Actor Kaise Bane – मुझे लगता की आज के समय में ऐसे बहुत सारे लड़के लड़कियाँ हैं, जो अपना Career Aciting Feild में बनाना चाहते हैं, वो किसी फिल्म में या सीरियल में काम करके अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, लेकिन जैसा की आप लोग जानते हैं |
की फिल्मी दुनिया जितना खुबशुरत लगता हैं, उसका राज भी उतना खतरनाक हैं, खासकर अगर आप एक लड़की हैं, तो आपके लिए तो फिल्मी दुनिया में जाने का रास्ते में बहुत सारी बाधा आ जाती हैं, क्योंकि Bollywood या Tv Serial में ऐसे बहुत सारे दलाल लोग जुड़े हैं |
जो New Commerce Actor के साथ गलत काम को करने में फिराक में रहते हैं।
तो क्या इसका मतलब यह हैं. की आप अपने एक्टर बनने का सपना ऐसे ही छोड़ दे । बिलकुल भी नही
आज के इस पोस्ट में हम आपको 2024 में किस तरह आप एक्टर बन सकते हैं, और आखिर किस तरह आपको मूवी या सीरियल में काम मिलेगा उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
✅ एक्टर बनने का पैसा नही हैं – कोई बात नही आप हमारा पोस्ट ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़कर कुछ पैसे कमा लीजिए।
बॉलीवुड एक्टर कैसे बने ( ऐसे मिलेगा मूवी और सीरियल में काम )
तो दोस्तो अगर आप आने वाले समय में अपने आप को एक सफल एक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं।
तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के मांग को देखते हुए , में आपको कुछ स्टेप बता रहा हूं , अगर आप इन स्टेप को ईमानदारी पूर्वक फॉलो करते हैं।
तो आपको एक सफल एक्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं।
1. फ़िल्मो को देखे और एक्टिंग सीखें
इस बात को आप बिलकुल भी नहीं नकार सकते हैं, की आज के समय में बॉलीवुड में एक्टर बनने के फ़ील्ड में बहुत ज्यादा कंपटीशन हैं।
इसलिए आपको अपने Acting Skill पर खास ध्यान देने की जरूरत हैं। अगर आपकी एक्टिंग स्किल दूसरे लोगो के मुकाबले अच्छी रहेगी ।
तो आपको ऑडिशन में जल्दी से जल्दी सेलेक्ट कर लिया जाएगा ।
अब दोस्तों अगर आप एक ग़रीब आदमी हैं। तो जरूरी नहीं हैं की आप एक्टिंग सीखने के लिए किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन ले ।
आप बॉलीवुड फिल्मों को ही देखकर एक्टिंग सिख सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मों को देखकर एक्टिंग सीखने के लिए आप ऐसी फिल्में को देख सकते हैं जिसमे कोई फेमस एक्टर काम कर रहा हो ।
फिल्म देखते समय आपको यह अच्छे से नोटिस करना हैं, की आखिर किस Situation पर एक्टर किस तरह का एक्टिंग Emotion, Talking, Walking Style इत्यादि करता हैं।
कृपया ध्यान दीजिए – फिल्मो को देखकर Acting को सिखने के लिए आप शाहरुख़ खान , सलमान खान , आमिर खान जैसे बड़े एक्टर के फिल्म को देख सकते हैं |
2. Social Media पर अपना वीडियो बनाए
अगर आपको साल 2024 में एक सफल एक्टर बनना हैं। तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अपना विडियो बनाना बहुत जरूरी हैं।
बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे एक्टर हैं। जिनको सोशल मीडिया में populraty की वजह से उन्हें पहली बार किसी मूवी में काम करने का मौका मिला था ।
यहां नीचे आप ऐसा एक्टर का नाम पढ़िए, जिनको सोशल मीडिया पहचान की वजह से बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला था ।
- भुवन बाम – यूट्यूब और इंस्टाग्राम से फेमस होने के बाद उन्हें “ताजा खबर” जैसी वेब सीरीज में अभिनय करने का मौका मिला।
- प्राजक्ता कोली – यूट्यूबर के रूप में शुरुआत की और बाद में उन्हें धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म “जुग जुग जीयो” में काम मिला।
- शर्ली सेतिया – एक यूट्यूब सिंगर से अपने करियर की शुरुआत की और फिर “निकम्मा” फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई।
- कुशा कपिला – इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया।
- अवनीत कौर – इंस्टाग्राम और यूट्यूब की वजह से फेमस हुई अवनीत कौर को अलादीन , टीकू वेड्स शेरू जैसे बड़े बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला ।
उपर आपने जितने भी एक्टर का नाम पढ़ा हैं। उनको बॉलीवुड फिल्मों में इसलिए काम मिला क्योंकि वो सोशल मीडिया पर पहले से ही फेमस थे ।
तो दोस्तो अगर आप भी बॉलीवुड फिल्मों में जल्दी से जल्दी काम पाना चाहते हैं। तो आप हर एक सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर वहां पर वीडियो बनाकर डालना चालू कर दीजिए ।
आप खुद सोचिए की आज के समय में कोई भी बॉलीवुड प्रोड्यूसर या डायरेक्टर आपको अपने मूवी में क्यों रखेगा , जाहिर सी बात की अगर आपके अंदर अच्छी Skill होगा
तो कोई भी डायरेक्टर प्रोड्यूसर आपको आसानी से अपने मूवी में रख लेगा , लेकिन अगर आपके पास अच्छी Acting Skill के साथ साथ थोड़ी बहुत सोशल मीडिया पॉपुलर्टी हैं।
तो आपको मूवी में काम मिलने में बहुत मदद मिलेगा ।
तो दोस्तो इस प्रकार एक्टर बनने का हमारा चौथा कदम हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना वीडियो बनाना
✅ मुंबई जाने वाले एक्टर ध्यान दीजिए – अगर आप मुंबई में रहते हुए फिल्म एक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं। तो मुंबई में पैसे कमाने के लिए आप हमारा पोस्ट ( मुंबई में पैसे कैसे कमाए ) को पढ़ सकते हैं।
3. एक्टिंग क्लास Join करें
अब वैसे तो दोस्तों Bollywood में आपको ऐसे कई सारे Actor मिल जायेंगे, जो अपने शुरुआती समय में Acting को नहीं सीखें हैं, जिसके कारण उनकी फ़िल्मो को दर्शकों द्वारा नहीं देखा जाता हैं, ऐसे Actor ज़्यादातर किसी फिल्मस्टार के बच्चे ही होते हैं |
ऐसे में अगर आप भी अपने Career में एक सफल एक्टर बनना चाहते हैं, तो आप यह बात आज ही Note कर ले, की फ़िल्मी दुनिया में आपका कोई माँ बाप नहीं हैं, आपको अपने Acting के दम पर ही इस फिल्म जगत में आपको काम मिलेगा |
क्योंकि सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर के तरह , आपके पापा फिल्म जगत में काम नहीं करते हैं, की आपको आसानी से काम मिल जायेगा , और ना ही अलिया भट के बाप के तरह आपके पिताजी डायरेक्टर नहीं हैं, की आपको आसानी से फिल्म में रोल मिल जायेगा |
तो दोस्तों यहाँ पर मेरे कहने का सीधा सीधा मतलब यही हैं, की अगर आप अपने खुद के दम पर फ़िल्मो या सीरियल में काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जल्दी से जल्दी Acting Class को Join कर एक्टिंग को सीखना चालु कर देना चाहिए |
इससे आपका Acting और Improve होगा. साथ में ही आपके जो भी Acting सिखाने वाले Teacher है, वह आपको आपके Acting में आने वाले समस्या का समाधान भी बताएँगे. इसलिए ही आपको Acting Class Join करना चाहिए.
✅ वीडियो देखकर मैंने कमाए ₹50 – कैसे जानना चाहते हो , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए ।
4. एक शॉर्ट्स मूवी बनाने कि कोशिश करें
अभी के समय में Facebook और YouTube पर शॉर्ट्स मूवी बहुत वायरल हो रहे हैं।
तो अपने एक्टिंग स्किल और एक कदम और ऊपर ले जाने के लिए आप एक बढ़िया सा शॉर्ट फिल्म बना सकते हैं। तथा उसको फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
शॉर्ट्स वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब और फेसबुक पर डालने से मुझे लगता हैं . की आपको 3 फायदा मिलेगा ।
- आप थोड़ा बहुत Cemera Friendly बन जायेंगे
- आपकी एक्टिंग स्किल और बढ़िया होगा
- यूट्यूब और फेसबुक से आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी ।
और आज कल TVF ( Total Viral Fever ) जैसे कंपनी के डायरेक्टर शॉर्ट्स मूवी पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे है। तो अगर उनका नजर आपके शॉर्ट्स मूवी पर गया ।
तो हो सकता हैं, की वो आपको Web Series में काम करने ऑफर दे । हालांकि दोस्तों शॉर्ट्स फिल्म बनाने में आपको काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा ।
लेकिन क्या कीजिएगा एक्टर बनकर करोड़ों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए आपको इतना मेहनत तो करना ही पड़ेगा ।
5. अगर संभव वो तो फ़िल्मी दुनिया मुंबई में जाएँ
मैंने पर्सनली बहुत सारे एक्टर के इंटरव्यू को देखा हैं, अधिकतर एक्टर का यही कहना हैं की अगर आपको बॉलीवुड फिल्मों में जल्दी से जल्दी काम चाहिए ।
तो इसके लिए आपको फिल्मी नगरी मुंबई जाना ही होगा , क्योंकि मुंबई में बॉलीवुड का कास्टिंग से लेकर मूवी शूटिंग तक का सारा काम होता हैं।
मुंबई में रोजाना कई सारे ऑफिस में ऑडिशन चलते हैं। यानी अगर आप मुंबई जाते हैं तो आपको रोजाना ऑडिशन देने का मौका मिलेगा ।
तो मैं आपसे यही कहूँगा , की अगर आपके पास मुंबई में रहने लायक थोड़े बहुत भी पैसे हैं । तो आप मुंबई में हमेशा के लिए सेटल हो जाए ।
मुंबई में रहकर अपना खर्चा चलाने के लिए आप किसी कंपनी के छोटा मोटा जॉब को कर सकते हैं।
अगर आपको जानना हैं, की आखिर आपको मुंबई में जॉब कैसे मिलेगा तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( मुंबई में जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए ।
नोट कीजिये – सपनो का शहर के आलावा मुंबई फिल्म की नगरी भी हैं। सन 1989 में शाहरुखान भी फिल्मों में।काम करने के लिए इस शहर में आए थे ।
6. एक्टर बनने में जो पैसा खर्च होता हैं उसे Youtube से निकालिए
अगर आप एक्टर बनने का सपना लेकर फ़िल्मी दुनिया मुंबई में चले जाते हैं, तो आपको बता दे की मुंबई में बिना कोई काम किये रहना आसान नहीं हैं हाँ अगर आपके पास ज्यादा पैसा हैं तो आप फ़िल्मी दुनिया के ख़र्चों को आसानी से के साथ उठा सकते हैं।
लेकिन वही अगर आप एक मिडल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं। तो मुझे मालूम हैं की आपके पास इतना पैसा नही होगा ।
ऐसी स्थिति में आपको अपना Vlog और लाइफस्टाइल वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करना हैं।
आप अपने Vlog में बता सकते हैं, की आज आप कहां ऑडिशन देने के लिए जा रहे हैं। किस मूवी का ऑडियंस चल रहा हैं।
जब आप अपने Daily Actor के लाइफस्टाइल वीडियो के YouTube पर अपलोड करेंगे , तो वहां से जो आपकी कमाई होगी उसके जरिए आप मुंबई जैसे महंगे शहर में बड़े ही आसानी से survive कर सकते हैं।
तो बॉलीवुड एक्टर बनने का हमारा छठा कदम हैं, एक्टर बनने में को खर्चा आ रहा हैं। उसे यूट्यूब से निकालिए
वैसे अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।
यह भी पढ़े
7. ऑडिशन दे और नए दोस्त बनायें
अब मुंबई आकर आपको ये पता करना हैं की फ़िल्मो या सीरियल के लिये ऑडिशन कहाँ चल रहा हैं अगर कही ऑडिशन चल रहा हैं तो आपको ऑडिशन देना होगा।
अगर आप ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाते हो तो एक काम आपको करना हैं, की आपके साथ जो लोग ऑडिशन देने गए हैं उनसे आपको दोस्ती करनी हैं और कहना हैं की अगर कही और ऑडिशन हो तो ज़रूर बताना और मुझे भी कही और ऑडिशन का पता चलता हैं तो मैं बताऊंगा।
दोस्तों ऐसा करने से आपका एक सहयोगी बन जाएगा नहीं तो फ़िल्मी दुनिया में कोई अपना नहीं होता इसलिए अगर आप एक अभिनेता यानि की एक्टर बनना चाहते हैं तो ऑडिशन देते समय आपको दोस्त ज़रुर बना लेने चाहिए.
8. कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे
अक्सर जो लोग एक्टर बनना चाहते हैं, वो एक जगह ग़लती कर देते हैं की अगर उन्हें कोई छोटा रोल मिल जाएँ तो वो नहीं करते हैं ।
लेकिन आपको ऐसा नहीं करना हैं. क्योंकि क्या पता आपके छोटे रोल के चलते ही लोग आपको पसंद करने लगे|
जी हाँ दोस्तों ऐसे बहुत सारे छोटे “एक्टर” हैं, जो मूवी में कुछ क्षण के लिए ही दिखाई दिये हैं| लेकिन अपने एक्टिंग और डायलॉग से लोगो के दिलो पर राज करके आज उच्च पद पर हैं. इसलिए आपको कभी भी किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए
9. फिल्म सेट पर घबराएं नहीं
अगर आपकी किस्मत अच्छी है. ओर आपको किसी फिल्म काम मिल जाता है तो आपको अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत मेहनत करना है, ताकि आप जब फिल्म सेट पर जाएं तो घबराए नहीं
ऐसा देखा जाता है कि कई एक्टर अपने फिल्म के पहले ही दिन अच्छी एक्टिंग नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ता है।
इसलिए अगर आपको बॉलीवुड बहुत आगे जाना है तो आपको अपनी पहली फिल्म सबसे बेस्ट एक्टिंग करें दिन दिन अपने को एक कमरे में बंद कर एक्टिंग करे ऐसा करने से आपको अपने ऊपर विश्वास हो जाएगा और आप फिल्म सेट पर अच्छी एक्टिंग कर पाएंगे।
2024 में एक्टर कैसे बने – मेरा टिप्स लड़के , लड़कियों के लिए
देखिये दोस्तों मेरा नाम Sonu Kumar हैं, मेरा भी सपना हैं, की मैं अपने जीवन में एक Bollywood Actor बन सकूँ. एक्टर बनने के बारे में मैंने जो ऊपर आपको बाते बताई हैं,वो खुद के अनुभव के तौर पर बताया हैं ।
हमें मालुम हैं, की आप एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं, और आप अपने जीवन में एक Actor या Actress बनना चाहते हैं ।
तो देखिये दोस्तों ( भाई ,बहन ) आज के समय में सिनेमा जगत में फिल्म में काम दिलाने के नाम पर बहुत सारा फ्राड हो रहा हैं |
खासकर Bollywood में कुछ ऐसे लोग हैं, जो नए नए लड़कियों के साथ गलत काम करते हैं, उन्हें हर तरीके से परेशान करते हैं, और आज के समय में यह काम लड़के के साथ भी होने लगा हैं |
अब हम मिडल क्लास वाले लोग , हमारे पास ना इतना पॉवर होता हैं, की हम आसानी से फ़िल्मो में काम कर सके , और ना ही हमारे पास इतना पैसा हैं, की हम पैसा देकर फ़िल्मो में काम कर सके |
ऐसे में हमारे पास 2024 में Actor बनने का सबसे आसान तरीका यही हैं, की हम आज से ही अपने एक्टिंग का जलवा सोशल मीडिया पर दिखाना चालु कर दे .
यानि मेरे कहने का मतलब यह हैं, की आप सोशल मीडिया पर अपना खुद का Account Open करके वहां पर अपना Video को बनाकर Upload कर दे ।
मेरे ख्याल से अगर आप YouTube पर अपना Video बनाकर डालते हैं, तो आपको पैसे के साथ साथ popularity भी पा सकते हैं, और एक बार जब आप Social Media पर पोपुलर हो जायेंगे , तो आपको आसानी से फ़िल्मो में काम मिल जायेगा |
उदहारण के Asish Chanchalani भी YouTube पर अपना Vines Video बनाते हैं।
आपको ये अक्सर Bollywood के फ़िल्मो के Promotion करते नज़र आ जायेंगे , वही बिहार के YouTuber Mani Meraj को भी कई बार भोजपुरी फ़िल्मो में काम करने का ऑफर मिल गया हैं |
सुनने में यह भी आया हैं की इनका भोजपुरी फिल्म Welcome भी रिलीज होने वाला हैं |
एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है?
बहुत सारे ऐसे लोग जो फिल्म जगत में पहले से काम कर रहे हैं , उनका यह मानना हैं की अगर आप एक सफल एक्टर बनना हैं . तो इसके लिए आपको मुंबई जाना पड़ता हैं |
ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया में जितने भी फ़िल्मे बनती हैं , उनमे से अधिकतर फ़िल्मो की कास्टिंग से लेकर शूटिंग तक का सारा काम मुंबई में ही होता हैं।
तो इससे यह बात बिलकुल क्लियर हो गया , की अगर किसी व्यक्ति को जल्दी से जल्दी बॉलीवुड फिल्मों में काम चाहिए तो इसके लिए उसे मुंबई जाना ही पड़ेगा ।
एक्टर बनने के लिए कितने पैसे खर्च होते हैं?
यह बात तो तय हैं, की अगर आपको जल्दी से जल्दी अपने आप को एक सफल एक्टर के तौर पर देखना हैं।
तो इसके लिए आपको मुंबई शहर में जाकर रहना पड़ेगा , अब एक्टर बनने के लिए जब आप मुंबई शहर में जाकर रहने लग जायेंगे ।
तो आपका हर महीने ₹10000 का ख़र्चा बड़े ही आसानी से हो जाएगा ।
आपके ₹10000 रुपए कहां कहां खर्च होंगे , इस बात को भी आप समझ लीजिए ।
रूम किराया | ₹2000 से ₹3000 |
टैक्सी किराया | ₹1500 हर महीने |
राशन का घर | ₹6000 महीने |
अन्य खर्च | ₹500 |
टोटल खर्च | ₹10000 |
Serial Actor कैसे बने?
चाइल्ड एक्टर कैसे बने?
आज कल चाइल्ड एक्टर का काफी मांग हैं. जिसका कारण विज्ञापन या सीरियल में अधिक बच्चों का होना होता हैं ऐसे में आप आसानी के साथ चाइल्ड एक्टर बन सकते हैं।
चाइल्ड एक्टर बनने के लिए आपको मुंबई जाना होगा और मुंबई जाकर पता करना होगा की बच्चों के लिए कहाँ ऑडिशन हो रहा हैं| अगर कही ऑडिशन हो रहा हैं तो आपको उसी समय अपने चाइल्ड बच्चे को लेकर ऑडिशन दिलाने के लिए लेकर जाना चाहिए।
चाइल्ड एक्टर का ऑडिशन देते समय आपको हमेशा कास्टिंग डायरेक्टर के नियम अनुसार ऑडिशन देना चाहिए और कोशिश करें की बाकी लोगो से आप अच्छा एक्टिंग करें। ऐसे बहुत सारे एक्टर हैं जो बचपन के उम्र से ही एक्टिंग कर रहे हैं आपने देव जोशी का नाम तो जरुर सुना होगा जो बलवीर के नाम से काफी मशहूर हैं|
बहुत सारे लोग पूछते हैं की देव जोशी एक्टर कैसे बना आपको बता दे की देव जोशी पहली बार कटरीना कैफ के साथ एक Ads में नजर आये थे, इसके बाद उन्होंने बहुत मेहनत की और फिर उन्हें बालवीर सीरियल में काम मिला, जिसने देव जोशी एक्टर की जिंदगी बदल दी ”
ऐसे ही आप अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत Child Acting से कर सकते हैं ”
Actor Kaise Bane : Video Guide
एक्टर बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?
देखिए दोस्त एक्टर बनने के लिए आपको किसी खास प्रकार की पढ़ाई या डिग्री की जरूरत नहीं हैं।
हां लेकिन अगर आप अपने Acting Skill को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं। तो आप 12 के बाद किसी एक्टिंग कोर्स को कर सकते हैं।
यहां नीचे हम आपको कुछ एक्टिंग कोर्सेज का नाम बता रहे हैं। जिन्हे आप 12 वी के बाद कर सकते हैं।
- BA In Acting
- Diploma In Acting
- MA In Acting
अगर आप अपनी Acting Skill को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं। तो आप ऊपर बताए गए इन कोर्स के कर सकते हैं।
ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखें
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एक्टिंग सीखना चाहते हैं। तो आप यूट्यूब पर Join Films YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इस यूट्यूब पर आपको एक्टिंग स्किल, ऑडिशन देने के टिप्स से सबंधित डेली वीडियो आते हैं। जिन्हे देखकर आप घर बैठे ही ऑनलाइन एक्टिंग सिख सकते हैं।
एक्टर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
Actor का प्रोफेशन कोई सरकारी नौकरी नहीं हैं, की इसमें हाइट एकदम अच्छी होनी चाहिए. लेकिन फिर भी एक्टर बनने की लिये 5 फुट हाइट सबसे बेस्ट होती हैं।
इस बात को चलिए अब हम एक उदाहरण के जरिए समझते हैं। आपने कॉमेडी के किंग के नाम से वाले राजपाल यादव का नाम तो जरूर सुना होगा ।
आप जानते होंगे की इनकी हाइट भी बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी यह एक बॉलीवुड के सफल अभिनेता माने जाते हैं।
तो आप यह बात समझ लीजिए की फिल्मों में छोटे हाइट वाले एक्टर को भी काम मिलता हैं। और बड़े हाइट वाले एक्टर को भी काम मिलता हैं।
कितने लोग हर साल एक्टर बनने के लिए मुंबई जाते हैं?
हर साल लगभग 30 हजार लोग एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई जाते हैं। इनमें से कुछ लोगो को तो किसी ना किसी मूवी सीरियल में काम मिल जाता हैं।
लेकिन अधिकतर लोग 1 साल तक एक्टर बनने का TRY करते हैं। उसके बाद जब उन्हें किसी फिल्म में काम नहीं मिलता हैं।
तब वो हार मान कर अपना एक्टर बनने का सपना बीच में ही छोड़ देते हैं।
एक्टिंग कोर्स फ़ीस कितनी होती हैं?
भारत में ऐसे बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जो एक्टिंग से सबंधित कोर्सेज को करवाती हैं। यहां नीचे हम आपको कुछ कॉलेज के नाम तथा उनकी एक्टिंग कोर्स के फ़ीस के बारे में बता रहे हैं।
नाम | फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे |
---|---|
फ़ीस | 1.5 लाख रूपए(प्रति सेमेस्टर) |
Acting Courses Type | एक्टिंग में डिग्री (3 साल) |
Entrance Criteria | JET Entrance exam, Interview |
नाम | नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली |
---|---|
फ़ीस | 8 हजार रूपए प्रति वर्ष |
Acting Courses Type | 3 साल का डिप्लोमा |
Entrance Criteria | : NSD Entrance Exam |
फिल्मों में काम कैसे मिलता है मुंबई जाकर क्या करें?
अक्सर लोग मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर चले तो चले जाते हैं. लेकिन उनको ये पता नहीं होता हैं की आखिर मुंबई जाने के बाद फिल्मों में काम किस तरह से मिलेगा ।
तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई चले गए हैं। तो इसके बाद आपको मालूम करना हैं की आखिर किस किस जगह ऑडिशन हो रहे हैं।
और ये पता करने के लिए आपको Mumbai Film City जाना होगा जी दोस्तों मुंबई फिल्म सिटी में रोज़ कोई ना कोई फिल्म पर काम होता रहता हैं |
आपको Film City जाकर यह पता करना होगा की ऑडिशन कहा कहा चल रहा हैं और हो सके तो फिल्म सिटी जाकर आप कास्टिंग डायरेक्टर जाकर मुलाकात करें
यहाँ नीचे आपको Mumbai Film City का वीडियो और Address दिया गया हैं |
Mumbai Film City Name | दादा साहब फाल्के चित्रनगरी |
Address | Film City Rd, Film City Complex, Aarey Colony, Goregaon, Mumbai, Maharashtra 400065 |
आप यहाँ निचे मुंबई के Film City को एक MAP द्वारा भी देख सकते हैं |
निष्कर्ष
आशा करते हैं की यह आर्टिकल “एक्टर कैसे बने’ Actor Kaise Bane” आपको काफ़ी पसंद आया होगा और इस पोस्ट को पढ़ कर एक सफल एक्टर बनने की कोशिश करेंगे,
अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
FAQ – Actor Kaise Bane
घर बैठे एक्टर कैसे बने?
घर बैठे एक्टर बनने के लिए आप ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से एक्टिंग स्किल सीख सकते हैं, तथा आप ऑनलाइन ऑडिशन देखकर घर बैठे एक्टर बन सकते हैं।
एक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है।
एक्टर बनने के लिए आप 12वीं के बाद एक्टिंग फील्ड में कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं, या आप चाहे तो थिएटर ज्वाइन भी कर सकते हैं।
बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा?
बिना पैसे के टीवी सीरियल में आपको तभी काम मिलेगा जब आप को बहुत अच्छी तरह से एक्टिंग आती हो, और बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम करने के लिए आपको मुंबई जाना होगा, आप अपने शहर में रहकर बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम नहीं कर सकते।
मुंबई में एक्टर कैसे बने?
आपको बता दें कि मुंबई में एक्टर बनने के लिए आपको मुंबई मैं जहां पर भी ऑडिशन हो रहा है वहां जाकर ऑडिशन देना होगा आप कोशिश कर रहे हैं कि आप की एक्टिंग दूसरों से काफी बेहतरीन हो, और आप की एक्टिंग कास्टिंग डायरेक्टर को पसंद आ जाती है, तो आपको अपने सीरियल या फिल्म में एक्टिंग करने का मौका दे देता है, और इस तरह आप मुंबई में एक्टर बन सकते हैं।
सीरियल में काम कैसे मिलेगा?
अगर आप सीरियल में काम करना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं किस सीरियल में काम कैसे मिलेगा तो आपको बता दे की सीरियल में काम करने के लिए आप तो मुंबई जाकर ऑडिशन देना होगा, अगर आप ऑडिशन में से सलेक्ट हो जाते हैं तब ही आपको सीरियल में काम मिलेगा
Danyavadh mein puri koshish karunga jaan laga dunga
aasha karte hai ki aap apne actor ke career me safal ho
इंट्री तो धमाकेदार होगी लेकिन लेट होगी
Atul tripathi
लगता हैं आप भी बॉलीवुड एक्टर बनाना चाहते हैं,
Hello me actor banna chahti hu
Hello Sonu bhai main bhi actor Banna chahta hun please help me
Rajkumar Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Kijiye
Ha Sonu Bhai plz help me me bhi actor banna chahti hu
Hii Nehal Desai
Main Aapka Kis Prakar Help Kar Sakta Hun
कैसे हो दोस्त मूवी में काम मिला आपको
Jarur Shamshad Bhai Main God Se Pray Karunga Ki wo aapko ek best actor banaye
Good luck mere bhaai
Hi sir main bhi actress hona chahati hu main Assam se hu par mujhe English acchi Nehi lagti par mujhe thoda thoda ati par utna bhi Nehi to main kya karu
Bt me bhi mumbaibse hu mam
Audition aaram nagar me hote hai mam…
Subham bhai Audition Ek Jagah Nahi Hote Hai
Hi sir
Mere WhatsApp number 9335880556 pe MSG Karo plz help me
Jitendar nishad
Insta Shubham_mehra9
Hi bro I am an actor
I want to be act plz send me phone number
bhai hume khusi hai ki aap ek actor hai lekin aapko kiska number chahiye hume achche se bataye.
Thanks Josefa And Keep Support
परिश्रम का फल मीठा होता है
Atul tripathi
ये बड़ी अच्छी बात कही हैं आपने , वैसे ही बॉलीवुड में अगर नाम बनाना हैं तो मेहनत तो करना ही पड़ेगा,
Sir hum bhi actor banana Chahata Hoon Actor banne ke liye Puri Jaan Laga dunga Aapke step ko follow karunga kyun ki Humko Acting karni aati hai
Sandeep Malhotra
Ham Bhagwan Se Yahi Duvaa Karenge Ki Aap Aaane Wale Samay me Ek Best Actor Ban Sake
મેં બોલી વુડ મેં આના ચાહ ચાહું મુજે કોમેડિ જેવી હોવી દેખના પસંદ હૈ
मुझे समझ में नहीं आ रहा हैं , की आप क्या जानना चाहते हैं क्या आप अपना सवाल हिंदी या इंग्लिश में पूछ सकते हैं
Me bhe actor Bana chata hu
aap bas mehnat karte rahe, aap bhi ek din jarur ek actor banenge
Actor ka to spna hi rh gya hum kissi ki copy nhi kr skte ????
thank you for the giving advice me and it’s very good suggestion
My all doubt clear form your support,
Thanks, thank you so much.
Konsi side lena padta hai acting ke liye
Aishuuuu Ji Aap Is Video Ko Dekhe – https://www.youtube.com/watch?v=rg7dDOyDyVc
assalamualeykum sir mujhe har haal main ek successfull actor banna h kuch tips batao
Maharab Malik Hamane Is Post Me Already Actor Banane Ke Baare Me Tips De Diya Hain, Aap Hamare Post Ko Dhyaan Se Padhiye, Aapko Padhne Me Bahut Achha Lagega Or Aapko Aapke Sawal Ka Jabab Bhee Mil Jayega ????????
I am from Jamshedpur.
And hero Bane ga trening do na sri
But I am a poor ????????
Aap YouTube Ya Any Social Media Par Video Banana Shuru Karen
Sir ham bi movie me kam
Karna cahte g
Ha please bhi
हमने आपको एक्टर बनने का स्टेप बता दिया हैं, आप इन स्टेप को फॉलो करके एक सफल एक्टर बन सकते हैं, ????????
Mere Bhai Muje Mera spna pura Karna he isliye meje ik accsha akrer BNA do ????????????
My dream…
I want to became a excellent actress.. please ???? help me
See, if you have money, then you shift to Mumbai, after that you give auditions to work in films or serials, but if you come from a middle class family, then you can make videos on social media from today itself. start it
Yes sir I want to become an actor but I don’t know from where and how to start
Read This Post Carefully ????????
Hallo my name is Ashwani Singh
Hmm bhi ek actor banna chahte hai hmm Kya kre please reply me
Dekhiye Agar Aapke Paas Paise Hain To Aap Mumbai Shift Ho Jaiye, Or Wahan Par Aap Audition Dene Ki Taiyari Karen, Lekin Agar Aap Ek Gareeb Aadmi Hain To Aap Social Media Par Videos Ko Banana Shuru Karen,,,
Hello sir good morning me Sonu guatam Shahjahanpur Uttar Pradesh se hu kiya aap meri help kar sakte me Actres banana chahata hu Agar aap ka Aashirvad mil jaye to me ak best actor ban sakta hu or sir mujko aapki help chahiye
To help ye ki Aap mere whatsapp number 9198141681 par Aap Hello sonu jarur send kare or kahe ki me Aapke sath hu or bas aap mahenat Karo me aapke sath hu judne ki kirpa kare please sir
Sonu Goutam Aap Hame Litehindi@gmail.com Par Mail Kijiye Ham Aapki Help Jarur Karenge , ????????????
Hii
Mumbai kahan aana padta hai kaun si City kahan rahana padta hai
आपके सवाल का जबाब हमने इस पोस्ट में दे दिया हैं, अभी कुछ ही समय पहले हमने इस पोस्ट को अपडेट किया हैं ,
Hi sir main bhi actress hona chahati hu main Assam se hu par mujhe English acchi Nehi lagti par mujhe thoda thoda ati par utna bhi Nehi to main kya karu
Dekhiye Mam, Actor Banane Ke liye Jaruri Nahi Hain Ki Aapko English Aani Hi Chhaiye,
Aap Bina English Sikhe Bhee Actreess Ban Sakti Hain, Baaki Agar Aap English Sikhna Chahati Hain To Aap.Hamara Post 2023 का टॉप English Sikhane Wala App – (100% में अंग्रेजी सीखे) ko padhkar aise Apps ko Download Kar sakte Hain Jahan Par Aap Bade Hi Aasani Se English Sikh Sake
Mujhe filmon Mein kam Diya Jaaye
Filmo Me Kaam Kaisa Milega, Hamne Is Post Me Aapko Achche Se Bataya Hain, Kripya Post Ko Dhyan Se Padhiye
Parishram ka fal meetha hota hai
Haan bhai ????
In saa allah ek din jaroor aayega mere bhai allah ????☝️ ne kaha hai bande tu mehnat kar me tujhe kamyabi jaroor dunga mehnat karo dil se our dua karo baaki allah pe chod do inshallah ek din jaroor aayega ???????????? apna number ye yad rakho bina mehnat ke our bina dua ke kuch bhi nahi milta
हाँ, भाई आप बस मेहनत करते रहो बाकी सब भगवान् पर छोड़ दो.
Mai actor zuraru banu gii because mara actor banne ka hunar hai. ????????????
good morning sir mere name Geeta ji hai sir me bhi ek achha acters banana chaahiti hu please sir help mi
मैं आपका किस प्रकार सहायता कर सकता हूँ , कृपया करके बताइए
Maine 2 song like hain please release the two songs and my situation is already poor
Sir Aap Kya Kahna Chahate Hain, Thoda Vistar Purwak Bataye Taki Ham Aapki Madad Kar Sake ,
Hlw sir meri duniya hi actress banana he bas family problems he to kya karna chahiye
Hlw sir Mera sapna he actress banna lekin family problems he kisi ko me star banu pasand nahi he par mujhe fir bhi banna he chahe kitni hi mahanat lage bas family ko chunu ya dream
Aap Apne Dream Ko Chuniye
Mujhe kam ki bahut jarurat hai
hlo avni mai shivi hu mai bhi actor bnana chati hu lekin mai delhi mai rehti hu kya aap meri friend bneker mera sath dogi jise se ager mai Mumbai ati hu to mai aap ke sath milker audition de saku to please aap mere sath baat cheet continue rekh ne ke liye WhatsApp ka use ker sekti hai please reply the my message
HII Shivi ,
आपके लिए यह जानना बहुत ज़रुरी हैं , की हम किसी भी तरह से बॉलीवुड या सिनेमा जगत से नहीं जुड़े हैं , अपने वेबसाइट के जरिये लोगो को सिर्फ एक्टर बनने के बारे में बताये हैं , अगर आपको एक्टर बनाना हैं , जिसके लिए आप मुंबई जाना चाहती हैं , लेकिन वहां पर आपका साथ देने वाला कोई नहीं हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप JOIN FILMS के साथ जुड़ जाएँ , आप इनसे 8433666618 पर कॉल करके बात कर सकते हैं , बाकी हम उम्मीद करते हैं , की आने वाले समय में आप एक बेस्ट एक्ट्रेस बने ALL The Best Dear ????
Hello naam shahzad Ali hai
Actor banne ke liye kya karna padega
Sir ma samad ma ek garib ghar sa hu ma actor banna chaata hu mera pass hamara pass itna pasa bhi nahi hai ki ma mumbai aa saku bataya ma kya karu
Aap Social Media Par Video Banaiye