नौकरी पाए

2024 में Bank Of Baroda में जॉब कैसे पाए – ( पुरी जानकारी )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

Bob ME Job Kaise Paye – आज के समय में देखा जाए तो Bank Of Baroda भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं, और इतने बड़े बैंक होने के कारण इस बैंक के ब्रांच हर छोटे गाँव से लेकर हर बड़े शहर में मिल जाता हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक ऐसा सरकारी बैंक हैं, जिसमें जॉब करने का सपना हर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाला युवा देखता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करने वालों को सैलरी तो अच्छी मिलती ही हैं, इसके साथ इन लोगो को बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से कई सारे सुविधाएँ भी मिलती है। जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। लेकिन अब सवाल यह आता हैं कि किस प्रकार हैं Bank Of Baroda Bank में Job पा सकते हैं

तो आज के इस पोस्ट में हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं। की कैसे आप भारत के सबसे बड़े बैंक में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा में कैसे जॉब पा सकते हैं।

✅गेम खेलकर पैसे कमाइए ना – क्या आप मोबाइल पर गेम खेलकर डेली के ₹400 तक की कमाई करना चाहते हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला गेमिंग एप ) को पढ़िए ,

Table of Contents

Bank Of Baroda में Job पाने का क्या Eligibility Criteria है।

दोस्तो बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा में जितनी भी Vacancy आती है। वो सभी लगभग Graduation Lavel पर आती हैं।

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करने के लिए आपको उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 28 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। इसमें Ex – Service Man को 5 साल का छूट दिया जाता हैं।

इसके अलावा आपको बता दे की इस बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको IBPS हर समय इस बैंक में नौकरी निकालते रहती हैं, जिससे आप इस बैंक में नौकरी ले सकते है. जिन लोगो को IBPS के बारे में पता नहीं हैं उन लोगो को बता दूँ की यह एक Govt. Department हैं.

जो की सरकारी बैंक में खाली पदों के लिए भर्ती कराती हैं.

Bob Career क्या हैं?

Bob Career यानी की Bank Of Baroda Career एक वेबसाइट हैं जहाँ से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में खाली पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके Bank Of Baroda में जॉब पा सकते हैं ” बैंक ऑफ बड़ौदा में जितने सारे भी Job Requirements निकलते हैं, आप इसी वेबसाइट के उनके लिए आप Online Apply कर सकते हैं |

चलिए हम आपको निचे bankofbaroda.in/career/ के माध्यम से Job के लिए कैसे Online Apply कर सकते हैं इसके बारे में Step By Step बता रहे हैं |

क्या BOB Career वेबसाइट के माध्यम से बैंक में सरकारी जॉब पा सकते हैं ?

Bank Of Baroda अपने ऑफिसियल साईट पर जितने भी Job Notification release करता हैं | वो सभी Private और Contract Bases जॉब होते हैं आप इस वेबसाइट के जरिये बैंक ऑफ़ बड़ोदा में सरकारी जॉब को नहीं पा सकते हैं |

क्योंकि भारत के सभी Goverment Bank में सरकारी नौकरी लगाने का काम सिर्फ IBPS ( Institute of Banking Personnel Selection ) करता हैं |

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye – bank of baroda careers

1. सबसे पहले www.bankofbaroda.in/career/ पर जाएँ

बैंक ऑफ बड़ौदा में किसी भी Job के लिए Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको www.bankofbaroda.in/career/ पर चले जाना हैं. इस वेबसाइट का लुक कुछ इस प्रकार होता हैं | यह बैंक ऑफ बड़ौदा का करियर की वेबसाइट हैं, जहाँ से आप विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आपको बता दे की Bank Of Baroda में जितने भी Requirements होते हैं उसे इसी Website पर update किया जाता हैं, और इसी वेबसाइट के माध्यम से आप उन सारे Job के लिए Online Apply कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

2. Current Opportunities के आप्शन पर क्लिक करें

आप जैसे ही इस वेबसाइट पर आते हैं , तो इसके बाद आपको पहले ही नंबर पर Current Opportunities का आप्शन मिल जाता हैं , आपको बता दे की Bank Of Baroda में Job के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए की अभी Bank Of Baroda में कौन कौन से पदों पर भर्ती निकली हैं |

Bank Of Baroda में जितने पदों पर भी भर्ती निकल हैं, आप उसे Current Opportunities के आप्शन क्लिक करके देख सकते हैं, Current Opportunities देखने के लिए आपको बस इसके निचे मौजद Read More वाले आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ” जैसे की आपको ऊपर दिए गए फोटो में दिखाया गया हैं |

3. अब जॉब को चुने और Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप Current Opportunities के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो उस समय बैंक ऑफ बड़ौदा में जितने भी वैकेंसी आयी होगी वो सब आपके सामने आ जाएगी।

आपको सबसे ऊपर जॉब का टाइटल लिखा हुआ मिलता हैं, तथा उसके नीचे आपको बताया जाता है, की इस जॉब को करने के लिए आपके अंदर कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए।

यहां पर आपको किसी भी पद के लिए Online Apply करने से पहले उस जॉब के बारे में पढ़ लेना चाहिए कि आखिर उस जॉब को करने के लिए आपके अंदर कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए आपको “Know More” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमें आप यह जान सकते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में इस जॉब करने के लिए हमारे अंदर कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए।

एक बार जब आप अपने जॉब के बारे में अच्छी तरह से समझ लेते हैं , तो इसके बाद आपको Apply Online के आप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता हैं |

4. अब Post Type को चुने

जब आप Bob Career वेबसाइट पर मौजूद किसी जॉब को चुनकर Apply Online के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा |

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना Post Type को चुन लेना हैं , उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जानकारी देकर GET OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर Bank Of Baroda के तरफ से 6 DIGIT का एक OTP आता हैं , जिसे आपको इस वेबसाइट पर डालकर अच्छे से Verify कर देना हैं |

इसके बाद आपको Proceed के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

5. अपने Basic Details को भरे

आप जैसे ही अपने Mobile Number पर आये हुए OTP को डालकर Proceed के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक न्यू पेज खुलता हैं जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं, अब यहाँ पर आपको अपनी Basic Details को भरना होता हैं ,

धयान रहे यहाँ पर आपको सभी जानकारी अपने सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र के अनुसार भरना हैं, अगर आपको कोई आप्शन नहीं समझ में आ रहन हैं तो आप हमें निचे Comment Box में बता सकते हैं, हम आपके मदद 2 मिनट के अन्दर अन्दर करने की कोशिश करेंगे ”

जैसा की मैंने आपको बताया की इस Page में आपको अपने Basic Details को भरना होगा, इस Page में आपको कौन कौन सी जानकारी को भरना होगा इसके बारे में आप निचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं |

सभी जानकारी को भरने के बाद आप निचे आकर Save And Proceed के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका Basic Dtails Save हो जायेगा, और आप दुसरे Page पर चले जायेंगे, जहाँ पर आपको अपने Education Details को भरना होता हैं |

6. अब Education Details को भरे

Bob Career Website पर अपनी Education Details की जानकारी देते समय आपको Board Markes, University और Highest Education Qualification के बारे में बताना होता हैं |

यहाँ पर आप जो भी जानकारी देंगे , उसे Verify करने के लिए आपको आगे उसका Ducuments भी Upload करना पड़ता हैं |

खैर दोस्तों अपने Education Qualification के बारे में जानकारी देने के बाद अब आपको Save & Processed के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

7. अपने Work Experience के बारे में बताये

Education Qualification के बारे में जानकारी भरने के बाद अब आपको BOB में जॉब पाने के लिए अपने Work Experience के बारे में बताना होगा |

यहाँ पर आपको अपना Experience Certificate भी Upload करना होता हैं , वैसे अगर आपने कोई ऐसा Job Choose किया हैं |

जिसमे Experience की कोई जरुरत नहीं हैं , तो आपसे यह Certificate नहीं माँगा जायेगा |

8. अपना अपना Documents Upload करें

अपने Work Expwerience के बारे में बताने के बाद अब आपको अपने जरुरी कागजात यानि Documents को Upload करना होगा, आपने पहले Education Details में जिस भी पढाई के बारे में बताया हैं, अब उन सब का Documents Upload करना होगा ,

यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, अपना हस्ताक्षर, इत्यादी भी Upload करना होगा, आप in सब Documents को PSF, JPG, JPEG, Formate में Upload कर सकते हैं ” जब आपकी सभी Documents Upload हो जाये तो आप निचे आकर Save And Preview के आप्शन पर क्लिक करना हैं ”

9. अब अपने Bob Career Application Form को Submit करें

अपने सभी Documents को Upload करने के बाद अब आपको अपना Form को Review करना हैं, जिसका मतलब यह हैं की आपने शुरुआती समय से जितने भी जानकारी यहाँ भरी होगी, वो सब आपके सामने आ जाएगी, आप Application Submit करने से पहले उन सभी जानकारियों को एक बार देख लेना हैं ”

क्योंकि अगर आप एक बार Application को Submit के देते हैं तो इसके बाद आप उसमे कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको Submit करने से पहले अपने Application को एक बार देख लेना चाहिए, अगर आपको लगता हैं की Application के किसी Feild में कोई Mistake हो गई हैं ” तो आप उसे Edit के आप्शन पर Click करके उसे सही करेंगे ,

सभी Details को अच्छे से देखने के बाद अगर आपको लगता हैं की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी 100% सही हैं तो आप अब Application को Submit करेंगे, इसके लिए आप निचे आकर “Submit” के आप्शन पर क्लिक करेंगे | इसके बाद आपका Application Bank Of Baroda Team के पास चला जायेगा ”

और इस तरह आप Bank Of Baroda में Job के लिए Online Apply कर सकते हैं ”

✅नोट कीजिये – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको कुल 8 Steps में बता दिया हैं , की आखिर कैसे आप 2024 में Bank Of Baroda में जॉब पा सकते हैं |

Bank Of Baroda में Job के लिए Online Apply करने के बाद क्या होगा?

एक बार जब आप Bank Of Baroda के Career वेबसाइट पर किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद BOB की HR Team आपके एप्लीकेशन का अच्छे से Review करती हैं |

और अगर उन्हें लगता हैं , की आप वाकई में इस जॉब के काबिल हैं | तो आपको Email या Call के जरिये कांटेक्ट करके इंटरव्यू के लिए अपने ऑफिस में बुलाती हैं |

अगर आप इंटरव्यू को क्लियर कर लेते हैं , तो आपकी Bank Of BARODA में जॉब लग जाती हैं , आमतौर पर ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिन के अन्दर अन्दर BOB की टीम आपसे सम्पर्क कर लेती हैं |

अगर इतना दिन होने के बाद भी आपको इनके टीम के तरफ से कोई जबाब नहीं आ रहा हैं , तो समझ जाइये की आपका जॉब एप्लीकेशन BOB HR Team ने Reject कर दिया हैं |

बैंक ऑफ बड़ौदा में सीधी भर्ती 2024

Bank Of Baroda अपने ऑफिसियल करियर वेबसाइट ( www.bankofbaroda.in/career/ ) पर समय समय पर ऐसे बहुत सारे Job Notification Release करता हैं | जिसमे उम्मीदवार का बिना परीक्षा दिए सीधी भर्ती ले सकता हैं |

तो अगर आप भी साल 2024 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में डायरेक्ट जॉब पाना चाहते हैं , तो आप इसके करियर वेबसाइट पर विजिट करते रहे |

और जब भी कोई डायरेक्ट जॉब का Notification आयें , तो उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दे |

Bank Of Baroda में कितनी सैलरी मिलती हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करने वाले कर्मचारियों की औसतन सैलरी 20 हजार रूपए से 60 हजार तक होती हैं, जब कोई कर्मचारी Fresher के रूप में Bob को ज्वाइन करता हैं तो उसकी मासिक सैलरी 20 हजार से अधिक होती हैं, यह सभी पदों के लिए अलग अलग होता हैं.

अगर आप किसी बड़े पद पर काम करते है तो आपको सैलरी भी ज्यादा मिलेगी, जिसमे आपको मैनेजर के पद पर कुछ साल काम करने के बाद आपकी सैलरी लाखों में मिलने लगती हैं. वही पर क्लर्क की बात करे तो उसमे आपको कुछ साल काम करने के बाद आपकी सैलरी 60000 तक हो जाती हैं |

BOB Bank में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब कैसे पाए से सबंधित सभी सवालों का जवाव दिया हैं , जिसकी मदद से आप आसानी के साथ Bank Of Baroda में Job के लिए Online Apply कर सकते हैं ”

अगर आप Bob Career के वेबसाइट के माध्यम से Form को Fill करने में कोई समस्या आ रही हैं, तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके आपकी मदद जल्दी से जल्दी करने की कोशिश करेंगे, निचे आप Bob Me Job Kaise Paye से सबंधित कुछ Faq देख सकते हैं ”

FAQ

Bob Career क्या हैं?

Bob Career का मतलब हैं की Bank Of Baroda के साथ काम करके अपने Career को उच्चे उच्चे बुलंदियों पर ले जाना |

क्या BOB Career के वेबसाइट के माध्यम से हम Job Apply करते समय Fees भी लगता हैं?

हाँ कुछ पदों में Bob आपसे Fees मंगाता हैं, लेकिन वही कुछ पदों के लिए ऑनलाइन Apply करते समय आपके Bob कोई Fees नहीं मंगाता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment