नौकरी पाए

Instagram Reels Play Bonus क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

अपडेट About Instagram Reels Play Bonus

साल 2022 में इंस्टाग्राम ने अपने क्रिएटर की आर्थिक मदद करने के लिए Reels Play Bonus का फीचर्स निकाला था , जिसके जरिए वो हर महीने अच्छी क्वालिटी का रील बनाने वाले क्रिएटर कुछ ।

Bonus के तौर पर कुछ अमाउंट देता था, लेकिन 9 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम में यह फीचर्स पहले भारत और अमेरिका में बंद की, फिर बाद में बाकी देशों में बंद कर दी ।

इंस्टाग्राम ने बताया हैं. की जिन क्रिएटर को पहले Reels Play Bonus मिल चुका हैं। उन्हे हम अभी भी हर महीने कुछ ना कुछ Bonus देते रहेंगे ।

Instagram Reels Play Bonus

लेकिन अब से हम नए किसी क्रिएटर को Reels Play Bonus नही देंगे ।

इस पोस्ट में हमने उस समय लिखा था , जब Reels Play Bonus नया नया आया था । अगर आप रील प्ले बोनस की History जानना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

हालांकि दोस्तो अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे थे. आप यह सुनकर मत उदास हो जाना की अब Reels Play Bonus बंद हो चुका हैं।

तो हम इंस्टाग्राम से पैसे नही कमा सकते हैं। अभी भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से हर महीने लाखों रुपए की कमाई शुरू कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( Instagram Se Paise Kaise Kamaye) को पढ़िए ।

Instagram Reels Play Bonus क्या हैं?

सबसे पहले आपको बता दे की इन्स्ताग्राम Reels Play Bonus एक प्रकार का Bonus Program हैं, इस बोनस प्रोग्राम के तहद इन्स्ताग्राम Reels Videos को बनाने वाले क्रिएटर्स को इन्स्ताग्राम हर महीने उनके Reels पर आये View के मुताबिक़ कुछ Bonus देता हैं,

जिसे आप इन्स्ताग्राम Setting के Creators के Bonuses के आप्शन में जाकर देख सकते हैं, आपको बता दे की इन्स्ताग्राम यह Reels Bonus आपको Doller में देता हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से सिर्फ अपने Bank Account को Instagram के साथ जोड़कर निकाल सकते हैं |

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की इन्स्ताग्राम यह Reels Play Bonus किसी Creators के Reels Video पर आये Views के अनुसार देता हैं, तो इसका साफ़ साफ़ मतलब हैं, की अगर आप भी Reels Play Bonus को लेना चाहते हैं,

तो आपको अपने Reels Video पर ज्यादा से ज्यादा Views लाना होगा,

यह भी पढ़े

Instagram reels Bonus eligibility

  • इसके लिए आपको Instagram पर Reels Video Upload करना होगा |
  • फ़िलहाल ब्रांडेड कंटेंट बोनस के लिए योग्य नहीं है.
  • आपका Instagram Profile Creator या Business Account में Switch होना चाहिए
  • आपका Reels Video इन्स्ताग्राम के नीतियों का पालन करना चाहिए
  • Instagram Reels Bonus पाने के लिए सबसे जरुरी चीज यह हैं की आपका Reels Video ओरिजिनल होना चाहिए, यानी किसी अन्य Creator का Copy नहीं होना चाहिए |
  • और ये थे instagram reels bonus eligibility जो आपको Reels Play Bonus पाने के लिए बहुत जरुरी हैं |

✅ कृपया ध्यान दे – बाकी Instagram Reels Bonus पाने के लिए इंस्टाग्राम ने अभी फॉलोअर्स के बारे में कुछ अपडेट नहीं किया है। आप 0 फॉलोअर्स पर भी इंस्टाग्राम रील्स बोनस पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका Reels Video ज्यादा वायरल होना चाहिए।

हमें Instagram Reels Play Bonus कैसे मिलेगा

अगर आप भी Instagram Reels Play Bonus को लेना चाहते हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Account को Professional Account में Switch करना होगा |

ऐसा इसलिए दोस्तों , क्योंकि जब हम अपना Instagram Page या Account बनाते हैं , तो Default रूप से हमारा Instagram Account Normol Account होता हैं , और इन्स्ताग्राम ने यह साफ़ साफ़ कहाँ हैं , की अगर आपको Reels Play Bonus चाहिए |

तो इसके लिए आपके Reels Video पर अच्छे व्यू के साथ साथ आपका इन्स्ताग्राम अकाउंट Professional Account में Switch होना चाहिए |

यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल में Switch करना सीख सकते हैं।


Instagram Reels Play Bonus Kaise check Kare

आपको इंस्टाग्राम Reels Play Bonus मिला है या नहीं इस चेक करने के लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें।

#1. Instagram के setting में जाएं

आपको Reels Play Bonus मिला है या नहीं इस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को open करके सेटिंग में चले जाना हैं।

#2. Creator Tools & Cantrol के ऑप्शन पर क्लिक करें

सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर “Creator Tool & Cantrol” का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको इंस्टाग्राम रील्स बोनस मिला है , या नहीं इस चेक करने के लिए आप इसी Cretor के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

अब अगर यहां पर आपको Bonus का ऑप्शन मिल जाता है तो आप समझ लीजिए कि आपको Instagram के तरफ से Reels Play Bonus मिल गया है।

लेकिन अगर आपको यहां पर Bonus का ऑप्शन नहीं मिलता है। तो इसका मतलब यह है कि आपको अभी Reels Bonus पाने के लिए इंतजार करना होगा।

Instagram Reels Play Bonus Kya Hai – Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्त आशा करते हैं को यह जानकारी Instagram Reels Play Bonus क्या हैं, आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको What Is Reels Play Bonus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर आपके मन में Instagram Reels Play Bonus से सबंधित कोई सवाल है। जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए हमसे पूछ सकत हैं। हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – Instagram Reels Play Bonus

How to get Reels Play bonus

इन्स्ताग्राम Reels Play Bonus लेने के लिए बस आपको अपने Normol Instagram Account को Creator या Business Account में Switch करना होगा, इसके बाद Instagram आपको Automatic Reels Play Bonus दे देगा |

When does Instagram pay you for Reels

जब आपके Reels Video को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं, उस समय Instagram आपको Reels Play Bonus देता हैं |

How much Instagram pay for Reels in India

India में अगर आपके Reels Video पर 4000 View आते हैं तो Instagram इसके बदले में आपको $40 से $८० बीच भुगतान करता है |

Instagram Reels bonus not working

अगर आपका Instagram Reels Bonus से सबंधित कुछ भी Technical Error आ रहा हैं तो आप अपने Instagram को एक बार Update करे, अगर आपका Instagram पहले से ही Update हैं तो उसे एक बार Uninstall करके फिर से Download कर Install करें |

क्या इंस्टाग्राम रीलों के लिए पैसे देता है?

हाँ इन्स्ताग्राम अब आपके Reels Video पर आये View तथा Like के performance के मुताबिक़ Reels Play Bonus देगा, यह Reels Bonus $50 से $5000 तक हो सकता हैं |

आपको इंस्टाग्राम रील बोनस कैसे मिलता है?

जब आपके पेज पर डाले गए किसी Reels Video को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं, और आपके विडियो पर ज्यादा व्यू आ जाता हैं, तब आपको इंस्टाग्राम के तरफ से रील्स प्ले बोनस मिलता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

43 thoughts on “Instagram Reels Play Bonus क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment