(16+ तरीके) अनपढ़ पैसे कैसे कमाए – सबसे आसान तारिका, ऑनलाइन तथा ऑफलाइन

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए – आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो की अनपढ़ है और पैसे कमाना चाहता हैं, ऐसे में लोग सोचते है की जब पढ़े लिखे हुए आदमी को कोई काम धंधा नहीं मिल पा रहा है तो, भला अनपढ़ लोगो को कैसे मिल जाएगा.

जो काफी हद तक सही भी हैं , लेकिन आपको बता दे की अगर आपके अन्दर थोड़ा बुद्धि हैं , तो आप अनपढ़ होते हुए भी महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं ,

खुद मेरे गाँव में ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो अनपढ़ होते हुए भी आज के समय में घर बैठे महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं |

तो दोस्तों , अगर आप भी एक अनपढ़ व्यक्ति हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको अनपढ़ व्यक्ति के लिए पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं ,

जिसको अगर आप Follow करते हैं , तो आप अनपढ़ होते हुए भी महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं |

????????कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं, और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट रियल पैसा कमाने वाला एप को भी पढना चाहिए, इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे एप्स के नाम बताये हैं जिसमे आप Video को देखकर Paytm Cash कमा सकते हैं |

Chin Tapak Dam Dam Online Post Promotiom Gif

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

Table of Contents

अनपढ़ महिलाओं के लिए काम – (2024 )

अगर आप अनपढ़ महिला हैं, और इसके बावजूद भी आप घर बैठे महीने के अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आप इन 2 काम को कर सकते है।

  • सिलाई सेंटर खोलकर
  • ब्यूटी पार्लर को खोलकर

#1. खुद का सिलाई सेंटर को खोलकर – बहन, अगर आप एक अनपढ़ महिला हैं, तो आप चाहे तो खुद का एक सिलाई का दुकान को खोल सकते हैं, इसके बाद आप लोगो के कपड़े, सिलकर महीने के ₹10000 तो बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे ।

आपको बता दूं, दोस्तों की में जहां पर रहता हूं, वहां के बगल में ही एक आंटी जी सिलाई का काम करती हैं, कभी कभी वो अपने सिलाई के काम से अपने पति से भी ज्यादा रुपए कमा लेती हैं।

तो अगर आप भी एक अनपढ़ महिला हैं, तो एक सिलाई सेंटर को खोलना, आपके लिए पैसे कमाने का एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं,

अब दोस्तों, एक सिलाई सेंटर को खोलकर एक अनपढ़ महिला कितना पैसा कमा सकती हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहां नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं।


#2. ब्यूटी पार्लर को खोलकर – अगर आप एक अनपढ़ महिला हैं, तो आप खुद का एक ब्यूटी पार्लर की दुकान को खोल सकते हैं, अब आपको यह बहुत अच्छे से मालूम होगा, की आज के समय में लड़कियों को मेकप करना कितना ज्यादा पसंद होता हैं।

मैंने ऐसे लड़कियों को भी देखा हैं, जो सुंदर दिखने के लिए रोजाना ब्यूटी पार्लर जाकर अपना मेकप करवाती हैं, तो ऐसे में अगर आप एक महिला हैं।

तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा, की आप एक ब्यूटी पार्लर की दुकान खोले, लेकिन बहन अगर आप गांव से हैं, तो कोशिश करें की आप अपना ब्यूटी पार्लर की दुकान को लोकल बाजार के पास खोल सके ।

लेकिन अगर आप शहर में रहती हैं, तो आप अपने रूम में ही ब्यूटी पार्लर का दुकान को खोल सकती हैं, क्योंकि शहर में आपको हर जगह मेकप कराने वाली लड़की मिल जायेगी ।

अब बहन अगर आप, यह अच्छे से समझना चाहते हैं, की आखिर किस प्रकार आप ब्यूटी पार्लर को खोल सकते हैं, तो हम यहां नीचे इसके बारे में एक Guide Video को दे रहे हैं, आप उसे देख लीजिए आपको यह बात पूरा समझ में आ जायेगा, की आखिर किस प्रकार आपको एक ब्यूटी पार्लर को खोलना हैं।


15+ तरीके अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए

यहाँ पर हम अनपढ़ व्यक्ति के लिए Top 15 पैसे कमाने के तरीको के बारे में Overview Details दे रहे हैं, और साथ में हम यहाँ यह भी दर्शा रहे हैं, की कोई भी अनपढ़ आदमी इन तरीको को अपनाकर महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं |

अनपढ़ लोगो के लिए पैसे कमाने के तरीकेकितना कमा सकते हैं एक महीने में
YouTube पर Video बनाकर अनपढ़ पैसे कमाए₹5000 से ₹1000000
चाय का दुकान करके पैसे कमाइए₹6000 से ₹30,000
खेती बारी करके अनपढ़ आदमी पैसे कमाए₹10,000 से ₹85,000
राजमिस्त्री का काम करके अनपढ़ व्यक्ति पैसे कमाए₹15,000 से ₹24,000
गोलगप्पे बेचकर पैसे कैसे कमाए₹12,000 से ₹60,000
ऑटो चालक बनकर अनपढ़ पैसे कमाए₹10,000 से ₹85,000
बिरयानी बेचकर अनपढ़ लोग पैसे कमाए₹22,000 से ₹98,000
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹30,000
Security Guard बनकर अनपढ़ पैसे कमाए₹12,000 से ₹15,000
चिकन शॉप खोलकर अनपढ़ पैसे कमाए₹25, 000 से ₹70,000
 छोटा होटल खोलकर पैसे कमाए₹35,000 से ₹75,000
दूध वाला बनकर अनपढ़ पैसे कमाए₹20,000 से ₹65,000
गेम खेलकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹18,000
अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए – Overview

2024 में अनपढ़ व्यक्ति पैसे कैसे कमाए – पुरी जानकारी

#1. YouTube पर Vlogs, Comedy विडियो बनाकर अनपढ़ पैसे कमाए

अब शायद आप यह सोच रहे होंगे की आखिर एक अनपढ़ व्यक्ति Youtube पर विडियो बनाकर पैसे कमा सकता हैं,

क्योंकी YouTube पर Video बनाने के लिए हमारे पास नॉलेज का होना बहुत जरूरी हैं।

तो आपको बता दूं, की आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो YouTube पर अपना Vlog और Comedy जैसी कैटेगरी पर अपना Youtube Channel बनाकर अनपढ़ होते हुएं भी महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे Youtube Channel के कैटेगरी हैं, जिसे अनपढ़ लोग भी शुरू कर सकते हैं।

Example के लिए जैसे हमने आपको Comedy और Vlog Video के बारे में बताया था, अब आप खुद सोचिए कि इन दोनो कैटेगरी के Video को बनाना के लिए किसी भी तरह से पढ़ाई लिखाई का काम हैं।

मेरे ख्याल से बिल्कुल भी नही हैं, तो अगर आपके अंदर लोगो को हंसाने या कोई और टैलेंट हैं, तो आप अपने टैलेंट को YouTube पर दिखा कर लाखों रुपए कमाने का साथ साथ Popularty भी पा सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप कच्चा बादाम सिंगर Bhuban Badyakar को तो जरूर जानते होंगे अगर आप इन्हें नहीं जानते हैं तो आप इनका गाना (काचा बादाम लेलो काचा बादाम ) जरूर सुने होंगे,

यह भी एक अनपढ़ व्यक्ति थे लेकिन इन्होंने अपने टैलेंट के दम पर यूट्यूब पर अपना नाम बनाकर आज महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं |

लेकिन यह अकेले ऐसे उदाहरण नहीं है जो अनपढ़ होते हुए भी महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं, यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत सारे क्रिएटर्स मिल जाएंगे, जो यूट्यूब पर Vlogs, Comedy, Dancing etc. जैसे वीडियो बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहा है |

यहाँ निचे आप इन्ही क्रिएटर में से एक यहां पर आप मनी मेराज का इंटरव्यू देख सकते हैं जो दसवीं कक्षा फेल होते हुए भी आज भी लाखों दिलों पर राज करके. महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं |



जब आप एक Youtube Channel बनाकर Videos Upload करने लगते हैं, इसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं।

तब आप अपने चैनल को Adsense द्वारा Monetize करके अनपढ़ होते हुए भी पैसे कमा सकते हैं , आप अनपढ़ व्यक्ति होते हुए भी की तरह से Youtube पैसे कमा सकते हैं

यह भी पढ़े

#2. रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर पैसे कमाए

अगर आप रेलवे में सफ़र करते हैं , तो आपने स्टेशन पड़ मौजूद बड़े बड़े दुकान को जरुर देखा होगा , आपकी जानकारी के लिए बता दे की रेलवे स्टेशन पर जो दुकान लगाते हैं |

वो हर महीने 10 से 25 हजार का प्रॉफिट बड़े ही आसानी से कमा लेते हैं , तो अगर आपको थोड़ा बहुत भी पैसे का हिसाब किताब करना आता हैं |

तो आप किसी रेलवे स्टेशन पर खुद का दुकान खोल सकते हैं , बाकी दोस्तों अगर आपको रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहिए |

तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ( Best Business Ideas : रेलवे स्टेशन पर अपना दुकान खोलकर, हर महीने ₹50000 से 1 लाख कमाइए , जाने पूरा प्रोसेस ) को पढ़िए |

#3. चाय की दुकान खोलकर अनपढ़ पैसे कमाए

भारत के ऐसा देश है जहां पर आपको हर गली मोहल्ले में चाय के दीवाने मिल जाएंगे, ऐसे में अगर आप पढ़े लिखे नहीं है, यानी आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं तो आप एक चाय की दुकान खोल सकते हैं। इससे आप महीने के 50000 से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

आपको शायद मालूम ना हो लेकिन आप जितना चाय बेच कर पैसे कमा लेंगे, उतना कोई व्यक्ति नौकरी करके भी नहीं कमा पाएगा, अगर आपको इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को जरूर देखे।

तो अगर आप अनपढ़ आदमी हैं, और बिना किसी ज्यादा मेहनत के महीने के लाखो रूपए कमाना चाहते हैं तो आप चाय का भी दूकान खोल सकते हैं,

आपको बता दे अनपढ़ होते हुए भी अगर कोई व्यक्ति चाय बनाने का बिज़नेस करता हैं तो वो रोज़ के 3000 रूपए प्रॉफिट बड़े ही आसानी से कमा लेगा, जिसका सबूत आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं |

चाय का दुकान खोलकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

#4. खेती बारी करके अनपढ़ आदमी पैसे कमाए

अगर आप एक अनपढ़ आदमी हैं, मतलब आप पढाई लिखी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं, तो आप घर पर रहकर ही खेती बारी करके अनपढ़ व्यक्ति होते हुए भी सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं,

आपको तो मालूम ही हैं की अभी हमारे देश में सब्जियों की कितनी ज्यादा मांग बढ़ रही हैं |

आलम यह हैं की आज के समय में आपको कोई सी भी सब्जी ३० रूपए से कम नहीं मिलेगी, और बड़े शहरों में तो इससे भी ज्यादा महँगी सब्जी मिलती हैं,

तो मेरे यहाँ कहने का यही मतलब हैं की अगर आप अच्छे से खेती बारी करते हैं तो आप अनपढ़ व्यक्ति होकर भी महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

पर इसके लिए आपको दिमाग लगाकर खेती करना होगा, आपको उसी फसल का खेती करना होगा , जिसको मार्किट पर बेचने पर आपको अधिक लाभ मिले,

अगर आपको मेरी कही बात पे बिस्वास नहीं हो रहा हैं की किस तरह हम खेती बारी करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं, तो आप Proof के तौर पर निचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं |

खेती करके अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#5. राजमिस्त्री का काम करके अनपढ़ व्यक्ति पैसे कमाए

मुझे मालूम हैं की आपको शायद राजमिस्त्री के बारे में मालूम नहीं होगा, तो आपको पहले हम इनके बारे में बता देते हैं, राजमिस्त्री वो होता हैं जी घरो को बनाते हैं,

इनका मुख्य काम घरो की जोड़ाई करना, घरो का पलस्टर करना इत्यादी होता हैं, कुल मिलके राजमिस्त्री वो होता हैं जो घरो को इंजिनियर के कहे अनुसार बनता हैं |

तो यहाँ मैं यह कहना चाहता हूँ की अगर आप अनपढ़ व्यक्ति हैं और गाँव में रहकर ही कोई ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे आप रोज 500 रूपए कमा सके, तो आप राजमिस्त्री का काम सीख कर यह आसानी से कर सकते हैं |

हमारे बिहार में अगर कोई राजमिस्त्री 6 से 7 घंटे काम करते हैं तो उन्हें मजदूरी के रूप में 500 से 700 रूपए दिए जाते हैं, लेकिन वही Construction Area जैसे मुंबई, पुणे, में एक राजमिस्त्री को 8 घंटे के बदले 900 से 1000 दिए जाते हैं |

तो यहाँ पर मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप एक अनपढ़ आदमी हैं, तो आप राजमिस्त्री काम करके महीने के 25000 रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं,

पर इसके लिए आपको राजमिस्त्री का काम अच्छे तरीके से सीखना होगा. निचे Guide Video में बताया गया हैं की आप किस तरह से राजमिस्त्री का काम अच्छे तरीके से सिख सकते हैं |

राजमिस्त्री बनकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#6. गोलगप्पे बेचकर पैसे कैसे कमाए

अनपढ़ लोगो के लिए पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका यह भी हैं की वो अपने लोकल बाज़ार में गोलगप्पे का ठेला लगाकर गोलगप्पा बेच सकते हैं।

आपको तो मालूम ही होंगा की आज के समय में हर कोई गोलगप्पा खाने का सौखीन होता हैं, सबसे ज्यादा गोलगप्पा खाने के सौखीन लड़किया होती हैं | तो ऐसे में आप अनपढ़ आदमी होते हुए भी गोलगप्पा को बेचकर महीने के 50 हाजर से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

और अगर आप मुंबई, दिल्ली जैस बड़े शहरो में अपना गोलगप्पा का बिजनेस करते हैं तो आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं,

अब बात आई की आप किस तरह से अपना पानीपूरी यानि गोलगप्पा का स्टोर खोल सकते हैं, और इसके लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए, और गोलगप्पा का बिज़नेस शुरू करने में कितना ख़र्चा आएगा, इन जैसे सारे सवालों के जवाब आपको निचे दिए गए Guide Video में मिल जायेगा |

गोलगप्पे बेचकर अनपढ़ आदमी कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#7. ऑटो चालक बनकर अनपढ़ पैसे कमाए

आज के समय में हमारे देश में करीब हर लोग करोड़ो लोग एक शहर से दुसरे शहर में या एक मार्किट से दुसरे मार्किट में यात्रा करते हैं, इनके यात्रा को सबसे आसान बनाते हैं ऑटो रिक्शा चालक जिसे हम लोग टेम्पू वाले भी कहते हैं,

अगर आप अनपढ़ व्यक्ति हैं तो आप ऑटो चालक बनकर बिना किसी पढाई लिखी के महीने के लगभग ४५ हाजर रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं

पर यहाँ पर एक समस्या आती हैं की जिन लोगो के पास ऑटो रिक्शा खरीदने के पैसे नहीं हैं वो क्या करे, तो इसके लिए आप किसी ठेकेदार के किराये पर रिक्शे लेकर चला सकते हैं,

बाकी अगर आपने मन बना लिया हैं की आप ऑटो रिक्शा चलाकर ही पैसे कमाएंगे, तो आप निचे दिए गए Guide Video को ज़रुर देखे जिसमे बताया गया हैं की आप एक ऑटो रिक्शा चलाकर कितना पैसा कमा सकते हैं |

ऑटो चलाकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#8. बिरयानी बेचकर अनपढ़ लोग पैसे कमाए

अब यह बताने से पहले की कैसे एक अनपढ़ व्यक्ति बिरयानी बेचकर पैसे कमा सकता हैं, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूँ मैं जहाँ रहता हूँ वहां एक बिरयानी वाला सुबह के ७ बजे से शुबह १० बजे तक बिरयानी बेचता हैं,

आप बिस्वास नही करेंगे वो मात्र ३ घंटे बिरयानी बेचकर रोज के 10000 कमा लेता हैं | यहां पर मुझे थोडा हँसी आ रही हैं की इतना पैसा तो बैंक में जॉब करने वाले सरकारी नौकर भी नहीं कमा पाते हैं |

तो यहाँ पर मेरे कहने का यही मतलब हैं की अगर आप अनपढ़ व्यक्ति हैं तो आप अपने नजदीकी मार्किट में ३ से ४ घंटे अगर बिरयानी बेचने का काम करते हैं ।

तो आप रोज़ 1000 से 5000 तक प्रॉफिट कमा सकते हैं, ध्यान दे यहाँ पर मैं सिर्फ प्रॉफिट बता रहा हूँ | अगर आप कुल मिलाकर जोड़े तो आप बिरयानी को बेचकर रोज़ के 2500 से 8000 कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको स्वादिस्ट बिरयानी को बनाना होगा |

बिरयानी बेचकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#9. Security Guard बनकर अनपढ़ पैसे कमाए

ऐसे बहुत सारे प्राइवेट कंपनी हैं जहाँ पर आप बिना पढाई लिखाई के सिक्यूरिटी गार्ड का जॉब कर सकते हैं, भारत के बड़े बड़े इंडस्ट्री वाले शहरों जैसे गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुंबई, दिल्ली में ऐसे बहुत सारी कंपनी हैं जो आपको बिना पढाई लिखी के Security Guard की नौकरी दे देगी |

अब इन Company में Security Guard के जॉब के लिए आपको इन कम्पनी में जाकर बात करनी होगी, और अगर आप पहले कंपनी जाना नहीं चाहते हैं |

तो आप हमारा पोस्ट ( अपने नज़दीकी शहर में Security Guard की जॉब कैसे पाए ( ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें ) ) को पढ़िए |

सिक्यूरिटी गार्ड बनकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#10. चिकन शॉप खोलकर अनपढ़ पैसे कमाए

आप शायद जानते ही होंगे की आज कल के लोगो को चिकन खाना कितना पसंद हैं, लोगो बड़े ही प्यार से हैं बाज़ार से चिकन खरीदकर लाते हैं तथा इसको घर पर बहुत अच्छे तरीके से बनाते हैं, तो अगर आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं तो आप खुद का चिकन शॉप खोल सकते हैं, जिसमे आप चिकन यानि मीट को बेचने का काम कर सकते हैं |

चिकन शॉप का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जो आपको एक साल के अन्दर अमीर बना सकता हैं, इसलिए अगर आप अनपढ़ व्यक्ति होते हुए भी महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं वो भी खुद का बिज़नेस करके. तो आप एक चिकन शॉप खोल सकते हैं. आप एक चिकन शॉप को कैसे खोल सकते हैं तथा चिकन शॉप से आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी निचे दी गई हैं |

चिकन शॉप खोलकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#11. छोटा होटल खोलकर पैसे कमाए

आज के समय में अगर लोग कही बाज़ार करने जाते हैं, तो वो वहां के होटल में चाय पानी, नाश्ता इत्यादि जरुर करते हैं, अगर आप मेरी बात पूछे तो मैं जब भी कही बाज़ार करने जाता हूँ, तो में हमेशा 2 से 4 समोसा जरुर खाता हूँ,

तो यहाँ पर मैं आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप अनपढ़ आदमी हैं. तो आप अपने नज़दीकी मार्किट में कोई होटल को खोलकर महीने के ₹25000 से ज्यादा रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

यहाँ पर आपको होटल खोलते समय एक बढ़िया सा जगह को चुनना होगा, जहाँ पर बहुत ज्यादा लोग आते जाते रहते हो, ताकि आप एक अनपढ़ आदमी होते हुए भी एक होटल को चलाकर बढ़िया कमाई कर सके |

छोटा ढाबा खोलकर अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#12. दूध वाला बनकर अनपढ़ पैसे कमाए

आज के समय में गाँव हो या शहर लगभग हर जगह के लोगो को दूध की आवश्यकता होती हैं, आज के समय में एक साधारण दूध बेचने वाला आदमी महीने के 20 हजार ज्यादा रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

मैंने एक Youtube पर विडियो देखा था जिसमे एक दूध वाला का interview लिया जा रहा था, जब उससे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति पूछा की आप एक महीने में कितने रूपए कमा लेते हैं | तो उसका जवाव था की 30 हजार रूपए से अधिक वो भी दिन के 3 से 4 घंटे काम करने पर |

तो दोस्तों यहाँ पर मेरे कहने का यही मतलब हैं की अगर आप एक अनपढ़ आदमी होते हुए भी महीने के ₹20000 से ज्यादा रूपए कमाना चाहते हैं, तो आप अपने गाँव में रहकर ही दूध का बिज़नेस कर सकते हैं, आपको बस कम दाम में दूध खरीदकर उसे घर घर घूम कर थोड़ा महंगे दामों में बेचना हैं |

दूध वाला बनकर अनपढ़ आदमी कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#13. सिलाई मशीन का काम करके पैसे कमाए

अगर आप एक शहर में रहने वाले व्यक्ति हैं, या गाँव में भी रहते है तो आपने देखा होगा की सिलाई मशीन वाले काफी अधिक दाम पर कपड़े सिलने का काम करते हैं, इसलिए अगर आपको भी कपडा सिलना अच्छे से आ गया तो आप भी सिलाई मशीन का काम करके पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप भी थोड़ा युवा अवस्था में है और ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो आप सिलाई मशीन का काम सिख सकते हैं, अगर आप एक बार अच्छे से कपड़े सिलना सिख गई तो यकीन मानिए आप केवल कपडा सिल कर बहुत अधिक की कमाई कर सकते हैं.

आज के समय में शहर में ही बहुत से ऐसे सिलाई मशीन वाले व्यक्ति हैं, जो की महीने के 70000 से लेकर 80000 तक की कमाई कर लेते है, इसलिए ऐसा बिलकुल मत सोचिए की सिलाई मशीन का काम काफी छोटा है और लोग आपका माजाक उड़ायेंगे.

इस काम को अगर आप अच्छे तरीके से करते है और इस काम के Master हो जाते है तो आप इसमें आसानी से महीने के 50000 तक की कमाई कुछ ही समय में शुरू कर देंगे.

सिलाई मशीन का काम करके पैसे कमाए / गाइड विडियो



#14. गेम खेलकर अनपढ़ आदमी पैसे कमाए

हमें मालूम हैं, की आज के समय में मार्किट में जितने भी पोपुलर गेम्स हैं, उसे अनपढ़ आदमी बड़े ही आसानी से खेल सकता हैं, ऐसे में दोस्तों अगर आप भी एक अनपढ़ आदमी हैं, लेकिन आपको गेम खेलना आता हैं, तो मुबारक हो दोस्त ????????

आपके लिए हमारे पास कुछ ऐसे Paisa Kamane Wala Game हैं, जहाँ पर आप मोबाइल से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, तथा आप इन गेम से जो भी पैसा कमाएंगे , उसे तुरंत बिना किसी झंझट के Paytm और UPI ID के माध्यम से तुरंत अपने Bank Account में मांगा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आप भी इन Earning Game से पैसे कमाना चाहते हैं, तो अब मेरी बात को ध्यान से सुनिए , ???? मुझे मालूम हैं, की आपको यह नहीं मालूम होगा , की आखिर कौन सा App Download करें, जहाँ पर हम गेम खेलकर पैसे कमा सके |

तो सबसे पहले तो दोस्तों , आपको ऐसे Games को Download करना होगा, जो आपको पैसे कमाने का मौका देते हैं, इसके लिए आप चाहे तो हमारा पोस्ट रियल पैसा कमाने वाला गेम को पढ़ सकते हैं,

इस पोस्ट में हमने कड़ी Research करके कुल 33 से भी ज्यादा ऐसे Game के बारे में बताया हैं, जहाँ पर आप लूडो , बबल शूटर , फ्री फायर जैसे गेमो को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, तो सबसे पहले तो आप उस पोस्ट को पढ़कर पैसा कमाने वाला गेम को डाउनलोड कीजिए |

उसके बाद उन Game में अपना Account बनाकर गेम खेलना शुरू करिए, याद रहे जब आप किसी भी Paisa Kamane Wala App Game पर गेम खेलते हैं, तो आपको असली इंसान के साथ गेम खेलना होता हैं, और गेम में आप पैसे तभी कमा पाएंगे, जब आप गेम को जीतेंगे |

तो दोस्तों गेम खेलते समय आपको यही कोशिश करना हैं, की आपका Point आपके साथ खेल रहे Player से ज्यादा आये , अगर ऐसा होता हैं, तो आप गेम को जीत जाते हैं, और जब आप एक बार गेम को जीत जाते हैं, तो कमाए गए पैसे को Paytm या UPI ID के माध्यम से बड़े ही आसानी से Instantly अपने Bank Account में मंगा सकते हैं |

गेम खेलकर अनपढ़ पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो


.


????????नोट कीजिए – दोस्तों अब हम आपको यहाँ निचे से अनपढ़ के लिए घर बैठे काम और अनपढ़ आदमी के लिए नौकरी के बारे बता रहे हैं | अगर आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं और खुद का बिज़नेस ना करके कही नौकरी करना चाहते हैं तो निचे दिए गए जानकारी को ज़रुर पढ़े |

अनपढ़ आदमी के लिए नौकरी

चलिए अब जानते है की अनपढ़ आदमी कौन कौन से नौकरी करके कमाई कर सकता हैं, नीचे मैंने कुछ तरीके के बारे में बताया है, जिसे कोई अनपढ़ आदमी के साथ साथ हल्का पढ़ा लिखा आदमी भी कर सकता हैं.

#1. अनपढ़ आदमी Office में चाय बनाने की नौकरी करे

बड़े बड़े ऑफिस में हमेशा चाय बनाने वाले व्यक्ति की जरुरत होती हैं, ऐसे में अगर आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं लेकिन आपको चाय बनाना बहुत अच्छे तरीके से आता हैं. तो आप इन ऑफिस में चाय बनाने का नौकरी कर सकते हैं, अगर आप इन ऑफिस में चाय बनाने की नौकरी करते हैं तो आपको सैलरी के रूप में महीने के 6 हजार से 10 हजार रूपए आसानी से मिल जाते हैं |

#2. अनपढ़ आदमी होटल में काम करके पैसे कमाए

अनपढ़ आदमी होटल में खाना बनाने तथा बतरन को साफ़ करने का भी काम कर सकते हैं, आपके पास ऐसी बहुत सारे होटल होंगी, जिसमे हर रोज बहुत सारे लोग खाना खाने आते होंगे आप उन होटल में खाना बनाने या बर्तन साफ़ करने का काम करके अनपढ़ होते हुए भी महीने के 5000 से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

#3. अनपढ़ आदमी सिलाई का काम करके पैसे कमाए

अगर आपको सिलाई का काम करने आता हैं तो आप अपने नजदीकी मार्किट के किसी दर्जी के दुकान पे सिलाई का काम करके अनपढ़ व्यक्ति होते हुए भी बहुत महीने के 9000 रूपए या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं |

#4. अनपढ़ आदमी नगर निगम में नौकरी करके पैसा कमाए

अगर आप किसी शहर में रहते हैं तो आपके शहर का कोई नगर निगम जरुर होगा, आपको बता दे की आज के समय में लगभग हर नगर निगम में किसी सफाईकर्ता की जरुरत होती हैं, और सफाई का काम एक ऐसा काम हैं जिसे कोई अनपढ़ आदमी भी कर सकता हैं |

तो दोस्तों यहाँ पर मेरे कहने का यह मतलब हैं की अगर आप एक अनपढ़ आदमी हैं, और कही नौकरी करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप नगर निगम में सफाई कर्मी की नौकरी को कर सकते है, इस नौकरी को करने के लिए आपको अपने नगर निगम जाकर अधिकारियो से बात करनी होगी |

#5. अनपढ़ आदमी रेलवे में सफाई का काम करके पैसे कमाइए

अगर आप अनपढ़ आदमी हैं , और अपने लिए किसी बढ़िया नौकरी के तलाश में हैं , तो मेरे ख्याल से आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी का काम करना चाहिए , अगर आप कभी रेलवे स्टेशन पर गए होंगे , तो आपने देखा होगा , की वहां कुछ सफाई कर्मचारी मौजूद होते हैं |

जो रेलवे स्टेशन पर मशीन के द्वारा पोछा लगाते हैं , टॉयलेट साफ़ करते हैं , तो अगर आप बिलकुल भी पढ़े लिखे नहीं हैं , तो आप इस काम को कर सकते हैं |

इस काम को करने के लिए आपको रेलवे स्टेशन के CHI , CNW ऑफिस में जाकर बात करना होगा , या अगर आपका कोई जान पहचान का आदमी रेलवे में नौकरी करता हैं , तो आप उससे कहकर बड़ी ही आसानी से रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी को ले सकते हैं |

एक अनपढ़ आदमी किस प्रकार रेलवे में सफाई कर्मचारी बन सकता हैं , अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी अनपढ़ पैसे कैसे कमाए आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट ने अनपढ़ पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, हमने इस पोस्ट में ऐसे ऐसे तरीके के बारे में आपको बताया हैं की आप अनपढ़ व्यक्ति होते हुए भी महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

इस पोस्ट को लिखने में हमें बहुत मेहनत लगी हैं, इसलिए आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बताये की आपको यह पोस्ट ” Anpadh Aadmi Paise Kaise Kamaye ” कैसा लगा, एक बात और आप इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों, रिश्तेदारों में जरुर शेयर करें ताकि वो भी इस पोस्ट का फायदा उठा सके,

बाकी अगर आपके मन में अनपढ़ पैसे कैसे कमाए से सबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

यहाँ निचे आप अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं |

FAQ – अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए

अनपढ़ आदमी कौन सा बिजनेस करें?

अगर आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं तो आप पानीपूरी का बिजनेस कर सकते हैं, पानीपूरी का बिजनेस करके आप प्रतिदिन 2000 से 5000 हजार रूपए कमा सकते हैं, पानीपूरी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस जिसे अनपढ़ आदमी बड़े ही आसानी के साथ कर सकता हैं |

अनपढ़ आदमी अमीर कैसे बने?

आप घर बैठे अच्छे तरीके से खेती-बारी करके अनपढ़ होते हुए भी अमीर बन सकते हैं, इसके लिए आपको उन फसलो की खेती कर सकते हैं जो मार्किट में अधिक दाम पर बेचे जाते हैं, उदहारण के लिए सेव, अंगूर, केला, ईख इत्यादि |

अनपढ़ आदमी के लिए क्या नौकरी है

एक अनपढ़ आदमी दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, जैसे इंडस्ट्री वाले शहर में आकर Security Guard की नौकरी कर सकता हैं, इन शहरों में आसानी से अनपढ़ व्यक्ति के लिए Security Guard की नौकरी मिल जाएगी |

अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी 2024

अनपढ़ आदमी के लिए हमेशा नगर निगम में सफाई कर्मी और अन्य पदों के लिए Vacancy आती रहती हैं, अनपढ़ आदमी नगर निगम में जाकर तथा कुछ मानदंड को पूरा करके नगर निगम में सरकारी नौकरी कर सकता हैं |

अनपढ़ महिलाओं के लिए काम

अनपढ़ महिला घर बैठे सिलाई का काम करके अच्छी इनकम कर सकती हैं, या अगर अनपढ़ महिला को मोबाइल चलाना आता हैं तो वो Youtube पर Vlog विडियो बनाने का काम कर सकते हैं, इससे वो महीने के 15 हजार रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा लेगी |

अनपढ़ के लिए घरेलू नौकरी

अगर आप एक अनपढ़ व्यक्ति हैं और आपको खाना बनाने बहुत अच्छे तरीके से आता हैं, तो आप किसी के घर में घरेलू खाना बनाने की नौकरी कर सकते हैं |

अनपढ़ आदमी के लिए क्या बिजनेस है?

अगर एक अनपढ़ आदमी चाहे तो वो किसी मार्किट में ठेले पर Fast Food जैसे चाउमीन, बर्गर इत्यादि को बेचने का बिजनेस कर सकता हैं, तथा इस बिजनेस की मदद से वो अनपढ़ आदमी महीने के 50 हजार से ज्यादा रूपए शुरुआती समय से ही कमाने लगेगा |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “(16+ तरीके) अनपढ़ पैसे कैसे कमाए – सबसे आसान तारिका, ऑनलाइन तथा ऑफलाइन”

Leave a Comment