बताया था । 

अभी के टाइम में अधिकतर Hamster Kombat Users का कमाया गया COIN $HMSTR Token में भी बदल चुका हैं। 

मेरा खुद Hamster Kombat से कमाया गया , COIN $HMSTR Token में बदलकर मेरे Telegram Wallet में चला गया हैं। 

आपने भी जिस Withdrawal Option को पहले चुना होगा , आपका Hamster Token उसमें चला जायेगा । 

अब दोस्तों कहने का मतलब है। की हमारा COIN $HMSTR COIN में तो बदल गया हैं। लेकिन अब इस टोकन के पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाल सकते हैं। 

यह भी पढ़े

Hamster Kombat Withdrawal Date & Time

Hamster Kombat Withdrawal Date & Time

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों , की Hamster Kombat Token का Withdrawal Date 27 September 5:30 PM को है | 

आज शाम ( 26 सितम्बर ) को जब 5 बजकर 35 मिनट पर Hamster Kombat का लिस्टिंग हो जायेगा , तब आप 27 सितंबर शाम के 5 बजकर 30 मिनट पर अपने टोकन को बेचकर कमाए गए पैसे को अपने Bank Account में निकाल सकते है | 

यहाँ नीचे आप Hamster Kombat की Listing और Withdrawal से जुड़े Important Date & Time को देख सकते है |

Listing Date26 September 5:35 PM
Purchases Date26 September 6:00 PM
Withdrawal Date27 September 5:30 PM
P2P Trade Date30 September 5:30 PM 

Hamster Kombat Withdrawal Details

1. Listing

आज, 26 सितंबर को शाम 5:35 बजे Hamster Kombat टोकन आधिकारिक तौर पर लिस्ट हो जाएगा। इसका मतलब है कि अब आप इस टोकन को खरीदने और बेचने में सक्षम होंगे।

2. Withdrawal

लिस्टिंग के अगले दिन, यानी 27 सितंबर को शाम 5:30 बजे से आप अपने Hamster Kombat टोकन को बेचकर प्राप्त किए गए पैसे को अपने बैंक खाते में निकाल सकेंगे।

Hamster Kombat Withdrawal Process In Hindi 

  • सबसे पहले Hamster Kombat के टेलीग्राम बोट को खोले ।
  • अब देखें की आपने किस Withdrawal Method को चुना हैं। 
  • आपने जिस Withdrawal Partner को चुना है, $HMSTR Token वहां पर Add हो गया होगा ।
  • अब आप 27 सितंबर शाम के 5:30 तक इंतजार कीजिए ।
  • इसके बाद आप किसी Exchange में अपने HMSTR टोकन को Add करके उसे बेच दें।
  • टोकन को बेचते ही आपको डॉलर मिलेगा , जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं। 

एक $HMSTR Token की वेल्यू कितनी हैं। 

अभी के समय में एक $HMSTR Token का मार्केट वैल्यू $0.008190 USD हैं। जो इंडियन रुपए में तकरीबन ₹0.65 होता हैं।

आप खुद binance के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर $HMSTR Token का लाइव वैल्यू को देख सकते हैं।

यह भी पढ़े 

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment