नौकरी पाए

2024 में Kotak Mahindra Bank Me Job Kaise Paye ( ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , Kotak Mahindra Bank का नाम आज के समय में भारत के सबसे बड़े प्राइवेट में आता है | अगर आप भी साल 2024 में इस प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते है | 

आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे की आखिर कैसे आप साल 2024 में Kotak Mahindra Bank में जॉब पा सकते है | 

इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूँ , की मैंने इस वेबसाइट पर (प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए ) नाम से एक ब्लॉग पोस्ट Publish किया हैं |

जिसमे हमने लगभग भारत के सभी प्राइवेट बैंक में जॉब पाने का प्रोसेस बताया हैं , तो अगर आप Kotak Bank के आलवा किसी अन्य प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं |

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़िए |

खैर दोस्तों चलिए अब हम आपको बताते हैं , की आखिर किस तरह आप साल 2024 में कोटक बैंक में जॉब पा सकते हैं |

Table of Contents

Kotak Bank में जॉब के लिए हमारी पढ़ाई लिखाई कहाँ तक होनी चाहिए 

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Kotak Bank में आप जिस लेवल का नौकरी करने जायेंगे , बैंक आपसे उसी लेवल का Education Qualification की मांग करेगा | 

इस बैंक में आपको 10 वी कक्षा पास करने के बाद भी जॉब मिल जायेगा , लेकिन अगर आप बैंक के High Level के जॉब को पाना चाहते है , जैसे की Manager, Relationship Manager तो इसके लिए आपके पास Bachelor’s Degree होना चाहिए | 

यह भी पढ़े

Kotak Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है या ऑफलाइन 

साल 2024 में आप Kotak Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

ऑनलाइन अप्लाई आप Kotak Mahindra के ऑफिसियल करियर वेबसाइट “ https://www.kotak.com/en/about-us/careers.html “ पर जाकर कर सकते है , वही ऑफलाइन अप्लाई आप Kotak Mahindra Bank के किसी Branch में Visit करके कर सकते है | 

ऑनलाइन अप्लाई वाला सिस्टम काफी आसान है , क्योंकि इसमें आपका काम घर बैठे ही हो जाता है | और ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको Kotak Bank के सभी Vacancy दिख जाते है | 

तो इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन माध्यम से ही Kotak Mahindra में Job पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके दिखायेंगे |

Kotak Mahindra Bank Me Job Kaise Paye  ( ऑनलाइन अप्लाई का पूरा प्रोसेस )

यहाँ नीचे अब हम आपको Step By Step बता रहे है , की आखिर कैसे आप साल 2024 में Kotak Mahindra Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

1. Kotak Mahindra के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ 

अगर आप Kotak Mahindra में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है , तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल करियर वेबसाइट “ https://www.kotak.com/en/about-us/careers.html “ पर जाना होगा | 

जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा | 

यह Kotak Mahindra Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट है , जहाँ से आप Bank में मौजूद सभी Latest Vacancy को चेक करके उसे पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

यह भी पढ़े

2. Job Opening के ऑप्शन पर क्लिक करें 

जब आप इस वेबसाइट पर चले जाते है , तो आपके सामने Job Openings के नाम से एक ऑप्शन मिलता है | बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना है | 

जिसके बाद आपके सामने एक नया Web Page Open होकर आएगा , जिसका Look कुछ इस प्रकार होता है | 

अब यहाँ पर आपको All Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करना है , जिसके बाद आपके सामने Kotak Mahindra Bank की सभी Active Vacancy आ जाएगी | 

3. अपना मनपसंद Job चुनकर Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें 

अब दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है , की जब आप All Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके सामने Kotak Bank की सभी Active Vacancy आ जाती है | 

अब यहाँ पर आपको अपना मनपसंद Job को Choose करना है , जिसके बाद आपके सामने उस जॉब के बारे में सभी जानकारी आ जाएगी | 

आपको उन जानकारी को पहले से अच्छे से पढना है , इसके बाद आपको नीचे मौजूद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है |  

4. अब अपनी Contact Information की जानकारी दें 

जब आप Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देते है , तो इसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आता है , इस फॉर्म का लुक कुछ इस प्रकार होता है | 

यहाँ पर आपको अपना नाम , पता , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , जैसे Contact Information की जानकारी देना होता है | 

तो आप इस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को अच्छे से Fill करेंगे , इसके बाद आप नीचे आकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

इसके बाद आपके सामने एक और छोटा सा फॉर्म आएगा । जिसमें आपको अपने Gender और Marital Status के बारे में जानकारी देना होता है।

इसके बाद फिर से आपको नीचे आकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

यह भी पढ़े

5. अपने Work Experience और Education Qualification के बारे में जानकारी दें 

जब अपनी अपनी Personal डिटेल्स की जानकारी को देकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।

तो आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आता है। जिसमे आपको अपनी Work Experience और Personal Details की जानकारी को देना होता है। 

एक बार जब आप अपनी Work Experience और Educational Qualification की जानकारी को भर देते हैं। 

तो इसके बाद आपको अपना एक बढ़िया सा Resume Upload करना पड़ेगा । 

इसके बाद आपको नीचे Link का एक ऑप्शन मिलेगा । जिसमे आपको अपने सोशल मीडिया के लिंक को Add कर देना हैं।

सब कुछ करने के बाद आपको फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

यह भी पढ़े

5. Supporting Documents को अपलोड करें 

जब आप अपनी Education Qualification की जानकारी को भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं। 

तो इसके बाद आपको अपनी Supporting Documents को अपलोड करना होता है। 

Supporting documents में आपको अपना मार्कशीट, Resume इत्यादि अपलोड करना होता है ।

एक बार जब आप अपना Supporting Documents को अपलोड कर लेते हैं। 

तो इसके बाद आपको अपना E Signature को करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

जिसके बाद आपका जॉब एप्लीकेशन Kotak Mahindra Bank के HR के पास Submit हो जायेगा । 

6. अब कॉल या ईमेल आने पर ब्रांच में जाकर इंटरव्यू दें 

एक बार जब आप Kotak Mahindra Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। 

तो इसके बाद आपको 10 से 25 दिनो का इंतजार करना है। इतने दिनों के अंदर Kotak Mahindra Bank की HR Team आपके एप्लीकेशन का Status बता देगी ।

अगर उन्होंने आपका एप्लिकेशन Reject किया होगा । तो उसकी जानकारी भी आपको मिल जायेगी ।

बाकी अगर उन्होंने आपका एप्लिकेशन Approve कर दिया होगा  । तो आपको Email में ही बता देंगे की आखिर आपको किस जगह कब इंटरव्यू देने के लिए जाना है।

आपको बस उनके बताए गए पते पर जाकर इंटरव्यू देना है। अगर आप इंटरव्यू को अच्छे से पास कर लेते हैं। तो आपकी Kotak Mahindra Bank में जॉब बड़े ही आसानी से लग जायेगी ।

तो दोस्तों इन 6 Steps को फॉलो करके आप साल 2024 में Kotak Mahindra Bank में जॉब पा सकते हैं। 

Kotak Mahindra Bank अपने कर्मचारियों को कितना सैलरी देता हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक अपने कर्मचारियों को हर महीने एवरेज ₹15000 से लेकर 35000 रुपए तक की सैलरी देता है । 

जो बड़े और अनुभवी कर्मचारी है, बैंक उन्हे ज्यादा सैलरी देता है। वही जो छोटे और कम अनुभवी कर्मचारी है बैंक उन्हे कम सैलरी देता हैं।

यहां नीचे आप कोटक महिंद्रा बैंक के कुछ जॉब पोस्ट के नाम तथा उनकी सैलरी का एक डाटा देख सकते हैं। 

पद का नामअनुमानित वेतन (मासिक)
कस्टमर सपोर्ट एक्ज़ीक्यूटिव₹17,500 – ₹19,000
इंटरनेशनल वॉइस प्रोसेस₹20,000 – ₹30,000 + इंसेंटिव
सेल्स एक्ज़ीक्यूटिव₹33,000 – ₹37,000 + इंसेंटिव
सीनियर अकाउंटेंट₹25,000 – ₹35,000
बीपीओ टेलीसेल्स₹23,000 – ₹33,000
सिक्यूरिटी गार्ड₹15,000 – ₹20,000
स्वीपर₹10,000 – ₹15,000

कोटक महिंद्रा बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी कितनी है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की आज के समय में कोटक महिंद्रा बैंक में एक असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी तकरीबन 29,167 रुपये से 41,667 रुपये प्रति माह होती हैं | 

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह दोस्तों , की यह एक अनुमानित सैलरी हैं | दरअसल एक असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी उसके अनुभव , स्किल और Work Performance जैसे कई कारकों पर निर्भर करता हैं | 

Kotak Mahindra Bank HR contact number

अगर आपको Kotak Mahindra Bank के किसी HR का मोबाइल नंबर चाहिए , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप Work India को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये | 

यह एक Job Searching App हैं , जहाँ पर आप Kotak Bank के साथ साथ अन्य प्राइवेट कंपनी में भी मौजूद खाली जॉब का डाटा देखकर उसे करने के लिए सीधे HR से बात कर सकते हैं | 

Kotak Mahindra Bank के इंटरव्यू में उम्मीदवार से कौन कौन से सवाल पूछे जाते हैं |

वैसे तो हर इंटरव्यू में उम्मीदवार से अलग अलग सवाल पूछे जाते हैं , लेकिन कुछ ऐसे सवाल है जिसे हर एक इंटरव्यू में पूछा जाता है | 

यहाँ नीचे आप इन सवालों को देख सकते हैं | 

  • आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
  • आप तनावपूर्ण स्थितियों में कैसे काम करते हैं?
  • आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?
  • आप अपने करियर में कहां देखते हैं?
  • आप क्यों इस कंपनी में काम करना चाहते हैं?
  • आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है?
  • आपने अपनी पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?
  • आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
  • आप तनावपूर्ण स्थितियों में कैसे काम करते हैं?

Kotak Bank में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो


निष्कर्ष 

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Kotak Mahindra Bank Me Job Kaise Paye के बारे में पूरी जानकारी दे दी है | 

हमें उम्मीद हैं की आप इस पोस्ट को पढ़कर इस बैंक में नौकरी बड़े ही आसानी से पा लेंगे , बाकी दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी Kotak Bank में जॉब पाने से सबंधित कोई सवाल हैं | 

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं , हम आपके सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment