दोस्तों HDFC आज के समय में भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इस बैंक में तकरीबन 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी HDFC Bank में जॉब करना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।
की आखिर कैसे आप HDFC Bank में जॉब पाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए
HDFC Bank में जॉब करने के क्या फायदे हैं
अगर आप IBPS, SBI PO जैसे Government Exam का Preparation कर रहे हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आपका Exam Clear नहीं हो रहा है।
तो जब तक आपका Exam Clear नही हो जाता , तब तक आपको HDFC Bank में जॉब कर लेनी चाहिए । इससे आपको बैंकिंग क्षेत्र का ज्ञान भी प्राप्त हो जायेगा ।
और आप अच्छी सैलरी भी पाने लगेंगे । इसके अलावा जब आप HDFC Bank में जॉब करते हैं , तो आपको कई तरह के Benifits भी मिलते हैं।आप यहां क्लिक करके इन Benifts के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं।
✅नोट कीजिए – हां यह बात जरूर है की HDFC Bank में आपको सरकारी बैंक जैसा सैलरी नहीं मिलेगा , लेकिन इतना भी कम नहीं मिलेगा और अगर आपकी Performance अच्छी होगी तो आपको सैलरी भी बढ़ेगी।
HDFC में जॉब करने के लिए कितनी पढ़ाई लिखाई चाहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की , HDFC Bank में बहुत सारी जॉब पोस्ट होती हैं। किसी जॉब को करने के लिए आपका Education Qualification 12th Pass होना चाहिए ।
तो किसी जॉब को करने के लिए आपका Education Qualification ग्रेजुएशन होना चाहिए ।
लेकिन कुल मिलाकर , अगर आप HDFC Bank में जॉब करना चाहते हैं। तो आप कम से कम 12th Pass होने चाहिए ।
✅ जॉब करने वालो ध्यान दो – आप यह बात Note कर लीजिए की HDFC Bank में जॉब करने के लिए Minimum Education Qualification 12th Paas हैं ।
HDFC BANK में जॉब कितने तरीकों से पा सकते है?
साल 2024 में आप कुल 3 तरीकों के जारीये HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं।
- HDFC Career Website के जरिये जॉब पाइए
- Job देने वाली ऐप के जरिये
- Reference के जरिये जॉब पाइए
आइये अब हम इन तीनों तरीकों के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं ,
#1. HDFC Career वेबसाइट के जरिये जॉब पाएं
आज के समय अगर आप HDFC Bank में जॉब पाने के लिए घर बैठे Online Apply करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इसके Career Website का Help ले सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की , HDFC Bank के किसी भी Branch में जब कोई Recruitment आती है तो उसके बारे में सबसे पहले HDFC Career Website पर ही Post की जाती हैं।
जहां से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ही उस जॉब के लिए Online Apply कर सकता है।
इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और
#2. Job देने वाली एप के जरिये
आज के समय में आपको Google Play Store पर बहुत सारी Job Searching Application मिल जाएगा , आप इन App के जरिये भी HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं |
खासकर अगर आप छोटे मोटे शहर में मौजूद किसी HDFC Branch में जॉब पाना चाहते हैं , तब आपके लिए इन Job Application का USE करना सबसे BEST रहेगा |
क्योंकि अधिकतर टाइम जब भी Local एरिया के किसी Branch में Vacancy निकाली जाती हैं , तो उन छोटे मोटे जॉब के बारे में Bank के Career Website पर Post ना करके इन Job Searching Application पर Post किया जाता है |
आप इन Job Searching Application में HDFC Bank से संबंधित जॉब को Search करके घर बैठे ही उन्हें करने के लिए Online Apply कर सकते हैं |
✅HDFC में जॉब पाने के लिए बेस्ट Job Searching Application – Apna App, Job Hai, और Workindia सबसे बेस्ट एप्लीकेशन हैं , जहाँ पर आप HDFC Bank से संबंधित जॉब खोज सकते हैं |
#3. Reference के जरिये जॉब पाइए
देखिये दोस्तों अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति HDFC Bank में पहले से ही जॉब करता हैं , तो आप उसके जरिये बड़े ही आसानी से बैंक में जॉब पा सकते हैं ,
आपकी जानकारी के लिए बता दे की HDFC Bank में जितने भी छोटे मोटे कर्मचारी होते हैं , वो अधिकतर समय किसी व्यक्ति के Reference के जरिये ही बैंक में जॉब पाते हैं ,
तो ये थे कुल 3 तरीके जिसके जरिये आप HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं ,
अब चलिए दोस्तों , अब हम आपको STEP BY STEP बताना शुरू करते हैं , की आखिर किस प्रकार आप Career Website का USE करते हुए HDFC Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
HDFC Bank Me Job Kaise Paye 2024 ( HDFC Bank Jobs Apply Online Process )
अगर आप घर बैठे , HDFC Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं , तो आप बस यहाँ नीचे बताये गए Steps को Follow कीजिये |
#1. HDFC के Career Website पर जाये
HDFC Bank में आई नई Recruitment और जॉब पाने के लिए Online Apply करने के लिए , सबसे पहले आपको HDFC के Career Website ” www.hdfc.com/careers ” पर जाना होगा |
जब आप इस Website पर जाएंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open होकर आएगा , जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दिखा पा रहे होंगे |
#2. View All के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब दोस्तों जब आप HDFC Bank के इस Official Career Website पर आ जाते हैं , तो इसके बाद आपको Current Vacancies नाम का एक ऑप्शन मिलेगा , जिसके नीचे आपको View All का एक ऑप्शन मिलेगा |
बस HDFC Bank के Latest Recruitment को देखने के लिए , आपको इसी View All के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
#3. Jobs को चुने और Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप View All के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने HDFC Bank की सभी Current Opening Vacancies आ जाती हैं ,
अब यहाँ पर आप चाहे तो अपने Location और Job Profile के आधार पर भी Job Search कर सकते हैं , अगर आपको किसी जॉब का Description अच्छे से पढना हैं ,
तो आप बस उस जॉब पर क्लिक कर दीजिए , आपके सामने उस Job की सभी डिटेल्स आ जाएगी |
अब दोस्तों , यहाँ पर आपको अपने Qualification के आधार एक बढ़िया जॉब चुनना हैं , फिर उसके सामने मौजूद Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
#4. अपनी Personal Information के बारे में बताये
जब आप अपना मनपसंदीदा जॉब चुनकर , Apply Now के आप्शन पर क्लिक करते हैं | तो इसके बाद आपके सामने एक Form आता हैं जिसको आपको काफी अच्छे से Fill करना पड़ता हैं |
यह Form दिखने में कुछ इस प्रकार का होता हैं |
अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना Personal Information देने होती हैं , Personal Information में आपको इन Details को Fill करना होता हैं |
तो आपको इन सभी Details को अच्छे से FILL करना हैं , ताकि बाद में कोई Problem ना हो |
#5. Contact Information की जानकारी दे
Personal Information की जानकारी Fill करने के बाद , आपसे आपकी Contact Information माँगा जाता हैं | इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , Address इत्यादि की जानकारी देना होता हैं |
ध्यान रहे की Contact Information में आपको अपना Active Mobile Number तथा Email ID को देना हैं , ताकि HDFC Bank की HR Team आपसे आसानी से Contact कर सके |
#5. Academic Information की जानकारी दे
Contact Information की जानकारी देने के बाद , अब आपको Academic Information यानि की अपने Education Qualification की जानकारी देना होगा |
इसमें आपको अपना Education Type, Collage , Passing Year Percentage etc, के बारे में जानकारी देना होता हैं ,
✅नोट कीजिए – Form Fill करते समय अपनी Education Qualification के बारे में अच्छे से जानकारी दे , क्योंकि आप यहाँ Form में जो भी Details Fill करेंगे , उसके बाद में Documents Verification के दौरान जांचा जाएगा |
#6. Work Experience के बारे में बताये
अपनी Education Qualification की जानकारी Fill करने के बाद , अब आपको अपने अपनी Work Experience के बारे में बताना होता है ,
इसमें आपको बताना होता है , की आखिर आप कौन कौन से कंपनी में किस पद पर काम कर चुके हैं , आपके काम करने का अवधि कितना था |
अब यहाँ पर दोस्तों आपको अपने Work Experience के बारे में काफी अच्छे से बताना होता है , क्योंकि Interview के दौरान आपसे इसके बारे में भी पूछा जाता हैं |
अब वैसे दोस्तों अगर आप एक Fresher Candidate हैं , तो आप No Experience के ऑप्शन को भी चुन सकते हैं |
#7. Resume Upload करके Form Submit कीजिये
अपने Work Experience की जानकारी देने के बाद , अब आपको अपना अच्छा सा Resume Upload करना होगा | इस बात का ध्यान दीजिए दोस्तों की आपका Resume जितना अच्छा होगा | आपको HDFC Bank में जॉब मिलने का चांस उतना ही अधिक हो जायेगा |
अगर आपको मालूम नहीं हैं , की एक अच्छा सा Professional Resume कैसे बनाते हैं | तो आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
खैर दोस्तों अपना Resume Upload करने के बाद , अब आपको Sumbit के आप्शन पर क्लिक करके , अपना Form Sumbit कर देना हैं ,
#8. HDFC Bank के Branch में जाकर Interview दे
एक बार जब आप जॉब के लिए Online Apply कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का Wait करना हैं | इतने दिनों के अन्दर HDFC Bank की HR Team आपसे Email या Mobile Number के जरिये Contact करके आपको Interview के लिए Branch में बुलाएगी |
आपको बस अपने Documents के साथ इनके Branch में जाकर अपना Interview Clear करना हैं , जिसके बाद आपकी HDFC Bank में जॉब लग जाएगी |
????नोट कीजिए – अब यहाँ पर दोस्तों हमने आपको कुल 8 स्टेप्स में बता दिया हैं , की आखिर तरह से आप HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं , इसके अलावा आप यहाँ नीचे कुछ अन्य संबंधित सवालों के जवाब को पढ़ सकते हैं
एचडीएफसी बैंक में सैलरी कितनी होती है?
कुछ Report के मुताबिक़ HDFC Bank अपने कर्मचारियों को हर महीने ₹18000 से लेकर ₹50000 तक की सैलरी देता हैं , अगर आप Fresher के रूप में HDFC Bank को ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹20000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी मिल सकता हैं |
यहाँ नीचे दिए गए Table में आप HDFC Bank के कुछ Jobname तथा उनकी Monthly Salary का Data देख सकते हैं |
Job Title | Salary (₹ per month) |
Senior Field Sales Officer | ₹17,000 – ₹25,000 |
Assistant Manager | ₹15,000 – ₹30,000 |
Insurance Advisor | ₹10,000 – ₹20,000 |
Relationship Manager | ₹16,000 – ₹30,000 |
Field Sales Executive | ₹20,000 – ₹25,000 |
12 वी पास लोगो के लिए HDFC Bank में कौन सा जॉब हैं
अब वैसे तो दोस्तों 12 वी पास लोगो के लिए HDFC Bank में बहुत सारा जब मौजूद हैं , लेकिन उन सभी जॉब में से सबसे बढ़िया जॉब Financial Consultant का हैं |
इस जॉब को करने का Education Qualification मात्र 12th Pass हैं , और HDFC Bank के इस जॉब को आप चाहे तो घर बैठे ही कर सकते हैं |
इस जॉब में आपको HDFC Life के Insurance को Sell करना होता है , जिससे आपकी Commission Based पर कमाई होती हैं |
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है , की आपको हमारा यह पोस्ट ” HDFC Bank Me Job Kaise Paye ” बहुत पसंद आया होगा , अब अगर आप सही में HDFC Bank में जॉब पाना चाहते हैं |
तो इसके लिए आप Post में बताये गए Steps को Follow करते हुए Online Apply कीजिये | अगर आपकी Qualification सही रहती हैं ,
तो मेरे ख्याल से 20 दिन के अन्दर अन्दर आपकी HDFC Bank में जॉब लग जाएगी |
FAQ – HDFC Bank Me Job Kaise Paye
HDFC बैंक में जॉब के लिए Age Limit क्या है
HDFC में जॉब पाने के लिए आपका Mimimum Age 18 Years तथा Maximum 35 साल होना चाहिए , ध्यान देने वाली बात यह दोस्तों की OBC/SC/ST Candidate को उम्र में कुछ सालो की छूट भी दी जाती हैं |
एचडीएफसी बैंक के मैनेजर की सैलरी कितनी है?
एचडीएफसी में बैंक के ब्रांच मैनेजर की सैलरी 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है।
क्या एचडीएफसी बैंक नौकरी के लिए अच्छा है?
HDFC Bank एक खुले संस्कृति का बैंक हैं जहाँ पर हर व्यक्ति स्वतंत्र रूप से काम कर सकता हैं. अगर आप ऐसे जॉब की तलाश में हैं जिसमे आपको खूब इज़्ज़त मिले तो आपके लिए HDFC Bank एक Best Option हैं |
HDFC बैंक से 15 दिन बाद भी कोई जवाब नहीं मिला? ये करें!
आमतौर पर HDFC BANK की HR TEAM 10 से 15 दिनों में आपको Interview देने के लिए आपके नजदीकी किसी Branch में बुला लेती हैं | लेकिन अगर 15 दिन Wait करने के बाद भी आपको इनके तरफ से कोई Mail या Call नहीं मिलता है , तो ऐसे स्थिति में आपको फिर से Job Application को Fill करना होगा | क्योंकि ऐसा हो सकता है की आपका Application किसी कारणवस Reject हो गया हो
Security guard
मुझे लगता है कि आपको सिक्योरिटी गार्ड का जॉब चाहिए। आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भारत के किसी भी शहर में बड़े ही आसानी से सिक्योरिटी गार्ड का जॉब कासकते हैं।