2024 में Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye (12 ज़बरदस्त तरीके )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

कुछ Media Report के मुताबिक़ भारत में रहने वाले तकरीबन 60% लोग Daily Bases पर WhatsApp का USE करते हैं ,

लेकिन क्या आपको मालुम हैं , की जिस WhatsApp का USE करके आप अपने दोस्तों के साथ Chatting करते हैं , उसी WhatsApp का USE करके आप रोजाना 500 रूपए की कमाई घर बैठे ही कर सकते हैं |

2024 में Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye  (12 ज़बरदस्त तरीके )

लेकिन यहाँ पर मैं आपको साफ़ साफ़ बता देना चाहता हूँ की आप WhatsApp से Direct पैसे नहीं कमा सकते हैं, क्योंकि WhatsApp अभी तक ऐसा फीचर्स नहीं निकाला हैं,

जिसके जरिये आप पैसे कमा सके , लेकिन WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत सारे Third Party तरीके हैं जिसके जरिये आप इतना पैसा जरुर कमा लेंगे जिससे आपका घर खर्च आसानी से चल सके |

आपको कहीं और जॉब करने की भी जरुरत नहीं पड़ें , तो अगर आपको WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना हैं ,

तो भैयाजी थोड़ा सा टाइम निकालकर इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

✅नोट कीजिये – क्या आप Video देखकर पैसे कमाना चाहते हैं , तो देरी मत कीजिये आप अभी हमारे पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

Table of Contents

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके – ओवरव्यू डिटेल्स 2024

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीकेकितना कमाई होगी ( अनुमानित )
App Refer करके WhatsApp से पैसे कमाए ₹5000 से ₹30,000
Meesho के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए ₹10000 से ₹25,000
Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए₹8000 से ₹20,000
ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर वाट्सऐप से पैसे कमाए₹7500 से ₹15,000
URL Shortener के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए₹6000 से ₹32,000
PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए₹5000 से ₹8000
Gromo App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए₹18,000 से ₹45,000
Event Blogging के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए₹40,000 से ₹85,000
YouTube के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए₹25000 से ₹45,000
अपने Business को प्रमोट करके पैसे कमाएकोई लिमिट नहीं हैं,
WhatsApp के जरिये दूसरों को पैसे भेजकर पैसे कमाए₹105 रुपया
Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

घर बैठे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए – 10 से ज्यादा तरीके

#1. App को Refer करके Whatsapp से पैसे कमाए

दोस्तों मेरे ख्याल से WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तारिका Refer & Earn Apps हैं, आपको बता दे की आज के समय में आपको Google Play Store पर बहुत सारे Refer Karke Paisa Kamane Wala App मिल जायेंगे, जो आपको Refer करने के बदले में पैसे देते हैं |

इन App को आप Refer करके हर एक Refer के बदले में ₹100 से ₹1000 तक कमा सकते हैं, तो अगर आप WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके के तलाश में हैं, तो मैं आपको यही कहूँगा की आप Refer & Earn Apps के द्वारा अपने WhatsApp से पैसे कमाना शुरू कर दे |

अब इन एप की मदद से WhatsApp से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इन Refer & Earn Apps को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं,

की आखिर हमें कैसे मालूम चलेगा की ऐसे कौन से पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसको हम रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं, तो मैं आपको बताता दूँ की जितने भी Refer & Earn Apps हैं, उसके बारे में हमने अपने Post “ रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एप ” में बताया हैं , तो आप उस Post को पढ़कर इन Refer & Earn Apps के बारे में जान सकते हैं |

अब इन Refer & Earn App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इन App को Download करके Account बना लेना हैं, इसके बाद आपको अपने Referral Link को अपने WhatsApp में मौजूद Group तथा सभी लोगो के पास भेज देना हैं |

अब इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Referral Link पर क्लिक करके उस App को Download करता हैं, तो इसके बदले में आपको यह Apps आपके Wallet में कुछ रूपए को दे देती हैं, जिसे आप Paytm, Upi, और Bank Transfer के द्वारा निकाल सकते हैं |

सिर्फ आप Refer & Earn App के Referral Link को Whatsapp पर मौजूद लोगो में शेयर करके रोज़ के कम से कम 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं, जितने सारे Refer & Earn Apps हैं उनके नाम तथा Download Link निचे दिए गये हैं |

Whatsapp Refer & Earn Apps NameDownload Hereएक रेफ़र पर कितना रुपया मिलेगा
WinzoDownload Winzo₹100
PhonepeDownload Phone Pe₹101
My11CircleDownload My11Circle₹551
Gromo AppDownload Gromo App₹500
OneCode AppDownload OneCode App₹500
UpstoxDownload Upstox App₹600

यह भी पढ़े

App Refer करके WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#2. Meesho के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए

आपको तो मालूम ही होगा की Meesho एक Reselling Platform हैं, इसका मतलब यह हैं की आप Meesho पर मौजूद किसी भी समान के Price को बढा कर उसे बेच सकते हैं | उदहारण के लिए अगर Meesho पर कोई जूता 500 रूपए का हैं तो आप उसमे अपना कमीशन Add करके किसी को भी बेच सकते हैं |

जब भी कोई आदमी आपके Link से उस जुटे को खरीदेगा तो जीता का Original Price यानि 500 रुपया Meesho Company के पास चला जायेगा, लेकिन आपने जो 200 रुपया अपना कमीशन Add किया था वो आपके Bank Account में आ जायेगा |

Meesho के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप उन लोगो का ग्रुप बना ले जो Online Shopping करना बेहद पसंद करते हैं, अप उन लोगो से यह भी कहे की मेरा Online दुकान हैं, जिसको जो चीज चाहिए वो इस Whatsapp Group में मुझसे कहे.

इसके बाद लोग आपसे तरह तरह के समान मंगाने लगेंगे आपको बस उस समान को Meesho में Find करना हैं, और वहां पर अपना कमीशन सेट कर देना हैं, उसके बाद उस Link को उस Costumers के पास Share कर देना हैं, ख़रीददारी करके बाद उस Product का Real Price मीशो कंपनी रख लेगा लेकिन आपने जितना भी Margin जोड़ा होगा वो आपके Bank Account में Credit कर दिया जायेगा |

???????? कृपया ध्यान दे – बहुत लोग अब यह सोच रहे होंगे की Meesho में अगर हम किसी Product में अपना कमीशन Add करके कस्टमर्स को बचेंगे, तो क्या प्रोडक्ट को हमें खुद डिलीवर करना पड़ेगा, तो इसका जबाब हैं नहीं सारा काम Meesho खुद करेगा, आपको सिर्फ अपना कमीशन Add करके समान बेचना होगा, इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए (यहाँ क्लिक करे

मीशो के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#3. Affiliate Marketing के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए

अगर आपने कभी गूगल पर कभी ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सर्च किया हैं, तो आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing का नाम ज़रुर सूना होगा, आपको बता दे की बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत जी बढ़िया और सबसे बेस्ट तारिका हैं |

वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Affiliate Marketing क्या होता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को अभी ही पढ़ लेना चाहिए, लेकिन हम यहाँ एक Shorts Cut में Affiliate Marketing के बारे में आपको बता दे रहे हैं |

आपको बता दू की Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तारिका हैं, जिसमे आपको किसी ई कॉमर्स कंपनी जैसे Amazon, Flipkart के Affiliate Program के Join को करके उनके प्रोडक्ट को दुसरे लोगो में प्रोमोट करना होता हैं, जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करते हैं,

तो वहाँ पर उस कंपनी के तरफ से एक ख़ास प्रकार का Affiliate Dashboard मिलता हैं, जहाँ से आप उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को अपने एफिलिएट लिंक में बदलकर लोगो में शेयर कर सकते हैं, इसके बाद अगर आपके शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं |

तो इससे आपको उसके प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के तौर पर मिल जाता हैं, तो ठीक इसी प्रकार आप किसी Company के Affiliate Program को Join करके उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने WhatsApp Group में शेयर करेंगे,

इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए Link से उस समान को खरीदेगा, तो इससे आपको Affiliate Company आपको कुछ पैसे देगी जिसे आप अपने Bank Account में भी Withdrawal सकते हैं, और इस तरह आप Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैस कमा सकते हैं |

सबसे अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी का नाम
  • Amazon Affiliate Program
  • Flipkart Affiliate Program
  • Hostinger Affiliate Program
  • Hostgator Affiliate Program
  • ClickBank
  • Cloudways

???????? Affiliate Marketing के द्वारा आप WhatsApp से महीने के ₹15000 से ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको Affiliate Marketing को बहुत अच्छे तरीके से समझना होगा, इसके लिए आप हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं को ज़रुर पढ़े ????

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#4. ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर वाट्सऐप से पैसे कमाए

Whatsapp द्वारा पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका हैं Whatsapp द्वारा अपने ब्लॉग पर Traffic भेजकर अपने ब्लॉग से पैसा कमाना, लेकिन अगर आपको ब्लॉग के बारे में कोई Idea नहीं हैं की आखिर यह होता क्या हैं | तो आपको हमारा पोस्ट Blog क्या हैं को पढना होगा |

फिर हम आपको ब्लॉग के बारे में यहाँ पर थोड़ा बता देना चाहते हैं, ब्लॉग एक बार का एक तरह का वेबसाइट होता हैं जिसपर समय समय पर लेख लिखा जाता हैं, अभी जहाँ आप यह लेख पढ़ रहे हैं यह भी एक Blog का हिस्सा हैं और इस ब्लॉग का नाम Earnwithsonu हैं |

तो Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बना लेना हैं, इसके बाद उसपर 25 से ३० Quality Aarticals लिखकर Google Adsense का Approval लेना होगा, Adsense का Approval लेने के बाद आप अपने Blog पर लिखे गए Post को Whatsapp Group और Whatsapp पर उपलब्ध लोगो में शेयर कर दे,

इसके बाद लोग Whatsapp के माध्यम से लोग आपके ब्लॉग पर जब जायेंगे तो वहां उनको Ads दिखेगी, जिससे आपकी कमाई होगी. और इस तरह आप Whatsapp से पैसे कमा पाएंगे |

????????नोट कीजिए – अगर आप एक Blog बनाकर WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Post को ज़रुर पढ़े, जिसमे ब्लॉग बनने से लेकर ब्लॉग से पैसा कमाने तक का Process बताया हैं |

Blog पर Traffic भेजकर WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

#5. URL Shortener के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए

जब हम किसी बड़े URL को URL Shortener की वेबसाइट से छोटा करते हैं तो इसके बाद URL Shortener Website हमें एक छोटा link बनाकर दे देता हैं ”

अगर कोई व्यक्ति URL Shortener Website के दिए गए Link पर क्लिक करके किसी Web page पर जाता हैं तो उसे सबसे पहले URL Shortener Website पर चला जाता हैं जहाँ पर उसे कुछ Ads दिखाई पड़ती हैं इसके 3 या 5 सेकंड बाद वो Main Web page पर चला जाता हैं , यही सिस्टम Link Shortener कहलाता हैं |

तो ठीक इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप Whatsapp पर जो भी Link शेयर करते हैं उसको पहले Url Shortener Website के द्वारा छोटा कर ले, इसके बाद जब भी कोई WhatsApp User आपके शेयर किये गए Link पर क्लिक करेगा, तो उसे पहले कुछ Ads दिखेगी, जिससे आपकी कमाई होगी और इस तरीके से आप WhatsApp से रोज 500 कमा सकते हैं |

कुछ Url Shortener Website के नाम जिसके द्वारा आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं?

????????कृपया ध्यान दे – अगर आपको यूआरएल Url Shortener क्या होता हैं, इसके बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” URL Shortener क्या हैं, और इससे पैसे कैसे कमाए ” को जरुर पढ़े |

#6. PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए

PPD का मतलब Pay Per Download होता हैं, जिसका सामान्य हिंदी में मतलब आपको हर एक डाउनलोड पर कुछ पैसा मिलेगा यह होता हैं | PPD में हम पहले PPD Network के वेबसाइट पर जाकर कोई File Upload करते हैं, जैसे Movies, Song, Apps etc..

इसके बाद हमें इन PPD Networks के तरफ से उस File का एक Download Link मिलता हैं, अगर हम उस Link को अपने WhatsApp Group में Share कर दे, तो इसके बाद जब भी कोई अन्य USER शेयर किये लिंक से उस File को Download करेगा तो इसके बदले PPD Network के तरफ हमें हर एक Download पर एक निश्चित राशि भुगतान करेगा |

उदहारण के लिए Upload4Ever एक मसहुर PPD Network Website हैं, जहाँ पर आप अपना कोई भी File Upload कर सकते हैं, इसके बाद आपको Upload4Ever के तरफ से एक उस फाइल का Download Link मिलता हैं |

जिसे आप अपने WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए लिंक से उस File को Download करेगा, तो इसके बदले PPD Network आपको पैसे देता हैं |

इस पैसे को आप बड़े ही आसानी के साथ बैंक Bank Account में Withdraw कर सकते हैं, कुछ Popular PPD Network के नाम हम निचे बता रहे हैं, जिसपर आप अपना File Upload करके और फिर दूसरों से Download करवाके पैसे कमा सकते हैं |

कुछ Populer PPD Nertwork के नाम

UsersCloudUpload
Daily UploadsUploads.to
Dollar UploadFileBucks

????????नोट कीजिए – आप इन PPD Network के वेबसाइट पर जाकर और एक अकाउंट बनाकर वैसे File को Upload करना होगा, जिसे लोग बहुत Download कर रहे हैं, इसके बाद आप को उसके लिंक को Whatsapp पर शेयर कर देना हैं , PPD Network को अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए Guide Video को देखे |

PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. Gromo App के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए

वैसे अगर आप Gromo App का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बताते चले की यह एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप दुसरे व्यक्तियों के Saving Account Open करके, उनको डीमैट अकाउंट खोलकर , उन्हें लोन दिलाकर इत्यादि जैसे कामो को करके Commission के रूप में पैसे को कमा सकते हैं |

इसके इस्तेमाल से आप अपने WhatsApp के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बस Gromo App पर मौजूद Financial Products के लिंक को WhatsApp User के साथ शेयर करना होगा,

जब भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करके अपने आप को उस सर्विस के लिए रजिस्टर करेगा तो इससे आपकी कमाई होगी. और इस प्रकार आप Gromo App की Help से WhatsApp से पैसे कमा पाएंगे |

????????नोट कीजिए – Gromo App के द्वारा आप किस तरह से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अप हमारा पोस्ट Gromo App से पैसे कैसे कमाए को पढ़े, जिसमे हमने वीडियो के साथ बताया हैं की किस तरह आप Gromo App से महीने के 50 हजार से अधिक कमा सकते हैं |

Gromo App के द्वारा पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. Event Blogging के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए

आप Event Blogging के द्वारा भी Whatsapp से एक दिन में 50 हजार से अधिक रूपए कमा सकते हैं, अगर आप Event Blogging के बारे में नहीं जानते हैं, तो हम पहले इसके बारे में आपको बता देते हैं |

आपने देखा होगा की जब भी कोई त्यौहार आता हैं तो हमारे दोस्त Whatsapp पर हमें शुभकामनाएं भेजते हैं, जिसमे लिखा रहता हैं की आपके दोस्त ने आपके लिए कुछ भेजा हैं इसे इस Link पर क्लिक करके देखे |

