भैयाजी हमने अपने पोस्ट पैसा कमाने वाला ऐप में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन के बारे में बताया था । जहां पर आप छोटे मोटे कामों को करके पैसा कमा सकते हैं।
आज उसी अंदाज में हम आपको Amazon से पैसे कमाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
देखिए आपके लिए अमेजन सिर्फ शॉपिंग वेबसाइट वेबसाइट होगी । लेकिन हम जैसे लोग जिन्हे ऑनलाइन पैसे कमाने में बहुत मजा आता हैं।
उनके लिए अमेजन किसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट से कम नहीं हैं। आज के समय में अमेजॉन ऐसे बहुत सारे आपको ऑफर करता हैं जिसके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं।
✅ नोट कीजिए – यकीन मानिए दोस्त अगर आप इस पोस्ट में बताए गए तरीकों को अच्छे से फॉलो करते हैं। तो आप घर बैठे ही अमेजॉन से इतना पैसा कमा लेंगे जिससे आपको कभी भी जॉब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
अमेजॉन से कमाई करने के लिए यह चीजें आपके पास होनी चाहिए
अब दोस्तो अगर आप अमेजॉन के जरिए घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए . यहां नीचे हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज | कमेंट / नोट |
---|---|
एक मोबाइल फोन 📱 | Hang नही होना चाहिए |
आपका सोशल मीडिया अकाउंट | सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए आपकी |
आपकी खुद की बाइक | अगर आपको अमेजॉन में डिलीवरी बॉय बनकर पैसा कमाना हैं। तो |
200 से 300 स्क्वायर फीट का खाली जगह | Amazon के साथ डिलीवरी फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए |
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
अब हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में Step By Step बताने जा रहे हैं,
एक बात और अगर आप Internet पर Search करेंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 10 से ३० तरीके मिल जायेंगे, लेकिन वो तरीका अमेज़न से पैसे कमाने का Original तरीका नहीं होता है|
हम आपको अमेज़न से पैसे कमाने के जिन भी तरीको के बारे में बताने वाले हैं वो 100% Real Earning Method हैं | जिससे आप बिना किसी investment के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
1. Amazon के साथ डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर पैसे कमाए
अगर आपके पास 200 से 300 स्क्वायर फीट का कमरा खाली पड़ा हैं। तो आप अमेजन का डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर हर साल 1 से 3 करोड़ तक की कमाई कर सकते हैं।
जैसा की आप जानते ही हैं। की अमेजन एक ऐसा ई कॉमर्स कंपनी हैं, जो अपने प्रोडक्ट को खुद डिलीवर करने का काम करता हैं।
जब आप किसी शहर में अमेजॉन का डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेंगे, तो उस शहर के आस पास के जितने भी ऑर्डर होंगे वो अमेजन आपके पास पहुंचा देगा ।
जिसके बाद आपको डिलीवरी बॉय को नौकरी पर रखकर उन ऑर्डर को कस्टमर तक डिलीवर करना होगा ।
इसमें आपकी कमाई हर एक पैकेज के हिसाब से होगी । आपके डिलीवरी बॉय जितना ज्यादा प्रोडक्ट को डिलीवर करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी ।
अमेजॉन के साथ डिलीवरी फ्रेंचाइजी का बिजनेस करके पैसे कमाने का प्रोसेस
अब दोस्तो अगर आप Amazon से पैसे कमाने के लिए इसके डिलीवरी फ्रेंचाइजी को खोलना चाहते हैं।
तो सबसे पहले आपको एक बढ़िया सा लोकेशन खोजना हैं। जहां पर आप अपना डिलीवरी सेंटर बना सके क्योंकि अगर आपके शहर में पहले से ही कोई व्यक्ति अमेजन का डिलीवरी फ्रेंचाइजी ले रखा हैं।
तो इस लोकेशन पर आपको फ्रेंचाइजी नही मिलेगा ।
सबसे जरूरी बात यह हैं, की आप अमेजन का डिलिवरी फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए जिस लोकेशन का चुनाव कर रहे हैं।
वहां पर 200 से 300 स्क्वायर फीट का कमरा खाली होना चाहिए , जिसमे अमेजन अपना पेकेज रखेगा ।
इसके अलावा इसमें आपको 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता हैं।
अगर आपके पास ये सारी चीज हैं। तो आप अमेजन के एक ऑफिशियल वेबसाइट https://logistics.amazon.in/ पर जाकर डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई का कोई Fees नही हैं। आप बिल्कुल फ्री में डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बाकि दोस्तो अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं। की अब मुझे अमेजन से पैसे कमाने के लिए इसके डिलीवरी फ्रेंचाइजी बिजनेस को ही शुरू करना हैं।
तो मेरे ख्याल से आपको यहां नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखना चाहिए ।
2. अमेजॉन का कस्टमर केयर बनकर पैसे कमाइए
अगर आप अमेजॉन के जरिए घर बैठे पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप इसके Customer Service Associate जॉब को कर सकते हैं।
इस जॉब में आपको ₹18000 से ₹25000 की सैलरी मिलेगी , और सारा का सारा काम आपको घर बैठे करना होगा ।
अब दरअसल दोस्तो Customer Service Associate अमेजॉन कंपनी का एक वर्क फ्रॉम होम जॉब हैं। इस जॉब में आपकी जिम्मेदारी अमेजन के कस्टमर, डिलीवरी बॉय के किसी समस्या को अच्छे से सुलझाना होता हैं।
कुछ मामलों में आपको Chatting के जरिए सामने वाले व्यक्ति से बात करना होता हैं। तो वही कुछ मामलों के।आपको वॉइस कॉल के जरिए भी सामने वाला व्यक्ति के पास कॉल करके उनके समस्या को सुलझाना होता हैं।
अमेजॉन के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब करने का फायदा
अमेजॉन के इस वर्क फ्रॉम होम जॉब यानी की Customer Service Associate जॉब को करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं।
की इसमें आपको अमेजन के तरफ से फ्री लैपटॉप, हेडफोन 🎧 और एक ऑफिस चेयर मिलता हैं।
इन सभी चीजों के आलावा जॉब लगने के बाद अमेजन आपके घर पर इंटरनेट कनेक्शन भी लगवाती हैं। जिसका पूरा बिल वो खुद Pay करती हैं।
Customer Service Associate जॉब आपको कैसे मिलेगा
अब दोस्तो अगर आप अमेजन से पैसा कमाने के लिए इसके वर्क फ्रॉम होम जॉब Customer Service Associate को करना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://jobs.amazon.in/virtual-customer-service-associate#/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ।
ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस बहुत आसान हैं। आप 5 मिनट के अंदर अंदर इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपको फिर भी ऑनलाइन अप्लाई करते समय कोई समस्या आ रहा हैं। तो आप बस यहां नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखिए । जिसमे हमने इस जॉब को पाने के लिए किस तरह ऑनलाइन अप्लाई करना हैं।
उसके बारे में काफी अच्छे से बताया हैं।
3. Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए
सबसे पहले आप यह समझ लीजिये की अमेज़न के Affiliate Program को ज्वाइन कर हर महीने हजारो रूपए की कमाई कर सकते हैं |
आपका काम बस Amazon के प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो ने शेयर करवाना होगा , इससे जितने लोग आपके शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके अमेज़न से कोई प्रोडक्ट को खरीदते हैं |
आपको हर एक खरीददारी पर कुछ कमीशन मिलता हैं | तो कुछ इस तरफ अमेज़न का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम काम करता हैं , बाकि दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing Business के बारे में अच्छे से समझना हैं | तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं ) को पढ़िए |
Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसा कमाना कैसे शुरू करें
अब दोस्तों अगर आप अमेज़न से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं , और इसके लिए आपने इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बारे में सोच लिया हैं |
तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की , अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको https://affiliate-program.amazon.in/ पर जाकर एक अकाउंट बनाना होगा |
यह Amazon का ऑफिसियल एफिलिएट प्रोग्राम वाला वेबसाइट हैं , इसी वेबसाइट के जरिये आप अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर अमेज़न से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |
Amazon Affiliate Marketing से कितना कमा सकते हैं?
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग में कमाई की कोई लिमिट नहीं हैं , आप जितना अधिक अपने एफिलिएट लिंक के जरिये प्रोडक्ट को Sell करवाएंगे उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी |
अमेज़न आपको हर एक एफिलिएट कमीशन पर On Average 8% का कमीशन देता हैं , इस हिसाब से अगर आपके Affiliate Link के जरिये कोई व्यक्ति अमेज़न से 8000 Price वाला किसी प्रोडक्ट को खरीदता हैं |
तो इसमें आपकी ₹640 रूपए तक कमाई हो जाती हैं | इस हिसाब से अगर एक महीने में आपके एफिलिएट लिंक से 10 लोग भी उस समान को खरीदते हैं तो आपकी कमाई ₹6400 हो जाती हैं |
यहाँ नीचे आप YouTube Video को देखकर अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं , वीडियो में Himesh Maidan YouTuber ने अमेज़न के एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये हर महीने 1 लाख रूपए कमाने का Roadmap बताया हैं |
यह भी पढ़े
4. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
क्या आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट हैं , जिसे आप अमेज़न पर बेच सके अगर ऐसा सही में हैं और आप अमेज़न सेलर बनकर मोटी कमाई कर सकते हैं |
आप अमेज़न पर कुछ भी बेच सकते हैं , उदहारण के लिए अगर आप गाँव से हैं और गाँव में बैठे बैठे ही अमेज़न से पैसा कमाना चाहते हैं |
तो आप अपने गाँव के यादव भाईलोगो से सस्ते दामों में दूध को खरीदकर तथा उसका घी बनाकर उसे भी अमेज़न पर बेच सकते हैं | या आप चाहे तो अचार बनाकर भी अमेज़न पर बेच सकते हैं |
तो कहने का मतलब यही हैं , की आज के समय में आप अमेज़न पर कुछ भी बेच सकते हैं | बस आपका मन होना चाहिए |
वैसे दोस्तों अगर आपको ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं मिल रहा हैं , जिसे आप अमेज़न पर बेच सके तो आप Amazon Seller Dropshipping सिस्टम पर बन सकते हैं | आपको बस INDIAMART जैसी वेबसाइट से Supplier से सस्ते प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीदकर उसे महंगे दामों में ऑनलाइन बेचना होगा |
इसे अच्छी तरह से अगर आपको समझना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Dropshipping से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |
Amazon Seller कैसे बनते हैं?
अब दोस्तों अगर आप Amazon Seller बनना चाहते हैं , तो इसके लिए बस आपको अमेज़न सेलर के ऑफिसियल वेबसाइट जिसका URL https://sell.amazon.in/hi हैं |
उसपर जाकर अपना एक सेलर अकाउंट बनना होगा , सेलर अकाउंट बनाते समय आपको अपना Pan Card, Aadhar Card , और GST Number की जानकारी को देना होता हैं |
एक बार जब आपका अकाउंट सेटअप हो जाता हैं , तो इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्टिंग करना होता हैं , जिसके बाद आपका प्रोडक्ट अमेज़न पर दिखने लगता हैं |
अब आप बड़े ही आसानी से अपने प्रोडक्ट को Amazon पर बेचकर पैसा कमाने लगते हैं |
अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को अमेज़न से आर्डर करता हैं , तो अमेज़न का डिलीवरी बॉय आपके Address पर आकर आपके प्रोडक्ट को पिकअप करता हैं |
यहाँ नीचे आप Amazon पर समान बेचकर पैसे किस तरह कमाना हैं , उसके बारे में एक गाइड वीडियो को देखिये |
5. Delivery Boy बनकर अमेज़न से पैसे कमाए
Amazon का डिलीवरी बॉय बनकर आप हर महीने 20000 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं , अमेज़न अपने डिलीवरी बॉय को हर एक पैकेज डिलीवर करने के बदले में ₹18 से ₹25 देता हैं |
वही अगर आप चाहे तो आप एक फिक्स सैलरी पर भी डिलीवरी का काम कर सकते हैं , इसमें अमेज़न आपको हर महीने ₹12000 से ₹15000 + INCENTIVE ) देता हैं |
तो अगर आप Amazon से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप इसके डिलीवरी बॉय बन सकते हैं | हमने अपने पोस्ट ( Amazon में डिलीवरी बॉय कैसे बने ) में डिलीवरी बॉय बनने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |
अमेज़न के साथ डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता
- आपके पास खुद का बाइक होना चाहिए
- एक बढ़िया मोबाइल भी होना चाहिए आपके पास
- आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना होना चाहिए |
बाकी दोस्तों अगर आपको Amazon Delivery Boy बनने के सभी योग्यता के बारे में जानना हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( Amazon Delivery Boy Kaise Bane ) को पढ़िए |
यह भी पढ़े
6. Amazon Pay से पैसे कमाए
Amazon Pay आपको एक रेफर के बदले में ₹35 देता हैं। तो अमेजन से पैसे कमाने के लिए आप इसके Amazon Pay को अपने दोस्तो में शेयर कर सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक के जरिए Amazon Pay डाउनलोड करके जब पहली बार कोई UPI Payments करेगा तो उसी समय आपको ₹35 मिलेगा ।
बाकी दोस्तों एक जरूरी बात यह हैं, की अभी फिलहाल समय में Amazon Pay के Refer & Earn फीचर्स को लेकर बहुत BUG चल रहा हैं।
किसी व्यक्ति के मोबाइल में Refer & Earn का फीचर्स दिख रहा हैं। तो किसी व्यक्ति के अकाउंट में नहीं दिख रहा हैं।
इस प्रॉब्लम को लेकर मैंने Amazon Costomer Care से भी चैटिंग के जरिए बात की हैं। उन्होंने कहा है की हम इसे जल्दी से जल्दी ठीक करने की कोशिश करेंगे ।
बाकि दोस्तो अगर आपके Amazon Pay App में Refer & Earn का फीचर्स दिख रहा हैं। तो आप मजे से अमेजन पे को रेफर करके पैसे कमाइए ।
और अगर आपके ऐप के अंदर यह फीचर्स नही दिख रहा हैं। तो आप कुछ दिन का इंतजार कीजिए अमेजन की टीम से ठीक करने में लगी हैं।
बाकी अगर आपको Refer करके ही पैसा कमाना हैं। तो आप हमारा पोस्ट ( रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए ।
इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत सारे Earning Aplication के बारे में बताया हैं। जिसको आप रेफर करके एक एक रेफरल के बदले में ₹100 तक की कमाई कर सकते हैं।
😍 यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप गेम को खेलकर डेली ₹400 की कमाई करना चाहते हैं। तो देरी किस बात की आप अभी हमारा पोस्ट ( गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।
7. CashKaro के द्वारा अमेज़न से पैसे कमाए
दोस्तो Cashkaro एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिसके जरिए अगर आप अमेजन से कुछ शॉपिंग करते हैं, तो आपको कैशबैक मिलता हैं।
सिर्फ अमेजन ही नहीं बल्कि अगर आप Cashkaro App के जरिए फ्लिपकार्ट, Myntra जैसी वेबसाइट से भी शॉपिंग करते हैं।
तो इसके बदले में Cashkaro आपको कुछ कैशबैक देता हैं। कैशबैक को आप चाहे तो Amazon या Flipkart Gift Voucher में बदल सकते हैं।
या फिर सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी निकाल सकते हैं।
Cashkaro App उन लोगो के लिए सबसे बढ़िया हैं, को ज्यादातर टाइम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं वो लोग इस ऐप का Use करके अधिक से अधिक कैशबैक को कमा सकते हैं।
तो अगर अमेजन से शॉपिंग करते समय कैशबैक कमाना चाहते हैं। तो आप डायरेक्ट अमेजॉन के वेबसाइट या ऐप पर ना जाकर Cashkaro App के जरिए अमेजन के वेबसाइट या ऐप पर जाए ।
फिर ऑनलाइन खरीददारी करें , इससे आपको Maximim Cashback मिलता हैं।
बाकी दोस्तों अगर आपको Cashkaro Application के बारे में और अच्छे से समझना हैं। तो मैं आपको पर्सनली सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Cashkaro App से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।
Cashkaro App के माध्यम से अमेज़न से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
8. Amazon का ऐप GlowRoad से पैसे कमाए
GlowRoad अमेजॉन का ही एक पैसे कमाने वाला ऐप हैं। इस ऐप पर आप Meesho के तरह प्रोडक्ट को Resell करके पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर आपको होल सेल प्राइस पर प्रोडक्ट मिलते हैं। जिन्हे आप दूसरे लोगो ने महंगे दामों में Resell कर सकते हैं।
GlowRoad App की खासकर महिलाएं बड़ी दीवानी हैं। हमारे यहां की ऐसी बहुत सारी हाउसवाइफ हैं जो इस App के जरिए Reselling का काम करके हर महीने 20 से 30 हजार रुपए की कमाई कर रही हैं।
अब दोस्तो अगर आप अमेजन के इस पैसा कमाने वाला ऐप GlowRoad App से पैसा कमाना चाहते हैं। तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए ।
यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप ऐसे ऐप के बारे में जानना चाहते हैं। जिसके जरिए आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के डेली ₹100 की।कमाई।कर सके तो आप अभी हमारे पोस्ट Paisa Kamane Wala App List 2024 को पढ़िए ।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye / Guide Video
यह भी पढ़े
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- रोज ₹1000 की कमाई कैसे करें
- फेसबुक से कमाई कैसे करें
- रोज 200 रुपए कैसे कमाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट जिसमे हमने Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया हैं, हमारी इस पोस्ट को लिखने के पीछे यह मकसद हैं की मैं उन लोगो अमेज़न से पैसे कमाने के बिलकुल सही तरीके के बारे में बता सकूँ |
जो हमेशा पूछते रहते हैं की आखिर हम किस प्रकार अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं , दोस्तों अगर मैं अपने अनुभव के मुताबिक़ बताऊ तो मैं भी Amazon के Affiliate Program के द्वारा हर महीने ₹20,000 बड़े ही आसानी से कमा लेता हूँ, और कही ना कही मुझे Affiliate Marketing का तारिका सबसे आसान तारिका लगता हैं |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे |
इसके आलवा दोस्तों यहाँ निचे आप Amazon से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुत बार पूछा जाता हैं |
FAQ- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
गांव के लोग अमेजन से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
अगर आप गांव में रहते हैं, और अमेजन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसके डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं। बता दे दोस्तों की अमेजन का डिलीवरी बॉय बनकर आप हर महीने ₹20000 तक की कमाई आसानी के साथ कर सकते हैं।
Noor Bano
Thanks Bhai Ham Aapke Liye Aise Hi Or Paisa Kamane Ke Bare Me Batate Rahenge
How can I get online billing job in amazon order by customer ?
You can apply online for this job from Amazon Careers & Jobs website,