Security Guard Ki Job Kaise Paye- नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने नजदीकी शहर में Security Guard का जॉब करना चाहते हैं। तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।
इस पोस्ट हम आपको Step By Step बताएंगे, की आखिर कैसे आप घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से अपने नजदीकी शहर में Security Guard की जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अब दोस्तों मुझे लगता है , की आप में अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की क्या Security Guard के जॉब के लिए Online Apply करते समय हमें किसी प्रकार का Fees Pay करना पड़ेगा |
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की Security Guard के जॉब के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई बिलकुल FREE में कर सकते है , आपको किसी भी तरह का FEES Pay करने की जरुरत नहीं है |
तो चलिए अब हम Security Guard Ka Job Kaise Paye के बारे में बताना शुरू करते हैं।
यह भी पढ़े
Security Guard बनने के लिए योग्यता क्या है ?
अगर आप 2024 में बड़े ही आसानी के साथ Security Guard का जॉब पाना चाहते है , तो इसके लिए आपके अन्दर निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए ।
- आपकी पढ़ाई लिखाई कम से कम 10th क्लास तक होना चाहिए
- अगर आप शारीरिक रूप से फिट है, तो आपको बड़े ही आसानी से नौकरी मिल जायेगा ।
- आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए ।
- अगर आप किसी बड़े कंपनी में Security Guard की नौकरी करना चाहते हैं। तो आपको थोड़ा बहुत इंग्लिश आना चाहिए ।
✅ नोट कीजिए – मैंने यह देखा है की कुछ कंपनी में ऐसे लोगो को भी Security Guard की नौकरी मिल जाती हैं। जो शारीरिक रूप से फिट नहीं है । तो अगर आप शारीरिक रूप से थोड़े बहुत कमजोर है तो घबराइए मत आपको आसानी से Security Guard का नौकरी मिल जायेगा ।
Security Guard Ki Job Kaise Paye ( अपने नजदीकी शहर में )
दोस्तों अब आपको हमारे इस पोस्ट को थोड़ा ध्यान से पढ़ने की जरूरत है , क्योंकि यहाँ नीचे अब हम आपको Step By Step बता रहे है | की आखिर कैसे आप अपने नज़दीकी शहर में Security Guard की जॉब पा सकते है |
✅ नोट कीजिए – दोस्तों खुशी की बात यह हैं। की आपको Security Guard के जॉब के लिए इधर उधर घूमने की जरूरत नहीं हैं। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जब आपकी जॉब लग जायेगी तब आपको Work Location पर जाना होगा ।
1. सबसे पहले Apna App को डाउनलोड कीजिए
अब दोस्तों अपने नजदीकी शहर में Security Guard का जॉब पाने के लिए , सबसे पहले आपको Play Store से Apna App को डाउनलोड कर लेना हैं।
वैसे अगर आप Apna App का नाम पहली बार सुन रहे हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक Job Searching ???? Application है ।
जिसके जरिए आप All Over पूरे इंडिया में अपने Skill के अनुसार जॉब खोज कर उन्हें करने के लिए घर बैठे ही Online Apply कर सकते हैं।
2. Apna App पर Account बनाए
एक बार जब आप Apna App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेते है , तो इसके बाद आपको मोबाइल नंबर की साहयता से इसपर एक Account बना लेना है |
अब वैसे तो दोस्तों Apna App पर अकाउंट बनाने का Process काफी आसान है। लेकिन फिर भी अगर आपको Account बनाते समय कोई Problem आ रही है , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
3. अब अपने नज़दीकी शहर में Security Guard का जॉब खोजें
जब आप Apna App पर अकाउंट बना लेते हैं। तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुलकर आता है।
अब यहां पर आपको Search Bar पर क्लिक करके , सबसे पहले Box में आपको Security Guard टाइप कर देना है। वही दूसरे Box में आपको उस City का नाम लिखना है।
जिस City में आप Security Guard का जॉब पाना चाहते हैं।
इसके बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
4. अब जॉब को चुनिए
जब आप Search के ऑप्शन पर क्लिक करते है , तो इसके बाद आपके सामने बहुत सारी प्रकार की जॉब आ जाती है |
आप किसी भी जॉब पर क्लिक करके उसके बारे में पुरी Information को पढ़ सकते है |
अब यहाँ पर आपको थोड़ा टाइम लगाकर , अपने लिए एक बढ़िया Security Guard का जॉब Choose करना है ,
इसके बाद आपको “ Apply For Job “ के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर देना हैं।
बस आपका काम हो गया , अब HR आपके एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से देखेगा , फिर आपको कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाएगा , आपको बस थोड़ा बहुत Interview की तैयारी करना हैं | आपकी Job लग जाएगी |
सिक्योरिटी गार्ड कितने घंटे काम करते हैं?
आमतौर पर Security Guard की Duty 8 घंटे की होती हैं , लेकिन कुछ कंपनी में इन्हें 12 घंटे भी काम करने पड़ते हैं | इसके आलवा दोस्तों सिक्यूरिटी गार्ड को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलती हैं | लेकिन कुछ कंपनियाँ में आपको एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती हैं |
Security Guard की सैलरी कितनी होती हैं ?
जो सिक्यूरिटी गार्ड 8 घंटे Duty करते हैं , उनको ₹10,000 से ₹12000 की सैलरी मिलती हैं | वही जो लोग 12 घंटे के Shift में काम करते हैं उन्हें ₹15000 तक की सैलरी मिलता हैं |
इसके आलवा दोस्तों अगर आप किसी अच्छे Company में Security Guard की नौकरी करते हैं , तो आपको हर महीने PF, ESIC जैसे Benifts मिलते हैं |
हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगा
आज के समय में आप हॉस्पिटल में Security Guard की नौकरी कुल 2 तरीकों से पा सकते हैं |
१. Apna App और Workindia जैसे एप्लीकेशन के जरिये
हॉस्पिटल में Guard की नौकरी खोजने के लिए आप Apna App और Workindia जैसे Application का USE कीजिये , इस Application पर Hospital के HR के द्वारा समय समय पर बहुत सारी Security Guard से सबंधित जॉब Post की जाती हैं |
आप घर बैठे ही सिर्फ मोबाइल फ़ोन के जरिये उन जॉब को करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
2. हॉस्पिटल में जाकर पूछ ताछ करें
आपके लिए सबसे Best Option यही होगा की आप जिस भी हॉस्पिटल में Guard की नौकरी करना चाहते हैं , आप डायरेक्ट उस हॉस्पिटल में जाकर HR Team से बात करें |
क्योंकि जो छोटे मोटे हॉस्पिटल होते हैं , उनका Security Guard Hire करने का सिस्टम पूरा ऑफलाइन रहता हैं , आपको कही भी ऑनलाइन अप्लाई करने का आप्शन नहीं मिलेगा |
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की आपको हमारा यह पोस्ट ” Security Guard Ki Job Kaise Paye ” बहुत पसंद आया होगा | सच कहूँ तो दोस्तों मेरा इस पोस्ट लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं की मैं उन लोगो की मदद कर सकूँ |
जो बहुत दिन से बेरोजगारी के चपेट में हैं , और वो कहीं दूर ना जाकर अपने आस पास के शहर में Security Goard की जॉब करना चाहते हैं |
हम मदद करेंगे आपको जॉब दिलाने में ( FORM Fill करें )
अब वैसे तो दोस्तों ऊपर हमने आपको अच्छे से बताया हैं , की आखिर किस तरह आप अपने नजदीकी शहर में Security Guard की जॉब पा सकते हैं |
लेकिन अगर आप खुद से Online Apply करने में असमर्थ हैं , तो आप यहाँ नीचे दिए गए Form को Fill कीजिये , हमारी Team आपको आपके लोकल एरिया में Security Guard की जॉब दिलाने में पुरी HELP करेगी |
और इस काम के लिए हम आपसे एक भी रुपया Charge नहीं करेंगे |