2024 में Swiggy Delivery Boy कैसे बने – (30000+ महिना)

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

India Tv के एक Report के मुताबिक़ इंडिया में तकरीबन 3 Lakh ऐसे लोग हैं. जो Swiggy के साथ Delivery Partner का काम करके अपने परिवार का खर्च चला रहे हैं।

इंडिया के बड़े बड़े शहरों जैसे नोएडा, दिल्ली में एक Swiggy Delivery Boy रोजाना के ₹500 बड़े आसानी के साथ कमा लेता हैं।

ऐसे में दोस्तों अगर आप भी एक बेरोजगार व्यक्ति हैं। और आप किसी अच्छे Part Time Job के तलाश में हैं. तो मुझे लगता हैं की Swiggy Delivery Partner का जॉब करना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं।

यह भी पढ़े

Swiggy Delivery Boy Job Highlight Information

  • Swiggy Delivery Boy बनकर आप हर महीने ₹15000 से लेकर ₹30,000 तक की कमाई कर सके हैं।
  • Swiggy अपने डिलीवरी पार्टनर को हर एक आर्डर डिलीवर करने के बदले में ₹15 से ₹90 देता हैं। ( यह आंकड़ा Swiggy के नए Rate List के अनुसार है )
  • डिलीवरी का काम आप अपने साइकिल के जरिए भी कर सकते हैं।
  • Swiggy Delivery Boy बनने का कोई Fees नहीं लगता है , लेकिन बाद में आपको लगभग 1500 Rupees का onboarding fee देना होता है | जो आपके सैलरी में से कटता हैं आपको इसे पहले नहीं देना पड़ेगा.

यह भी पढ़े

2024 में Swiggy Delivery Boy कैसे बने – पूरा प्रोसेस 

अभी के समय में आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीकों के जरिए Swiggy Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन Swiggy डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान हैं। बस आपको गूगल प्ले स्टोर से Swiggy Delivery Partner App को डाउनलोड करके कुछ बेसिक डिटेल्स के Fill करना होता हैं।

जिसके बाद आपको Swiggy में डिलीवरी बॉय की नौकरी दे दी जाती हैं।

यहां नीचे अब हम आपको Step By Step बता रहे हैं, की आखिर किस तरह आप Swiggy में डिलीवरी बॉय बनने के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैसे अगर आप Swiggy में डिलीवरी बॉय किस तरह बनना हैं, इसके बारे में यूट्यूब वीडियो को देखना चाहते हैं. तो यहां नीचे हमने Ishan LLB YouTube Channel का एक वीडियो दिया हैं।

1. Swiggy Delivery Partner App Download कीजिये 

Swiggy Delivery Partner बनने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Swiggy Delivery Partner नामक एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं | 

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Swiggy Delivery Partner वही Application जिसके जरिये आप जॉब के लिए Apply करेंगे , तथा जॉब लगने बाद Order Receive , Pickup और Delivery का सारा काम करेंगे |

आप यहाँ नीचे दिए गए Button पर क्लिक करके , डायरेक्ट Play Store से Swiggy के Partner App को डाउनलोड कर सकते हैं |

2. Language चुनकर अपना मोबाइल नंबर Verify करें 

जब आप Swiggy Delivery Partner App को पहली बार Open करेंगे , तो वहां पर सबसे पहले आपको अपना पसंदीदा Language को Choose करना होगा | 

जब आप Language चुन लेंगे , तो इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे Verify करना होगा | 

यह भी पढ़े

3. Work Setting को पूरा करें

जब आप Swiggy Delivery Partner App में अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP Verify कर लेते हैं। तो इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता हैं।

जैसा की आप यहां नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे हैं।

अब यहां पर सबसे पहले आपको Work Setting के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Work से सबंधित डिटेल्स को देना होगा ।

जब आप Work Setting के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो Swiggy आपके कुछ सवाल पूछता हैं जैसे की ।

  • आप किस शहर में डिलीवरी का काम करना चाहते हैं।
  • आपके पास डिलीवरी करने के लिए कौन सा वाहन हैं, साइकिल या बाइक
  • किस एरिया में रहकर डिलीवरी का काम करना चाहते हैं।
  • आप Swiggy Delivery Boy के काम को सिर्फ Weekend में ही करना चाहते हैं। या सप्ताह के सभी दिन

जैसे ही आप इन सभी सवाल का जवाब Swiggy Delivery App में दे देते हैं। वैसे ही आपका प्रोफाइल पूरा हो जाता हैं।

✅ नही मिलेगा ऐसा मौका – अभी के समय में महिलाएं घर बैठे पैसा कमा रही हैं। आप नही तो देरी क्यों अभी हमारे पोस्ट ( महिलाएं पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।

4. अपनी प्रोफाइल को पूरा करे

एक बार जब आप अपने Work Setting को पूरा कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको अपनी Delivery Partner Profile को पूरा करना होगा ।

प्रोफाइल पूरा करने के लिए आपको अपनी Bank Account, Aadhar Card , Pan Card इत्यादी की जानकारी देना होता हैं।

बाद में आपको अपना एक सेल्फी भी Upload करना होता हैं। जिसके बाद आपका Swiggy डिलीवरी पार्टनर का प्रोफाइल पूरा हो जाता हैं।

अब बस आपको Next Step में Swiggy Delivery Kit को ऑर्डर करना हैं। जिसमे आपका डिलीवरी वाला Bag और Tshirt हो उसके बाद आपकी swiggy में डिलीवरी बॉय का जॉब लग ही जायेगा ।

यह भी पढ़े : मुंबई में पैसे कैसे कमाए 2024 ( 6 आसान तरीका )

5. अब Delivery Kit को ऑर्डर करें

Swiggy आपको डिलीवरी कीट के रूप में 2 Tshirt बिलकुल फ्री में देता हैं।

बाकी जो डिलिवरी बैग हैं, उसके लिए आपको Swiggy को 269 का पेमेंट करना होता हैं।

एक बार जब आप यह Amount Online Pay कर देते हैं। तो इसके 10 दिन के अंदर अंदर आपके बताए गए एड्रेस पर Delivery Kit आ जाता हैं।

एक बार जब आपको Delivery Kit मिल जाता हैं। तो उसके बाद आप बड़े ही आसानी डिलीवरी बॉय का काम करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Swiggy Delivery Boy जॉब के ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें?

एक बार जब आप Swiggy Delivery Partner App के जरिए डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। 

तो इसके बाद आपको 10 दिनों का इंतजार करना होगा । इतने दिनों के अंदर अंदर आपके Address पर Swiggy का Delivery Kit ( T-shirt & Bag) आ जायेगा । 

जब आपको Delivery Kit मिल जाता हैं, तो उसके बाद आप Swiggy के लिए डिलीवरी बॉय का काम करके अच्छी खासे पैसे कमा सकते हैं।

वैसे अगर आप Delivery Kit का आने तक का इंतजार नहीं करना चाहते हैं। तो अकाउंट बनाने के बाद 24 घंटे के अंदर अंदर Swiggy Team आपका एकाउंट Approve कर देती हैं।

एक बार जब आपका Account Approve हो जाता हैं। तो इसके बाद से ही आप डिलीवरी का काम शुरू कर सकते हैं।

Swiggy Delivery Boy बनने के क्या फायदे हैं?

  • इस जॉब में आपको Weekly Payment मिलता है |
  • इसमें आपको Upto 12 Lakh Rupees का Health Insurance मिलता है | 
  • इस जॉब को आप अपने मर्जी के मुताबिक़ Part Time, Full Time या सिर्फ Weekend Days में कर सकते हैं | 
  • आप सिर्फ साइकिल से भी इस जॉब को कर सकते हैं |

Swiggy Delivery Boy बनने के लिए योग्यता

  • आवेदक के पास एक Smartphone Mobile होना चाहिए
  • आपके पास खुद का बाइक, या साइकिल होना चाहिए
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
  • आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए
  • आवेदक को हिंदी भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए
  • आपके बाइक का Insurance होना चाहिए
  • अगर आपमें ये सब योग्यता हैं तो आप एक Swiggy Delivery Boy बन सकते हैं |

Swiggy Delivery Boy बनने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बाइक आर-सी

Swiggy Delivery Partner App क्या हैं?

Swiggy Delivery Partner App खासकर Delivery Boy के लिए बनाया गया है, जिसके द्वारा वह अपनी Delivery Boy के Duty को Manage करते हैं | इसी App के मदद से वो Food को Pickup तथा Deliver का काम करते हैं |

अगर आप Swiggy Delivery Partner App के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Swiggy Delivery Boy Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , अगर आप किसी ऐसे जॉब के तलाश में थे जिसे करके आप महीने के 30000 हजार रुपए तक की कमाई कर सके |  

तो आपको Swiggy Delivery Boy का जॉब जरुर करना चाहिए , यहाँ नीचे आप Swiggy Delivery Partner Kaise Bane से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं | जिसे लोगो के द्वारा अधिकतर बार पूछा जाता हैं |

FAQ –

Swiggy में जॉब करने के लिए क्या करें

इसके लिए आप Play Store से Swiggy Delivery Partner App को डाउनलोड करके अपने आप को रजिस्टर कीजिये , और अपना T-Shirt और Bag Order कीजिये | इसके बाद आप Swiggy में डिलीवरी बॉय जॉब को कर सकते हैं |

स्विगी डिलीवरी बॉय कितना पैसा कमाते है?

Swiggy Delivery Boy की मासिक सैलरी ₹15000 से लेकर ₹30000 के बीच होती हैं , वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delivery Boy की सैलरी कोई FIXED नहीं रहता है , डिलीवरी बॉय जितना अधिक Food डिलीवर करेंगे , उनको उतना ही अधिक सैलरी मिलेगा

Swiggy Delivery Boy Salary Per Day

Swiggy Delivery Boy की एक दिन की सैलरी ₹500 से ₹1000 तक होता है , इनको एक पैकेज डिलीवर करने पर Average 15 से 90 रुपए मिलते हैं |

Swiggy Delivery Joining Fees

अभी के समय में Swiggy आपसे 269 रुपए Joining Fees के रूप में लेता हैं। लेकिन इसके बदले ने Swiggy आपकों हाई क्वालिटी का एक Delivery Bag देता हैं। और इसके आलावा 2 Tshirt बिलकुल फ्री में देता हैं।

क्या हम Cycle से Swiggy Delivery Boy का Job कर सकते हैं?

हाँ आप साइकिल से भी Swiggy में डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं |

Payment method in swiggy delivery boy

कस्टमर UPI, Net Banking, Credit Card और COD जैसे Payment Method का USE करके Swiggy से फ़ूड आर्डर कर सकता हैं , वही Swiggy Delivery Partner को उनकी सैलरी सीधे उनके दिए गए बैंक अकाउंट में आती हैं |

क्या साईकिल से डिलीवरी के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है.

नहीं अगर आप साइकिल से Swiggy Delivery Boy का जॉब करते हैं , तो उसमें आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं लगता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में Swiggy Delivery Boy कैसे बने – (30000+ महिना)”

Leave a Comment