Private Bank Me Job Kaise Paye – अगर आप 2024 में किसी प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं |
आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं , की आखिर 2024 में आप किस तरह से Private Bank जैसे HDFC, ICICI, AXIS इत्यादि में जॉब पा सकते हैं |
अब वैसे तो दोस्तों , Indian Youth में Government Bank में जॉब करने का सपना हमेशा रहता है , लेकिन एक तरह से देखा जाए तो आज के समय में Private Bank भी किसी Govermemt Bank से कम नहीं हैं |
अगर आप अच्छे से इन Private Banks में काम करते हैं , तो आपको सरकारी बैंक के अपेक्षा कई गुना ज्यादा सैलरी मिल सकती हैं ,
✅नोट कीजिये – अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से Private Bank जैसे “HDFC Bank, ICICI Bank” में Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं” तो आपको 30 दिन के अंदर अंदर इन बैंक में जॉब प्राप्त कर सकेंगे
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने की क्या योग्यता हैं ?
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा , यहाँ नीचे हम आपको उन सभी योग्यता के बारे में बता रहे हैं ,
Education Qualification
प्राइवेट बैंको में जॉब करने के लिए आपकी पढ़ाई लिखाई कम से कम 10th कक्षा तक पूरा होना चाहिए , लेकिन अगर आपने 12th या ग्रेजुएशन किया है |
तो Bank के टीम आपको ज्यादा priority देगी | इसके अलावा अगर आपको किसी Private Bank में जॉब करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास CCC, DCA जैसे कंप्यूटर कोर्स का Certificate होना चाहिए |
Age Qualification
प्राइवेट बैंको में जॉब करने के लिए आपकी Minimum Age 18 Years तथा Maximum Age ४० Years होनी चाहिए , वैसे तो दोस्तों प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए कोई Maximum Age Decided नहीं किया गया है |
लेकिन अगर आप 40 साल के होने के बाद किसी प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं , तो इस बात के High Chance हैं , कि बैंक वाले आपको रिजेक्ट कर दें |
Private Bank में कौन कौन सी नौकरी मिलती हैं
सरकारी बैंको के तरह Private Banks में भी आपको बहुत सारे जॉब मिल जाते हैं , यहाँ नीचे हम आपको प्राइवेट बैंक के कुछ पॉपुलर जॉब के बारे में बता रहे हैं |
#1. Bank Manager
सरकारी बैंक के तरह प्राइवेट बैंको में भी Bank Manager होते हैं , इनका काम अपने ब्रांच में होने वाले सभी कामों का देख रेख करना होता है |
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ प्राइवेट बैंको में बैंक मैनजर की सैलरी तकरीबन ₹50000 महिना होता हैं |
वैसे दोस्तों अगर आप सरकारी बैंक तथा प्राइवेट बैंक में Bank Manager बनने के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( बैंक मैनेजर कैसे बने ) को पढ़िए |
#2. Clerk
बैंको में Clerk का काम कस्टमर का पैसा Withdrawal करना , कस्टमर का पैसा Deposit करना इत्यादि होता हैं , इसके अलावा Clerk कस्टमर द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब भी देना होता है |
प्राइवेट बैंक में एक Clerk की सैलरी तकरीबन 25000 से ₹30000 महीना होता है |
#3. Bank Po
एक Bank Po का काम कस्टमर का Bank Account Open करना , उसका पैसा निकालना व जमा करना , चेक पास करना इत्यादि होता हैं |
अगर आप किसी बैंक जाते हैं , तो आपने यह नोटिस किया होगा की कुछ कर्मचारी काउंटर पर बैठकर कस्टमर का पैसा Withdrawal , Deposit करने के साथ Account Open करते हैं ,
Payscale के मुताबिक़ इंडियन प्राइवेट बैंको में काम करने वाले PO की Avarege Monthly Salary तकरीबन ₹29,166 होती हैं |
बस इन्ही लोगो को BANK PO कहाँ जाता है | वैसे दोस्तों अगर आपको Government Bank या Private Bank में Bank PO बनना है ,
तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Bank PO Kaise Bane ) को कम से कम एक बार जरुर पढ़िए ,
#4. Relationship Manager
प्राइवेट बैंको में Relationship Manager की सैलरी काफी Importance हैं , इनका काम कस्टमर को अपने Bank के सर्विस के तरफ Attract करना होता है |
इसके अलावा एक Relationship Manager का काम यह भी होता है , की वो कस्टमर्स को यह FILL करवाएं की उनका पैसा Safe जगह पर हैं |
इंडियन प्राइवेट बैंको में Relationship Manager की सैलरी तकरीबन ₹75,000 महीना होता है |
✅नोट कीजिए – दोस्तों इन 4 पद के अलावा भी प्राइवेट बैंक में बहुत सारी पद हैं, जिसके लिए आप Online Apply कर सकते हैं, लेकिन वह जॉब उतने फेमस नहीं हैं,
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए | Private Bank Me Job Kaise Paye 2024
अब हम आपको भारत के प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए कि जानकारी देने जा रहे हैं। हम इस पोस्ट में भारत के सभी प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, AXIX etc Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।
HDFC BANK में जॉब कैसे पाएं
HDFC Bank एक ऐसा प्राइवेट बैंक हैं| जिस बैंक की शाखा आपको हर शहर में मिल जाएगी अंत: आप HDFC बैंक में जॉब करना चाहते हैं| तो आप ऑनलाइन ही HDFC बैंक की अधिकारक वेबसाइट HDFC Career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करते समय आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ अपना अनुभव HDFC बैंक के साथ शेयर करना होता हैं।
आवेदन करते समय आपको अपना Resume भी अप लोड करना होता हैं| आवेदन करने के बाद HDFC टीम आपके आवेदन को देखती हैं और आपके बायो डाटा के अनुसार आपको जॉब प्रदान कर देती हैं। आवेदन करने का आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैं।
✏️ Note:- आप चाहे तो एचडीएफसी बैंक में जॉब अपने शहर के HDFC BANK के ब्रांच में कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करते समय आपको अपना CITY को फिल्टर करना होता है। इसके बाद आपको वहीं जॉब दिखेगा जो आपके शहर के एचडीएफसी बैंक में उपलब्ध हैं। आप यहां से ऑनलाइन अप्लाई करके अपने शहर के एचडीएफसी बैंक में जॉब कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करे?
जब आप Hdfc Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं। तो इसके 10 से 15 दिनों के अंदर अंदर बैंक के अधिकारी आपको ईमेल तथा एसएमएस के माध्यम से संपर्क करती हैं। तथा आपको बैंक में इंटरव्यू के लिए बुलाती हैं। इंटरव्यू में आपसे कुछ सवाल पूछा जाता है।
इस इंटरव्यू के सहारे बैंक अधिकारी आपके भाषा, व्यवहार, चरित्र की परख लेते हैं। अगर आप इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं, तो आपको एचडीएफसी बैंक में नौकरी दे जाती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट HDFC Bank Me Job Kaise Paye को पढ़ सकते हैं। जिसमे मैंने एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई से लेकर जॉब ज्वाइन तक का स्टेप समझाया हैं, या आप चाहे तो यहाँ निचे दिए गए Guide Video को भी देख सकते हैं |
ICICI Private Bank में जॉब कैसे पाएं?
अगर आप भारत के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI Bank में जॉब पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप ICICI Career कि वेबसाइट पर जाकर बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए आपको www.icicicareers.com/ पर जाना होगा, यहां आपको View Opening का ऑप्शन मिल जाएगा, आप इस पर क्लिक करके ICICI Bank में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें
अप्लाई करने के लगभग 10 दिन के अंदर SMS या ईमेल के माध्यम से आपसे संपर्क करती हैं। तथा आपको बैंक बुलाकर आपका interview लेती हैं। अगर आप interview को Crack कर लेते हैं। तो आईसीआईसीआई बैंक की टीम आपको अपने बैंक में जॉब दे देती हैं। आप अधिक जानकारी के लिए ICICI Bank Me Job Kaise Paye को पढ़ सकते हैं। जिसमे मैंने आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अप्लाई से लेकर जॉब ज्वाइन तक का स्टेप समझाया हैं.
और अगर आप इसके बारे में वीडियो देखना चाहते हैं, तो हम यहाँ नीचे इसके बारे में वीडियो दे रहे हैं, आप इस वीडियो को देखकर बड़े ही आसानी से समझ जायेंगे की कैसे आईसीआईसीआई बैंक में जॉब किया जाता हैं |
AXIS बैंक में जॉब कैसे पाये?
AXIS बैंक भी भारत की उन प्राइवेट बैंक में से हैं. जो हर साल बेरोजगार लोगो को रोज़गार देती हैं। क्योंकि AXIX Bank भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक हैं। जिसके शाखा आपको हर एक शहर तथा कस्बे में मिल जाएगा ।
अगर आप AXIS बैंक में जॉब पाना चाहते हो | तो इसके लिए आप ऑनलाइन एक्सिस बैंक करियर पर जाना होगा। यहां आपको View Jobs का ऑप्शन मिल जाएगा, आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके AXIX Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको अपना Resume अपलोड करनी होती है। तथा इसके साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी तथा अपनी शिक्षा के बारे में बतानी होती है।
✏️Note:- अगर आप चाहे तो axis बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय अपने शहर का नाम डालकर अपनी शहर में उपलब्ध जॉब के बारे में जान सकते हैं। तथा अपने शहर के ही AXIX BANK के ब्रांच में जॉब कर सकते हैं।
एक्सिक्स बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या करना होता हैं?
जब आप एक बार एक्सिस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। तो इसके 10 दिनों के अंदर अंदर बैंक के अधिकारी आपको बैंक में इंटरव्यू देने के लिए बुलाते हैं। अगर आप उस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं। तो आपको एक्सिक बैंक में जॉब दे दिया जाता है।
Bandhan Bank Me Job Kaise Kare
बंधन बैंक भी आज के समय में एक बड़े प्राइवेट बैंक में आती हैं. अगर आपको इसमें नौकरी चाहिए तो सबसे पहले आपको इसके Career के वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक मैंने नीचे दिया हैं.
इसके Career के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसपर अपनी डिटेल्स भरनी है, जिसमे आपको तीन चीज़े पूछी जाती हैं, चलिए इसे अच्छे से समझते हैं.
Which Job & Location Excites You :- इसमें आपको किस नौकरी में दिलचस्पी है और आप उस नौकरी को किस जगह करना चाहते है, उसके बारे में जानकारी देनी होती हैं. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको “Continue” के आप्शन पर क्लिक करना हैं.
Could You Tell About Yourself :- इसमें आपको अपने बारे में अन्य जानकारी देनी होती हैं, जैसे – नाम, जन्मदिन, Highest Qualification, Experience Level कितना हैं, इत्यादि
अगर आप एक Fresher है तो भी आप इन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
How Can We Get Touch With You – इसमें आपको अपनी Email, Phone Number के साथ अपने Resume को भी Upload करना होता हैं,
इसके अलावा आप अगर चाहे तो नीचे दिए Email Id पर अपना Resume के साथ अन्य डिटेल्स शेयर कर सकते हैं,
Email ID – recruitment@bandhanbank.com
Bandhan Bank Job Apply के बाद क्या करे
जब आप बंधन बैंक में जॉब के लिए आवेदन करते है तो आपको फिर बंधन बैंक के तरफ से Email ID और Phone Number के माध्यम से संपर्क किया जाता हैं, ऐसा भी हो सकता है की आपको बैंक के तरफ से कोई संपर्क न करे.
ऐसी स्थिति में आपको हर 1 महीने में मेल और फॉर्म अप्लाई करते रहना है क्योंकि कभी कभी इनके पास नौकरी नहीं रहती. इसलिए यह किसी फॉर्म का जवाब नहीं देते हैं.
बंधन बैंक आपके फ़ोन नंबर पर सूचना देकर आपको इंटरव्यू के लिए अपने ऑफ़िस बुलाएगी, जहां से आपको बंधन बैंक में नौकरी मिल जाती हैं.
IndusInd Bank में जॉब कैसे पाए
Indusind भारत के उन प्राइवेट बैंकों में से हैं जो हर साल युवाओं को काफी मात्रा में रोज़गार प्रदान करती है | और अगर आप भी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक Indusind Bank में जॉब पाना चाहते हैं| तो आप Indusind कि Career कि वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन करते समय आपको एक यूज़र आईडी तथा पासवर्ड बनाना होता है, इसके बाद आपको अपना एक Resume अपलोड करना होता है | इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है |
यह सब करने से पहले आपको यह बताना होता है कि आप किस शहर, क्षेत्र, कस्बे, में जॉब पाना चाहते हैं तथा किस पद पर जॉब पाना चाहते हैं |
आप जिस जगह को चुनेंगे का जगह पर जितने जॉब available होंगे वो आपको दिखने लगेंगे,
इसके बाद जैसे कि मैंने आपको बताया कि आपको व्यक्तिगत जानकारी, तथा Resume Upload करना होगा । इसके बाद सभी जानकारियों को देने के बाद आपको Final Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप IndusInd Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Induslnd Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें?
जब आप IndusInd Bank में जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं, तो अप्लाई करने के 7 से 15 दिन बाद आपके पास फोन कॉल या एसएमएस आता है | जिसमे आपको ब्रांच में इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है। तथा इंटरव्यू में आपको परखा जाता है, अगर आप इस इंटरव्यू में पास हो जाते हैं। तो आपको बैंक में जॉब पर रख लिया जाता है।
???? एक नजर – तो दोस्तों यहां पर हमने आपको कुल 4 प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए किस तरह से Online Apply करना हैं, उसके बारे में बता दिया हैं, अगर आपको किसी और प्राइवेट बैंक में जॉब चाहिए, जिसके बारे में हमने यहां नहीं बताया हैं, तो आप हमे कमेंट कीजिए, हम उसके बारे में भी बता देंगे ।
Private Bank Me Job Kaise Paye
- सबसे पहले उस Private Bank के वेबसाइट पर जाएँ जिसमे आप Job पाना चाहते हैं
- Career के आप्शन पर क्लिक करें
- अपना अकाउंट बनायें
- जगह के मुताबिक जॉब चुने
- अपना Resume Upload करें
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे
- अपनी शिक्षा के बारे में बताएं
- अपना मोबाइल नंबर और Email ID दे
- इसके बाद बैंक वाले आपके पास इंटरव्यू के लिए फ़ोन करेंगे
- अब बैंक जाकर इंटरव्यू दे
- और इस तरह आप Private Bank में Job पा सकते हैं
VIDEO – Private Bank Me Job Kaise Paye
प्राइवेट बैंक में कितनी सैलरी मिलती है?
प्राइवेट बैंक में सैलरी कर्मचारीयो के पद के अनुसार दिया जाता हैं, प्राइवेट बैंक में बड़े पद के क्रमचारियो की ₹20000 से ₹50000 तक होता हैं, वही प्राइवेट बैंक में छोटे पद जैसे बैंक स्टाफ, सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी ₹15000 से ₹25000 होता हैं”
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है?
अधिकतर प्राइवेट बैंकों में आपको ग्रेजुएशन की पढाई के बाद ही मिलती हैं, इसलिए आपको प्राइवेट बैंक में जॉब करने के लिए अपने ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा करना होगा, ग्रेजुएशन की पढाई पूरा करने के बाद आप जिस भी प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं, उस बैंक के Official Career Website पर जाकर जॉब करने के लिए Online Apply कर सकते हैं |
अप्लाई करने के बाद बैंक के चयन करने वाले अधिकारी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं, अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं, तो उसके बाद आपका Documents Verification होता हैं. इसके बाद आपको उस प्राइवेट बैंक में जॉब मिल जाती हैं |
प्राइवेट बैंक जॉब के लिए कोई एग्जाम है क्या?
प्राइवेट बैंकों में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवार को चयनित किया जाता हैं, प्राइवेट बैंकों में जॉब के लिए कोई एग्जाम नहीं होता हैं, हाँ ये बात ज़रुर हैं की कुछ प्राइवेट बैंक ( जैसे HDFC Bank, ICICI Bank ) किसी भी उम्मीदवार को जॉब देने से पहले उसे अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा बैंक के नियमों तथा काम करने के बारे में पूरा ट्रेनिंग देते हैं,
तथा इसके बाद उनसे ट्रेनिंग से संबंधित मौखिक प्रश्न पूछते हैं, अगर उम्मीदवार इस मौखिक एग्जाम में पास हो जाते हैं, तो प्राइवेट बैंक उनको जॉब पर रख लेती हैं |
बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?
बैंक में नौकरी करने के लिए आपको Computer का बेसिक कोर्स करना होगा, क्योंकि बैंक में पूरा काम कंप्यूटर के द्वारा ही होता हैं, इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स करें तो आप कंप्यूटर का DCA Course कर सकते हैं “
प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?
प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी ₹19900 से ₹40000 होता हैं, शुरुआती समय में प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी लगभग ₹19900 होता हैं लेकिन अनुभव के साथ साथ बैंक में काम कर रहे क्लर्क की सैलरी में भी इज़ाफा होता हैं “
प्राइवेट बैंक में पीओ कैसे बने
देखिए दोस्तों, अगर आपको Private Bank में पीओ का जॉब करना हैं, तो इसके लिए आपको 12 वी के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करना होगा , आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन कि पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप बैंकिंग से जुड़े स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करते हैं, तो यह आपके लिए सही होगा, क्योंकि इससे आपको बैंकिंग सेक्टर के कार्यविधि के बारे में पहले से समझ में आ जायेगा ।
अब दोस्तों एक बार जब आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको प्राइवेट बैंक में Po का जॉब पाने के लिए भर्ती के समय Private Bank के Career Website के जरिए Online Apply करना होगा ।
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, और अगर आप इंटरव्यू में पा हो जाते हैं, तो आपको Bank Po के पद पर काम दे दिया जायेगा ।
क्या प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए एग्जाम देना पड़ता है?
अधिकतर प्राइवेट बैंकों में आपको जॉब पाने के लिए किसी भी तरह का एग्जाम ना देकर बस इंटरव्यू देना होता हैं, प्राइवेट बैंक वाले ज्यादातर कर्मचारी को Hire करते समय , उनके बोलने का स्टाइल, उनका बॉडी लैंग्वेज, और पर्सनॉलिटी पर ध्यान देते हैं।
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस लेख के सहारे हमने आपको प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पायें इस बात को बहुत अच्छे तरीके से बताने का कोशिश कि हैं | और हम उम्मीद करते हैं की हमारे इस लेख प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पायें को पढ़कर आप किसी ना किसी प्राइवेट बैंक में आसानी के साथ जॉब हासिल कर सकते हैं |
वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको “Bank Me Job Kaise Paye” से संबंधित सारे सवालों का जवाब दे दिया हैं, लेकिन इसके अलावा अगर आपके मन में कोई और सवाल हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल का जवाब १५ मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
FAQ – Private Bank Me Job Kaise Paye
ICICI Bank Me Job Kaise Paye
दोस्तों आपको बता दे की अगर आप ICICI Bank में Job पाना चाहते हैं तो आप ICICICAREERS.COM की वेबसाइट पर अप्लाई कर के काफी आसानी के साथ ICICI Bank में Job पा सकते हैं|
Private Bank Me Job Kaise Milti Hai
Private Bank जैसे HDFC ICICI और AXIX इन प्राइवेट बैंक जॉब ग्रेजुएशन करने के बाद ही मिलती हैं । अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर की हैं तो आप इन Private Bank के Career के वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर प्राइवेट बैंकों में जॉब कर सकते हैं।
बैंक में जॉब कैसे पाए
अगर आप सरकारी बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको IBPS का Exam Clear करना होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको Private Bank के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
जॉब के लिए कौन सा प्राइवेट बैंक बेस्ट है?
अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो HDFC BANK आपके लिए Best Option हैं क्योंकि hdfc Bank में काम कर रहे क्रमचारियो को hdfc bank अच्छी खाशी सुविधा देता हैं “
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?
HDFC BANK” भारत का सबसे बड़ा बैंक “HDFC Bank” हैं |
बैंक में कितने प्रतिशत चाहिए जॉब के लिए?
बैंक में जॉब पाने के लिए आपके ग्रेजुएशन में 60% का होना अनिवार्य होता हैं |
बैंक में जॉब करने के लिए M.COM या MBA दोनो में से बेस्ट कौन सा है
बैंक में जॉब करने के लिए MBA सबसे बेस्ट हैं, इसको करने के बाद आपको प्राइवेट बैंक के साथ साथ सरकारी बैंकों में भी जॉब के लिए Apply कर सकते हैं |
प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
सभी प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी अलग अलग होती है, लेकिन अगर आप किसी भी बैंक में मैनेजर बनते है तो आपको कम से कम ₹30000 आसानी से हर महीने मिल जाता हैं।
प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद
Meri graduation mai 55%h to kya mai privet bank nai job kar sakta hu kya sir please reply
हाँ, कर सकते हैं क्योंकी प्राइवेट बैंक में डिग्री से ज्यादा आपके काम के लिए अहमियत दी जाती हैं.
Really??
I also want to bank job now practice on that so please help me for that
what kind of help do you want from me
Mai bank me job karna chahte hai
Himanshu patel
OK TO Aap Fir Iski TAIYAREE kARE ????????????
Help me
Smita Kumari Kya Help Chahiye Aapko
Muze bank me job krni he
Poooja Kapse Agar Aapko Private Bank Me Job Chhahiye To Hamne Is Post Me Jo Step Bataya Hain, Use Follow Karke Aap Job Ke Liye Online Apply Kijiye ????????
Mera graduation me 47.5%hai to kya mai private bank me job kar sakata hu aur maine deled ka corsh bhi kiya hai
Haan Aap Private Bank Me Job Paa Sakte Hai,
But kaise dear bhai
Sabse Pahle To Mahendra G Aap Apna Ek Aachcha Rusume Banaiye, Usake Baad Aap Jis Bhee Private Bank Me Job Lena Chahate Hain, Uske Career Website Par Jaakar Job Ke Liye Aawedan Karen, Agar Aapko Fir Bhee Koi Pareshani Aa Rahi Hai To Hamse Jarur Puchhe
Air maine computer nahi kar rakha h kiya bank main job mile jayegi or nahi to konsa cors karu bask ya koi alag
Dekhiye Jo Private Bank Hain, Usme Aap Bina Computer Course Ke Bhee Online Apply Kar Sakte Hain, lekin Aapko Computer Ki Basic Jaaankaari Malum Hona Chahiye,
Boss meri bhi kisi HDFC branch mein vacancies batao