जब आप उस लिंक पर Click करते हैं, तो वहां पर आपको लिखा रहता हैं ” भेजने वाला का नाम . की तरह से इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, वहां निचे आपको अपना नाम लिखकर उसे Whatsapp पर भी शेयर करने का आप्शन मिलता हैं, बस ऐसे ही आप Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं |

इससे सबसे पहले आपको Blogger.Com पर अपना Event Blogging Setup करना होगा, जो की बिलकुल फ्री हैं, इसके बाद अपने नाम से शुभकामनाएं मैसेज बनाकर उसे अपने दोस्तों में शेयर कर देना हैं,

इसके बाद आपका दोस्त उस Link पर क्लिक करेगा, और फिर अपना शुभकामनाएं मैसेज बनाएगा और इस तरह आपका इवेंट Blogging पर बहुत सारा ट्रैफिक आएगा, और जब ट्रैफिक आएगा तो Ads पर क्लिक भी होंगे, जिसके मदद से आप Whatsapp से पैसे कमा पाएंगे,,,

अभी मैंने जो अभी आपको Event Blogging के बारे में बताया हैं, उसको आर्टिकल के Format में समझना थोड़ा सा मुश्किल हैं, इसलिए हम यहाँ निचे आपको Event Blogging करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए के बारे में एक Guide Video दे रहे हैं. जिसे देखकर आप इसके बारे में बड़े ही आसानी से समझ जायेंगे |

Event Blogging के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. YouTube के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाए

अगर आपने भी एक YouTube Channel बनाया है और आपके YouTube चैनल पर व्यू नहीं आ रहे है तो आप अपने WhatsApp पर बहुत सारे ग्रुप बना सकते हैं, जिसमे आपको अलग अलग लोगो को जोड़ सकते है और उन्ही में अपने विडियो को शेयर कर सकते हैं.

जिसके बाद उसमे से कुछ लोग आपके वीडियो को तो ज़रुर ही देखेंगे, अगर आपके चैनल को Monetize करवाना है या आपके चैनल पर थोड़ा सा भी व्यू नहीं आ रहा हैं तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल ज़रुर से ज़रुर करना चाहिए क्योंकि आप WhatsApp के माध्यम से अपने चैनल को Monetize भी करवा सकते है.

इसके अलावा शुरुआत में यह आपके चैनल के लिए काफी फायेदेमंद रहेगा,

YouTube के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. अपने Business को प्रमोट करके पैसे कमाए

दोस्तों WhatsApp का Business वाला App एक ऐसा Useful App हैं, जिसके जरिये आप आप अपने Business को Promote करके पैसे कमा सकते हैं, उदहारण के लिए दोस्तों मान लीजिये की आप Online eBook Selling का Business करते हैं,

और Online दुनिया में आपके इस Business का नाम Digital World हैं, तो आप इसी Name से WhatsApp Business App पर अपना एक Account बना सकते हैं, एक बार जब आप Business App पर अपने Business के नाम से अकाउंट बना ले |

तो आप यह कोशिश करें की आप अपने Business के साथ WhatsApp के सभी फीचर्स को जोड़ सके, इससे होगा यह की जब भी कोई व्यक्ति आपके Business वाले WhatsApp पर Massage करेगा |

तो आप इसे Professional तरीके से Reply कर पाएंगे, क्योंकि WhatsApp के Business वाले App में आपको Auto Reply, Quick Reply से लेकर Product Buy तक का आप्शन मिलता हैं |

जैसे WhatsApp Business का एक आप्शन ऐसा हैं, जिसमे आप अपने पोपुलर प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं, जिससे USERS जब भी आपके Profile को देखेगा, तो उसे वो प्रोडक्ट Show होंगे , जहाँ से वो Users डायरेक्ट उस प्रोडक्ट को खरीद सकता हैं |

WhatsApp Business के द्वारा अपने बिजनेस को कैसे प्रमोट करें / गाइड विडियो



#11. WhatsApp के जरिये दुसरो को पैसे भेजकर पैसे कमाए

जैसा की आपको मालूम ही होगा, की अब WhatsApp पर भी UPI का सिस्टम आ गया हैं, अब हम बड़े ही आसानी से UPI के जरिये WhatsApp से किसी को पैसे भेज सकते हैं, तो अगर आप अभी तक WhatsApp UPI को Setup नहीं किये हैं, तो अभी कर लीजिये , ????

क्योंकि WhatsApp पर UPI Setup करके आप 3 टाइम 35 रूपए का Cashback को कमा सकते हैं , यानि कुल ₹105 का कैशबैक पा सकते हैं |

WhatsApp के इस Cashback को लेने के लिए , बस इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp पर अपना UPI Setup करना होगा, इसके बाद आपको उन लोगो को WhatsApp Payment के जरिये पैसे भेजना हैं, जो WhatsApp पर पहले से UPI Payments का USE कर रहे हैं, जब आप उन्हें 1 रुपया भी भेजेंगे ,

तो WhatsApp आपको तुरंत 35 रूपए का Cashback देगा , जो सीधा आपके Bank Account में Credit हो जाता हैं, ठीक उसी तरह अगर आप WhatsApp के जरिये फिर किसी को Payments करते हैं, तो इसके बदले में WhastApp आपको फिर से 35 रूपए देता हैं | आपको बता दे की WhatsApp आपको कुल 3 टाइम 35 रूपए का Cashback देता हैं, जो की पुरे ₹105 होते हैं |

तो अगर आपको WhatsApp से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए बस आपको अपना WhatsApp पर UPI Setup करके 3 व्यक्तियों को पेमेंट्स कर देना हैं, ( इसमें कोई Minimum payment amount required नहीं हैं, आप 1 रुपया या इससे भी कम रूपए को भेजकर Cashback को ले सकते हैं )

एक बार जब आप 3 टाइम अलग अलग व्यक्तियों को WhastApp के जरिये पैसा भेज देते हैं, तो इसके बाद WhatsApp आपको तीनो Transaction पर ₹35, ₹35 का कैशबैक दे देगा, जो की पुरे ₹105 होते हैं |

अब अगर आप आपके मन में अभी भी क्या मुझे व्हाट्सएप में कैशबैक मिलेगा? और व्हाट्सएप पर मुझे कितनी बार कैशबैक मिलता है?, जैसे सवाल हैं, तो आप नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं, जिसमे हमने आपको WhastApp से Cashback कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

WhastApp पर CashBack कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#12. WhatsApp Deals Channel बनाकर पैसे कमाए

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Telegram पर Loot Deals Type का Channel बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं , तो चुकी WhatsApp पर भी Channel बनाने का फीचर्स आ गया हैं |

तो अगर आप चाहे तो एक WhatsApp Loot Deals का Channel बनाकर तथा उसमे एफिलिएट मार्केटिंग को करके हर महीने ₹25000 तक की कमाई कर सकते हैं |

आप एक WhatsApp Loot Deals Channel बनाकर कितना रूपए कमा सकते हैं , यह इस बात पर Depend करता हैं की आखिर आपके Channel से कितने लोग जुड़े हुए हैं |

और कितने लोग आपके लिंक से ख़रीददारी कर रहे हैं , मुझे मालूम हैं की आप में से अधिकतर लोग को अभी भी यह समझ में नहीं आ रहा होगा , की आखिर हम एक WhatsApp Loot Deals Channel बनाकर किस तरह से कमाई कर सकते हैं |

यहाँ नीचे हम आपको इसके बारे में अच्छे से समझा रहे हैं |

WhatsApp Deals Channel किस तरह पैसा कमा सकते हैं ,

एक WhatsApp Deals Channel बनाकर आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं , इसमें सबसे पहले आपको एक WhatsApp Channel को बनाना होता हैं , इसके बाद आपको Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट के Affiliate Program को Join करना होता हैं |

अब Amazon और Flipkart पर हमेशा कई सारे तरह के Loot और Discounts Deals आते रहते है , आपको बस उन्ही Deals के लिंक को अपने एफिलिएट लिंक में बदलकर Channel पर Share करना होगा ,

अब क्योंकि लोगो ने आपके Channel को इसलिए Follow किया हैं , ताकि उन्हें अधिक Discounts पर कोई प्रोडक्ट मिल सके ,

ऐसे में जब आप अपने WhatsApp Channel पर Deals के Link को Share करते हैं , तो लोग भी उस लिंक पर क्लिक करके ख़रीददारी करते है , जिससे कंपनी के तरफ से आपको कुछ कमीशन मिलता हैं |

????????नोट कीजिये दोस्तों – तो अब तक हमने आपको WhatsApp से पैसे कमाने के कुल 12 तरीको के बारे में बता दिया हैं, इसके अलावा दोस्तों अगर हमें WhatsApp से पैसे कमाने के किसी अन्य तरीके के बारे में जैसे ही मालूम पड़ेगा , हम उस तरीके को भी इस पोस्ट में Add कर देंगे |

WhatsApp से डेली 900 रूपए कैसे कमा सकते हैं ?

अगर आप भी मेरी तरह WhatsApp से डेली 900 से 950 रूपए कमाना चाहते हैं , तो आपको अपना WhatsApp Channel बना लेना चाहिए , जैसा की आप जानते ही होंगे की WhatsApp कुछ दिन पहले ही Channel बनाने का फीचर्स लंच किया हैं |

तो अगर आपको WhatsApp से रेगुलर Bases पर 900 कमाना हैं , तो सबसे पहले आप एक WhatsApp Channel बनाइये , इसके बाद आप अपने WhatsApp Channel में Reselling, Refer & Earn और Affiliate Marketing के जरिये डेली 900 बड़े ही आसानी से कमा पाएंगे |

पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पैसा कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानना चाहते हैं, आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप हैं, जिसमे मौजूद लोग आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे ने सीखा सकते हैं।

बहुत सारे पैसे कमाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में आपको लूडो खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप से लेकर वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताया जाता हैं। यही नहीं इन व्हाट्सएप के ग्रुप में के द्वारा आपको पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीके के बारे में बताया जाता हैं। जिससे आप घर बैठे रोज़ाना ₹1000 रुपए बड़ी हो आसानी से कमा सकते है

अब अगर आप भी इन व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर पैसा कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो हम यहां नीचे कुछ पैसा कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे खुद को ज्वाइन करके आप रोज़ाना ₹1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइनिंग लिंक
Deal 8Join WhatsApp Group
Paytm Loot OffersJoin WhatsApp Group
Make More MoneyJoin WhatsApp Group
Work From HomeJoin WhatsApp Group
Online real work 100%Join This WhatsApp Group
Daily Earning LootJoin WhatApp Group
New online earnings methodsJoin This Whatapp Group
पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप – ओवरव्यू

यह भी पढ़े

निष्कर्ष – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको WhatsApp से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उन सारे तरीको के बारे में बताया हैं |

हम इस Post में WhatsApp से पैसे कम,आने के जितने भी तरीके के बारे में बताये हैं, वो 100% Real & Genuine Earning Method हैं, जिसका USE करके आप WhatsApp से महीने के कम से कम ₹20,000 आसानी से कमा सकते हैं |

????????नोट कीजिए – अगर आपको इस Post से सबंधित कोई शिकायत या सुझाव हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, बाकी निचे आप वाट्सऐप से पैसे कैसे कमाए से सबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं | ????????

FAQ – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

क्या मुझे व्हाट्सएप से पैसे मिल सकते हैं?

हाँ आप एफिलिएट मार्केटिंग, एप्स रेफर इत्यादि जैसे तरीको का इस्तेमाल करके WhatsApp से घर बैठे ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते हैं |

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए 2023?

2023 में WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing के तरीके को अपना सकते हैं, इसमें बाद आपको किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट को WhatsApp के जरिये Permote करना होगा |

व्हाट्सएप अपना पैसा कैसे बनाता है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp अपने USER के दाता का उपयोग कर अपने Facebook Ads को Targeted ऑडियंस तक दिखा कर पैसे कमाता हैं |

व्हाट्सएप 1 दिन में कितने रुपए कमाता है?

सिर्फ भारत से WhatsApp एक दिन में 2 लाख रूपए कमाता हैं, जबकि पुरी दुनिया में WhatsApp एक दिन में लगभग 5 करोड़ रूपए कमाता हैं |

दुनिया में कितने व्हाट्सएप यूजर हैं?

पुरी दुनिया में करीब 2 billion active WhatsApp users हैं, केवल भारत में ही 40 Million WhastApp User हैं जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं |

हम WhatsApp से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एक तरीको को फॉलो करते हैं, तो आप आसानी से Whatsapp के द्वारा महीने के 15000 रूपए से 50000 रूपए तक कमा सकते हैं |

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाने का आसान तारिका App Refer का हैं, जिसमे आपको पैसा देने वाले एप्प डाउनलोड कर उसमे अपना अकाउंट बनाकर अपने रेफ़र लिंक को WhatsApp Group में शेयर करना होगा, इसके बाद आपके लिंक से जितना ज्यादा लोग उस App को Download करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी , इस तरीके में आप WhatsApp के द्वारा रोज़ाना ₹500 कमा सकते हैं |

क्या मैं व्हाट्सएप ग्रुप से पैसे कमा सकता हूं?

हां अगर आपके पास एक एक्टिव लोगो को का WhatsApp Group हैं, तो आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के मध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग का काम करके ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं।

क्या हम WhatsApp के जरिए रोजाना ₹500 कमा सकते हैं?

हां आप बड़े ही आसानी से WhatsApp की मदद से रोजाना ₹500 कमा सकते हैं। इसके लिए आप व्हाट्सएप के द्वारा एफीलिएट मार्केटिंग या रिसेलिंग का काम कर सकते हैं।

व्हाट्सएप में 35 रुपये कैसे कमाए?

अगर आप WhastApp में 35 रूपए का Cashback को कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको WhatsApp पर अपना UPI Setup करके दुसरे लोगो को WhatsApp के जरिये Payments करना होगा, इससे WhatsApp आपको शुरू के 3 Transaction पर 35, 35 रुपए का Cashback देगा |

व्हाट्सएप पर मुझे कितनी बार कैशबैक मिलता है?

व्हाट्सएप पर आपको तीन बार 35 ₹35 का कैशबैक मिलता है, जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में व्हाट्सएप के द्वारा क्रेडिट होता है

मुझे व्हाट्सएप पर कैशबैक क्यों नहीं मिला?

अगर आपने अपना UPI Setup करके दुसरे लोगो को पेमेंट कर दिया हैं, लेकिन अभी भी आपको WhastApp के तरफ से Cashback नहीं मिला हैं, तो कृपया 7 दिन का इंतज़ार करे, इसके बाद भी आपको Cashback नहीं मिलता हैं, तो आप WhatsApp के Help Centre में जाकर उनके टीम से बात करें |

WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको WhatsApp Channel से पैसा कमाना हैं , तो आप एक Discount और Deals वाला Channel बनाइये , इसके बाद आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर वहां चल रहे Discounts और Deals के Link को एफिलिएट लिंक में बदलकर Channel पर शेयर कीजिये , इससे अगर लोग आपके लिंक पर क्लिक करके ख़रीददारी करते हैं , तो इससे आपकी कमाई होगी |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

11 thoughts on “2024 में Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye (12 ज़बरदस्त तरीके )”

  1. इस लेख को पढ़कर काफी अच्छा लगा क्योंकि इस लेख में काफी अच्छी जानकारी दी गई है और मैं आशा करता हूं कि आप हमें इस प्रकार की जानकारी देते रहेंगे।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment