2024 में Meesho Delivery Boy कैसे बने – (21000+ सैलरी )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

मीशो में डिलीवरी बॉय कैसे बने – आज के समय में मेरे ख्याल से गाँव में रहकर पैसा कमाने का सबसे आसान तारिका हैं, किसी कंपनी के लिए Delivery Boy का काम करना , क्योंकि पहले के समय में जहाँ केवल शहर के लोग ही Online Shopping करते थे |

वही आज के समय में गाँव के लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं, अब दोस्तों अगर आप हमारे इस Blog के Regular Reader हैं, तो आपको शायद मालूम ही होगा की हम इस Blog पर आपको हमेशा Delivery Boy के जॉब से सबंधित सभी जानकारी को देते रहते हैं |

उदहारण के लिए हमने अपने इस Blog पर Amazon Delivery Boy Kaise Bane से लेकर Zomato Delivery Boy कैसे बने तक के बारे में जानकारी दी हैं |

Meesho Delivery Boy Kaise Bane

और आज उसी कड़ी में हम आपको Meesho Delivery Boy Kaise Bane के बारे में बताने वाले हैं, अब दोस्तों अगर आप Online Shopping करते हैं, तो आपने कभी ना कभी Meesho का नाम तो ज़रुर सूना होगा , जहाँ पर आपको कम Price में भी Good Quality के Product मिलते हैं |

आपको बता दे की हम इस पोस्ट में आपको Meesho Delivery Boy बनने के कुल 2 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, आप किसी भी एक तरीके को Follow करके Meesho में डिलीवरी बॉय का जॉब पा सकते हैं ,

इसके साथ ही हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Meesho Delivery Boy की Salary से लेकर Meesho के एक आर्डर पर डिलीवरी बॉय को कितना रुपया मिलता हैं , इसके बारे में भी बताने वाले हैं , तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं |

Meesho में Delivery Boy कैसे बने

आपको बता दे दोस्तों की Meesho Company अपना पिकअप से लेकर डिलीवरी तक का पूरा काम Xpressbees , Ecom Express और Delhivery जैसे डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी से करवाती हैं , जिन्हें हम Logistics Company भी कहते हैं ,

तो अगर आप Meesho Delivery Boy का जॉब करना चाहते हैं , तो आपको इन कंपनी के डिलीवरी प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा ,

अब दोस्तों जो Ecomexpress और Delivery Company हैं , इनमें आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके ही डिलीवरी बॉय का जॉब ले सकते हैं , इनके वेबसाइट पर ही आपको Delivery Partner Joining नाम का आप्शन मिल जायेगा |

लेकिन दोस्तों जो Xpressbees Company हैं , इसमें आपको डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का कोई भी आप्शन नहीं मिलता हैं , तो मेरी सलाह यही रहेगी की अगर आप Meesho में डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहते हैं |

तो आप Delhivery और Ecom Express में से किसी एक कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में Joining हो जाइये , क्योंकि मीशो अपना सारा प्रोडक्ट इन कंपनी के द्वारा कस्टमर तक डिलीवर करवाता हैं , और सबसे बड़ी बात यह हैं , की इन डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं ,

आपको ऑफलाइन किसी ऑफिस में जाकर बात नहीं करनी हैं ,

मीशो में डिलीवरी बॉय कैसे बने

अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर आप मीशो कंपनी में डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको Ecom Express और Delhivery कंपनी के डिलीवरी बॉय बनना होगा , क्योंकि ये कंपनी Meesho Company के Delivery Partner हैं |

और Meesho अपना प्रोडक्ट का पिकअप से लेकर डिलीवर तक का सारा काम इन्ही कंपनी से करवाती हैं , तो चलिए अब हम आपको अब STEP BY STEP बता देते हैं , की आखिर इन डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी में किस तरह से डिलीवरी बॉय बन सकते हैं |

#1. Ecomexpress के जरिये मीशो डिलीवरी बॉय बने

मेरे अनुभव के मुताबिक़ Meesho अपना 50% Delivery का काम Ecomexpress Company से करवाता हैं , तो अगर आप Meesho में डिलीवरी बॉय बनाना चाहते हैं , तो आप Ecomexpress के डिलीवरी पार्टनर को ज्वाइन कर लीजिये |

Ecomexpress Company में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं , आपको ऑफलाइन किसी ऑफिस में जाने की जरुरत नहीं हैं ,

यहाँ हम आपको नीचे STEP BY STEP समझा रहे हैं , की आखिर किस तरह से आप Ecomexpress में डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

Ecomexpress में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

आपको बता दे दोस्तों की Ecomexpress Company में डिलीवरी बॉय बनने के लिए सबसे पहले आपको Ecomexpress के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , जब आप इसके वेबसाइट पर जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा ,

जैसा की हम यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं ,

अब दोस्तों इस Website पर आने के बाद आपको Three Line पर क्लिक करना हैं , जैसा की हमने ऊपर दिए गए Guide Image में दर्शाया हैं ,

जब आप Three Line पर क्लिक करते हैं , तो For Delivery Partners नाम का एक आप्शन मिलेगा , बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

अब दोस्तों , जब आप For Delivery Partners के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आता हैं , अब यहाँ पर आपको JOIN NOW का एक आप्शन मिल जायेगा , बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

जब आप JOIN NOW के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपको एक छोटा सा FORM को Fill करना होता हैं , इसमें फॉर्म में आपको ये तीन डिटेल्स को देना होता हैं |

  • अपना मोबाइल नंबर
  • अपना पिन कोड
  • अपना Vehicle Type

,

तो आपको ये फॉर्म को FILL करके SUBMIT के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इतना करते ही आपका नंबर Ecomexpress के पास चला जायेगा ,

अब जब आप SUBMIT के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो इसके बाद आप Google Play Store पर Redirect होकर चले जायेंगे , वहां पर आपको Ecom Sathi App को डाउनलोड करने को बोला जायेगा , बस आपको इस एप को अपने मोबाइल में INSTALL कर लेना हैं |

जब आप इस App को Install कर देंगे , तो इसके बाद आपको इस App में भी कुछ Form को Fill करना होगा , एक बार जब आप उस फॉर्म को फिल कर SUBMIT कर देंगे ,

तो इसके बाद आपका डाटा Ecomexpress के Team के पास चला जायेगा , अब इसके बाद अगर आपने जो PIN CODE दिया हैं , अगर उस जगह पर कंपनी को डिलीवरी बॉय की REQUIREMENT होगी , तो वो आपसे सम्पर्क करेंगे ,

आप Ecom Sathi App में अपने Application का Status देख सकते हैं , यहाँ नीचे दिए गए विडियो के जरिये आप Ecom Sathi App के जरिये डिलीवरी बॉय बनने का पूरा प्रोसेस को देख सकते हैं |

Ecomexpress में डिलीवरी बॉय कैसे बने / गाइड विडियो



#2. Delhivery Company के जरिये मीशो डिलीवरी बॉय बने

अगर आप Delhivery Company का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की Delhivery इंडिया के Fasted Growing Logistics company हैं , जो फ्लिप्कार्ट , अमेज़न जैसे बड़ी कंपनी के साथ भी काम करती हैं , मेरे अनुमान के मुताबिक़ Meesho अपना 30% Orders इसी कंपनी के द्वारा लोगो को डिलीवर करता हैं |

तो अगर आप Meesho में डिलीवरी बॉय बनाना चाहते है, तो इसके लिए आप Delhivery Company में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं ,

यहाँ नीचे हम आपको STEP BY STEP बता रहे हैं , की आखिर आप किस तरह से Delhivery Company में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

Delhivery Company के डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप Delhivery Company में Delivery Boy का जॉब लेना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Delhivery Partner App को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना हैं ,

इसके बाद इस एप में आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिये Account बनाकर , अपना लोकेशन बताना होगा , जहाँ पर आप डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं |

इसके बाद आपको कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स जैसे Aadhar Card, Pan Card इत्यादि की जानकारी देनी होगी , एक बार जब आप इन सभी जानकारी को FILL कर देंगे ,

तो इसके बाद आपको Application को SUBMIT कर देंगे , सबमिट करने के बाद आपका Application Delhivery Team के पास चला जायेगा |

इसके बाद दोस्तों अगर आपके बताये गए पते पर उन्हें Delhivery Boy की REQUIREMENT होगी , तो आपको कॉल करेंगे , और कुछ डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने ऑफिस आने को कहेंगे , आपको बस उनके ऑफिस जाकर अपना डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना होगा , इसके बाद आपको डिलीवरी बॉय की जॉब मिल जाएगी |

यह भी पढ़े

मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

आपको बता दे की मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 15000 से लेकर 20000 रूपए के बीच होती हैं, इसके आलवा अगर डिलीवरी बॉय Overtime तक काम करता हैं, तो उसे कुछ और रूपए दिए जाते हैं, यानि कुल मिलाकर मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 15000 से लेकर 25000 रूपए तक होती हैं |

मीशो में एक पकेज डिलीवर करने का कितना रुपया मिलता हैं ,

हमने इस विषय पर एक डिलीवरी वाले भैया से बात की हैं , जो Ecomexpress Company में डिलीवरी बॉय हैं , उनके मुताबिक़ मीशो अपने डिलीवरी बॉय को हर एक पैकेज के 16 से 20 रूपए देता हैं , लेकिन अगर आप FIX Salary के Bases पर काम करेंगे |

तो Ecomexpress आपको हर महीने ₹16000 प्लस पेट्रोल का खर्च देती हैं , इसके साथ ही आपको ESI PF जैसे बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैं |

यह भी पढ़े

आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह आर्टिकल जिसमे हमने आपको Meesho Me Delivery Boy Kaise Bane के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आयी होगी, अगर सच कहूँ तो हमने अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की आपको यह अच्छे से बता सकू, की आखिर कोई भी आदमी किस तरह से Meesho में Delivery Boy का जॉब को कर सकता हैं |

अब आखिर में दोस्तों हम यही कहना चाहते हैं, की अगर आप एक बेरोजगार व्यक्ति हैं, या अगर आप कही जॉब कर रहे हैं, और अपने जॉब के साथ साथ Part Time काम करके कुछ Extra पैसे कमाना चाहते हैं, तो Meesho Delivery Boy का जॉब आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Meesho Delivery Boy Job से संबंधित सारे सवालों के जबाब दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम या हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी |

बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे मीशो डिलीवरी बॉय जॉब से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, ज्ञीश्र४ लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Meesho Delivery Boy से संबंधित कुछ सवाल

Meesho में Delivery Boy की सैलरी कितनी हैं?

Meesho Delivery Boy महीने के 15000 से लेकर 25000 की कमाई कर लेता है क्योंकि डिलीवरी बॉय जितना अधिक समय तक काम करेगा उतना ही अधिक पैसे भी कमा पायेगा.

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता क्या हैं?

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होने चाहिए, इसके साथ ही आपका दसवी पास होना ज़रुरी है तभी आप Meesho में डिलीवरी बॉय बन सकते हैं.

मीशो एक पैकेज डिलीवर करने पर कितना रुपया देता हैं ,

मीशो एक पैकेज डिलीवर करने के बदले में डिलीवरी बॉय को ₹16 से ₹20 रूपए देता हैं , लेकिन अगर आपको सैलरी बसेस पर जॉब को करते हैं , तो आपको करीब ₹16000 इसके साथ पेट्रोल का खर्च देती हैं , और इसमें आपको 10 के दायरे में डिलीवरी करना होती हैं , अगर आप 10KM के दायरे से बाहर डिलीवर करते हैं , तो आपको हर एक पैकेज पर Extra ₹6 मिलता हैं ,

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में Meesho Delivery Boy कैसे बने – (21000+ सैलरी )”

    • Hii Pawan Kumar

      आपने कमेंट बॉक्स में अपना नंबर दिया था, जिसे हमने सिक्योरिटी पर तो उसके लिए हटा दिया है, क्योंकि ऐसा ना करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता था, अगर आपको मीशो में डिलीवरी बॉय का जॉब चाहिए, तो उसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जैसा कि इस पोस्ट पर बताया गया है, ????????

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment