2024 में टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने : ऐसे मिलेगा टीवी सीरियल में काम

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

TV Serial Actor Kaise Bane – दोस्तों मुझे लगता हैं की आज के समय में हर कोई फेमस होना चाहता हैं, लोग फेमस होने के लिए अलग अलग कामो को करते हैं, कोई YouTuber बन जाता हैं, तो कोई राजनेता,

लेकिन इन सब से हटकर फिल्म दुनिया एक ऐसी चीज हैं, जहाँ पर अगर आप अपने दम पर कुछ बन जाते हैं, तो पुरे देश की लोगो मे आपकी एक अलग ही पहचान बन जाती हैं।

साथ में दोस्तों अगर आप एक्टर बन जाते हैं, तो आप बहुत ज्यादा पैसे को कमाने लगेंगे, अब दोस्तों पिछले पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड एक्टर कैसे बने के बारे में जानकारी दिया था ।

जो आप लोगो को बहुत पसंद आया था, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने के बारे में बताने जा रहे है |

हम इस पोस्ट में आपको बिलकुल विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप 2024 में एक टीवी सीरियल एक्टर बन सकते हैं, दोस्तों हम जानते हैं की बहुत सारे लोग टीवी सीरियल में काम करने के अपने सपने को इसलिए पूरा नहीं कर पाते हैं,

क्योंकि उनको मालूम ही नहीं होता हैं, की आखिर टीवी सीरियल एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, और आखिर टीवी सीरियल एक्टर बनने के लिए हमें कहाँ जाना होगा |

तो अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं की बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा और आखिर हमें टीवी सीरियल बनने के लिए मुंबई जाकर क्या करना होगा, और हमें किस प्रकार टीवी सीरियल का ऑडिशन देना हैं, तो अगर आपके मन में ये सारे सवाल तो आप बस इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े |

Actor बनने वाले कृपया ध्यान दे – दोस्तों मेरे ख्याल से आज के समय में एक टीवी सीरियल बनाना काफ़ी मुस्किल हैं, और खासकर अगर आप एक महिला हैं, तो आपके लिए ये और मुस्किल हो सकता हैं, लेकिन वादा हैं मेरा आपसे अगर आप पुरे जी जान से टीवी सीरियल एक्टर बनने के पीछे पड़ जायेंगे, तो एक समय आएगा, की आपके घर के लोग आपको टीवी में देख्नेगे ।

टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने – TV Serial Actor Kaise Bane

दोस्तों अब हम आपको Bollywood, Serial जगत के तथा जो लोग पहले से टीवी सीरियल कर रहे हैं,

उनके अनुभव के मुताबिक़ आपको यहाँ पर कुछ Point के माध्यम से बता रहा हूँ, की आप कैसे 2024 में एक टीवी सीरियल एक्टर बन सकते हैं |

1. एक्टिंग को मजबूत करें

दोस्तों आप तो शायद जानते होंगे की आज के समय में टीवी सीरियल जगत में काम करने का Competition कितना ज्यादा बढ़ गया हैं, आज के समय में लगभग हर आदमी एक्टर बनाना चाहता हैं।

ऐसे समय में भी अगर आप Actor बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको अपने Acting को बिलकुल ज़बरदस्त तरीके से मजबूत बनाना होगा |

एक्टिंग मजबूत करने से मेरा मतलब हैं की आपको अपने Acting को ज्यादा से ज्यादा Natural बनाना हैं, आपको बताते चले की अपनी Acting को Strong बनाने के लिए आप ऐसी सीरियल या फ़िल्मो को देख सकते हैं।

जिसमे कोई बड़ा एक्टर काम कर रहा हो , तथा यह भी Note करें की वह Star Actor किस सिचुएशनल मूमेंट पर किस प्रकार का हाव भाव बना रहा है |

2. एक्टिंग का एक सही रूटीन बनाए

जो हमारे पूर्वज थे वो कह के गए हैं अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है, तो एक सही रूटीन का होना बेहद जरूरी है, इसलिए आप एक  सही एक्टिंग का रूटीन बनाए,

जैसे :-

  • सोमवार को एक घंटे अमीर आदमी की एक्टिंग करें
  • मंगलवार को फिर एक घंटे गरीब आदमी की एक्टिंग करें
  • बुधवार को एक घंटे बदमाश बनने की एक्टिंग करें
  • शुक्रवार को एक घंटे भिखारी बनने कि एक्टिंग करें
  • शनिवार को एक घंटे नौकर बनने कि एक्टिंग करें
  • रविवार को एक घंटे बिजनेसमैन बनने की एक्टिंग करें

इस तरह आप अपने रूटीन को नियमित रूप से फॉलो करेंगे तो आपकी एक्टिंग बिल्कुल ज़बरदस्त हो जाएगी और आने वाले टाइम में आप एक बेहतरीन एक्टर बन पाएंगे तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का दूसरा कदम हैं, एक्टिंग का एक सही रूटीन बनाए

3. एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें

सीरियल एक्टर या एक्ट्रेस बनने के लिए तीसरा कदम हैं एक्टिंग क्लास ज्वाइन करना, क्लास करते समय आपके एक्टिंग क्लास में बहुत सारे ऐसे लड़के/लड़कियाँ मिलेंगे जो आपसे अच्छी एक्टिंग करेंगे.

आप हमेशा यह कोशिश करें कि आप उन्हें अच्छी एक्टिंग करे, कहने का यह तात्पर्य हैं, की आपको अपने क्लास में एक्टिंग करने में नंबर वन बनना हैं,

एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने का एक फायदा यह भी है, की जब आप एक्टिंग क्लास ज्वाइन करेंगे तो आपके कई नए नए दोस्त भी बन जाएंगे।

जिससे आपको एक्टिंग में और ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ेगा और जब आप दोस्तों के साथ कहीं ऑडिशन देने जाएंगे तो थोड़ा कमफर्ट फिल करेंगे, तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का तीसरा कदम हैं ,एक्टिंग क्लास को ज्वाइन करें

4. फिटनेस पर ध्यान दे

आपने टीवी सीरियल देखते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि आज के जमाने में टीवी या फिल्मों में काम कर रहे हर एक एक्टर शारीरिक रूप से फिट हैं’ इसलिए अगर आप भी टीवी जगत के दुनिया में जाना चाहते है तो आपको अपने शरीर को बिल्कुल फिट रखना हैं,

इसके लिए आम gym Join कर सकते हैं, या आप घर पर ही प्रतिदिन व्याम करके अपने शरीर को फिट कर सकते हैं, तो टीवी सीरियल एक्टर/एक्ट्रेस बनने का चौथा कदम हैं फिटनेस पर ध्यान दे

5. सोशल मीडिया पर वीडियो बनाए

आज हजारों एक्टर/एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पॉपुलर होके ही टीवी सीरियल में काम करते हैं, जिसका कारण यह है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अपने टैलेंट को आसानी के साथ दिखा सकता है,

इसलिए अगर आप भी अपने जीवन में कम समय में एक सफल एक्टर बनना चाहते हैं. तो हर एक सोशल मीडिया पर अपना वीडियो ज़रूर बनाए तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का पांचवा कदम हैं सोशल मीडिया पर अपना वीडियो बनाए

6. फिल्म नगरी मुंबई जाएं

मुंबई जिसका पुराना नाम बंबई हैं इसे सपनों का शहर, फिल्मों का शहर इत्यादि भी कहां जाता है, जिसका कारण यह है कि लगभग इंडियन सिनेमा जगत की 80% मूवी सीरियल की शूटिंग यही पे होती है,

यहां पर लगभग रोज किसी ना किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग की जाती है, अब जब यहां रोज फिल्मों तथा सीरयल कि सूटिंग होती है. तो जाहिर सी बात है कि यहां हमेशा ऑडिशन भी होता होगा.

इसलिए अगर आप एक सफल टीवी सीरियल एक्टर बनना चाहते है तो आपको सपनों का शहर मुंबई जाना  होगा. हालाकि अन्य शहरों में भी ऑडिशन होता है लेकिन वहां ऑडिशन 3-4 महीने में एक ही बार होता है, लेकिन मुंबई एक ऐसा सिनेमा का जगह जहां पर रोज़ ऑडिशन होता है.

7. एक्टर बनने में को खर्च आ रहा है उसे जॉब करके पूरा करें

किसी समझदार आदमी ने कहां हैं, की ये मुंबई हैं यहां आदमी को रोटी, कपड़ा, मकान बड़ी मुश्किल से मिलती हैं, ऐसे में अगर आप अमीर घराने से हैं तो आप मुंबई में आसानी से रह सकते हैं।

लेकिन वही अगर आप ग़रीब हैं और आप अपने एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आ रहे हैं, तो आपको मुंबई में अपने खर्चे को चलाने के लिए कहीं ना कहीं काम करना ही होगा ।

आप चाहे तो मुंबई के किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। बाकी दोस्तों आपको मुंबई में जॉब आसानी के साथ कैसे मिलेगा ।

अगर आपको इसके बारे में जानना हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( मुंबई में जॉब कैसे पाए ) को पढ़ना चाहिए ।

यह भी पढ़े

8. ऑडिशन दे और नए दोस्त बनाए

टीवी सीरियल एक्टर बनने का आठवां कदम हैं की ऑडिशन दे और नए दोस्त बनाए इसके लिए आपको हमेशा पता करते रहना है कि किस जगह और कब ऑडिशन हो रहा है,

ऑडिशन देते समय आपके साथ ऐसे बहुत सारे लोग मिलेंगे जो आपके तरह ही TV Serial Actor बनने के लिए ऑडिशन देने आए होंगे आपको उनको अपना दोस्त बना लेना हैं और उनका नंबर ले लेना है, इससे होगा यह की जब उनको किसी ऑडिशन के बारे में प्र चलेगा तो वो आपको भी उसके बारे में बता देंगे,

9. कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे

बहुत लोगो की आदत होती है, की अगर उनको शुरुआती में ऐसे रोल मिल जाएं जो थोड़ा करना मुश्किल, या उनको छोटा रोल भी मिलता है, तो अधिकतर आदमी उस रोल को छोड़ देते हैं,

लेकिन आपको शुरुआती समय में किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ से नहीं जाने देना हैं, चाहे रोल कितना भी छोटा या बड़ा क्यों ना हो आप इसे पूरे मन से पूरा करें तो एक्टर बनने का नौवां और आखिरी कदम हैं कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे

बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा?

बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम करने के लिए आपको अपने एक्टिंग को बेहतरीन रूप से कास्टिंग डायरेक्टर को दिखाना होगा अगर आपकी एक्टिंग में दम है तो आपको बिना पैसे खर्च किए टीवी सीरियल में काम मिल जाएगा

ग़रीब एक्टर कैसे बने?

ग़रीब से एक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने एक्टिंग को नेचुरल एक्टिंग में बदलना होगा तथा एक सही रूटीन बनाकर अलग अलग किरदार का एक्टिंग करना होगा इसके बाद आपको मुंबई जाकर फिल्मों या सीरियल में रोल के लिए ऑडिशन देना होगा और इस प्रकार आप ग़रीब एक्टर बन सकते हैं |

Note: अगर आप एक Successful TV Serial Actor बनना चाहते हैं तो आपको मुंबई में जाकर रहना होगा

यह भी पढ़े 

टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने / गाइड वीडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तो इस पोस्ट में हम ने आपको बताया है कि टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने(TV Serial Actor Kaise Bane) हम भगवान से यह दुआ करेंगे कि आपको वो एक सफल एक्टर बनने का आशीर्वाद दे

बाकी आप अगर मेहनत करेंगे तो टीवी सीरियल के जगत में एक ना एक आपको ज़रूर सफलता मिलेगी, अगर आपको इस पोस्ट टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं,

FAQ – Tv Serial Actor Kaise

मुंबई में एक्टर कैसे बने?

मुंबई में एक्टर बनने के लिए आपको यह पता करना होगा कि मुंबई में कहां कहां ऑडिशन हो रहा है, जहां पर भी ऑडिशन हो रहा है, आप वहां जाकर ऑडिशन दे अगर आपको ऑडिशन में चयनित कर लिया जाता है, तो आप एक एक्टर बन पायेंगे।

एक्टर बनने के लिए कितना खर्च आएगा?

जाहिर सी बात है कि एक्टर बनने के लिए आपको मुंबई जैसे शहरों में जाना होगा, जहां पर बहुत महँगाई हैं यह सब देखते हुए एक्टर बनने का एक महीने का ख़र्चा लगभग 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आएगा

सीरियल में काम करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

सीरियल में काम करने के लिए एक भी रुपया नहीं लगता, अगर आप नेचुरल एक्टिंग करते हैं, तो आप सीरियल में आसानी से काम पा सकते हैं, सीरियल में काम करने के लिए एक भी पैसा नहीं लगता बल्कि आप जब सीरियल में काम करने लगते हैं, तो आप सीरियल में काम करके अच्छे खाशे पैसे कमाने लगते हैं।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने : ऐसे मिलेगा टीवी सीरियल में काम”

  1. Dear sir ,
    I’m vikash from Patna Bihar .. sir main khud ka tarif to bohut kar leta hu lekin agar dusra koi karta hai to mujhe bohut achha lagta hai .. acting ko mai achhe se kisi bhi time or kahi bhi ek achhe face , attitude, emotional ,angry , attractive , any type o har act ko mai karta hu but mujhe ye pata nahi chal pa raha hai audition kaha ho rhe hai to please sir aap Etna help kar dijiye…
    Thanks & regards
    Vikash Kumar
    Email – vikashkumar40891@gmail.com
    Please contact me sir and i really request u please help me

    प्रतिक्रिया
    • Prashant Yadav

      Ye Akele Aapki Problem Nahi Hain, Main Aise Bahut Sare Logo Ko Jaanta Hun, Jo Actor Banana Chahate Hain, But Unke Faimly Unhe Support Nahi Kar Rahi Hain, Main Aapse Itna Kahna Chhata Hun, Ki Ek Hi Life Hain, Isame Aap Jo Karna Chahate Hain, Wo Kariye Kisi Dusre Ke Baat Par Dhayan Naa De, Baaki Ham God Se Prayer Karenge Ki Aaane Wale Samay Me Aap Ek Best Actor Bane , All The Best ????????

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment