नमस्कार दोस्तों , ICICI BANK आज के समय में भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है | कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आईसीआईसीआई बैंक पुरे इंडिया में तकरीबन 1 लाख 50 हजार लोगो को रोज़गार दें रहा है |
तो अगर आपका भी सपना ICICI Bank में जॉब करने का है , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है |
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आखिर 2024 में आपको ICICI Bank में जॉब कैसे मिलेगा , आईसीआईसीआई बैंक का Selection Process क्या है |
और अगर आपकी जॉब इस बैंक में लग जाती है , तो आखिर आपको सैलरी कितनी मिलेगी | तो अगर आपको 2024 में तुरंत अपने नजदीकी ICICI Bank के ब्रांच में जॉब करना है | तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए ,
और अगर ICICI Bank के अलावा किसी अन्य प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते है , तो आप अभी हमारा पोस्ट ( Private Bank Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए |
ICICI में जॉब करने की लिए कितनी पढाई लिखाई चाहिए
HDFC Bank के तरह ही ICICI Bank में बहुत सारी पोस्ट होती हैं , और हर एक पोस्ट की अपनी एक अलग Education Qualification होती हैं |
किसी जॉब को करने के लिए आपका Education Qualification 12th Pass होना चाहिए , तो किसी दुसरे जॉब को करने के लिए आपका Qualification ग्रेजुएशन होना चाहिए |
लेकिन कुल मिलाकर अगर आप 2024 में ICICI Bank में जॉब पाना चाहते हैं , तो आपकी पढाई कम से कम 12th Class तक होनी चाहिए |
✅जिओ में घर बैठे जॉब नहीं करोगे क्या – आरे भाई आपको शायद मालुम नहीं , जिओ का एक ऐसा जॉब हैं जिसे आप घर बैठे करके महीने के ₹15000 तक की सैलरी पा सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमारे पोस्ट ( Jio Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए |
ICICI Bank में जॉब हम कितने तरीकों से पा सकते हैं ?
साल 2024 में आप कुल 3 तरीकों के जरिये ICICI BANK में जॉब पा सकते हैं |
- ICICI Career Website के माध्यम से
- Job देने वाली ऐप के जरिये
- Reference के जरिये जॉब पाइए
ICICI Career Website के माध्यम से
अगर आप ICICI Bank में जॉब करने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं , तो आप इसके करियर वेबसाइट ” https://www.icicicareers.com/ ” पर जा सकते हैं |
आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की All Over India में जब भी ICICI Bank में कोई Recruitment आती हैं | तो उसके बारे में सबसे पहले इसी Website पर बताया जाता हैं |
Job देने वाली ऐप के जरिये
आईसीआईसीआई बैंक के जितने भी छोटे मोटे Branch हैं , उनमे जब भी कोई पोस्ट खाली रहता हैं | तो बैंक के मैनेजर या HR Team उस जॉब को ICICI Career Website पर पोस्ट ना करके किसी Job Searching App पोस्ट करते हैं |
जहाँ से कोई भी व्यक्ति उस जॉब के लिए बड़े ही आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं , यहाँ नीचे हम आपको कुछ Job Searching App का नाम बता रहे हैं |
जिसके जरिये आप ICICI Bank में जॉब पा सकते हैं |
Apna App | Download Apna App |
Job Hai | Download Job Hai App |
Work India | Download Work India |
Reference के जरिये जॉब पाइए
आईसीआईसीआई बैंक सहित आज के समय में जितने भी प्राइवेट बैंक हैं , उसमे आप Reference के जरिये बड़ी ही आसानी से जॉब पा सकते हैं |
Reference का मतलब यह हैं , की अगर आपके जान पहचान का कोई आदमी पहले से ही ICICI Bank में काम करता हैं , तो आप उसको कहिये की मैनेजर से बात करके मेरा भी बैंक में कहीं जॉब लगा दे |
इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और
यह भी पढ़े
2024 मे आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाए ( ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस )
अब दोस्तों अगर आप घर बैठे ही ICICI BANK में जॉब पाने के लिए Online Apply करना चाहते हैं , तो बस आप यहाँ नीचे दिए गए Process को Follow कीजिये |
1. ICICI Bank के करियर वेबसाइट पर जाइये
ICICI Bank में आई नई Recruitment तथा जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए , सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिसियल करियर वेबसाइट ” https://www.icicicareers.com/ ” पर जाना होगा |
जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page खुलकर आएगा | जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे हैं |
2. Search & Apply के आप्शन पर क्लिक करके जॉब खोजें
अब जब आप इस वेबसाइट पर चले जाते हैं , तो आपको Homepage पर ही ” Search And Apply ” नाम का एक आप्शन मिलेगा , बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
इसके बाद आपके सामने ICICI Bank की सभी Current Openings Jobs आ जाएगी , बस आपको अपने Qualification के हिसाब से Best Job चुनना हैं |
इसके बाद आपको Apply Here के आप्शन पर क्लिक करके , जॉब अप्लाई करने के लिए आगे बढ़ना हैं |
3. Sign Up पर क्लिक करके अकाउंट बनाये
अगर आप पहली बार ICICI Career Website के माध्यम से किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं , तो Apply Here के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open होकर आता हैं |
अब यहाँ पर आपको Sign Up के Option पर क्लिक करके ICICI Career Account बनाना होगा ,
Account बनाते समय आपको अपनी Resume, Personal Details , Education Qualification और Contact Details के बारे में जानकारी देनी होती हैं |
एक बार जब आप Career Account बना लेते हैं , तो इसके बाद आपको फिर से चुने गए Job को सामने Apply Here के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
बस इतना करते ही आपके जॉब के एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा |
5. ICICI Bank जाकर इंटरव्यू दे
एक बार जब आप ICICI Career Website के माध्यम से जॉब के लिए Online Apply कर देते हैं , तो इसके बाद अगर HR Team को लगता हैं की आपके प्रोफाइल में कुछ दम हैं |
तो वो आपको 10 से 12 दिनों के अन्दर अन्दर Call या Email के जरिये इंटरव्यू के लिए बुलाती हैं , अक्सर ये Interview आपको किसी नजदीकी Branch में जाकर Face To Face देना होता हैं |
लेकिन कुछ Case में आपका Interview Video Call पर भी हो सकता हैं |
6. Traning लेकर जॉब ज्वाइन कीजिये
अब दोस्तों अगर आप इंटरव्यू में Select हो जाते हैं ,तो आपको 4 से 5 महीने का Traning दिया जाता हैं , Traning के दौरान आपको आपके काम के बारे में बताया जाता हैं |
एक बार जब आपका ट्रेनिंग ख़त्म हो जाती हैं , तो सफलता पूर्वक आपकी ICICI Bank में जॉब लग जाती हैं ,
✅नोट कीजिये – तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप भारत की सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में एक ICICI Bank में जॉब पा सकते हैं |
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
ICICI BANK में कितनी सैलरी मिलती हैं ?
कुछ Report के मुताबिक़ आईसीआईसीआई बैंक अपने कर्मचारियों को ₹15000 से लेकर ₹50,000 तक की सैलरी देता हैं |
हालाँकि दोस्तों यह एक Avrage Salary हैं , आईसीआईसीआई बैंक में जो कर्मचारी अच्छे से काम करते हैं , उन्हें इससे भी ज्यादा सैलरी मिल सकती हैं |
यहाँ नीचे दिए गए टेबल में आप HDFC Bank के कुछ जॉब के Monthly Average Salary को देखिये |
जॉब टाइटल | अनुमानित सैलरी |
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) | ₹37,500 – ₹50,000 |
असिस्टेंट मैनेजर | ₹50,000 – ₹66,667 |
रिलेशनशिप मैनेजर | ₹66,667 – ₹83,333 |
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर | ₹83,333 – ₹125,000 |
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट | ₹125,000 – ₹166,667 |
वाइस प्रेसिडेंट | ₹166,667 – ₹250,000 |
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट | ₹250,000 – ₹416,667 |
मैनेजिंग डायरेक्टर | ₹416,667 और उससे अधिक |
ICICI बैंक में जॉब पाने के बारे में गाइड वीडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको 2024 में आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने का पूरा Process बता दिया हैं , अगर आप अपने नजदीकी ICICI Bank के ब्रांच में जल्दी से जल्दी जॉब पाना चाहते हैं |
तो आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को फॉलो कीजिये , आपको जल्दी ही जॉब मिल जायेगा | बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप ICICI Bank Me Job Kaise Paye से सबंधित कुछ FAQ को पढ़िए |
FAQ
आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी पाने की प्रक्रिया क्या है?
सबसे पहले आपको जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता हैं , इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के टीम आपकी इंटरव्यू के लिए बुलाती हैं , इसके बाद आपकी आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी मिल जाती हैं |
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करे?
बस आपको 10 से 12 दिनों का इंतज़ार करना हैं , इतने दिनों के अन्दर अन्दर ICICI Bank की Hiring Team आपसे ईमेल या कॉल के जरिये इंटरव्यू के लिए सम्पर्क करेगी , अगर इतने दिनों में आपको कोई कॉल या ईमेल नहीं आता हैं , तो समझ लीजिये आपका एप्लीकेशन Reject हो गया हैं , और आपको फिर से एप्लीकेशन फॉर्म भरने की जरुरत हैं |
आईसीआईसीआई बैंक नौकरी के लिए पात्रता क्या है?
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए आप 12 वी पास होना चाहिए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के हाई प्रोफाइल जॉब के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
आईसीआईसीआई बैंक में इंटरव्यू के कितने राउंड होते हैं?
आईसीआईसीआई बैंक में इंटरव्यू के 1 से 2 राउंड होते हैं।
ICICI Bank ke interview ke bare mein kaise pata Karen
Jab aap job ke liye apply kar dete hai to uske 30 din ke andar andar aapke mobile or email par sms aata hai usi me aapko interview ke baare bataya jaata hai
Sir maine v icici career par apna form apply Kiya hai but supplement information ke baad submit nhi ho raha hai.. abhi tak interview ke liye koi call nhi aaya hai na hi msg kya kru aap hi kuch help kar sakte hai
Rekha
supplement information Ke Baad Aap Jab Sumbit Kar Rahi Hain, To Kya Error Aa Rha Hain, Hame Achche Se Bataiye Taki Ham Aapki Help Kar Sake
Muj job apply krni muj interview dena h
Online Apply Kijiye
Sir pen card nhi ho to form apply ho jayega kya
हाँ बिना PAN CARD के भी हो जायेगा
ICICI Bank main job ke liye apply karte hai to resume Upload kardate hai toh prosser karte hai to likha hua aata peles attechment upload kyon aata Hai
Aap PDF Format Me Hi Na Resume Ko Upload Karte Hain ,,, Mujhe Lagata Hain Ki Aapko ICICI Bank Me Resume Upload Karne Ka Guide Video Dekhne Chahiye,,,
watch Guide Video – https://www.youtube.com/watch?v=PXvZYzXepSA
Sir interview m kya kya puchte h
Btaiye
Interview Me Basic Sa Sawal Puchhte Hain, Wo Aapke Baat Karne Ke Style Par Jyada Dhyaan Dete Hain
सेवा में,
दिनाक,20,04,2023
श्रीमान मैनेजर सर
मै आपको इस लिए मैसेज की हु हमको मैनेजर के पद के इस बैंक ज्वाइनिंग करना है मेरा आपसे हाथ जोड़ के बिनती है इस पोस्ट के लिए हमको हा करे क्यों की मैं एक बहुत गरीब परिवार हु मेरे घर पे कोई देख भाल करने वाला नही मेरे सिवाय मेरी मां बहुत बूढ़ी है
PremPrakash Patel हम आपको बता देना चाहते हैं, की यहाँ पर आपको सिर्फ यह बताया गया हैं, की किस तरह आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, हम आपको जॉब नहीं दिला सकते हैं, आपको खुद ऑनलाइन Job के लिए Apply करके तथा Interview Clear करके जॉब लेना होगा |
sir i have applied but still no response
Can you tell me how many days have you applied and have you checked your email?
It’s not English Sir I want to do job in your ICICI Bank.maine Aapke ICICI Bank ke website me new Branch opening ka jankari Mila hai.jo Dabhara me Khulna hai and office executive ka Post hai.
Hii Neha Bhaskar
मैं आपका किस प्रकार हेल्प कर सकता हूँ , कृपया साफ़ साफ़ बताइए