Paidwork App क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए ( Real Or Fake )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

दोस्तों आज के इस नए Earning App Review में आपका स्वागत है , आज के इस पोस्ट में हम आपको Paidwork App के बारे में बताने वाले हैं | 

कुछ लोगो के मुताबिक़ आप इस एप में वीडियो को देखकर और छोटे मोटे टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं | लेकिन क्या सही में आप इस एप से पैसे कमा सकते हैं | 

Paidwork app se paise kaise kamaye

आखिर Paidwork App Real हैं ये Fake इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा , तो पोस्ट के अंत तक बने रहे | 

✅डेली 100 रूपए कमाना हैं बस – रोजाना 100 रूपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं दोस्तों . आप घर बैठे मोबाइल से इतना पैसा बड़े आसानी के साथ कमा सकते हैं , आखिर कैसे यह जानने के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( ₹100 रोज कैसे कमाए ) को पढ़िए |

Paidwork App क्या है

Paidwork app screenshots

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Paidwork एक पैसा कमाने वाला ऐप हैं , इस एप में आप छोटे छोटे टास्क पूरा करके और वीडियो को देखकर COIN को कमा सकते हैं. और कमाए गए COIN को Rupees में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में भी माँगा सकते हैं | 

गूगल प्ले स्टोर पर Paidwork App को तकरीबन 1 लाख लोगो ने 4.3 की रेटिंग दी हैं , जो की एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती हैं | 

Paidwork App Review Table 

App का नाम Paidwork App
Rating 4.3 ( लगभग 1 लाख लोगो ने रेट किया हैं )
Real Or FakePaidWork एक रियल Earning App हैं , आप इस एप से रोजाना 100 से 200 की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं |
Operating SystemIOS / ANDROID 
Referral Code / LinkVisit Referral Link  ( Litehindi )
Withdrawal ModePhantom wallet

✅नोट कीजिये – Squadstack एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं . जिसके जरिये आप घर बैठे कॉलिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं , इसमें आपको एक कॉल के बदले में 10 से 12 मिलता हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( Squadstack App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

Paidwork Real Of Fake

लोगों के मन में Paidwork App के Real और Fake को लेकर बहुत सारे सवाल हैं , तो आपको हम बता देना चाहते हैं कि Paidwork एक Real Earning App हैं . यहाँ पर आपको टास्क को पूरा करने और गेम वीडियो को देखने के बदले में सही में पैसा मिलता हैं | 

Paidwork App को डाउनलोड कैसे करें 

Paidwork App आपको गूगल प्ले स्टोर तथा App Store दोनों जगह मिल जायेगा , आप वहां से इस एप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं | 

यहाँ नीचे हमने अपना रेफरल लिंक भी दिया हैं , जिस पर क्लिक करके अगर आप Paidwork App को डाउनलोड करते हैं. तो हमें कुछ Coin मिलेगा |

Download Paidwork App

Paidwork App में अपना अकाउंट कैसे बनाये 

अगर आप Paidwork App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं , तो आप बस यहां निचे बताये गए स्टेप को Follow कीजिये |

Step 1. सबसे पहले आपको Paidwork App को Open करना है. इसके बाद आपको अपना Email Id और Password डालकर Continue के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं | 

Step 2. इसके बाद आपको अपना First Name और Last Name लिखकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अपना Gender Choose कर लेना हैं | 

Step 3. अब आपको बस Verify Your Email के आप्शन पर क्लिक करके अपना Email ID वेरीफाई कर लेना हैं , बस उसके बाद Successfully आपका Paidwork App में अकाउंट बन जायेगा |

Paidwork App Me Account Banane Ka Process

Paidwork App से पैसे कमाने के तरीके 

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Paidwork App से आप कुल 5 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं , यहाँ नीचे हम आपको इन सभी तरीकों के बारे में बता रहे हैं | 

1.वीडियो देखकर पैसे कमाए 

Paidwork App से पैसे कमाने का पहला तरीका है , इस पर मौजूद वीडियो को देखना और पैसा कमाना | जब आप Paidwork App के Earn Section में जाएंगे तो वहां पर आपको Watch Video का एक ऑप्शन मिलेगा | 

जब आप उस आप्शन पर क्लिक करेंगे , तब आपके सामने एक Ads चलने लगेगा. आपको उस Ads को पूरा देखना हैं , जिसके बदले में आपको टोटल 10 POINT मिल जायेंगे | 

इसको अगर हम रुपए में Convert करें Paidwork के 1000 COIN की रुपए में वैल्यू 83 रुपए होती हैं |

तो इस हिसाब से 

  • 1 COIN की रूपए वैल्यू – 0.083 रूपए 
  • 10 COIN की वैल्यू – 0.083*10 =0.83 रुपये 

यानी की Paidwork App में आपको 30 सेकंड का एक वीडियो देखने के बदले में 1 रुपए से भी कम अमाउंट मिलता है . अगर आपको वीडियो देखकर ही पैसा कमाना हैं | 

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत सारे एप के बारे में बताया हैं , जिनमे आप विडियो को देखकर Paidwork App से ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

2. गेम को खेलकर पैसे कमाए 

Paidwork App में आपको बहुत सारे प्रकार के गेम भी मिलते है, जिन्हे खेलकर आप 10 से 14 रुपए एक बार में बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं।  

पैडवर्क ऐप में गेम को खेलकर पैसे कमाने के लिए बस आपको Earn सेक्शन में जाकर Play Game के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 

इसके बाद आपके 3 से 4 Gaming Platform आ जायेंगे , आप प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करके डायरेक्ट उन गेमिंग प्लेटफॉर्म के वेबसाइट पर जाइए ।

फिर गेम डाउनलोड करके खेलिए , जब आप एक बार गेम को खत्म कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको Paidwork App में आकर अपनी Earning को चेक करना हैं।

आपका गेम खेलकर कमाया गया पैसा तुरंत आपके पेडवर्क अकाउंट में आ जाएगा ।

✅नोट कीजिये – अगर आपको गेम खेलकर ही पैसा कमाना हैं , तो आप हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala Game 2024 ) को पढ़िए , यहाँ पर ऐसे बहुत सारे गेम मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप Real Money Earn कर सकते हैं |

3. Survey को पूरा करके पैसे कमाए 

बता दूं दोस्तों की Paidwork App सर्वे को पूरा करके पैसे कमाने के लिए ही जाना जाता हैं। 

इस ऐप में आपको बहुत सारे प्रकार के Survey मिलते हैं। उन्हें पूरा करके आप 8 रुपए से 414 तक की कमाई कर सके हैं। 

लेकिन दोस्तों PaidWork App में कुल 2 Survey Partner है. जो आपको सर्वे देने का काम करते हैं। इन सर्वे पार्टनर का नाम कुछ इस प्रकार हैं। 

  • Bitlabs 
  • InBrain.ai

लेकिन मुझे इन दोनों पार्टनर के तरफ से कोई भी Survey का काम नहीं मिला , मुझे बस बताया गया को आपको कल Survey का काम मिल सकता है।

और जब मैंने कल चेक किया तब भी मुझे Survey का काम नहीं मिला , तो हो सकता है की आपको भी Paidwork App में Survey मिलने में बहुत देरी हो ।

यहां नीचे मैंने एक Vote Polls बनाया है, आप इस Polls में बताए की आपको Paidwork App में कितना जल्दी Survey मिल गया है। 

आपको Paidwork App में पहला सर्वे को पूरा करने का मौका कब मिला ।

यह भी पढ़े

4. ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाए 

Paidwork App के शॉपिंग वाले सेक्शन में आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर के नाम देखने को मिलते हैं। अगर आप उनका प्रीमियम Paidwork App के जरिए खरीदते हैं। 

तो इसके बदले में Paidwork आपको कुछ Coin देता हैं। आपको तकरीबन 500 से 800 Coin मिलता हैं। जिसका रुपए में वैल्यू 40 से 50 रुपए होता हैं। 

Paidwork के इस तरीके के जरिए सिर्फ वही लोग पैसे कमा सकते हैं। जो इसमें मौजूद सॉफ्टवेयर को खरीदने की क्षमता रखते हैं। 

बाकी यह तरीका हम और आप जैसे लोग के लिए बहुत बेकार हैं। मतलब यार कौन महंगे महंगे सॉफ्टवेयर को खरीदकर 40 से 50 रुपए कमाएगा ।

