2024 में Telegram से पैसे कैसे कमाए ( 10 सबसे आसान तरीके )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ आज के समय में इंडिया में कुल 87 Million Active टेलीग्राम यूजर है , लेकिन मेरे ख्याल से इनमें से केवल 1% ही ऐसे लोग होंगे जो टेलीग्राम का यूज़ करके घर बैठे पैसे कमाते होंगे

वही बाकी के लोग टेलीग्राम का USE सिर्फ बिना मतलब के कामों को करने के लिए करते हैं,

Telegram Se Paise Kaise Kamaye Featured Image

लेकिन अगर आप भी इन 1% लोगो के तरह टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं। 

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुल 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है ,

जिसके जरिये आप साल 2024 में हर महीने ₹15,000 से ₹30,000 की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते है | 

तो भैया जी हमने सुना है की पैसा कमाने के मैटर में देरी नहीं किया करते है ,

इसलिए चलिए अब हम जल्दी से Telegram Se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में जान लेते है | 

✅ध्यान दीजिए – Hamster Kombat एक ऐसा गेम हैं , जिसपर आप केवल TAP करके पैसा कमा सकते हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( Hamster Kombat क्या हैं , इससे पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

Table of Contents

क्या टेलीग्राम से पैसे कमाने कोई ऑफिशियल तरीका हैं ?

हां टेलीग्राम से पैसे कमाने का ऑफिशियल तरीका टेलीग्राम चैनल को Monetize करना हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Telegram मार्च 2024 से पहले अपने क्रिएटर को पैसा कमाने का कोई भी ऑफिशियल तरीका नही देता था ।

लेकिन मार्च 31 को टेलग्राम ने ऑफिशियल तौर पर अनाउसमेंट किया की अब से क्रिएटर अपने टेलीग्राम चैनल पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए बस उनके Channel पर 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए ।

टेलीग्राम आपके चैनल पर को Ads दिखाएगा, उससे जितना भी कमाई होगी उसका 50% हिस्सा अपने पास रखेगा और बाकी का हिस्सा आपको दे देगा ।

साल 2024 में टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज

देखिए दोस्त अगर आप 2024 में टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए , 

ये चीजें कुछ इस प्रकार हैं।

  • एक टेलीग्राम चैनल ( 1K मेंबर्स के साथ )
  • एक बढ़िया मोबाइल ( 6GB Ram वाला बढ़िया रहेगा )
  • Extra Pay App ( एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए )
  • UPI App / Bank Account ( कमाए गए पैसे को निकालने के लिए )

✅ बाबू सोना बाद में करना – पहले आप हमारा पोस्ट ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ) को पढ़कर और ऑनलाइन पैसा कमाकर कुछ Bank Balance बना लीजिये |

टेलीग्राम से पैसे कमाने में तरीकों के बारे में ओवरव्यू डिटेल्स ( अगस्त 2024 )

इस पोस्ट में हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के जो 10 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

सबसे पहले आप यहां उन तरीकों के नाम तथा उनसे होने वाली अनुमानित कमाई को देखिए ।

पैसे कमाने के तरीकेएक महीने की कमाई ( लगभग )
Loot Deals Channel बनाकर पैसे कमाए₹40000 से ₹200000
Refer & Earn App के जरिये टेलीग्राम से कमाइए₹8000 से ₹12000
Ads की Selling करके पैसे कमाइए₹4000 से ₹15000
Premium Telegram Group बनाकर पैसे कमाइए₹12000 से ₹80,000
Link Shortener के जरिये टेलीग्राम से पैसे कमाइए₹2000 से ₹12,000
अपने Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाइए₹25000 से ₹90,000
Telegram Bots बनाकर पैसे कमाइए₹1500 से ₹12000
फ्रीलांसिंग करके टेलीग्राम से पैसे कमाए₹18000 से ₹60000
टेलीग्राम ग्रुप बेचकर पैसे कमाइए₹3500 से ₹9000
Chin Tapak Dam Dam Online Post Promotiom Gif

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए – बिना पैसे इन्वेस्ट किये

1. Loot Deals Channel बनाकर पैसे कमाए

आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो देखा होगा , जिसमे लोग कहते हैं की मैंने 15000 वाले फोन को मात्र ₹1500 में खरीद लिया ।

4000 रुपए वाले JBL के माइक को मात्र ₹500 में खरीद लिया , अगर आपको भी ऐसे प्रोडक्ट का Loot Deals चाहिए तो इस टेलीग्राम चैनल को JOIN कर लीजिए ।

इन्ही Type के चैनल को हम Loot Deals Channel कहते हैं,

आज के समय में जितने भी Telegram Loot Deals Channel हैं। वो सब एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाते हैं।

इन चैनल के Admin सबसे पहले Amazon, Flipkart जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करते हैं। फिर वहां जो भी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट चल रहा होता हैं।

उसका एफिलिएट लिंक अपने चैनल पर शेयर करते हैं, इसके बाद जब यूजर्स उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को Buy करते हैं , तो उन्हे कुछ कमीशन मिलता हैं।

खुद का Loot Deals Telegram Channel कैसे बनाए

अब दोस्तों अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए खुद का एफिलिएट मार्केटिंग पर Based लूट डील चैनल को बनना चाहते हैं।

तो सबसे पहले आप Amazon, Flipkart जैसे ई कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join कीजिए।

या अगर आप सभी ई कॉमर्स कंपनी के Affiliate Program को एक ही जगह से Access करना चाहते हैं। तो आप Extra Pay App का USE कीजिए।

एफीलिएट प्रोग्राम को Join करने के बाद आपको एक टेलीग्राम चैनल बनाना हैं।

इसके बाद आपको उसमे अधिक अधिक यूजर को Join करवाना हैं। अधिक यूजर्स ज्वाइन करवाने के लिए आप चाहे तो सोशल मीडिया पर Ads Run कर सकते हैं।

एक बार जब आपके टेलीग्राम चैनल पर कुछ लोग Join हो जाते हैं।

तो इसके बाद आप अमेजॉन , फ्लिपकार्ट और बाकी के ई कॉमर्स वेबसाइट पर चले रहे Discount Offers को अपने एफिलिएट लिंक में बदलकर अपने चैनल में शेयर कर दे ।

जिसके बाद लोग आपके लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे , और आपको एफिलिएट कमीशन मिलेगा ।

बाकी दोस्तों अगर आप भी एक Loot Deals Channel बनाकर टेलीग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं। तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।


नोट किजिए – Alibaba Loot Deals और Trending Loot Deals जैसे बहुत सारे टेलीग्राम ग्रुप हैं , जिनमे लाखों की संख्या में मेंबर मौजूद हैं , इनके मालिक एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के 10 लाख रूपए तक कमाते हैं |

2. अपने टेलीग्राम चैनल को Monetize करके पैसे कमाए

अगर आपके किसी टेलीग्राम Channel पर 1000 सब्सक्राइबर हैं, तो आप उसे मोनेटाईज कर अपने चैनल पर Ads को दिखाकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप अपने चैनल को Monetize करते हैं। तब टेलीग्राम आपके चैनल पर Ads दिखाता हैं।

Ads को जितना ज्यादा बार आपके यूजर्स देखेंगे , उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी ।

आपके Channel को मोनेटाइज कर टेलीग्राम जितना भी पैसा कमाएगा , उसका 50% हिस्सा अपने पास रखेगा और बाकी का 50% आपको दे देगा ।

टेलीग्राम चैनल को मोनेटाइज करने से सबंधित जरूरी बातें

  • टेलीग्राम आपको चैनल मोनेटाइज करने पर TonCoins Currency में पैसा देता हैं। यह एक Crypto currency हैं।
  • आप TonCoins को डॉलर में कन्वर्ट करके टेलीग्राम से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

बाकि दोस्तों अगर आपको जानना हैं। की आखिर टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए किस तरह अपने Channel को Monetize किया जाता हैं।

तो यहां नीचे दिए गए YouTube Video देखिए, जिसमे चैनल को Monetize करने के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं।


3. Refer & Earn App के जरिये टेलीग्राम से कमाइए

टेलीग्राम से पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका Refer & Earn App के जरिये पैसा कमाना हैं , आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप मिल जायेंगे , जो आपको एक रेफर करने के बदले में ₹50 से ₹200 देते हैं |

तो अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप किसी ऐसे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं , जहाँ बहुत सारे मेंबर हो , इसके बाद किसी Earning App से जुड़ कर अपने रेफेर लिंक को उस ग्रुप में शेयर कर सकते हैं |

जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके Link पर क्लिक करके उस App को डाउनलोड करेगा , तो इससे आपकी कमाई होगी |

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , की मैंने खुद Winzo App को Telegram और अपने ब्लॉग के जरिये रेफर करके अभी तक ₹21000 तक की कमाई की हैं, जिसका Proof आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख सकते हैं |

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

तो आप आज ही ऐसे एप को डाउनलोड कर लीजिए जो आपको रेफर करने पर अच्छा खासा अमाउंट देते हैं , इसके बाद आप उन App के Referral Link को Telegram Group में शेयर कीजिए |

जिससे आपको रेफरल अमाउंट मिलेगा |

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए बेस्ट Refer & Earn App कौन सा हैं ,

यहाँ नीचे मैं आपको कुछ ऐसे Refer & Earn App के बारे में बता रहा हूँ , जिसमे आपके साथ साथ आपका रेफरल भी पैसा कमा सकता हैं |

लोगो को जब मालुम पड़ेगा , की इस ऐप को डाउनलोड करने से मुझे भी पैसा मिलेगा , तो अधिकतर लोग आपके रेफरल लिंक के जरिये इस एप को डाउनलोड करेंगे |

एप का नामरेफरल अमाउंटडाउनलोड
Gromo App₹3000 तकDownload Gromo App
Winzo App₹100Download Winzo App & Get 75 Bonus
Upstox App₹800Download Upstox App
Phone Pe App₹200Download Phone Pe App

अब दोस्तों यहाँ पर हमने आपको सिर्फ 4 Refer & Earn Apps के बारे में ही बताया हैं , लेकिन अगर आपको इंटरनेट पर मौजूद सभी Best Refer & Earn Apps के बारे में जानना हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( रेफर करके पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

यह भी पढ़िए

4. Ads की Selling करके पैसे कमाइए

अगर आपका कोई टेलीग्राम ग्रुप या चैनल हैं , जिसमे 50 से अधिक मेंबर मौजूद हैं , तो आप Ads Selling के जरिये टेलीग्राम से हर महीने ₹4000 से ₹15000 तक की कमाई कर सकते हैं |

अब अगर आप Ads Selling का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Ads Selling का मतलब Brand Promotion होता हैं |

इसमें हमें कंपनी अपना पोस्टर या लिंक देती हैं , और कहती हैं की आप इसे अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर दीजिए , जिसके बदले में हम आपको इतना Amount Pay करेंगे |

लेकिन कंपनी आप खुद से तभी सम्पर्क करेगी , जब आपके Telegram Channel या Group में लाखों Members होंगे ,

अगर आपके Telegram Group या Channel में इतने लोग नहीं हैं , तो आपको खुद इन कंपनी से Brand Promotion के लिए सम्पर्क करना होगा |

यहाँ नीचे हम आपको बता रहे हैं , की आखिर आप इन कंपनी से कैसे सम्पर्क कर सकते हैं ,

Brand Promotion देने वाली कंपनी से सम्पर्क कैसे करें

अब दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर आपके टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में 50 हजार से अधिक Members हैं , तो आप टेलीग्राम के जरिये ब्रांड प्रोमोशन को करके हर महीने ₹4000 से ₹15000 तक की कमाई कर सकते हैं |

अब बात आई दोस्तों , की आखिर आप Brand Promotion लेने के लिए किस तरह कंपनी से सम्पर्क करेंगे , तो हम आपको ऐसे 4 Apps के बारे में यहाँ नीचे बता रहे हैं |

जिसपर आप अपना अकाउंट बना लेते हैं , तो आपको डेली Brand Promotion के ऑफर मिलते रहेंगे ,

App NameDownload Link
Flytant AppDownload Flytant App
Plixxo AppDownload Plixxo App
OPA AppDownload OPA App
GCC AppDownload GCC App

✅कृपया नोट कीजिए – क्या आप Video को देखकर डेली 100 से 200 रूपए की कमाई करना चाहते हैं , तो मेरे पास कुछ ऐसे एप हैं , जिसके जरिये आप इतना पैसा बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं , इन Application के बारे में जानने के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

5. Premium Telegram Group बनाकर पैसे कमाइए

मेरे ख्याल से दोस्तों Telegram से पैसे कमाने का चौथा सबसे आसान तरीका हैं , खुद का एक प्रीमियम टेलीग्राम बनाना , आपने देखा होगा ,की आज के समय में बहुत सारे लोग Share Market और Match Prediction से जुड़े टिप्स अपने प्राइवेट टेलीग्राम में देते हैं |

अगर किसी व्यक्ति को इनके टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करना होता हैं , तो उसे Onetime या Monthly कुछ ना कुछ रूपए का Fees Pay करना पड़ता हैं |

जिससे Telegram, Group Owner की कमाई होती हैं , तो अगर आपके अन्दर भी Share Market या Match Prediction से संबंधित Skill हैं |

तो आप एक Private Group बनाकर Group Join करने वाले Members से हर महीने या एक ही बार कुछ रूपए Charge कर सकते हैं |

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर हम Premium Telegram Group कैसे बना सकते हैं , क्योंकि Telegram में तो Payment लेने का कोई भी फीचर्स मौजूद नहीं हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Telegram पर Premium Group बनाकर अपने Members से पेमेंट लेने के लिए आपको Donation bot का Help लेना होगा |

यहाँ नीचे दिए गए गाइड वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं , की आखिर किस तरह हम Donation Bots के जरिये अपने टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में Subscription का फीचर्स Add कर सकते हैं |


6. अपने Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाइए

अगर आपके पास कोई ब्लॉग हैं , जिसपर आपने Adsense या किसी अन्य Ad Network के Ads को लगाया हैं , तो आप Telegram के जरिये अपने Blog पर ट्रैफिक को भेजकर हर दिन $10 से लेकर $20 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

अब दोस्तों हम सभी को मालूम हैं , की हम कितना भी Interesting Blog Post क्यों ना लिख ले , अगर हम उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में शेयर करेंगे , तो मुश्किल से 4 से 5 लोग ही हमारे ब्लॉग पोस्ट को पढने आयेंगे

तो अगर आप टेलीग्राम के जरिये अपने ब्लॉग पर मिलियन प्लस ट्रैफिक को लाना चाहते हैं , तो इसका एक ही उपाय हैं , और वो हैं Telegram Movie Channel या Group को बनाना |

अब इस तरीके में सबसे पहले आपको एक Telegram Movie Channel या Group बनाना होगा , इसके बाद आपको Movie के पोस्टर के साथ डाउनलोड लिंक लिख कर उसमे सामने अपने किसी ब्लॉग पोस्ट का लिंक देना होगा .

इसके बाद आपको एक और Group बनाना होगा , जिसमे आप उस मूवी को Upload करेंगे , जिसके बारे में आपने अपने पहले वाले Telegram Group में बताया हैं , तथा इस ग्रुप Joining Link आप अपने Blog Post में Add कर देंगे |

अब इसके बाद जब कोई व्यक्ति Movie का डाउनलोड लिंक समझकर उसपर क्लिक करेगा , तो वो आपके ब्लॉग पर चला जायेगा जिससे आपके ब्लॉग को ट्रैफिक मिल जायेगा .

और वहां पर उसको आपके दूसरे टेलीग्राम का Joining Link भी मिल जायेगा | जिसको ज्वाइन कर वो मूवी को देख लेगा

इस प्रकार उस व्यक्ति को मूवी भी मिल गया और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आ गया जिससे आपकी कमाई भी हो गयी |

✅कृपया ध्यान दीजिए – कॉपीराइट के चलते टेलीग्राम ऐसे Channel और Group को Ban कर सकता हैं , जो फ्री में किसी मूवी का डाउनलोड लिंक देते हैं , इसलिए टेलीग्राम से पैसे कमाने का यह तरीका Long Time के लिए नहीं हैं |

7. Telegram Bots बनाकर पैसे कमाइए

आप एक टेलीग्राम Bots बनाकर भी हर महीने ₹12000 तक की कमाई कर सकते हैं, मेरे नज़रिए से टेलीग्राम bots से पैसे कमाने का दो सबसे आसान तरीका हैं।

  • Refer & Earn
  • Selling Bot

अगर आप Refer & Earn के जरिए टेलीग्राम Bots से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको कोई ऐसा टेलीग्राम Bots बनाना होगा ।

जिसमे Members को तरह तरह के ऐप का Refer Link मिल जाएं , जिसपर क्लिक करके वो उन ऐप को डाउनलोड करें जिससे आपकी कमाई हो ।

इसके बाद आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इन Members को दे दें ।

इस तरह का टेलीग्राम बोट बनाना बहुत मुश्किल काम नही हैं, आप 20 मिनट के अंदर अंदर इस तरह का टेलीग्राम bot को बना सकते हैं।

यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर

वही दोस्तों Telegram Bots बनाकर पैसे कमाने का दूसरा तरीका Bot को Sell करना हैं। जब आपका टेलीग्राम Bot पॉपुलर हो जाता हैं, तो इसके बाद आप उसे दूसरों को बेचकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

8. फ्रीलांसिंग करके टेलीग्राम से पैसे कमाए

अगर आप एक फ्रीलांसर हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की टेलीग्राम पर ऐसे बहुत सारे फ्रीलांसिंग ग्रुप हैं, जहां पर आपको Regular Client मिल सकते हैं।

और यह Client अमेरिका , कनाडा जैसे देशों के होते हैं, जो आपको हर प्रोजेक्ट के अच्छी ख़ासी Fees दे सकते हैं।

तो अगर आपको टेलीग्राम से पैसे कमाना हैं, तो आप चाहे तो इन फ्रीलांसिंग ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, फ्रीलांसिंग का काम करके हर महीने ₹10000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई को कर सकते हैं।

और अगर आपके अंदर High Paying Skill हैं, तो इन टेलीग्राम ग्रुप के जरिए फ्रीलांसिंग का काम करके महीने के लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग के लिए टॉप 5 फ्रीलांसिंग ग्रुप

अब यहां नीचे हम आपको TOP 5 ऐसे टेलीग्राम ग्रुप के नाम बता रहे हैं। जहां पर आप फ्रीलांसिंग का काम करके महीने के हजारों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

इन ग्रुप के जरिए आपको ग्राफिक डिज़ाइन , SEO, डाटा एंट्री , वर्डप्रेस से संबंधित फ्रीलांसिंग का काम बहुत ही आसानी से मिल जायेगा ।

फ्रीलांसिंग ग्रुप का नामज्वाइनिंग लिंक
Blogger And FreelancersJoin Now
Blogging And Web DesJoin Now
Freelancer Find A JobJoin Now
Freelance Work & EarningJoin Now
Freelancer Of IndianJoin Now!

9. टेलीग्राम ग्रुप बेचकर पैसे कमाइए

अगर आपके पास कोई ऐसा टेलीग्राम ग्रुप या चैनल हैं, जिसपर बहुत ज्यादा मेंबर हैं, तो आप अपना ग्रुप या चैनल दूसरों को सेल करके हजारों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

मैने कुछ ही समय पहले अपना एक टेलीग्राम ग्रुप को ₹2000 में सेल किया था, जिसमे करीब 10 हजार एक्टिव मेंबर थे।

अब दोस्तों टेलीग्राम ग्रुप को सेल करके आप मोटा पैसा तभी कमा पाएंगे, जब आपके ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर होंगे

इसीलिए दोस्तों अगर आपको Telegram Group या Channel Sell करके मोटी कमाई करनी हैं , तो आज से आप एक टेलीग्राम ग्रुप , चैनल बनाकर उसमे अधिक से अधिक मेंबर को Add कीजिए |

टेलीग्राम ग्रुप को कैसे सेल करें

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की टेलीग्राम ग्रुप या चैनल को बेचकर आप हर महीने हजारों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं , अब आप में से अधिकतर लोगो के मन में यह सवाल होगा , की आखिर हम अपने टेलीग्राम ग्रुप को कहाँ Sell कर सकते हैं |

तो आपको बता दे की टेलीग्राम पर ही आपको ऐसे बहुत सारे ग्रुप में मिल जायेगा , जिसके जरिये आप अनजान लोगो को अपना ग्रुप सेल कर सकते हैं , हम ऐसे टेलीग्राम ग्रुप का Joining Link यहाँ नीचे देंगे |

टेलीग्राम ग्रुप चैनल का नामजॉइनिंग लिंक
Telegram Channels Buyer And Seller GroupJoin Now
Sellers telegram group ????Join Now

इसके आलवा playerup.com एक वेबसाइट है , जिसके जरिये आप अपने टेलीग्राम ग्रुप को Online Sell कर सकते हैं |

10. हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करके पैसे कमाइए

अगर आप टेलीग्राम से हर महीने 1500 से 2500 रूपए तक की कमाई करना चाहता हैं , तो आप Earnwithsonu का ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं ,

आपको बता दे की हम इस Channel पर अब से हमेशा 2024 के नए पैसा कमाने वाला एप का लुट ऑफर डाला करेंगे , जिसमे बस आपको App डाउनलोड करके कुछ सिंपल सा Task को पूरा करना पड़ेगा |

जिसके बदले में आपकी कुछ कमाई हो जाएगी , हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी तक करीब 400 लोगो ने JOIN कर लिया हैं यहाँ नीचे दिए Join Now के बटन पर क्लिक करके आप भी हमारे चैनल को JOIN कर सकते हैं |

नोट कीजिए – तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुल 10 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , अगर आप इन 10 तरीकों में से किसी भी एक तरीका का USE Telegram से पैसे कमाने के लिए करते हैं , तो मैं आपको बिस्वास दिलाता हूँ , की आप हर महीने घर बैठे हजारों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |

टेलीग्राम पर 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हैं , तो आप अपने चैनल को Telegram के जरिये Monetize करके और अपने सब्सक्राइबर को Ads दिखाकर डेली के $2 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

डेली के $2 कमाने के लिए आपके चैनल पर 10000 Plus Views आना चाहिए |

यह भी पढ़िए

निष्कर्ष

मैंने इस पोस्ट में टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुल 10 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , आप इन 10 तरीकों में से किसी भी तरीके का USE करके टेलीग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकती हैं |

आप टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए कोई भी तरीका चुन सकते हैं , लेकिन अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के फिल्ड में नए हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप एक Telegram Loot Deals का चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमाइए , क्योंकि यह सबसे आसान हैं |

बाकी दोस्तों अगर आपके मन में Telegram Se Paise Kaise Kamaye से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में मुझसे कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं |

मैं 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करूँगा |

FAQ – Telegram Se Paise Kaise Kamaye

क्या Telegram में कमाने के लिए Members का होना जरूरी है?

बिलकुल टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके ग्रुप या Channel में ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स का होना बहुत जरूरी हैं , यह समझ लीजिए की बिना मेंबर्स के आप टेलीग्राम से एक भी पैसा नहीं कमा पाएंगे |

मैं बिना निवेश के टेलीग्राम पर पैसा कैसे कमा सकता हूं?

हाँ आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसलिए लिए आपको एक Telegram Loot Deals टाइप का चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करना होगा |

टेलीग्राम में कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसा मिलता है?

जब आपके टेलीग्राम चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाता हैं , तब आपको टेलीग्राम के तरफ से पैसा मिलना शुरू हो जाता हैं | 1000 सब्सक्राइबर के बाद टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए बस आपको एक बार अपने चैनल का Monetization Setup करना पड़ता हैं |

टेलीग्राम चैनल बेचने पर कितना पैसा मिलता है?

चैनल बेचने पर आपको कितना पैसा मिलेगा , यह बात सब्सक्राइबर के आलवा आपके टेलीग्राम चैनल के Niches पर भी निर्भर करता हैं , एक अनुमान के मुताबिक़ मार्किट में 10000 वाला टेलीग्राम चैनल को आसानी से 8000 रूपए में बेचा जा सकता हैं |

टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है? 

लेटेस्ट डाटा के मुताबिक़ सबसे ज्यादा टेलीग्राम पर Movie, Webseries के बारे में सर्च किया जाता हैं |

Ads की Selling करके Telegram पर पैसा कमाए

इसके लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर अधिक से अधिक सब्सक्राइबर करने हैं , जिसके बाद आपको बहुत सारे टेलीग्राम चैनल के मालिक अपने चैनल को Promote करने के लिए Request करेंगे, आप उनके चैनल को Promote करने के बदले में कुछ पैसा Charge कर सकते हैं , और इस तरह आप Ads Selling से पैसे कमा पाएंगे

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment