Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए ( 6 सबसे आसान तरीके )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels Videos बनाते है लेकिन आप इस काम के बदले में एक भी रुपया नहीं कमा पाते है | तो भैयाजी अपने समाज के ताने सुनने के लिए तैयार हो जाइये |

यह बात मैं इसलिए कह रहा हूँ , क्योंकि मैंने Reels Creator के लाइफस्टाइल को काफी अच्छे से देखा है | मैंने यह देखा है की जो क्रिएटर अभी Struggling Lines में होते है खुद उनके घर वाले उन्हें Support नहीं करते है , आस पड़ोस की तो आप बात ही छोड़ दीजिये |

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

हालांकि जब वे क्रिएटर फेमस हो जाते है , तो यही लोग उससे अपना रिश्ता जोड़ने लगते है क्योंकि उसके पास बहुत सारा पैसा आने लगता है |

लेकिन दोस्तों अगर आप एक छोटे Reels Creator है , तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की आप Reels Video बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे नहीं का सकते है | 

आप बिल्कुल कमा सकते है , अब आप किस तरह पैसे कमा सकते है उसके बारे में ही हम इस पोस्ट में बताने जा रहे है , तो अगर आपको जानना है की आखिर Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye जाते है , 

तो बस आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये |

Table of Contents

रील्स वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इन कामों को करना होगा ?

यह बात आप समझ लीजिये की हर तरह के Instagram Account पर रील्स वीडियो बनाकर पैसा नहीं कमाया जा सकता है |

रील्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट और Content में कुछ Changes करने पड़ते है | 

जिसके बारे में मैं आपको यहाँ नीचे बता रहा हूँ |

1. अपने अकाउंट को Professional Account में Switch कीजिए

देखिये दोस्त अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स बनाकर पैसे कमाने है , तो सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को Professional Account में Switch करना होगा | 

आमतौर पर जब भी आप कोई नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते है , तो डिफाल्ट रूप से आपका अकाउंट Personal Account में Switch रहता है | 

जिसे प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करना बहुत जरुरी होता है , क्योंकि इंस्टाग्राम ऑफिसियल तौर पर जब भी कोई Monetization Plan लेकर आता है तो उसके जरिये पहले वही लोग पैसा कमा पाते है , जिनका अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में Switch रहता है | 

उदाहरण के लिए पिछले साल यानी की 2023 में Reels Play Bonus के नाम से अपना Monetization Policy को लंच किया था , जिसके जरिये सिर्फ वही लोग पैसा कमा पाए थे जिनका अकाउंट प्रोफेशनल में Switch था |

Professional Account में Switch करने से आपके Reels पर भी ज्यादा Views आते है , और आपको तो मालूम ही है की सोशल मीडिया पर जितना ज्यादा Views आएगा उतनी ही अधिक हमारी कमाई होगी |

2. खुद का बनाया हुआ कंटेंट अपलोड करें 

देखिये दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको खुद का कंटेंट बनाकर अपलोड करना चाहिए , मतलब ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने इंस्टाग्राम से किसी क्रिएटर का वीडियो डाउनलोड करके वही Same वीडियो दुबारा अपने अकाउंट पर अपलोड कर दिया | 

अगर आप दूसरे क्रिएटर का भी कंटेंट Copy करके अपने अकाउंट पर अपलोड कर रहे है , तो कीजिये लेकिन उसमे अपना कुछ Value Add जरुर कीजिये | 

जैसे की Reaction Video बनाने वाले क्रिएटर करते है , वो भी वीडियो दूसरों का ही कॉपी करते है लेकिन उसमें अपना चेहरा लगाकर और Reaction देकर खास Value Add कर देते है | 

तो कुल मिलाकर मेरे कहने का यही मतलब की आप खुद का कंटेंट बनाने की कोशिश कीजिये , लेकिन अगर आप दूसरों का वीडियो कॉपी भी करते है तो उसमे कुछ अपना Value Add जरूर कीजिये |

Chin Tapak Dam Dam Online Post Promotiom Gif

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

3. अपने Account पर 10K Followers पूरा करें 

अब वैसे तो दोस्तों आज के समय में आप मात्र 2000 Followers के साथ भी आप Instagram से पैसे कमा सकते है . लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीकों के जरिए कमाई करना चाहते है | 

तो इसके लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 10K Followers होना ही चाहिए , वैसे इस बात में ज्यादा टेंशन लेने वाली बात नहीं है | 

क्योंकि आज के समय में आप अगर अच्छे से कंटेंट बनाते है , तो आप मात्र एक महीने के अन्दर अन्दर ही अपने अकाउंट पर 10K Followers को पूरा कर सकते है |

4. अब Instagram Reel से पैसे कमाना शुरू कर दे

अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था , की इन्स्ताग्राम रील्स विडियो को बनाकर अच्छी खाशी अमाउंट में पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 10000 Followers होना चाहिए , अब दोस्तों एक बार जब आपके अकाउंट पर 10K Followers हो जाता हैं |

तो ऐसे बहुत सारे तरीके है , जिसके जरिये आप Reels Video को बनाकर पैसे कमा सकते हैं , हम अब यहाँ नीचे इन्स्ताग्राम रील्स विडियो बनाकर पैसे कमाने के उन सभी तरीकों के बारे में STEP BY STEP पुरी डिटेल्स के जानकारी देते हैं |

2024 में इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में ( ओवरव्यू डिटेल्स )

पैसे कमाने के तरीकेकितनी कमाई होगी (महीने के हिसाब से )
Dropshipping के जरिये Reels से पैसे कमाइए₹20000 से ₹50000
Brand Promotion के जरिये पैसे कमाए₹5000 से ₹25000
Affiliate Marketing को शुरू कीजिये₹3000 से ₹45000
E-Book बेचकर पैसे कमाइए अपने रील्स से₹5500 से ₹40000
दूसरे व्यक्ति का Followers बढ़ाकर पैसे कमाइए₹3000 से ₹15000
Logo Sponsorship लेकर पैसे कमाइए₹2000 से ₹10000

1. Dropshipping Business को शुरू कीजिये

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Instagram Reels के जरिये Dropshipping Business को शुरू करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं |

दरअसल दोस्तों Dropshipping एक ऐसा बिज़नेस हैं , जिस बिज़नेस में आपको Suppiler से सस्ते दामों में प्रोडक्ट को खरीदकर उसे महंगे दामों में Sell करना होता हैं |

इस Business को हमने अपने पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) में काफी अच्छे से बताया हैं , तो अगर आपको Indian Dropshipping के बारे में अच्छे से समझना हैं |

तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

कैसे होता हैं Reels के जरिये Dropshipping Business

Instagram Reels के जरिये Dropshipping Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Shopify Store बनाकर वहां पर अपने Winning Product को Add करना होता हैं |

Winning Product ऐसे प्रोडक्ट होते हैं , जिसे ज़्यादातर लोग खरीदना पसंद करते हैं , आपको Winning Product कैसे Find Out करना हैं इसके बारे में जानने के लिए आप How To Find Winning Products के नाम से इस YouTube Video को देखिये |

अब एक बार जब आपका Winning Product मिल जाता हैं , तो इसके बाद आपको IndiaMart , Roposo जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने Winning Product का Supplier खोज लेना हैं |

फिर आपको एक Shopify Store बनाकर अपने प्रोडक्ट को Add करके अपने Store को Online कर देना हैं , फिर आपको अपने Instagram Bio में अपने Shopify Store का Link Add कर देना हैं |

अब आप प्रोडक्ट से Related Video बनाइये

एक बार जब आप अपने Store के Link को अपने Bio में Add कर देते हैं , तो इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट से सबंधित Reels को बनाना हैं |

उदहारण के लिए मैं अपने Shopify Store पर Portable Air Conditioner को बेचता हूँ , तो यहाँ आप नीचे देख सकते हैं की मैं किस तरह से Reels Video बनाकर अपने ऑडियंस को प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देता हूँ |

आपकी जानकारी के लिया बता दूँ , की मुझे यह Portable Air Conditioner 300 रूपए का मिलता हैं ,

लेकिन मैं इसे अपने स्टोर पर 900 का बेचता हूँ यानि मुझे हर एक Sell पर 600 रूपए का प्रॉफिट होगा |

और ऐसा नहीं हैं की लोग ज्यादा दाम देखकर इसे नहीं खरीदेंगे , फ्लिप्कार्ट अमेज़न जैसे साईट पर इसी प्रोडक्ट को 1200 से 1300 रूपए में बेचा जा रहा हैं , और लोग उसे खरीद भी रहे हैं |

यहाँ नीचे आप इसका Proof देख सकते हैं |

जब ऑडियंस मेरे Reels को देखती हैं , तो वो मेरे बायो में दी गई Store के Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट को आर्डर करती हैं , इसके बाद मेरा Supplier उस कस्टमर के पास प्रोडक्ट को भेजता हैं |

मुझे बस ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा Sales लानी होती हैं | तो अगर आप भी साल 2024 में Instagram पर Reels Video बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं |

तो आपके लिए बेस्ट तारिका यही हैं की आप Instagram के जरिये Organic Dropshipping Business को करें | यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर |

आप Instagram के जरिये Dropshipping Business करने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


2. Brand Promotion के द्वारा Instagram Reels से पैसे कमाए

सोशल मीडिया के भाषा में Brand Promotion का मतलब यही हैं , की आप किसी से पैसे लेकर उसके बारे में अपने ऑडियंस को बता रहे हैं |

आपने Instagram पर ऐसे बहुत सारे influencer को देखा होगा , जो अपने रील्स वीडियो में किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं |

दरअसल ऐसा करने के लिए उन्हें कंपनी के तरफ से मोटा पैसा दिया जाता हैं , जिस influencer के जितना ज्यादा Followers रहता हैं उसे Brand Promotion के लिए उतना ही ज्यादा पैसा दिया जाता हैं |

Brand Promotion का उदहारण समझिए

आखिर Instagram पर Brand Promotion कैसे किया जाता हैं , इसे अच्छी तरह से समझने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए एक Reels Video को देखिये |

ऊपर दिए गए Videos में आप यह देख सकते हैं , की आखिर किस प्रकार Dhruv Rathee अपने Reels Video के माध्यम से Kuku Fm Company को Promote कर रहे हैं , अब क्योंकि दोस्तों Dhruv Rathee का Fan base बहुत बड़ा हैं ,

इसलिए ध्रुव राठी ने इस छोटे से Reels Video में Kuku FM को Promote करने के लिए Company से करीब 1 लाख रूपए लिए होंगे |

ठीक इसी प्रकार दोस्तों , जब आपके Reels Video पर अच्छा खाशा Views आने लगता हैं | तो बहुत सारी कंपनी आपको Brand Promotion के लिए Contact करेगी |

जिनका Promotion आप अपने Reels Video में करके पैसे कमाएंगे |

अब वैसे तो दोस्तों जब आपके Reels Video पर अच्छा खाशा Views आने लगता हैं , तो कंपनी आपसे खुद Brand Promotion के लिए Contact करती हैं |

लेकिन अगर ऐसा नहीं होता हैं , तो आप यहाँ नीचे दिए गए Apps को Download कर लीजिये इन App पर आपको आसानी से Brand Promotion मिल जायेगा |

App NameDownload Link
Flytant AppDownload Flytant App
Plixxo AppDownload Plixxo App
OPA AppDownload OPA App
GCC AppDownload GCC App

यह भी पढ़े

3. Affiliate Marketing करके Instagram Reels से पैसे कमाए

आप अपने Reels Video में Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में कोई अंदाजा नहीं हैं की आखिर यह क्या होता हैं ” तो आप हमारा पोस्ट Affiliate Marketing Kya Hai? को ज़रुर पढ़े |

जैसा की हम आपको बता रहे थे की आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी Reels विडियो के द्वारा महीने के 50 हजार से रूपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी Company ( जैसे Flipkart, Amazon, Hostinger) के Affiliate Marketing Program को Join करना होगा,

और उस Company के प्रोडक्ट के बारे में अपने Instagram Reels Video के माध्यम से बताना होगा, और साथ ही वहां पर आपको उस Product का Affiliate Link भी देना होगा, अब जब भी कोई आदमी आपके दिए गए लिंक के माध्यम से उस Company के Product को Buy करता हैं, तो इससे आपको प्रति ख़रीददारी पर Affiliate Company के तरफ से कुछ कमीशन मिलता हैं |

तो ठीक इसी प्रकार आप भी किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर, उसके लिंक को अपने Reels Video के description में दे सकते हैं,

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात हैं की आपको अपने Reels Video में भी उस Company के Product के बारे में बताना होगा, इससे लोग आपके लिंक से Product को खरीदेंगे जिससे आपकी कमीशन के रूप में कमाई होगी |

4. E-book बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

ई-बुक के बारे में आप लोग जानते ही होंगे, आपको बता दे की E-Book एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स बुक्स होता है, यानी इस बुक को आप पीडीएफ के फ़ॉर्मेट में अपने मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादि में एक्सेस कर सकते हैं।

अगर हम इसे साधारण भाषा में आपको समझाए तो आपको पीडीएफ फ़ॉर्मेट में किसी विषय के ऊपर लेख लिख कर उसे ऑनलाइन बेचना होता है, ऐसे बहुत सारी वेबसाइट हैं जहां पर आप अपने E Book को बेच सकते हैं। उदाहरण के लिए Amazon Kindle, Google Play Book अपने E Book को बेचने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट हैं।

तो अगर आपको लिखना पसंद है तो आप अपने reels video में अपने E Book का प्रोमोशन करके तथा उसे बेचकर घर बैठे इंस्टाग्राम reels के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप एक E-Book बनाकर कैसे उसे इंस्टाग्राम रील्स वीडियो के द्वारा बेचवा सकते है, इसका Guide Video यहां नीचे दिया गया है। आप इस वीडियो के देखने के बाद E Book बनाने से लेकर बेचने तक का पूरा स्टेप्स समझ जाएंगे।



5. दूसरे व्यक्ति का Followers बढ़ाकर पैसे कमाइए

आपने ऐसे बहुत सारे Instagram Reels Video को देखा होगा , जिसके Caption में अलग अलग लोगो का Instagram Id Mention रहता हैं , और वहां पर लिखा रहता हैं , की आप इस व्यक्ति को Follow कीजिए , दरअसल दोस्तों यह तरीका Reels Video से पैसे कमाने का नया तरीका हैं |

अगर आपके हर एक Reels Video पर अच्छा खाशा व्यू आने लगता हैं , तो बहुत सारे लोग आपसे Contact करते हैं , और कहते हैं , की आप हमारे Instagram ID को अपने Reels Video के Caption में डाल दीजिए ,

इसके लिए हम आपको इतना Amount देंगे , अब दोस्तों जब आप अपने किसी Reels Video के Caption में किसी Users के Instagram Profile को Insert करते हैं , तो लोग भी उनके Account पर जाकर उन्हें Follow करते हैं , जिससे उनको भी Organic Followers मिलता हैं |

तो दोस्तों अगर आपके रील्स पर अच्छे खाशे View आ रहे हैं , तो आपने अपने Caption में दूसरे लोगो के Instagram ID Mention करके पैसे कमा सकते हैं |

जब आपके Reels Video पर अच्छे ख़ासे View आने लगेंगे , तो लोग खुद आपसे इस काम के लिए सम्पर्क करेंगे , आपको कही और जाने की जरुरत नहीं हैं |

यहाँ आप नीचे दिए गए Guide Image में देखिये की कैसे एक Instagram Reeler ने अपने Reels Video के Caption में किसी दूसरे व्यक्ति के Instagram ID को Mention करके उसे Follow करने को बोल रहा हैं |

तो ठीक इसी प्रकार दोस्तों जब आपके भी Reels Video पर अच्छे खाशे View आने लगेंगे , तो आप दूसरे लोगो के Account को अपने Reels Video के Caption में देकर पैसा कमाने लगेंगे ,

6. Logo Sponsorship लेकर पैसे कमाइए

आज के समय में जितने भी छोटे छोटे Reels बनाने वाले Creator हैं , वो Logo Sponseorship के जरिये महीने के 5 हजार रूपए तक बड़े ही आसानी से कमा लेते हैं , आपको बता दूँ की अगर आपके हर एक रील्स विडियो पर 100K View आ जाता हैं |

तो आप भी Logo Sponsorship लेकर अपने रील्स विडियो के माध्यम से महीने के 5 से 10 हजार रूपए बड़े ही आसानी से कमा लेंगे ,

अब दोस्तों अगर आप पहली बार Logo Sponsorship का नाम सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की यह भी Sponsorship का एक प्रकार हैं , जिसमे आपको Company के लोगो को अपने Reels Video में लगाना होता हैं ,और उनके लिंक को कमेन्ट में PIN करता हैं |

अगर आप Reels Video देखते हैं , तो आपने देखा होगा , कुछ Reels पर Batting App का लोगो लगाया हुआ रहता हैं , इस चीज को अच्छी तरह समझने के लिए , आप पहले यहाँ नीचे दिए Instagram Reels Video का एक दो Screenshot देख सकते हैं ,

जिसमे Creator ने Logo Sponsership किया हैं ,

Instagram Logo Sponsership Example

हमें उम्मीद हैं , की अब आप समझ गए होंगे , की आखिर Logo Sponsership क्या होता हैं , अब दोस्तों अगर आप भी इस तरह का Logo Sponsership करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आपको Google Play Store से Flytant – Influencer Marketing को डाउनलोड कर अकाउंट बना लेना हैं |

इस App के जरिये आप अपने Instagram Reels के लिए बड़े ही आसानी से Logo Sponsership को ले सकते हैं , इस App पर बहुत सारी Brand मौजूद हैं , जिनके Logo को आप अपने Reels में Promote करके पैसे कमा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं , की आखिर हमें एक Logo Sponsership के लिए कंपनी से कितना चार्ज करना चाहिए , और आखिर हम Logo Sponsership करके अपने रील्स के जरिये कितना पैसा कमा सकते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |


????????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Instagram Reels Video से पैसे कमाने के कुल 6 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं , की आप इन सभी तरीकों के बारे में बेहतरीन तरीके से समझ गए होंगे,

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं कि यह जानकारी Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताया हैं।

अगर आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए पोस्ट से मदद मिली हैं । तो इस पोस्ट को अन्य लोगो में भी ज़रूर शेयर करे ताकि वो भी का पोस्ट का फायदा उठा सके, इसके अलावा अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए।

हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे। बाकी आप नीचे Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ FAQ देख सकते हैं।

FAQ – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं

इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पहले Creator या Business Account में Switch करना होगा, इसके बाद आपको Reel Play Bonus मिलना चालू हो जाएगा, और इस तरह आप इंस्टाग्राम रील से पैसे कमा सकेंगे।

क्या इंस्टाग्राम रीलों के लिए पैसे देता है?

ऑफिसियल तौर पर इंस्टाग्राम आपको रील्स के लिए पैसे नहीं देता हैं , लेकिन हाँ आप Dropshipping , Affiliate Marketing जैसे Third Party तरीकों का USE करके Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

जब आपके अकाउंट पर 10K Followers हो जाते हैं , तब आपकी Brand Promotion के जरिये कमाई शुरू हो जाती हैं |


Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

21 thoughts on “Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए ( 6 सबसे आसान तरीके )”

Leave a Comment