Anganwadi Me Job Kaise Paye – आज के समय में गाँव की जितनी भी पढ़ी लिखी महिला है , उनका पहला सपना यही होता है की उन्हें अपने ही गाँव के आंगनवाडी में नौकरी मिल जाए |
जिससे वो कुछ पैसे कमाकर अपने परिवार को Financially थोड़ा बहुत Support कर सके | ऐसे में दोस्तों अगर आप भी एक पढ़ी लिखी महिला है और अपने परिवार को Support करने के लिए आंगनवाडी में जॉब पाना चाहती है |
लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है , की आखिर आंगनवाड़ी में नौकरी किस तरह मिलती है , कहाँ पर Vacancy निकलती है और आखिर Form किस तरह से भरा जाता है |
और आखिर आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए हमारी पढ़ाई लिखाई कहां तक होनी चाहिए ,
तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है , आज के इस पोस्ट में हम आपको आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए Vacancy देखने तक से लेकर जॉब पाने तक के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है |
✅क्या आप गाँव की महिला हैं – तो आपको हमारा पोस्ट ( गाँव में पैसे कैसे कमाए ) को पढना चाहिए , इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत सारे तरीको के बारे में बताया हैं | जिसके जरिये आप हर महीने हजारों रूपए की कमाई कर सकते हैं |
आखिर आपके आंगनवाड़ी में वैकेंसी आई है या नहीं , कैसे मालूम करें
आंगनवाड़ी में वैकेंसी आई है, या नहीं इसे चेक करने का सबसे आसान तरीका यही है. की आप अपने जिले के Official Website पर जाएँ और Requirements वाले पेज पर क्लिक करके Latest Notification को पढ़े |
अगर आपके जिले के अन्दर कोई आंगनबाड़ी की वैकेंसी आई होगी, तो आपको वही पर इसकी जानकारी मिल जाएगी |
आंगनवाड़ी की वैकेंसी पता ऐसे करें ( उदहारण )
उदाहरण के लिए में बिहार के सिवान जिले में रहता हूं। तो अगर मुझे अपने जिले के अंदर आई हुई आंगनबाड़ी की वैकेंसी चेक करना होता ।
तो मैं पहले गूगल ने Siwan Official Website लिखकर सर्च कर लेता ।
इसके बाद मेरे सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाती हैं। लेकिन मैं इस पहले नंबर की वेबसाइट जिसके आगे Nic.in लगा हैं। उसको Open कर लेता
इसके बाद में मेरे सामने मेरे जिले की ऑफिशियल वेबसाइट खुलकर आ जायेगा ।
अब यहां पर मुझे बस 3 Line पर क्लिक करके Requirement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद मेरे जिले के अंदर जितनी भी Anganwadi Bharti 2024 निकली होगी वह दिख जायेगी ।
बाकी दोस्तों आप अपने राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आंगनबाड़ी भर्ती का Notification देख सकते हैं।
यह भी पढ़े
आंगनवाड़ी जॉब के लिए फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होता है, या ऑफलाइन
ज्यादातर समय आप आंगनवाड़ी में आई हुई वैकेंसी के फॉर्म को ऑनलाइन ही Fill कर सकते हैं।
लेकिन कभी कभी आपको ऑफलाइन फॉर्म को भरकर अपने बाल विकास & महिला कार्यालय में जमा करना होता है।
लेकिन इसमें ज्यादा टेंशन लेने वाली बात नहीं है। आप जब अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंगनवाड़ी की वैकेंसी का नोटिफिकेशन पढ़ें ।
तो वहां पर आपको साफ साफ बता दिया जाता है। की आखिर आपको फॉर्म को किस तरह भरना है और अगर फॉर्म ऑफलाइन भरना है तो उसे कहाँ किस तरह जमा करना है।
क्या आप अनपढ़ होते हुए भी ऑनलाइन घर बैठे अच्छी इनकम करना चाहते हैं , तो देरी किस बात की आप अभी हमारे पोस्ट ( अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |
क्या भारत के सभी राज्य में आंगनवाड़ी पोस्ट के लिए भर्ती निकलती हैं।
जी बिल्कुल भारत के लगभग सभी राज्यों में आंगनबाड़ी की सुविधा उपलब्ध है ।
सभी राज्य में समय-समय पर राज्य सरकार और जिला सरकार के द्वारा बहुत सारी आंगनबाड़ी जॉब की भर्ती की जाती है ।
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
आंगनवाड़ी में जॉब करने के लिए योग्यता
आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए ।
- आपकी पढ़ाई लिखाई कम से कम 10 वी कक्षा तक होनी चाहिए । इसके अलावा आंगनवाड़ी में कुछ ऐसे भी जॉब है जिसे करने के लिए आपके पास 12 वी या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
- आपकी उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 40 साल होना चाहिए ।
- जिस आंगनबाड़ी केंद्र में आप जॉब करना चाहती हैं। वहां के लोकल लैंग्वेज का आपको अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए ।
बस दोस्तों , अगर आप 2024 में आंगनबाड़ी में जब पाना चाहते है, तो आपको इन योग्यताओं को पूरा करना होगा ।
यह भी पढ़े
आंगनवाड़ी में जॉब कैसे पाएं ( Anganwadi Me Job Kaise Paye )
यहाँ नीचे अब हम आपको आंगनवाड़ी में जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने तक से लेकर जॉब पाने तक का पूरा प्रोसेस Step By Step बता रहे हैं |
अगर आप 2024 में अपने आस पास के आंगनबाड़ी केंद्रों में जॉब करना चाहती हैं। तो आप इन प्रोसेस को जरूर Follow कीजिए ।
1. सबसे पहले आंगनवाड़ी की वैकेंसी देखकर फॉर्म अप्लाई करें
सबसे पहले तो आपको यह मालूम करना है। की आखिर आपके जिले के अंदर किसी आंगनवाड़ी पोस्ट की भर्ती आई है या नही ।
इसे चेक करने के लिए बस आपको अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Requirement वाले पेज को चेक करना है।
अगर आपके जिले के अंदर कोई आंगनबाड़ी जॉब की भर्ती आई हुई होगी , तो आपको वहां पर दिख जायेगी ।
बाकी आज के समय तो अखबार में भी भर्ती की सूचना आ जाती हैं। तो आप वहां से भी आंगनवाड़ी जॉब की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. अब देखें की फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा या ऑफलाइन
अब मान लीजिए दोस्तों की आपने अपने जिले के वेबसाइट पर देखा , की आपके पंचायत या गांव के अंदर आंगनवाड़ी पोस्ट की भर्ती आई हैं।
तो इसके बाद आपको यह देखना है , की आखिर फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा या ऑफलाइन ।
यह जानकारी आपको वैकेंसी के PDF में मिल जाएगी । अगर फॉर्म को ऑनलाइन भरा जा रहा होगा , तो वहां पर आपको ऑफिशियल वेबसाइट मिलेगी जहां से आप अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
अगर फॉर्म ऑफलाइन भरा जा रहा होगा । तो PDF में आपको एक फॉर्म तथा Address मिलेगा। आपको उस फॉर्म को Print करके उसे अच्छी तरह से Fill करके।
इंडियन पोस्ट के द्वारा उसे एक लिफाफे में पैक करके बताए गए Address पर भेज देना हैं।
यह भी पढ़े
3. अब बताए गए सेंटर पर जाकर परीक्षा दें
एक बार जब आप किसी आंगनवाड़ी पोस्ट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना फॉर्म को भर देते हैं।
तो इसके बाद आपको Women and Child Development Ministry के द्वारा बताए गए सेंटर पर जाकर Exam देना होता है।
Exam से पहले आपका Admit Card भी जारी कर दिया जाता हैं। जिसे आप अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट के Recruitment वाले पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम से पहले इसी पेज पर आपको Admit Card डाउनलोड करने का लिंक दिया जाता है।
बाकी दोस्तों आपके Admit Card को आपके ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाता है।
अगर किसी आंगनवाड़ी पोस्ट के लिए डायरेक्ट भर्ती होता है तो
अगर किसी आंगनवाड़ी पोस्ट के लिए डायरेक्ट भर्ती आई हैं। उसमे आपको एग्जाम नहीं देना होता है।
ऐसे जॉब में आपका Selection आपके 10 या 12 वी क्लास में आए हुए नंबर के आधार पर होता है।
जिन उम्मीदवार का नंबर बाकी के उम्मीदवार से सबसे ज्यादा रहता हैं। उन सभी को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट बनाया जाता है।
अगर आपका नाम उस मेरिट लिस्ट में रहता हैं। तो आपको जॉब मिलती है अन्यथा आपको जॉब नहीं मिलती है ।
मेरिट लिस्ट को आप अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट या अपने राज्य के ऑफिशियल Women and Child Development Ministry के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
4. अब ट्रेनिंग लेकर Job Join कीजिए
अब दोस्तों अगर आप आंगनवाड़ी के परीक्षा में पास हो जाते हैं। तो इसके बाद आपको कुछ महीनों की ट्रेनिंग दी जाती हैं।
ट्रेनिंग के बाद आपकी आंगनवाड़ी में जॉब लग जाती है। तो कुछ इस तरह आप 2024 ने आंगनवाड़ी में जॉब पा सकते हैं।
✅नोट कीजिये – तो दोस्तों आप इन 4 Steps को Follow करके , साल 2024 में अपने जिले के अन्दर किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में जॉब पा सकते हैं |
आंगनबाड़ी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
यह डॉक्युमेंट्स हमेशा मांगे जाते हैं। बाकी हर साल कुछ नए डॉक्यूमेंट फॉर्म में Add किए जाते हैं। आप ऑफिशियल आंगनवाड़ी जॉब नोटिफिकेशन को पढ़कर सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे में जान सकते हैं।
आंगनवाड़ी में कौन-कौन से जॉब पोस्ट होते है, और उनकी सैलरी
सामान्यतः किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में 4 जॉब पोस्ट होते हैं। यहां नीचे हम आपको इन सभी जॉब पोस्ट के नाम तथा इसमें मिलने वाली सैलरी का एक Overview Details को दे रहे हैं।
पद | अनुमानित वेतन (मासिक) |
---|---|
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता | ₹5,000 – ₹8,000 |
आंगनबाड़ी सहायिका | ₹3,000 – ₹5,000 |
आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र | ₹8,000 – ₹12,000 |
आशा कार्यकर्ता | ₹5,000 – ₹8,000 |
यह ध्यान देना जरूरी है। की आंगनवाड़ी कर्मचारियों को मिलने वाला सैलरी हर एक राज्य में थोड़ा बहुत अलग अलग होता हैं।
किसी राज्य में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को कम सैलरी दिया जाता है। तो किसी राज्य में ज्यादा
आंगनवाड़ी हेल्पर की सैलरी कितनी होती है?
आंगनवाडी हेल्पर की मासिक वेतन तकरीबन ₹3,000 से ₹5,000 होता हैं।
कृपया नोट कीजिए की यह एक अनुमानित वेतन है। और वास्तविक वेतन निम्नलिखित कारकों जैसे , राज्य , योग्यता , अनुभव इत्यादि पर निर्भर करता हैं।
सटीक जानकारी के लिए आपको स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र या संबंधित विभाग से संपर्क करना चाहिए ।
आंगनवाड़ी भर्ती किन किन जिलों में है? यह कैसे चेक करें
आपके राज्य के किस किस जिले के अंदर आंगनवाड़ी पद के लिए भर्ती हो रही है , इसे चेक करने के लिए आप अपने राज्य सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Requirements वाले पेज पर जाएँ ,
अब यहाँ पर अगर आपको आंगनबाड़ी से संबंधित कोई Job Notification मिलता है , तो उसे खोले आपको उसमे सभी जिलो का नाम मिल जायेगा | जहाँ पर आंगनवाड़ी के लिए भर्ती हो रही है |
आंगनवाड़ी में जॉब कैसे पाए के बारे में / गाइड वीडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर आप आंगनवाड़ी में जॉब पाना चाहते है , तो अपने जिले या राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती का Notification चेक करते जाये |
और जब भी कोई भर्ती आये , तो उसका फॉर्म भरकर अच्छी तरह से Exam को क्लियर करें , जिसके बाद आपकी आंगनवाड़ी में जॉब लग जाएगी |
तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको anganwadi me job kaise paye से सबंधित सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की हैं।
लेकिन अगर आपके मन में अभी भी आंगनवाड़ी में जॉब पाने से सबंधित कोई सवाल हैं। तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बताए ।
हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे |
FAQ – Anganwadi Me Job Kaise Paye
आंगनवाड़ी की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?
आंगनवाड़ी की सबसे बड़ी पोस्ट मुख्य सेविका का होता हैं , इनका काम बच्चो का ख्याल रखना और संस्था को अच्छे से चलाना होता हैं | इन्हें हर महीने 5000 से 8000 रूपए की सैलरी मिलता हैं |
आंगनबाड़ी का पेपर कैसे होता है?
ज्यादातर समय आपका Selection मेरिट लिस्ट के आधार पर होता हैं , और यह मेरिट लिस्ट आपके 10 या 12 वी कक्षा में आये हुए नंबर के आधार पर बनाया जाता हैं | लेकिन कभी कभी आपका एग्जाम भी हो सकता हैं इसके लिए आपको एक सेंटर दिया जाता हैं जहाँ पर जाकर आपको एग्जाम देना होता हैं