( डेली 1000+) यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये – 14 आसान तरीके

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye  – अगर आप भी YouTube पर पुरे मन से Video बनाकर Upload कर रहे हैं , लेकिन इसके बावजूद आपके Channel पर Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको YouTube पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाने के कुछ ऐसे TIPS के बारे में बताएँगे |

जिसकी HELP से मैंने खुद अपने एक YouTube Channel पर 2 लाख से ज्यादा Subscriber कर लिया है , और वो भी एक महीने के अन्दर अन्दर | तो अगर आपका भी कोई YouTube Channel हैं , जिस पर आप पूरे मन लगाकर काम कर रहे हैं |

लेकिन इसके बावजूद भी आपके Channel का Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं , तो मुझे पूरा बिस्वास हैं की हमारे इस पोस्ट में बताये गए तरीकों को FOLLOW करने के बाद आपके YouTube Channel का सब्सक्राइबर रॉकेट की तरह बढ़ने लगेगा |

बस इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा Hardwork करने के साथ साथ थोड़ा बहुत Smartwork को करना होगा , वैसे पोस्ट के अंत में हम आपको कुछ YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप के बारे में भी बताएँगे |

जिसके जरिये आप बिना किसी मेहनत के 1000 Subscriber जल्दी से जल्दी बढ़ा सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री में,

तो चलिए अब हम STEP BY STEP समझते हैं की आखिर हम 2024 में अपने YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकते हैं |

Table of Contents

2024 में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ( Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye )

1. अपने Channel को Optimize कीजिये

YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने YouTube Channel को Optimize करना होगा , मैंने ऐसे बहुत सारे YouTube Creator को देखा है जो पहले अपने Channel को Optimize ना करके , डायरेक्ट वीडियो बनाने लगते हैं |  

देखिये आपका YouTube Channel एक दुकान हैं ,और उसमे बनाये गए वीडियो आपके दुकान के प्रोडक्ट हैं अगर आपके दुकान की सजावट अच्छी रहेगी |

तो ही ग्राहक आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा  , ठीक उसी प्रकार अगर आपका Channel Optimize रहेगा तो ही ऑडियंस आपके वीडियो को देखेगी |

अब मुझे मालूम है की आप में से ऐसे कई सारे लोग होंगे , जिनको मालूम नहीं होगा की आखिर YouTube Channel Optimize कैसे करें और आखिर Optimize करते समय हमें Channel के कौन कौन से Setting को Change करना होगा |

तो यहाँ नीचे हम आपको कुछ Point बता रहे हैं , जिसको Follow करके आप अपने Channel को Optimize कर सकते हैं |

  • एक बढ़िया Logo लगाये
  • अपने चैनल पर Banner लगाये
  • अपने चैनल के About Us में जानकारी लिखे
  • Channel का बढ़िया Layout बनाये
  • अपने Social Media Link को YouTube Channel में Add करें

तो आप इन Steps को Follow करके एक Professional YouTube Channel बना सकते हैं , अगर आपको इन सब POINT के बारे में वीडियो के फ़ॉर्मेट में जानकारी चाहिए |

तो यहाँ नीचे हम आपको एक YouTube Video को दे रहे हैं , जिसे देखकर आप और अच्छे से समझ सकते हैं , की आखिर किस तरह आपको अपना YouTube Channel Optimize करना है |

यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप भी YouTube Shorts Video बनाकर हर महीने $500 की कमाई करना चाहते हैं , तो देर किस बात की अभी हमारे पोस्ट ( YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

YouTube Channel Optimize करने के बारे में / गाइड वीडियो



2. वीडियो बनाने से पहले Keyword Research कीजिए

अब दोस्तों YouTube पर Subscriber बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले, मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ , की आखिर YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर कब बढ़ता हैं , मुझे मालूम हैं की आपका जबाब यही होगा , की जब हमारा कोई Video Viral हो जाता हैं |

तब हमारे चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ते हैं , अगर आपके Channel पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं , तो इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता हैं , की आपके Video पर Views ही नहीं आ रहे हैं |

तो अगर किसी तरह से आपके Video पर Views आने लग जाएँ , तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगेंगे , तो आपको बता दे की YouTube पर Subscriber बढ़ाने के लिए सबसे ज़रुरी चीज Keyword Research हैं ।

क्योंकि जब आप अच्छे तरीके से Keyword Research करके Video को बनायेंगे , तभी आपके Video पर ज्यादा से ज्यादा Views आयेंगे |

और जब आपके Video पर व्यू आयेंगे , तो सब्सक्राइबर कहीं नहीं जाने वाले हैं ।

सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कीवर्ड रिसर्च क्यों जरूरी है ?

Keyword Research के जरिये आप जान सकते हैं , की आप जिस TOPIC पर VIDEO बनाने वाले हैं , उसे Youtube पर कितनी बार सर्च किया जाता है , और आखिर उस Topic पर Keyword Difficulty कितना हैं ,

Keyword Difficulty का यह मतलब है , की आप जिस Topic पर YouTube Video को बना रहे हैं , उस पर Video को Rank कराना आखिर कितना मुश्किल है ,

हो सकता है , की अभी तक आप उसी TOPIC पर अपनी Video को बना रहे हो ,

जिस टॉपिक का Difficulty या इसे सरल भाषा में कहें तो Competition बहुत ज्यादा हैं , और अगर आप कम सब्सक्राइबर होते हुए भी इन टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं , तो आप चाहे कितना भी अच्छा वीडियो क्यों ना बनाये , आपका वीडियो बड़े बड़े YouTuber के Video के बीच दिखेगा ही नहीं |

तो Keyword Research के जरिये हम यही जान सकते हैं , कि आखिर हम जिस टॉपिक पर वीडियो बनाने जा रहे हैं , आखिर उसे कितनी बार YouTube पर Search किया जाता है , और आखिर उस टॉपिक पर वीडियो रैंक करना कितना मुश्किल होगा |

अपने YouTube Video के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

अपने YouTube Video के लिए Keyword Research करते समय , आपको इन 2 POINT को फॉलो करना होगा , इन टॉपिक को फॉलो करने से आपके Video पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आयेंगे , जिससे आपके Subscriber भी बढ़ेंगे |

  • अपने Keyword के Volume को जाने –
  • Keyword Difficulty को समझिए

#1. अपने Keyword Volume को समझिए – किसी Keyword को लोगो के द्वारा कितना बार Search किया जाता हैं , इसी को हम Keyword Volume कहते हैं , अगर आप अपने YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं |

तो सबसे पहले आप जिस Keyword या Topic पर Video बनाने वाले हैं , उसका Volume Check कीजिए , इससे आपको मालूम चल जायेगा , की आखिर कितने लोग इस Topic के बारे में YouTube पर Search करते हैं |

अपने Keyword का Volume जानने के लिए आप Google का ही एक Free Tool Google Planner का USE कर सकते हैं |

जैसे हम अपने YouTube Channel पर Online Paise Kaise Kamaye के बारे में Video बनाने वाले हैं , तो जब हमने इस Keyword का Google Planner के जरिये Volume देखा , तो हमें यह डाटा मिला |

Data of keyword Online Paise Kaise Kamaye taken in Google Planner

Planner के डाटा में हम साफ़ साफ़ देख सकते हैं , की हम जिस TOPIC पर YouTube Video को बनाने जा रहे हैं , उसे YouTube पर हर महीने 1 लाख बार सर्च किया जाता हैं |

तो अगर मैं इस टॉपिक पर Video बनाता हूँ , तो इस बात का बहुत सारा चांस है की मेरे वीडियो पर अच्छे खाशे View आयें जिससे मुझे रियल सब्सक्राइबर भी मिलेंगे |

#2. Keyword Difficulty को समझिए – इसका मतलब यह हैं , की आप जिस TOPIC या Keyword पर वीडियो बनाने जा रहे हैं , आखिर उस टॉपिक पर अपने Video को Rank कराना कितना मुश्किल हैं ,

और कितने बड़े बड़े YouTuber उस Same Topic पर Video को बना चुके हैं |

जैसे की दोस्तों हम जिस Topic पर अपना YouTube Video बनाने की सोच रहे हैं , उसपर Medium Level का Competition हैं , तो अगर हमारे YouTube Channel का Authority अच्छा खाशा हैं तो हम आसानी से इस टॉपिक पर Video बनाकर Rank कर सकते हैं |

लेकिन अगर आपके Channel पर 500 से कम सब्सक्राइबर हैं , तो आपको यह Low Competition वाले कीवर्ड पर वीडियो बनाना हैं , अपने टॉपिक या कीवर्ड का Difficulty आप Google Planner के जरिये देख सकते हैं |

/ BONUS TIP – आप पुरी तरह से इन Keyword Research Tool पर बिस्वास मत कीजिये , आप जिस टॉपिक पर Video बनाना चाहते हैं , उसे आप खुद YouTube पर Search करके देखिये , की आखिर किस प्रकार के YouTuber उस टॉपिक पर वीडियो बनाये हैं , अगर ज्यादातर बड़े YouTuber उस टॉपिक पर वीडियो बनाये हैं , तो आपका Video Rank करेगा , इस बात की बहुत कम गारंटी हैं |

3. ज्यादा से ज्यादा Shorts Video बनाइये

नए YouTuber के लिए YouTube Shorts एक मात्र ऐसा तरीका हैं , जिसके जरिये वो अपने Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं , अगर आप YouTube पर Long Video बनाते बनाते थक गए हैं , लेकिन इसके बावजूद आपका Subscriber नहीं बढ़ रहा हैं |

तो हम आपको सुझाव देंगे , कि आप ज्यादा से ज्यादा YouTube Shorts Video को बनाइये , दरअसल YouTube का Long Video वाला सिस्टम बिलकुल भी Beginner Friendly नहीं हैं |

जब आप YouTube पर किसी टॉपिक के बारे में Search करते हैं , तो YouTube अपने Search Result में सिर्फ उन्ही YouTuber के Video को दिखाता हैं , जिनके वीडियो पर अधिक से अधिक लाइक , कमेंट और Views हैं |

अगर आपके कम सब्सक्राइबर हैं , तो आपका वीडियो YouTube Search Result में दिखेगा ही नहीं , और जब आपके वीडियो को YouTube अपने Audience को नहीं दिखायेगा , तो Views और Subscriber कहाँ से आयेंगे भैया जी |

Subscriber बढ़ाने के लिए शॉर्ट्स वीडियो क्यों बनाये

अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , कि YouTube का Long Video प्रमोट करने का अल्गोरिथम बिलकुल भी Beginner Friendly नहीं हैं |

लेकिन इसके अपेक्षा YouTube का Shorts Video वाला फीचर्स बहुत अधिक Beginner Friendly हैं , अगर आप 10-20 सब्सक्राइबर के साथ भी YouTube Shorts Video को बनाते हैं , तो YouTube आपके वीडियो को अधिक से अधिक Reach देगा |

जिससे आपके Shorts Video पर अधिक से अधिक Views आएगा , और जब शॉर्ट्स वीडियो पर व्यू आएगा , तो सब्सक्राइबर बड़े ही आसानी से आ जायेंगे |

तो इसलिए दोस्तों अगर आप एक Beginner YouTuber हैं , या आपके Channel पर काफी कम सब्सक्राइबर हैं , तो Real और Active Subscriber पाने के लिए आप आज से Shorts Video को बनाना शुरू कर दे, आप जिस Topic पर Long Video को बना रहे थे |

Same उसी Topic पर शॉर्ट्स वीडियो को बनाइये , अगर 10 दिन के अंदर अंदर आपका सब्सक्राइबर पहले के मुकाबले 100 गुना तेजी से बढ़ेगा |

🚞 यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – हमने काफी बड़े बड़े YouTuber जैसे Technical Dost और Manoj Dey से बात की हैं , हमने जब उनसे पूछा की क्या Shorts Video बनाने से हमारे चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ते हैं , तब उन्होंने कहाँ हाँ बिलकुल , हम खुद अपने Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Shorts Video को बनाते हैं |

यह भी पढ़िए

4. ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए

देखिये दोस्त आज के समय में आपको जितने भी बड़े YouTuber दिख रहे हैं , उनमें से अधिकतर लोग Trending Topic पर ही वीडियो बनाकर आज इतने बड़े YouTuber बने हैं , जब हम किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो को बनाते हैं ,

तो YouTube हमारे Video को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाता हैं , जिससे हमारे वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आते हैं , और इस बात में कोई शक नहीं हैं , की जब हमारे हमारे Video पर अच्छे खासे View आने लगते हैं ,

तो हमारे Channel के सब्सक्राइबर भी बड़ी तेजी से बढ़ने लगते हैं , तो अगर आप 2024 में अपने YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं |

तो मैं आपको Highly Recommend करूँगा , की आप हमेशा Trending Topic पर जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी वीडियो को बनाइये |

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने का फायदा समझिए ( Round2Hell Case study)

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , कि जब आप Trending Topic पर अपना YouTube Video को बनाते हैं , तो खुद YouTube आपके वीडियो को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाता हैं ,

जिससे आपके Video पर तेजी से व्यू बढ़ते हैं , और आपके चैनल पर Organic सब्सक्राइबर बढ़ते हैं ,

अब ट्रेंडिंग टॉपिक पर YouTube Video बनाने से आपके सब्सक्राइबर और YouTube Career कितना आगे बढ़ सकता हैं ,

इस बात का अंदाजा आप Round2Hell YouTube Channel के मालिक नाजिम, वसीम, और जैन को देखकर लगा सकते हैं ,

आज के समय में यह INDIA के TOP YouTuber में से एक हैं , जिनके हर एक Video पर लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आते हैं

लेकिन जब उन्होंने अपने YouTube Journey की शुरुआत की थी , तो उनके चैनल पर ना तो व्यू आते थे और ना ही सब्सक्राइबर ,

लेकिन इन्होंने जब Jio Users Before vs After 31st March टाइटल के नाम से वीडियो बनाये , तब इनके इस वीडियो पर 2 दिन में ही 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए

और कुछ समय बाद ही इनका वीडियो YouTube के ट्रेंडिंग सेक्शन में भी आ गया , और इसी वीडियो के वजह से इन्होंने अपने चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर कर लिए ,

अब दोस्तों Round2Hell का यह वीडियो इसलिए वायरल हुआ था , क्योंकि उस समय जिओ काफी चर्चा में था जिसके पीछे कारण यह था कि 31 मार्च से जिओ अपना अनलिमिटेड डाटा पैक को बंद करने वाला था ,

और दोस्तों इस टॉपिक का फायदा उठाकर उन्होंने  Jio Users Before vs After 31st March टायटल नामक वीडियो बना दी और यह वीडियो Round2hell Success का कारण बन गया,

तो यहाँ पर मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूँ , की अगर आप चाहते हैं कि आपके चैनल पर भी तेजी से सब्सक्राइबर को बढ़े , तो भैया जी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना मत भूलिए ,

नोट कीजिये – अगर आपको अपने YouTube Video बनाने के लिए Trending Topic मालूम करना हैं , तो इसके लिए आप Google Trends का USE कर सकते हैं |

इन्हें भी पढ़े

5. Quality Content बनाइये

देखिये इस बात से आप इनकार नहीं कर सकते हैं , की पहले के मुकाबले में आज के समय YouTube पर बहुत ज्यादा Competition बढ़ गया हैं , पहले Creator अपने Video के क्वालिटी पर उतना ध्यान नहीं देते थे क्योंकि उनको मालूम था |

की मैं जो जानकारी बता रहा हूँ , उसे अभी तक किसी ने भी नहीं बताया हैं इसलिए मेरे Video की Quality अगर ख़राब भी होगी , तो लोगो को मजबूरन मेरे वीडियोस को देखना पड़ेगा |

क्योंकि उनके पास कोई दूसरा Choice नहीं हैं , लेकिन आज के समय में Users को किसी एक टॉपिक पर बहुत सारे Videos मिल जाते हैं ,

ऐसे में दोस्तों अगर आप आज के समय में भी बेकार Quality का Videos को बनाते हैं , तो आपके Videos देखने के आलवा Users के पास बहुत सारा Choice हैं वो आपके वीडियो को छोड़कर दूसरे के Videos को देख लेगा |

और अगर Users आपके Videos को पूरा देखे बिना उसी टॉपिक पर दूसरा Videos को देखने लगता हैं , तो YouTube आपके Videos के Position को Down कर देगा |

जिससे आपके Videos पर ना के बराबर View आयेंगे , तो फिर चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ना तो दूर की बात हैं |

2024 में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Quality Videos को कैसे बनाये

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर आपको आज के इस competition भरे जमाने में अपने YouTube Channel पर तेजी से सब्सक्राइबर को बढ़ाना हैं |

तो इसके लिए आपको YouTube पर Quality Content बनाकर अपलोड करना होगा , यानी मेरे कहने का यह मतलब है की आपको ऐसा Video को बनाना है , जिसे ऑडियंस पसंद करें |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ Tips बता रहे हैं , जिनको फॉलो करके आप YouTube के लिए Quality Content बना सकते हैं |

  • एक अच्छा सा स्क्रिप्ट लिखे ( जिसमे कुछ Jokes भी शामिल हो )
  • संभव हो तो अपने वीडियो को अलग अलग Camera angle से शूट करें
  • अच्छे से Video Editing करें
  • अपने Voice Quality पर ध्यान दीजिए
  • अपने वीडियो में Sound Effect का USE कीजिए
  • अपने Video में Animation का USE कीजिए

तो ऊपर हमने आपको 5 POINT बता दिए हैं जिनको फॉलो करके आप एक High Quality YouTube Videos को बना सकते हैं , जिसको ऑडियंस के द्वारा बहुत पसंद किया जायेगा |

अब दोस्तों अगर आपने इन POINT को अच्छे से पढ़ा हैं , तो आपने ध्यान दिया होगा की हमने अपने वीडियो में Sound Effect का भी USE करने को बोला हैं |

क्योंकि आज के समय में अगर आप बिना Sound Effect के अपने YouTube Videos को बनाते हैं , तो इससे ऑडियंस को आपका Video Boring लगने लगता हैं |

इसलिए अगर आप अपने YouTube Video को वायरल करके अपने चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा , की आप अपने हर एक Videos में दबाकर Sound Effect को USE कीजिए |

वैसे अगर आपके पास Sound Effect नहीं हैं , तो यहाँ नीचे दिए गए Button पर क्लिक करके आप अपने YouTube Videos के लिए 500 से भी ज्यादा Copyright Free Sound Effect को डाउनलोड कर सकते हैं |

नोट कीजिए – जब आप अच्छे Quality का Videos बनायेंगे तो इससे ऑडियंस भी आपके Videos को Like Share Comment करते हैं , जिससे YouTube आपके Channel के वीडियो को अधिक लोगो को Recommend करता हैं |

6. Attractive Thumbnail बनाइये ( थोड़ा बहुत Clickbait के साथ )

आपने वो कहावत तो सुनी होगी की first impression is the last impression , Same यही चीज आपके YouTube Thumbnail के साथ होता है ,

कोई भी यूजर आपके Video की Quality को बाद में देखता है , वह सबसे पहले आपके Thumbnail और Title को देखता है ,

अगर आपने Thumbnail और Title अच्छे से लिखा है , तो इस बात की 90% चांस है की यूजर आपके Thumbnail पर क्लिक करके आपके वीडियो को देखे |

इसलिए आपको अपना YouTube Thumbnail काफी Attractive बनाना चाहिए , जिसे देखकर हर किसी को उसपर क्लिक करने का दिल करें |

इसके अलावा Attractive Thumbnail बनाने के साथ साथ आपको थोड़ा बहुत Clickbait Thumbnail भी बनाना है , वैसे अगर आपको मालूम नहीं है की आखिर Clickbait Thumbnail क्या होता है ,

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Clickbait Thumbnail में थोड़ा बढ़ा चढाकर शब्दों को लिखा जाता हैं , जिससे अधिक से अधिक लोग वीडियो पर क्लिक करके देखते हैं , भले ही वो जानकारी गलत क्यों ना हो |

जैसे मैंने अभी अभी YouTube पर Paisa Kamane Wala App कीवर्ड को सर्च किया हूँ , और यहाँ नीचे सबसे ऊपर आने वाले TOP 3 Videos का स्क्रीनशॉट मैं आपको दिखा रहा हूँ |

ऊपर दिए गए Screenshot को देखकर आप समझ सकते हैं , की इन YouTube Video पर कितना ज्यादा Clickbait Thumbnail को लगाया गया हैं , यहाँ पर कोई Thumbnail पर लिखा हैं की आप इस एप से डेली 5000 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |

वही किसी Thumbnail में लिखा हैं , की आप इस एप से डेली 530 रूपए की कमाई कर सकते हैं , आपको क्या लगता हैं की आज के समय में आप किसी एप के जरिये डेली के 5000 रूपए ऐसे ही कमा लेंगे |

बिलकुल भी नहीं, हमने खुद अपने पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप ) में बहुत सारे Earning Application का Review किया हैं ,

लेकिन हमें तो ऐसा कोई भी ऐसा एप नहीं मिला , जिसके जरिये बिना किसी इन्वेस्टमेंट के डेली 5000 रूपए की कमाई हो सके |

तो ये सारे Clickbait Thumbnail हैं , जिसपर लोग अधिक क्लिक करते हैं जिसके वजह से YouTube भी इनके Video को Rank कर देता हैं |

तो यहाँ पर मैं आपसे इतना कहना चाहता हूँ , की अगर आप भी अपने YouTube Video को वायरल करना चाहते हैं , ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर मिल सके , तो मैं आपको यही सुझाव दूँगा की आप Thumbnail को Attractive बनाने के साथ उसमे थोड़ा बहुत Clickbait को करें |

नोट कीजिए – अगर आप अपने YouTube Video के लिए Attractive Thumbnail बनाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप PixelLab और Canva जैसी App का USE कर सकते हैं |

7. Title, Tags और Description सही से डाले

कोई भी यूज़र Thumbnail देखने के बाद आपके वीडियो के Title को देखता हैं , तो जब आप एक अच्छा सा Thumbnail बना लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपने वीडियो के लिए एक अच्छा सा Title सोचना हैं , जिसे आपका Targeted Keyword भी शामिल हो |

और Title लिखने के साथ साथ आपको अपने वीडियो के Description और Tags को भी लिखना हैं , अगर आप अच्छे से टाइटल , Description और Tags को लिखते हैं , तो यह तीनों चीज़े आपके वीडियो को वायरल करने में बहुत Help करेगी |

अगर आप अपने Video के लिए अच्छा Title या Description नहीं सोच पा रहे हैं , तो आप इसके लिए Chat GPT का USE कर सकते हैं ,

Chat GPT के जरिये अपने Video का टाइटल लिखवाने के लिए आपको बस Chat GPT को अच्छा सा Prompt देना होगा , जिसमे आपको बताना होगा की आखिर आप किस टॉपिक पर YouTube Video को बना रहे हैं ,

इसका बाद Chat GPT उस टॉपिक से संबंधित BEST Title और Description दे देगा , अब अगर आप Chat GPT के जरिये Title, Description और Tags लिखवाने के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूँगा की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये, इस वीडियो में Chat GPT का USE करते हुए किस तरह आपको अपने YouTube Video का Title, Tags और Description लिखना हैं ,इसके बारे में पुरी जानकारी दी गई हैं |


8. सही समय पर अपने Video को Publish करें

हम सभी जानते हैं , की जब हमारे YouTube Video पर ज्यादा से ज्यादा Views आता हैं, तभी हमें नए Subscriber मिलते हैं, तो अपने Video पर ज्यादा व्यू लाकर चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए बहुत ज़रुरी हैं, की आप अपने Video को सही Time पर Upload करें |

अपने Videos को सही Time पर Upload करने से मेरा मतलब यह हैं , की आप उसी समय अपने Video Publish करें जब आपके Audience बिलकुल Free और Active हो , जिससे जैसे ही उसके सामने आपका Video या आपके Video का Notification जाए |

वो तुरंत आपका Videos को देख ले , इससे आपको शुरुआती समय में ही Ranking मिल जाती हैं, हालांकि अगर आप एक बड़े YouTuber बन जाते हैं, और जब आपका एक Audience Base बन जाता हैं, तो आप किसी भी Timing में अपने Video को Upload कर सकते हैं |

लेकिन अगर आप एक नए YouTuber हैं, तो आपको YT Studio में जाकर Analytics के आप्शन पर क्लिक करके Audience के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपको दिख जायेगा की आखिर किस Time पर आपके Channel के Viewer ज्यादा Active रहते हैं |

जैसा की आप ऊपर दिए गए Photos में मेरे एक YouTube Channel का Viewer Report को देख पा रहे हैं, की मेरे Audience दिन के 12 से 2 बजे तक ज्यादा से ज्यादा Active रहते हैं, तो अगर मैं इस Time पर अपने Video को Upload करूँ |

तो मेरे Video को मेरे Viewer जल्दी से जल्दी देख लेंगे, जिससे YouTube के Algorithm को एक Positive Signal मिलेगा , जिससे आपका Video Rank होने का चांस बढ़ जाता हैं, और जब आपका Video Rank हो जाता हैं, तो आपको नए नए Subscriber भी मिल जाता हैं |

हम यहाँ नीचे एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसमे Technical Yogi ने बहुत अच्छे तरीके से बताया हैं, की आखिरकार आपको अपने YouTube Video को किस Time पर Upload करना चाहिए |


नोट कीजिए – क्या आप अपने INSTAGRAM पर डेली 1K Followers को बढ़ाना चाहते हैं , तो देरी मत कीजिए अभी हमारे सबसे पोपुलर ब्लॉग पोस्ट ( Instagram Par Followers Kaise Badhaye को पढ़िए |

9. अपने Video को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए

अगर आप एक New YouTuber हैं और अगर आप अपनी शुरुआती 100 सब्सक्राइबर पाना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूँगा की आप अपने Channel पर Upload किये गए Videos को Social Media पर शेयर कीजिए ,

आप चाहे तो अपने Channel के Niches से संबंधित Social Media Group को JOIN करके वहां भी अपने Videos के लिंक को शेयर कर सकते हैं |

जैसे अगर आप Make Money Niches से संबंधित Videos को बनाते हैं , तो आप Facebook और Telegram जैसे सोशल मीडिया पर Make Money से संबंधित Group को JOIN कर वहां अपने वीडियो के लिंक को शेयर कीजिए |

अगर आपका Videos ज्यादा Informative होगा तो लोग सोशल मीडिया के जरिये भी आपके Channel पर आकर Videos को देखेंगे , और अगर उन्हें आपका कंटेंट पसंद आता हैं तो हो सकता हैं, की वो आपके Channel को सब्सक्राइब भी कर ले |

तो अगर आप एक Beginner YouTuber हैं और अपने चैनल पर शुरुआती के 100 से लेकर 1000 तक का सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं ,

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप जो भी Video बनाये उसे बाकी के Social Media पर ज़रुर शेयर कीजिए |

यह भी पढ़िए

10. Subscriber बढ़ाने वाले App तथा Website का USE कीजिए

आज के इस डिजिटल मार्किट में ऐसे बहुत सारे App तथा वेबसाइट आ गए हैं , जिसके जरिये आप अपने YouTube Channel पर रोजाना 10000 सब्सक्राइबर बड़े ही आसानी से बढ़ा सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको इन App या Website को Per 1000 सब्सक्राइबर कुछ Amount Pay करना होता हैं |

आमतौर पर यह Amount 800 रूपए से लेकर 900 रूपए तक होता हैं , तो अगर आप इतना पैसा देने के लिए तैयार हैं , तो आप इन Application या Website के जरिये सब्सक्राइबर खरीद सकते हैं |

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की क्या हम इन App या Website का USE करके फ्री में सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा सकते हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप कुछ ऐसे Application हैं , जिसमे आप दूसरे के चैनल को सब्सक्राइब करके COIN को कमा सकते हैं . तथा इसी COIN को खर्च करके आप अपने चैनल पर बिलकुल फ्री में बिना पैसे दिए सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं |

अगर आपको इन Application के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूँगा की आप हमारा पोस्ट YouTube पर Subscriber बढ़ाने वाला बहुत से एप को पढ़िए |

यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप तथा वेबसाइट के जरिये आप अपने Channel पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के साथ साथ अपने YouTube Video पर लाइक , कमेन्ट भी बढ़ा सकते हैं |

11. Quora के द्वारा Subscriber बढ़ाए

Quora एक Question Answer करने वाली वेबसाइट हैं , जहाँ पर कोई भी व्यक्ति अपना सवाल पूछ सकता हैं |

तथा दूसरा कोई व्यक्ति उसके पूछे गए सवाल का जबाब दे सकता हैं , तो आप जिस टॉपिक पर YouTube Video बनाये हैं , उस टॉपिक को आप Quora पर सर्च करके लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए अपने Videos देखने के लिए उनसे कह सकते हैं |

मुझे मालूम हैं की आपको मेरे द्वारा कही गई यह बात अभी अच्छे से समझ में नहीं आयी होगी , चलिए अब हम इसी बात को एक उदहारण के जरिये आपको समझाते हैं |

जैसे मैंने अपने YouTube Channel पर बिना पैसे के मोबाइल से पैसे कैसे कमाए टॉपिक पर एक Videos को बनाया हैं |

तो मैं Quora को Open करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए से सबंधित Question को Search करूँगा , जैसे मुझे Quora पर अभी ये Question दिखाई दिया जिसमे कोई ( कैसे बिना पैसे लगाये Mobile से कमाई कैसे करें ) सवाल को पूछ रहा हैं |

तो क्योंकि मैंने इस TOPIC पर अपने YouTube Channel पर एक Videos बनाई हैं , तो यहाँ पर मैं इनको सुझाव दूंगा की अगर आप बिना पैसे लगाये मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं , तो आप हमारे वीडियो को देखिये |

Quora Par Question Ka Jabab Dijiye Subscriber Badhaiye

जब मैं अपने YouTube Video के लिंक को यहाँ PASTE करूँगा तो मेरा Video, Answer के साथ Embed हो जायेगा

जिसके बाद कोई भी User मेरे Answer को पढने के साथ साथ मेरे YouTube Video को देख सकता हैं और अगर उसे वीडियो अच्छा लगता हैं , तो मेरे चैनल को भी ज़रुर सब्सक्राइब करेगा |

तो अगर आप अपने Video पर तेजी से व्यू बढाने के साथ साथ अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं , तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप भी मेरी तरह Quora का USE कीजिये |

12. अपने ब्रांड बनाइये

देखिये दोस्तों आज के समय में अगर आप YouTube पर वीडियो को बनाते हैं , तो अपने आप को सिर्फ YouTuber मत कहिये बल्कि अपने आप को Content Creator कहिये |

एक YouTuber वो होता हैं , जो अपने Videos को सिर्फ YouTube पर अपलोड करता हैं , वही एक Content Creator हो होता हैं ,

जो अपने एक ही Video को हर सोशल मीडिया पर Post करें ,

तो अगर आप भी YouTube पर Video बना रहे हैं, तो आपको अपने चैनल के नाम से हर सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बना लेना हैं , तथा अपने YouTube Video को वहां भी Upload करना हैं |

इससे आपका Channel लोगो के नजर में Brand बन जायेगा , और अगर किसी एक भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपका Videos Viral हो जाता हैं , तो इसके बाद लोग खुद अलग अलग सोशल मीडिया पर आपको सर्च करके Follow करेंगे |

उदहारण के लिए मान लीजिये की आप अपने YouTube Channel पर Comedy Videos को बनाते हैं , और अपने Videos को YouTube के अलावा भी FaceBook , Instagram और Snapchat जैसे बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Upload करते हैं |

तो अगर आप कोई Video YouTube पर वायरल ना हो , लेकिन अगर फेसबुक पर आपका कोई वीडियो वायरल हो जाता हैं , तो इस बात के 60% चांस हैं की फेसबुक की ऑडियंस आपको YouTube पर सर्च करके आपके चैनल को सब्सक्राइब करें |

नोट कीजिये – जब आप अपने YouTube Video को बाकी के भी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे , तो वहां से भी आपकी कमाई होगी , तो अपने YouTube Channel के नाम से हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर वहां पर अपना वीडियो पोस्ट करना ना भूले |

13. Collaboration Video बनाइये

YouTube पर आप Collaboration Video को बनाकर अपने Channel को तेजी से Grow कर सकते हैं , वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Collaboration Video बनाना किसे कहते हैं ,

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की जब 2 या 2 से अधिक YouTuber आपस में मिलकर YouTube Video को बनाते हैं , तो इसे ही YouTube Collaboration Video बनाना कहते हैं |

जब आप किसी YouTuber के साथ मिलकर Collaboration Video को बनाते हैं , तो इससे आपके ऑडियंस उनके चैनल को सब्सक्राइब करने लगती हैं , तथा आपने जिस YouTuber के साथ Collaboration Video बनाया हैं , उनकी ऑडियंस आपके Channel को सब्सक्राइब करने लगती हैं |

यानि कुल मिलाकर इससे आप दोनों का फायदा होता हैं , अब अगर आप Collaboration Video बनाकर अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं ,

तो आपको इन STEP को फॉलो करना होगा |

  • अपने Level और Niches के YouTuber को खोजिये
  • वीडियो का टॉपिक तैयार कीजिये
  • वीडियो का Collab Style तैयार कीजिये
  • उन्हें Email लिखिए ( YouTuber का Email आपको उनके Channel के About Section में मिल जायेगा )

जब आप दुसरे YouTube को Collaboration के लिए ईमेल लिख देंगे , तो इसके बाद अगर सामने वाले YouTuber को भी आपके Channel के Content अच्छा लगेगा , तो वो आपके साथ Collaboration Video ज़रुर बनाएगा |

आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर YouTube पर Collaboration Video बनाने के बारे में ज्यादा जानकारी को जान सकते हैं |


14. Google Ads के जरिये अपने वीडियो को प्रोमोट करें

अगर आप अपने YouTube Channel पर अच्छे से वीडियो बना रहे हैं , इसके बावजूद आपके वीडियो पर व्यू या चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं , तो आप Google Ads के जरिये अपने Video को Promote कर सकते हैं |

जब आप अपने Video को Google Ads के जरिये Promote करते हैं , तो अगर आपके किसी वीडियो पर 10K View आ जाता हैं , तो आपको 500 से 1000 सब्सक्राइबर बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे |

YouTube पर आप जितने भी Video Ads देखते हैं , उसे Google Ads के जरिये ही बनाया जाता हैं |

जब आप Google Ads के जरिये अपने Video को Promote करते हैं , तो जब Users आपके Targeted Keyword को YouTube पर Search करता हैं |

तो आपको Video सबसे पहले नंबर पर आता हैं , उदहारण के लिए मैंने अभी YouTube पर सर्च किया की Blogging से पैसे कैसे कमाए तो मुझे सबसे पहले यह Video मिला |

जिसको Google Ads के जरिये Promote किया जा रहा हैं |

Google ads dwara promoted youtube videos

अच्छा आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा , की हमें कैसे मालूम चला की इस वीडियो को Google Ads के जरिये Promote किया जा रहा हैं , तो अगर आप इस Image में दिए गए Video को ध्यान से देखेंगे , तो आपको Sponsored लिखा हुआ आएगा |

जिसका मतलब यह हैं की YouTube इस Videos को पैसे लेकर Promote कर रहा हैं |

तो अगर भी YouTube पर अच्छी वीडियो बना रहे हैं , इसके बावजूद आपके चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं , तो आप YouTube Ads के जरिये अपने Video को Promote करके अपने चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आपको यह मालूम नहीं हैं की आखिर किस तरह हम Google Ads के जरिये अपने Video को Promote कर सकते हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखें , इस वीडियो को Ishan Moniter ने बनाया हैं जिसमे आपको अच्छे तरीके से बताया गया हैं , की आखिर किस तरह आप Google Ads के जरिये अपने Video को Promote कर सकते हैं|


नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के कुल 14 तरीकों के बारे में बता दिए हैं , मैं यह बात पक्के से कह सकता हूँ की अगर की अगर आप इन तरीकों को अच्छे से समझकर अपने Channel पर काम करते हैं , तो आपको तेजी से सब्सक्राइबर पाने से कोई नहीं रोक सकता हैं ,

सब्सक्राइबर बढाने के लिए कुछ Bonus Tips

  • अपने Video को Blog Post में Embed कीजिये 

अपने Video को Blog Post में Embed कीजिये

अधिकतर YouTuber अपने Video पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए एक Blog बनाकर वहां पर अपने Channel के Content से संबंधित आर्टिकल लिखते हैं ,  और आर्टिकल में अपने YouTube Video को Embed करते हैं , 

जिससे उनको External Source से बहुत सारा ट्रैफिक मिलता हैं , जिसके कारण उनके Video का Rank करने का चांस भी बहुत बढ़ जाता हैं , और उनके Blog के Reader भी उनके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं ,

तो अगर आप 2024 में अपने YouTube Channel को जल्दी से जल्दी Grow करना चाहते हैं , तो आप एक Blog बनाइये , और आप जिस टॉपिक पर अपना YouTube Video को बना रहे हैं , 

उसी टॉपिक पर आप अपने Blog पर आर्टिकल लिखिए ,  और वहां अपने Video को Embed कीजिये | वैसे अगर आपको Blog बनाने नहीं आता हैं ,

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( ब्लॉग कैसे बनाये ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े

सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला वेबसाइट कौन कौन से हैं ?

सबसे पहले आप यह समझ लीजिये की मार्किट में जितने भी Subscriber बढ़ाने वाला एप हैं , उसके जरिये आप फ्री में सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा सकते हैं , आपको इन वेबसाइट को पहले कुछ रुपया देना होता हैं |

तो आप यह सुनने के बाद भी किसी Website के जरिये अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं , तो मेरे नजर में Myfame.in Website आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हैं |

आपको बता दे की MyFame.in एक SMM Panel Type का वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप अपने Channel के लिए सब्सक्राइबर खरीद सकते हैं |

इस वेबसाइट के जरिये आप मात्र 800 खर्च करके अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber को बढ़ा सकते हैं ,

MyFame के आलवा भी कुछ ऐसी वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप अपने Channel पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं ,

  • indiansmartpanel.com
  • Grandsmmpanel.xyz
  • balajipanel.com
  • MyFame.in

इन 4 वेबसाइट के आलवा भी मेरे पास कुछ ऐसी वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं , अगर आपको इन वेबसाइट के बारे में जानना हैं तो अभी हमारे पोस्ट ( YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाली वेबसाइट ) को पढ़िए |

लेकिन दोस्तों मैं आपको सुझाव दूँगा की आप इन Website से सब्सक्राइबर ना ही ख़रीदे तो अच्छा होगा , ऐसा इसलिए क्योंकि इन वेबसाइट से भले ही आप सब्सक्राइबर को खरीदकर अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा ले , लेकिन वो Active Subscriber नहीं होते हैं ,

1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री?

अपने शुरुआती 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने YouTube Channel पर ज्यादा से ज्यादा Shorts Videos को Upload करना है , और आपको Shorts हमेशा Trending Topic पर बनाना है ,

ऐसा करने से आप एक ही 1 से 5 दिन के अन्दर अन्दर अपने Channel पर 1000 सब्सक्राइबर पूरा कर लेंगे , मैं आपको Shorts Video बनाने का सलाह इसलिए दे रहा हूँ , क्योंकि YouTube का Shorts Video का फीचर्स बहुत अधिक Beginner Friendly हैं ,

अगर आप 10-20 सब्सक्राइबर के साथ भी YouTube Shorts Video को बनाते हैं , तो YouTube आपके वीडियो को अधिक से अधिक Reach देगा |

सब्सक्राइबर बढाने वाला एप

यहाँ नीचे हम आपको कुछ Subscriber बढाने वाला Application के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसके जरिये आप अपने YouTube Channel पर बहुत ही तेजी से सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं ,

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एपयहाँ से डाउनलोड कीजिये
TubeMine AppDownload TubeMine App
YtLove -Subs, Views, And Tool AppDownload YT Love App From Play Store
 U Channel AppDownload U Channel App

ऊपर बताये गए इन 3 Apps के आलवा भी मेरे हमारे पास ऐसे बहुत सारे App हैं , जिसके जरिये आप अपने YouTube Channel पर बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं ,

अगर आपको इन Application के बारे में जानना हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( YouTube Par Subscriber Badhane Wala App ) को पढ़िए |

निष्कर्ष

उम्मीद है कि यह जानकारी Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye आपको पसंद आया होगा दोस्तों अगर आप Youtube पर लम्बे समय से काम कर रहें हैं और आपके चैनल पर Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करें

अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को इस्तेमाल करते हैं तो आपके चैनल पर Subscriber ज़रूर बढ़ेगा और आप एक सफल Youtuber बन पाएंगे

FAQ – Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाये

YouTube par subscriber kaise badhaye app

वैसे मैं आपको सलाह दूंगा की आप किसी App के जरिये सब्सक्राइबर ना ही बढ़ाये तो ही अच्छा होगा , लेकिन अगर आप फिर भी App के जरिये सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं , तो आप TubeMine App का USE कर सकते हैं , इस App के जरिये आप एक दिन में 1K Subscriber बड़े ही आसानी से बढ़ा सकते हैं |

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए?

अगर आपको अपने YouTube Channel से पैसे कमाने हैं , तो इसके लिए आपके Channel पर 1 साल के अन्दर अन्दर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना चाहिए | तब ही आप अपने वीडियो पर Google Adsense का Ads लगाकर पैसे कमाएंगे

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे

अपने चैनल पर शुरुआती १००० सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए आपको Trending Topic पर शॉर्ट्स वीडियो को बनाना होगा , इसके साथ ही आपको अपने Shorts Video के लिंक को Quora , Facebook जैसी साईट पर शेयर करना होगा , ऐसा करके आप 5 दिन के अन्दर अन्दर अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर को पूरा कर लेंगे |

1000 सब्सक्राइबर होने के बाद क्या मिलता है.

जब आपके YouTube Channel पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं , तो आपको कोई भी फीचर्स नहीं मिलता है , हाँ अगर आप 1000 सब्सक्राइबर के साथ 4000 घंटे का Watch Time पूरा कर लेते हैं , तो आपको YouTube Partner Program ( YPP ) के जरिये Channel Monetize करके YouTube से पैसे कमाने का मौका मिलता है |

अपने एक वीडियो के सब्सक्राइबर चेक कैसे करे?

अगर आप यह जानना चाहते हैं , की किसी एक वीडियो के चलते आपके कितने सब्सक्राइबर बढ़े हैं , तो आप YT Studio App के Content Section में जाइये , इसके बाद अपना वीडियो को चुनकर Analytics के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये , इसके बाद आपको उस वीडियो से जितना भी सब्सक्राइबर मिला होगा , वो आपके सामने दिख जायेगा

क्या हमें Subscriber बढ़ाने वाले App की मदद से अपने Youtube Channel का Subscriber बढ़ाना चाहिए

आपको सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले App की मदद से अपने Youtube Channel पर कभी भी Subscriber नहीं बढ़ाना चाहिए, क्योंकि इससे आपका Youtube Channel चोरी हो सकता हैं, हालाँकि अगर आपका चैनल Monetize नहीं हैं तब आप किसी App जैसे Sub4Sub की मदद से अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ा सकते हैं |

यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?

आज के समय में अगर आपके Youtube Channel पर 100 Subscriber हो जाते हैं, तब आपको Youtube के तरफ से Custom URL तथा youtube community tab का ऑप्शन मिल जाता है |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

178 thoughts on “( डेली 1000+) यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये – 14 आसान तरीके”

Leave a Comment