दोस्तों Explurger बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood द्वारा लंच किया गया एक ऐसा Application हैं , जहाँ पर आप अपने Photo Videos को Upload करने के साथ साथ जेब खर्च लायक पैसे भी कमा सकते हैं |
तो आज के इस पोस्ट हम आपको इसी एप के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे हैं , लेकिन मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ की आप अभी के समय में Explurger App से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं |
अगर आपको ज्यादा रूपए ही कमाने हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए | इस पोस्ट में हमने आपको 40 से भी ज्यादा Earning Apps के बारे में बताया हैं |
यह भी पढ़े
Explurger App क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Explurger एक Made In India Social Media App हैं , जो AI के आधार पर काम करता हैं |
इस App को खाशकर Travel Lover के लिए बनाया गया हैं | यह आपके द्वारा यात्रा कि गई देश, विदेश, महाद्वीप इत्यादि की भी गणना करता हैं, तथा आस पास के लोगो को फॉलो करने का आपको Suggestion देता हैं |
Explurger App पर आप अन्य Social Media कि तरह Photos, Videos, Feelings, Story, इत्यादि भी शेयर कर सकते हैं, आप इस App को जितना अधिक समय तक USE करेंगे आपको उतना ही अधिक Reward, Coupon मिलेगा |
जिसको Use करके आप विभिन्न वेबसाइट पर अपने ख़रीददारी पर भारी Discount पा सकते हैं।
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
Explurger App Review In Hindi
Name | Explurger App |
---|---|
Tagline | A New Age Social Media App |
Category | Social Media Application |
Explurger Owner | Jitin Bhatia & Sonu Sood |
Total Download | 50 Lakh+ |
Rating | 4.5 |
Explurger App CEO | Jitin Bhatia |
Country | India |
Launch Date | 7 जून 2022 |
Headquarter | New Delhi |
Funding | $1 Million |
Explurger App Download | Download Click Here |
Official Website | https://www.explurger.com/ |
Explurger App को डाउनलोड कैसे करें
बता दे दोस्तों की Explurger App App Store तथा Play Store दोनों जगह मौजूद हैं , आप वहां से इस एप को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
यहाँ नीचे हम इस एप का App Store तथा Play Store दोनों का लिंक दे रहे हैं |
Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये – How to create Account on Explurger App
Explurger App पर अपना अकाउंट बनाने के लिए यहाँ नीचे बताये गए Steps को Follow कीजिये |
#1. Explurger App को खोले और Sign Up करे
जब आप पहली बार Explurger App को खोलते हैं तो यहाँ पर आपको Login का आप्शन मिलता हैं, लेकिन हम किसी भी एप्लीकेशन में Login हम उस स्थिति में करते हैं | जब हमारा अकाउंट पहले ही उस एप्लीकेशन में बना हुआ हो |
लेकिन यहाँ Explurger App में हम पहली बार अपना अकाउंट बना रहे हैं इसलिए हमें Login के आप्शन पर क्लिक ना करके नीचे Don’t Have An Account ? के सामने मौजूद Signup के आप्शन पर क्लिक करेंगे ” जैसा की नीचे Photo में दर्शाया गया हैं |
#2. अब Email Id या मोबाइल नंबर की जानकारी दे
Sign Up के आप्शन पर क्लिक करते ही अब आपको अपना Mobile Number या Email Id की जानकारी देना होगा, आप दोनों में से किसी एक की जानकारी को यहाँ Fill करके Explurger App पर अकाउंट बना सकते हैं | यहाँ पर By Default “Mobile Number” से Sign Up करने का आप्शन रहता हैं |
लेकिन अगर आप Email Id के द्वारा Explurger App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप Or Use Your Email Id की आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद अपना Email Id डालकर नीचे “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ेंगे, इस Steps को नीचे Photo में भी दर्शाया गया हैं |
#3. अब अपना नाम बताये
Mobile या Email Id की जानकारी देकर आप जैसे ही Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपको अपना Name बताना होता हैं | यहाँ पर आप जो भी नाम दर्ज करेंगे वह आपके Explurger App के Profile पर Show होता हैं | अपनी नाम की जानकारी को भरकर आप नीचे “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”
#4. अपना Password चुने
नाम की जानकारी देकर जब आप Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो इसके बाद आपको Explurger Profile का एक Strong Password चुनना होता हैं ” आप एक मजबूत पासवर्ड चुनेंगे और फिर नीचे Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
#5. अपना DOB, City & Country और की जानकारी दे
जब आप Explurger App के लिए एक Strong Password चुन लेते हैं तो इसके बाद आपको अब अपना Birthday यानि जन्मदिन को बताना होता हैं | यहाँ पर आपको जो भी जन्मदिन रहता हैं वो आप Calendar के आप्शन पर क्लिक करके चुन सकते हैं |
Dob चुनने के बाद आपको अपना Country या City चुनना होता हैं, इस फिल्ड में आप अपना देश या शहर का नाम दर्ज कर सकते हैं | For Example अगर आप Mumbai में रहते हैं तो आप यहाँ Mumbai भी लिख सकते हैं या आप यहाँ India भी लिख सकते हैं |
इसके बाद आपको अपना Gender को चुनना होता हैं, जिसका जवाब आप Male, Female, या Others के आप्शन पर Tick करके दे सकते हैं |
यह सब जानकारी देने के बाद आप Explurger App का Privacy Policy & Terms & Service के आप्शन को Tick करेंगे और फिर नीचे “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
#6. OTP की जानकारी दे
Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं आपने शुरू में जिन भी तरीकों के द्वारा Explurger App में Signup किया था, उसपर Explurger App के तरफ से One Time Password आता हैं, जैसे अगर आपने शुरुआती समय में Explurger App पर अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर का उपयोग किया था, तो OTP आपके मोबाइल नंबर पर ही जाता हैं |
लेकिन आपने शुरू शुरू में मोबाइल नंबर से नहीं बल्कि Email Id के सहायता से Explurger App पर अकाउंट बनाया था तो आपके Email Id पर एक OTP जायेगा |
आप OTP डालकर नीचे मौजूद Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपका Explurger App में अकाउंट सफलता पूर्वक बन जाता हैं |
नीचे दिए वीडियो के माध्यम से आप Explurger App के बारे में समझ सकते है और इस ऐप पर अकाउंट बनाने कि प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं.
Explurger App से पैसे कैसे कमाए ( पुरी जानकारी )
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Explurger App ऑफिसियल तौर पर आपको पैसे कमाने का कोई भी मौका नहीं देता हैं |
लेकिन इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ ऐसे Third Party तरीके हैं , जिसके जरिये आप Explurger App से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं |
इन तरीकों के बारे में हम आपको यहाँ नीचे एक एक करके बता रहे हैं |
#1. Affiliate Marketing के द्वारा Explurger App से पैसे कैसे कमाए
आपको बता दे आने वाले समय में Explurger App पर बहुत सारी ऑडियंस आने वाली हैं, जिसका फायदा एफिलिएट मार्केटिंग करने वाला व्यक्ति उठा सकते हैं | और अगर आप भी Explurger App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करके अपने Affiliate Links को Explurger App पर शेयर कर सकते हैं |
इसके बाद जब भी कोई आदमी Explurger App के द्वारा आपके उस शेयर किये गए Product को खरीदता हैं , तो इससे आपको Affiliate Company के तरफ से पैसे मिलते हैं |
मार्किट में ऐसी बहुत सारे Affiliate Program चलाने वाली Company हैं जिसके Affiliate Marketing Program को Join कर आप Explurger App के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं |
#2. रेफर के माध्यम से पैसे कमाए
आज के समय में इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे Earning Apps मिल जायेंगे , जिसको रेफर करके आप एक रेफरल के बदले में 500 से 600 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |
हमने खुद अपने पोस्ट ( रेफर करके पैसा कमाने वाला एप ) में ऐसे बहुत सारे Earning Apps के बारे में बताया हैं , तो अगर आप Explurger App से पैसा कमाना चाहते हैं |
तो आप इन Refer & Earn App में अपना अकाउंट बनाकर अपने रेफर लिंक को Explurger App पर शेयर कर सकते हैं , जिसके बाद जब भी कोई भी व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके एप को डाउनलोड करता हैं |
तो आपको इन Refer & Earn App के तरफ से पैसा मिलेगा |
#3. Blog पर ट्रैफिक भेजकर Explurger App से पैसे कमाए
आप एक ब्लॉग बनाकर भी Explurger App के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा, फिर अपने अपने Blog पर कुछ पोस्ट लिखकर Google AdSense का Approval लेना होगा, और इसके बाद आपको अपने Blog Post का लिंक Explurger App पर शेयर कर देना हैं |
इससे Explurger App पर मौजूद लोग आपके Share किये गए लिंक के माध्यम से आपके ब्लॉग पोस्ट को पढने आयेंगे, और जब भी वो AdSense के Ads पर क्लिक करेंगे तो इससे आपकी कमाई होगी | और इस तरह आप ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर Explurger App से पैसे कमा पाएंगे |
#4. Brand Promotion के द्वारा Explurger App से पैसे कैसे कमाए
आप Brand Promotion के द्वारा भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके Explurger App पर बहुत ज्यादा Followers होना चाहिए, जब आपके Explurger पर अच्छे खाशे Followers हो जाते हैं तो Promotion के लिए कई सारे Company आपसे खुद सम्पर्क करेगी |
आप उनका Explurger App के द्वारा Promotion करके अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं |
इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और
#5. Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर पैसे कमाए
आप Explurger App पर जितना ज्यादा समय बिताएगा आपको उतना ही ज्यादा Reward मिलेंगे, इस Reward को आप अपने दोस्तों को बेच कर भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं | या आप खुद जब Online Shopping करें तो इन Reward में मौजूद Coupon Code का इस्तेमाल करके अपने ख़रीददारी पर Extra Discount पा सकते हैं |
तो ये थे कुछ तरीके जिसका इस्तेमाल करके आप Explurger App से घर बैठे बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Explurger App के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , हम आपको पहले भी बता चुके हैं | की Explurger App के जरिये आप सिर्फ अपने जेब खर्च लायक पैसे कमा सकते हैं |
अगर आपको ज्यादा पैसा कमाना हैं , तो हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़कर ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए | जो आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका देते हैं |
बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे Explurger App से सबंधित कुछ FAQ को पढ़िए |
Explurger App Founder कौन हैं?
Explurger App के founder जितिन भाटिया(Jitin Bhatia) हैं, यह बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood के बहुत अच्छे दोस्त हैं |
Explurger App लांच कब किया गया?
Explurger App को सोनू सूद तथा जितिन भाटिया ने मिलकर 7 जून 2022 को Explurger App को Launch किया था |
Explurger App किस देश का Company हैं ?
Explurger App भारत का एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं जिसे भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा बनाया गया हैं |
Explurger App से पैसे कैसे कमाए
आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर, ब्रांड प्रोमोशन करके और Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर Explurger App से पैसे कमा सकते हैं |
Thank to give fabulous knowledge yaar
आपका धन्याबाद की आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा
Bahut sundar hai aap ki.vlog
Thanks Saurab ????
What is affiliated market program and kaise join kare iska bhi thoda information dena
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानती तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Affiliate Marketing क्या हैं?
Ok And Thanks You
बढ़िया लिखा है भाई
बहुत बहुत धन्यवाद वीरेश भाई , ????
में भारत के सभी नागरिकों पर ये एप पहुंचाना चाहूँगा l धन्यवाद l
शुक्रिया अपना प्रतिक्रया देने के लिए
Ok and thanks you
Welcome ????