2024 में SBI में जॉब कैसे पाएं : जॉब, सैलरी, योग्यता, आवेदन

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

Sbi Me Job Kaise Paye – दोस्तों आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो सरकारी नौकरी को करना चाहते हैं, मेरे ख्याल से दोस्तों सरकारी नौकरी करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं, की इसमें आपकी शादी सुन्दर लड़की से होती हैं, भले ही आपका चेहरा कितना ख़राब क्यों ना हो | ????

बस भाई माजाक कर रहा था , अगर हम Government Job की बात करें, तो अधिकतर लोग इस जॉब को इसलिए पाना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना हैं, की एक बार जब उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाती हैं, तो उनका Career SET हो जाता हैं , क्योंकि इस सरकारी नौकरी में आपको अच्छी ख़ासी सैलरी के आलवा बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैं |

SBI Me Job Kaise Paye

अब जब Government Job की बात आती हैं, तो हम में से अधिकतर लोग अपना Career Banking Sector में बनाना चाहते हैं , काफी लोगो का यह सपना होता हैं, की उन्हें सरकारी बैंक में कोई नौकरी मिल जाएँ |

ऐसे में दोस्तों अगर आपका भी यह सपना हैं, की आप Governments Banks में जॉब पा सके, तो मुबारक हो दोस्तों, क्योंकि आज के इस पोस्ट हम आपको भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank Of India में Job के लिए Online Apply करने का Process को बताने वाले हैं |

लेकिन उससे पहले दोस्तों हम यह जानते हैं, की आखिर SBI Bank में कितने तरीको के जॉब होते हैं,

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – क्या आप Work FORM Home Jobs को करके डेली के ₹700 तक कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको अभी हमारा पोस्ट ( Ghar Baithe Job ) को पढ़ना चाहिए, जिसमे हमने 15 से भी ज्यादा उन जॉब के बारे में बताया हैं, जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं |

SBI Bank में कितने तरीको के जॉब होते हैं,

बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा, की आखिर SBI Bank में कितने तरीके का Job होता है, क्योंकि हम अक्सर देखते हैं, की SBI Bank में काम करने वाले कुछ कर्मचारी Bank के बाहर काम करते हैं, उनका काम New Customer को Acquire करना होता हैं |

तो आपको बता दे दोस्तों की SBI Bank में कुल 2 तरीको का जॉब कैटेगरी होता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं, जैसा की हम यहाँ नीचे आपको बता रहे हैं |

  • Temporary Bases पर
  • Permanent Bases पर

Temporary Bases – आपको बता दे दोस्तों की SBI के Temporary Bases जॉब कैटेगरी में Sales Executive, Insurance ADVISOR जैसे जॉब आते हैं, जिसे आप अपनी 12 वी कक्षा पुरी करके भी कर सकते हैं, State Bank Of India में जितने भी Temporary Bases जॉब होते हैं |

उन्हें आप SBI Career Website के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं, या आप अपने नज़दीकी SBI के Branch में जाकर इस Job को Join कर सकते हैं | आपको बता दे की SBI Bank में जितने भी Temporary Bases Job होते हैं, उनमें आपको SBI के Product को दुसरे लोगो में Sell करना होता हैं |

Sales करने से मेरा मतलब यह हैं, की इस जॉब में आपको उन लोगो को ढूंढ कर Bank को देना होता हैं, जो किसी प्रकार का Bank Account, Credit Card, EMI, या Loan जैसी सर्विस को चाहते हैं, इन जॉब में आप जितना ज्यादा Customer को SBI से जोड़ेंगे , आपकी उतनी ही अधिक सैलरी होगी |

????????नोट कीजिए – इन Job मे आपको SBI एक टारगेट देता हैं, जिसे आपको एक अवधि के दौरान पूरा करना होता हैं, उदाहरण के लिए मेरा दोस्त भी SBI Bank में Sales Executive का काम करता हैं, उसे इस महीने में 10 Credit Card लोगो में देने का टारगेट मिला हैं |

अब दोस्तों इन जॉब में अगर आप दिए गए लगातार 2 से 3 महीने तक दिए गए Target को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आपको Bank नौकरी से बाहर निकाल देता हैं , मेरे ख्याल से एक बेहतर Career के लिए इन जैसे जॉब बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं |

Permanent Bases – SBI में अधिकांश जॉब Permanent Bases पर होती हैं, इन जॉब में Bank Po, SBI SO , Clerk जैसी जॉब आती हैं , इन जॉब को पाने के लिए आपकी Graduation की पढाई किसी भी Stream से पूरा होना चाहिए , साथ ही दोस्तों इन Sbi में इन जॉब को पाने के लिए आपको कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजारना होगा |

SBI में Permanent Bases Job को पाने के लिए आपको Vacancy के समय SBI Career या IBPS Website के माध्यम से Online Apply करना होगा |

अब मुझे लगता हैं, की आप काफी हद तक समझ गए होंगे, की आखिर SBI Bank में जॉब पाने के लिए आपको क्या करना होगा, लेकिन फिर भी चलिए अब हम आपको कुछ Steps में समझा देते हैं, की आखिर किस प्रकार आप 2023 में Sbi Bank में जॉब पा सकते हैं |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब कैसे पाए ( SBI Me Job Kaise Paye )

अगर आप SBI Bank में नौकरी करना चाहते है तो आपको आप नीचे दिए 9 तरीके को पढ़ के आसानी से समझ सकते है की SBI Bank में नौकरी कैसे मिलती हैं?

#1. अपनी 12वी पूरी करें

दोस्तों अगर आप SBI Bank में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको बता दे की इसके लिए सबसे पहले आपको आपने 12 वी कि पढाई को पूरा करना होगा, आप किसी भी Stream से 12 की पढाई कर सकते हैं,

ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं हैं, की बैंक में जॉब पाने के लिए आपको 12 वी में कोई स्पेशल Subject को लेना पड़ेगा |

यह भी पढ़े

#2. अपना ग्रेजुएशन पूरा करें

अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि SBI में एक बढ़िया सा जॉब चाहिए, तो इसके लिए आपको अपनी 12 वी की पढाई करने के बाद तुरंत ग्रेजुएशन को कर लेना हैं, आपको बता दे की SBI Bank या अन्य बैंक में जॉब पाने के लिए आप किसी भी Stream से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई को कर सकते हैं |

ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की अगर आपको Bank में Job करनी हैं, तो इसके लिए आपको कोई स्पेशल स्ट्रीम से अपनी 12वी की पढाई को पूरा करना होगा , अब दोस्तों SBI Bank में अच्छी नौकरी पाने के लिए Graduation करना इसलिए जरुरी हैं,

क्योंकि SBI Bank में Bank Po से Bank Clerk तक जितनी भी अच्छी नौकरी हैं, वो आपको Graduation की पढाई करने के बाद ही मिल सकता हैं , अब आप में से अधिकतर ऐसे लोग होंगे, जो नौकरी करते हुए ही अपनी Graduation की पढाई करना चाहते हैं |

तो आपको बता दे की अगर आप नौकरी करते हुए अपनी ग्रेजुएशन की पढाई करना चाहते हैं, या किसी अन्य कारण के चलते अगर आपके पास इतना समय नहीं हैं, की आप कोई Collage या University जाकर अपनी ग्रेजुएशन की पढाई को कर सके, तो आपको बता दूँ की ऐसी स्थिति में आप घर बैठे भी Graduation की पढाई को पूरा कर सकते हैं |

इसे हम Open & Distance Learning से ग्रेजुएशन पूरा करना कहते हैं, अगर आपको इसके बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानकारी चाहिए , तो अभी हमारे पोस्ट ( डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – घर बैठे ऐसे ग्रेजुएशन की डिग्री पाएं) को पढ़े |

#3. अपनी English, Math को Improve करें

अगर आप sbi में Job पाना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के साथ English,Math जैसे विषयों पर भी ध्यान देना होगा|

अगर आप English, Math में कमजोर है| तो आपको Sbi में जॉब लेने में दिक्कत होगी|  इसलिए मेरी सलाह है कि जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करते हैं तो ग्रेजुएशन करते समय आप अपने English, Math पर ज़रूर ध्यान दे| 

#4. sbi.co.in/web/careers की वेबसाइट से अपडेट रहें

sbi.co.in/web/careers स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट हैं| Sbi के तरफ से कितने भी Requirements आता वो इसी वेबसाइट पर अपडेट होता हैं| और आप इसी वेबसाइट की जरिए SBI Jobs  के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|

भारत के सभी सरकारी बैंकों में से Sbi ही एक ऐसा बैंक है| जो अपना चयन,एग्जाम इत्यादि खुद कराता है 

 #5. वैकेंसी का फॉर्म भरे

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि sbi.co.in/web/careers की वेबसाइट पर जाकर आप sbi द्वारा Requirements देख सकते हैं| आप यही से उन पदों के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे आप इसी वेबसाइट के माध्यम से उस Requirements का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं| 

#6.प्रथम एग्जाम दे

जब आप Sbi का फॉर्म भर देते हैं तो उसके बाद आपको प्रथम एग्जाम देना होगा इस एग्जाम में इंग्लिश गणित ,सामान्य हिंदी,सामान्य ज्ञान, रीजनिंग से टोटल 100 सवाल पूछे जाते हैं जो 100 नंबर के होते हैं इन सवालों को हल करने के लिए आपको एक घंटा का समय दिया जाता है 

????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – आप प्रथम एग्जाम में फेल हो जाते हैं| तो आप दूसरे एग्जाम नहीं दे पाएंगे इसलिए अगर आपको SBI Me Job पाना हैं तो आज से ही मेहनत करना शुरू कर दे 

 

#7. दूसरा एग्जाम दे

जब आप प्रथम परीक्षा दे देते हैं और उसमें अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं| तो इसके बाद आपको दूसरा एग्जाम देना होता है 

यह एग्जाम प्रथम परीक्षा के बाद होता हैं इस परीक्षा में भी इंग्लिश,गणित,सामान्य ज्ञान, से 100 नंबर का सवाल पूछा जाता है| इस परीक्षा में प्रश्नों कि संख्या 100 होती है| और इन सवालों का जवाब देने के लिए आपको एक घंटा यानी 60 मिनट का समय दिया जाता है|

#8. इंटरव्यू दे

जब आप प्रथम और दूसरा परीक्षा पास कर लेते हैं| तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इस इंटरव्यू में आपका दिमाग चकरा देने वाले सवाल पूछा जाता है| इसलिए आपको इंटरव्यू कि तैयारी अच्छे से करनी चाहिए| 

इस इंटरव्यू आपको सामान्य ज्ञान, गणित,रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं| और खासकर इस इंटरव्यू में पहेली भी पूछा जाता है| इस इंटरव्यू में आपको ऐसे सवालों से भी सामना करना होगा जो आपके इज़्ज़त को नीचा दिखाने का काम करता है| 

ऐसे सवाल आपसे इसलिए  पूछा जाता है ताकि पता चले आ कहां तक आप अपने गुस्से को काबू कर सकते हैं और किस तरीके आप हर सिचुएशनल कैसे निकलते है

#9. ट्रेनिंग ले और बैंक ज्वाइन करें

जब आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको Sbi में जॉब के लिए नियुक्त कर लिया जाता हैं| लेकिन सबसे पहले आपको ट्रेनिंग दिया जाता हैं| ट्रेनिंग में आपको यह बताया जाता है कि कैसे काम करना है और कैसे बैंकिंग सिस्टम को चलाना है यह ट्रेनिंग लगभग 2 या 3 सप्ताह के होते हैं 

और जब आपका ट्रेनिंग ख़त्म हो जाता हैं तब आप बैंक में काम करने लगते हैं| 

नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको कुल 9 Steps में बता दिया हैं, की आखिर कैसे आप भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में जॉब पा सकते है, चलिए यहाँ नीचे हम आपको SBI में जॉब पाने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल के जवाबों को जान लेते हैं |

SBI Bank में जॉब पाने की बारे में / गाइड वीडियो



SBI Bank में सबसे बड़ा पद कौन सा हैं?

SBI Bank में बहुत बड़े बड़े पद होते है लेकिन अगर हम Branch में सबसे बड़े पद को देखे तो वह मैनेजर का ही पद होता हैं, जिसे सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं. अगर कोई व्यक्ति SBI Bank का मैनेजर है तो उसकी शुरूआती सैलरी ही 60000 से शुरू होता है और जैसे जैसे वह बैंक के लिए काम करते जाता है, वैसे वैसे उसकी सैलरी भी बढती जाती हैं.

SBI Bank में जॉब करने के लिए योग्यता

अगर आप SBI Bank में नौकरी करना चाहते है तो आपके पास कोई एक ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए और आपको उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, अगर आप इन चीजो को पूरा करते है तो आप SBI Bank में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SBI Bank में 12वी के बाद नौकरी कौन सी हैं?

SBI Bank में आपको 12वी के बाद नौकरी नहीं मिलती हैं, अगर आप किसी भी सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते है, चाहे वह SBI, BOB, PNB या कोई भी बैंक हो उसके लिए कम से कम आपको ग्रेजुएशन करना होगा तभी आप इन बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो दोस्तों अगर आप SBI Bank में जॉब पाना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए कुछ Steps को Follow कीजिए, आने वाले समय में आपको SBI Bank में जॉब ज़रुर मिल जायेगा , इसके आलवा दोस्तों अगर आप 12 वी के बाद SBI Bank में जॉब पाना चाहते हैं |

तो आप Sales Executive के जॉब को कर सकते हैं, इस जॉब को करने के लिए बस आपके पास 12 वी की डिग्री होनी चाहिए , अब दोस्तों हम इस पोस्ट के अंत में बस यही कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने में काफी मेहनत की हैं |

इसलिए नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमें बताये , की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा, इसके आलवा अगर आपके मन में SBI Bank Me Job Kaise Paye से सबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे |

बाकी दोस्तों आप यहाँ SBI Bank में Job पाने से सबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – SBI Bank Me Job Kaise Paye

एसबीआई बैंक में नौकरी कैसे पाएं

एसबीआई बैंक में नौकरी करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, इसके बाद वैकेंसी के समय आपको SBI career के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

SBI Bank में सैलरी कितनी मिलती हैं?

SBI Bank में आप कोई भी नौकरी करे आपको कम से कम 30000 रुपये मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप किसी बड़े पद पर काम करते है तो आपकी सैलरी लाखो रुपये में होते हैं, और आपको बता दे की SBI Bank अन्य बैंक के तुलना में अपने कर्मचारी को सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं.

एसबीआई में कितने एग्जाम होते हैं?

आपको बता दे की एसबीआई में टोटल 3 एग्जाम होते हैं। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करना चाहते हैं तो आपको इस तीनों एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

9 thoughts on “2024 में SBI में जॉब कैसे पाएं : जॉब, सैलरी, योग्यता, आवेदन”

Leave a Comment