✅यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – ऑनलाइन कमाई करना हैं भाई , तो देरी क्यों आप हमारा पोस्ट Online Paise Kaise Kamaye को पढ़कर ऑनलाइन Earning करने के तरीकों को पढ़िए |

5. Micro Tasks को पूरा करके पैसे कमाए 

Paid Work App से पैसा कमाने का सबसे अंतिम तरीका माइक्रो टास्क को पूरा करके पैसा कमाना हैं। 

Microtask में आपको बहुत छोटे छोटे टास्क मिलते हैं। जैसे इसमें आपको कुछ सोशल मीडिया हैंडल दिए जाते है जिनको आपके Follow करना होता है। 

कुछ Courses मिलते है, जिनमे आपको अपने आप को Enroll करना होता है। 

सभी टास्क को पूरा करने के बदले में आपको $0.2 ( लगभग ) पेमेंट मिलता है। 

नोट कीजिए – तो दोस्तों ये 5 तरीके हैं। जिसके जरिए आप PaidWork App से पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब हम PaidWork Withdrawal Process के बारे में समझते हैं।

Paidwork App से पैसे को कैसे निकाले 

इस एप की सबसे बड़ी कमी है , की आप यहाँ से कमाए गए पैसे को डायरेक्ट नहीं निकाल सकते है. पहले आपको अपने पैसे को Phantom Wallet में ट्रांसफर करना होता हैं। 

इसके बाद आपको Binance , Coinbase जैसे Exchange के जरिए Paidwork से कमाए गए Coin को बेचना होता है। जिसके बाद आप अपने पैसे को निकाल पाते हैं। 

यहां नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखिए , जिसमें Paidwork से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में किस तरह से निकालना हैं।

उसके बारे में काफी अच्छे से बताया गया हैं।

क्या आपको Paidwork App से पैसा कमाना चाहिए

अब दोस्तों क्या आपको Paidwork App से पैसा कमाना चाहिए , यह बहुत बड़ा सवाल हैं | तो इसके जबाब में मैं आपसे इतना ही कहूँगा की अगर आपके पास फ्री टाइम हैं |

तो आप Paidwork App से पैसे कमाने की कोशिश कर सकते हैं , बाकी दोस्तों अगर आप अपना पढाई लिखाई या कोई जरुरी काम छोड़कर इस एप का USE कर रहे हैं |

तो ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं हैं , आप इस एप से ज्यादा और लम्बे समय तक पैसे नहीं कमा सकते हैं | आपको हमेशा एक टास्क पूरा करने या वीडियो देखने के बदले में 1 से 10 मिलता हैं |

इतना पैसा का तो हमारा इंटरनेट बर्बाद हो जाता हैं , तो अगर आपके पास फ्री टाइम हैं तो ही आप Paidwork App से पैसा कमाने की कोशिश करें |

इस App पर अगर आप 4 से 5 घंटा अपना समय लगाते हैं , तो आप 100 रूपए की कमाई कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Paidwork App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं , कुल मिलाकर बात यही हैं की अगर आपको किसी ऐसे Earning Apps की तलाश थी | जिससे आप डेली 100 की कमाई 4 से 5 घंटे में कमा सके |

तो मेरे ख्याल से Paidwork App आपके लिए एक बेस्ट Earning Application हो सकता हैं , बाकी दोस्तों अगर आपको इस App के आलवा किसी और Earning App से पैसा कमाना हैं |

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Paisa Kamane Wala App List 2024 ) को पढ़े , इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत सारे Earning App के बारे में बताया हैं |

जिसके जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

FAQ – Paidwork Se Earning Kaise Kare

Paidwork App Customer Care Number क्या हैं ?

Paidwork के कस्टमर केयर का कोई नंबर नहीं हैं , अगर आपको इनसे कोई HELP चाहिए तो आप इनके वेबसाइट के Contact Us Page पर जाकर एक अपना Helping Form को भरकर अपने सवाल का जबाब पा सकते हैं ( https://www.paidwork.com/contact-us?lang=en ) ये इनके वेबसाइट का Contact Us Page का लिंक हैं |

Paidwork App में minimum withdrawal कितना हैं ?

इंडिया में Paidwork App से आप 60 रूपए कमाने के बाद , आप कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment