Dream11 Se Paise Kaise Kamaye– वैसे दोस्तों अगर आप क्रिकेट देखने के सौखीन हैं। तो आपने कभी ना कभी Dream11 पर Team बनाने के बारे में ज़रूर सुना होगा ।
जिसमे एक खिलाड़ी कहता हैं, की करोड़ों रुपए कमाने हैं तो जाओ और Dream11 पर Team बनाओ , अब ये तो हम सभी जानते हैं। की मार्केट में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला ऐप आ गए हैं। जिससे हम घर बैठे अच्छी ख़ासी इनकम कर सकते हैं।
और उन्ही App की तरह Dream11 भी एक बहुत बढ़िया पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसके जरिये आप क्रिकेट , फुटबॉल , कबड्डी , हॉकी इत्यादि जैसे गेमो का Fantasy Team बनाकर तथा अच्छी Rank लाकर पैसे कमा सकते हैं ,
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी पैसा कमाने वाला गेम जिसका नाम Dream11 हैं। उसके बारे में पुरी जानकारी देंगे , वैसे अगर आप यह जानना चाहते हैं की आखिर हम Dream11 से पैसे कैसे कमाए तो बस आप इसका जवाब पाने से थोड़ी ही दूरी पर हैं।
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Dream11 App को Download करने से लेकर इसपर अकाउंट बनाने तक के बारे में सभी जानकारी को बताते हैं |
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
Dream11 क्या है?
आपको बता दे की Dream11 भारत का सबसे पॉपुलर Fantasy Application हैं, जहां पर आप Cricket, Kabadi, Football और हॉकी जैसे स्पोर्ट्स मैचों का फैंटसी टीम को बनाकर कॉन्टेस्ट को ज्वाइन कर पैसा कमा सकते हैं।
वैसे अगर आपको यह मालूम नही हैं की आखिर Fantasy Team बनाना क्या होता हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब किसी देश में Cricket, Football जैसे गेम होते हैं , तो लोग किसी Fantasy Application की मदद से खेल में शामिल हो रहे |
प्लेयर को मिलाकर खुद का एक Virtual Team बनाते हैं , अगर Real Match में चुने गए प्लेयर अच्छा खेलते हैं , तो इससे हमारी Virtual Player की Ranking बढ़ती हैं , और पैसा जितने के करीब आ जाते हैं ,
लेकिन अगर हमारे चुने गए Player Real Match में अच्छा नहीं खेल पाते हैं , तो इससे हमारी Fantasy Team की Raning Down होती हैं , और हम पैसा जितने से दूर चले जाते हैं |
कुल मिलाकर कहें तो Fantasy Team में आपको उन खिलाडियों को चुनना होता हैं , जिनपर आपको भरोसा हैं की वो Cricket Match में अच्छा खेलेंगे |
Fantasy Team का उदाहरण समझिए
उदाहरण के लिए आज कही क्रिकेट मैच हो रहा हैं, जिसमे विराट कोहली खेल रहे हैं। और उस क्रिकेट मैच का कॉन्टेस्ट Dream11 पर चल रहा हैं।
तो आप Dream11 में विराट कोहली के साथ साथ और 10 प्लेयर को चुनना होगा , ( क्योंकि Dream11 में Fantasy Cricket Team बनाते समय आपको कुल 11 Player को चुनना होता हैं ) तो जैसा की हम कह रहे थे की आपने एक टीम बनाया,
जिसमे आपने विराट कोहली के साथ साथ अन्य 10 खिलाड़ियों को शामिल किया, अब इसके बाद अगर रीयल क्रिकेट मैच में विराट कोहली अगर अच्छा खेलता हैं। तो आपके Dream11 में बनाए गए विराट कोहली के भी रैंकिंग बढ़ने लगता हैं।
और आप कॉन्टेस्ट जितने के करीब आते रहते हैं। लेकिन अगर वही रीयल क्रिकेट मैच में विराट कोहली अच्छा नहीं खेल।पाता हैं। तो आपके Dream11 में बनाए गए Team की Ranking घटने लगती हैं।
और आप आप कॉन्टेस्ट हारने के करीब आने लगते हैं। तो कुछ इस प्रकार Dream11 तथा बाकी के Fantasy Application काम करती हैं।
लेकिन सभी Fantasy Application में सबसे ऊपर नाम Dream11 का ही आता हैं। DREAM11 FANTASY Application की दुनिया में कितना पॉपुलर ऐप हैं। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की
2019 के अप्रैल महीने में इसको Unicorn Club में Entry की गई थी , और Dream11 पहला ऐसी Company बनी जो इंडिया के तरफ से पहली बात Unicorn Club में शामिल।हुई ।
Power Of Dream11 – आपको बताते चले की Dream11 App पर अपना Team बनाकर बहुत सारे लोग करोड़पति हुए हैं। यहां पर आप बिहार के देवेंद्र यादव की कहानी को देख सकते हैं। जो Dream11 पर Team बनाकर करोड़पति बन गए हैं।
यात्रीगण कृपया ध्यान दे – Dream11 एक ऐसा एप्प हैं जहाँ पर आप Games को खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा Dream11 App में आपको Refer & Earn का भी आप्शन मिल जाता हैं, यानि आपके शेयर किये गए लिंक से अगर कोई Dream11 को Download करता हैं. तो आपको Dream11 के तरफ से ₹500 मिलते हैं ।
Dream11 Overview
Main Point | Details |
App का नाम | Dream11 |
कैटेगरी | Fantasy Application |
टोटल यूजर्स | 16 करोड़ एक्टिव यूजर्स |
रोजाना कितना कमा सकते हैं | ₹1000 से ₹3000 तक |
डाउनलोड लिंक | Download Dream11 App |
रेफर कोड | REDHUS16QR |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
यह भी पढ़े
Dream11 App को कैसे डाउनलोड करें
कुछ समय पहले Dream11 App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं था , लेकिन अभी यह एप आपको प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा |
आप Dream11 App को प्ले स्टोर से बड़े ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं , यहाँ नीचे हम Dream11 App का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिए है |
जिसपर क्लिक करके आप इस एप को बड़े ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं |
Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाए
अब जब आपने Dream11 App को Download कर लिया हैं, तो अब आपको इसपर अपना एक Account बनाना होगा, वैसे तो Dream11 पर एक Account बनाना काफी ज्यादा आसान काम हैं |
लेकिन अगर आपको Dream11 पर Account बनाने नहीं आता हैं, तो हम खास आपके लिए यहाँ बता रहे हैं की कैसे आप Dream11 में एक Account को बना सकते हैं, आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow कीजिए
#1. Step – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड किये गए Dream11 App को Install कर लेना, इसके बाद अब आपको Dream 11 App को ओपन करना हैं |
#2. Step – अब यहाँ पर सबसे पहले Dream11 में आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होगा, यहाँ पर आपको English. Hindi और Kannada ही भाषा का आप्शन मिलता हैं, इसलिए आपको उन्ही तीनों में से किसी एक भाषा का चुनाव करके Comtinue के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
#3. Step – अब आपके सामने Register का Option आ जायेगा, लेकिन आपको Register के आप्शन पर ना Click करके नीचे दिए गए Invited By A Friend के आप्शन पर क्लिक करना हैं, ताकि आपको हमारे तरफ से कुछ Bonus Amount मिल सके
इस Steps का Guide Image यहाँ नीचे दिया गया हैं,
#4. Steps – अब इसके बाद आपको सबसे ऊपर हमारा Invite Code REDHUS16QR को डाल देना हैं, जैसा की नीचे दिए गए Guide Images में दर्शाया गया हैं |
और उसके बाद आपको नीचे आकर अपना एक Active मोबाइल नंबर को दे देना हैं, अब ये सब काम करने के बाद आपको नीचे आकर Register के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
इसके बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर Dream11 के तरफ से 6 DIGIT का एक OTP आएगा, आपको बस अपने मोबाइल नंबर पर आयें हुए OTP को डाल देना हैं, बस इतना करते ही आपका Successfully Dream11 पर एक Account बन जायेगा,
यह भी पढ़े
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको हम बताते चले की आप मुख्य रूप से केवल 2 ही तरीकों से Dream11 से पैसा कमा सकते हैं, Dream11 से पैसा कमाने का पहला तरीका हैं एक Fantasy Team बनाना, वही इससे पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer & Earn का हैं,
अब मुझे मालूम हैं की आपको Dream11 से पैसा कमाने के इन दोनों तरीकों के बारे में बिलकुल भी मालूम नहीं होगा, इसलिए हम यहाँ नीचे Dream11 से पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों के बारे में Step By Step जानकारी को दे रहे हैं,
#1. Team बनाकर Dream11 से पैसे कमाए
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया था की Dream11 एक ऐसा App हैं, जहाँ पर आप बहुत सारे स्पोर्ट्स मैचों का Fantasy Team को बना सकते हैं,
दरअसल Dream11 App में बहुत सारे Matches के Contest चलते रहते हैं, आपको बस अपने पास से कुछ Entry Fees को लगाकर अपना अनुमान लगाकर एक दमदार Team बनानी हैं |
इसके बाद अगर आपने जिन जिन Pkayer को अपने Team में शामिल किया हैं, वो अगर आप Real Match में अच्छा खेलते हैं,
तो आपके Dream11 में बनाये गए उनके Vurtual Player की Ranking बढ़ती हैं, और अगर आपकी Ranking बाकी मेंबर से अच्छी हो जाती हैं | तो आप Dream11 से लाखों यहाँ तक की करोड़ो रूपए जीत जाते हैं |
#2. Dream 11 पर रेफर करके पैसे कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Dream11 App को रेफर करके आप एक रेफरल के बदले में ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं , लेकिन दोस्तों Dream11 App को आप रेफर करके जो भी पैसा कमाएंगे |
उसे आप अपने Bank Account में Transfer नहीं कर सकते हैं , इन रेफरल अमाउंट का USE आप सिर्फ Contests खेलने के लिए कर सकते हैं ,
अब Dream11 को रेफर करने के लिए सबसे पहले आपको App को Open करके Left Side में दिख रहे प्रोफाइल के ICON पर क्लिक कर देना हैं |
जैसा की हमने यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया हैं ,
इसके बाद आपको Invite के आप्शन पर क्लिक करके , अपने Dream11 App के रेफर लिंक और कोड को Social Media के जरिये दूसरे लोगो में Share कर देना हैं ,
एक बार जब आप अपने Dream11 App के रेफर लिंक को अन्य लोगो में Share कर देते हैं , तो इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Refer Link पर क्लिक करके Dream11 App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाते समय आपके Invite Code का Use करता हैं |
तथा इसके बाद जब वो व्यक्ति पहला Contest को खेलता हैं , तो इधर आपके Dream11 Wallet में 500 Rupees मिल जाता हैं , जिसका USE आप Contests खेलने के लिए कर सकते हैं |
वैसे अगर आप ऐसे Refer & Earn App के तलाश में हैं , जहाँ से कमाए गए रेफरल अमाउंट आप सीधे अपने Bank Account में निकाल सके , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( रेफर करके पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |
Dream 11 पर टीम कैसे बनाए
दोस्तों अगर आप Dream 11 के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Dream 11 पर टीम बनानी आनी चाहिए।
Dream 11 पर टीम बनाना बहुत ही आसान है, Dream 11 पर आपको क्रिकेट और फुटबॉल कॉन्टेस्ट के लिए 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होती है, इसके अलावा कबड्डी टीम में आपको 7 खिलाड़ियों का चुनाव करना होता है।
Dream 11 पर टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले Dream 11 एप्लीकेशन को ओपन करना होता है, उसके बाद आपको जिस खेल के लिए टीम बनानी है, आपको उसे Select करना है।
उसके बाद आप जिस मैच में टीम बनाकर कॉन्टेस्ट खेलेंगे, आपको वह मैच Select करना है।
उसके बाद आपको Create team का ऑप्शन दिखेगा, आपको Create team के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Create team के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ी दिख जाएंगे, आप उनके नाम के ऊपर क्लिक करके उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
किसी भी खिलाड़ी पर एक बार क्लिक करने पर खिलाड़ी आपकी टीम में शामिल हो जाएगा और दोबारा क्लिक करने पर आपकी टीम से हट जाएगा।
अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों का चुनाव करने के बाद आपको कंटिन्यू करना है, कंटिन्यू करने के बाद आपको अपने द्वारा बनाई गई टीम में से एक कैप्टन और एक वॉइस कैप्टन का चुनाव करना है।
कैप्टन और एक वॉइस कैप्टन का चुनाव करने के बाद आपको Save पर क्लिक करना है, जिससे आपकी टीम बन जाएगी।
उसके बाद अगर आप रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको कॉन्टेस्ट के सेक्शन में जाना है और अपने मनपसंद कांटेक्ट को अपनी बनाई गई टीम से ज्वाइन कर देना है, अगर आप कांटेस्ट में अच्छी रैंक पर आते हैं तो आपको प्राइज़ मनी के तौर पर हजारों लाखों रुपए मिल जाएंगे।
Dream 11 पर गेम कैसे खेले?
दोस्तों Dream 11 पर गेम खेलना भी बहुत आसान है, Dream 11 पर गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले तो Dream 11 में अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आपको Dream 11 एप्लीकेशन ओपन करनी है।
फिर आपके सामने बहुत सारे खेल दिख जाएंगे, जैसे क्रिक्रेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि, आप उनमें से किसी भी खेल को Select कर लीजिए।
उसके बाद आपको अपना मनपसंद मैच चुनना है, उसके बाद आपको ऊपर बताए गए तरीके से टीम बनानी है।
उसके बाद आपको कॉन्टेस्ट का सेक्शन दिखेगा, आपको कॉन्टेस्ट के सेक्शन में जाना है और अपने मनपसंद कॉन्टेस्ट को जॉइन कर लेना है, फिर आप My contest के सेक्शन में जाकर अपने गेम की रैंकिंग देख सकते हैं।
Dream 11 पर प्वाइंट कैसे मिलते हैं?
Dream 11 पर पॉइंट्स का मामला बहुत ही आसान है, Dream 11 पर आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा पॉइंट भी मिलते हैं, इसके अलावा अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी बिल्कुल ही बेकार प्रदर्शन करेंगे तो आपके प्वाइंट माइनस (-) भी हो जाते हैं।
इसके अलावा आपकी टीम के कैप्टन को दो गुना प्वाइंट और वाइस कैप्टन को डेढ़ गुना प्वाइंट मिलते हैं, उदाहरण से समझे तो अगर कोई खिलाड़ी विकेट लेता है तो आपको 25 पॉइंट मिलते हैं, लेकिन अगर आपके द्वारा बनाया गया कैप्टन विकेट लेता है, तो आपको 25×2 = 50 प्वाइंट मिलेंगे, इसके अलावा अगर आपके द्वारा बनाया गया वॉइस कैप्टन विकेट लेता है, तो आपको 25×1.5 = 37.5 प्वाइंट मिलेंगे।
Dream11 पर कितने पॉइंट पर कितने पैसे मिलते हैं?
Dream11 आपको Point के पैसे नहीं देता हैं, लेकिन हाँ Point के करना आपका Dream11 Ranking ज़रुर बढ़ता हैं, आप यहाँ नीचे देख सकते हैं की कितने Run बनने पर कितने Point मिलते हैं |
1 RUN | 2 Point |
4 Run ( चौंका ) | 1 Point |
6 Run | 2 Point |
Dream11 से पैसे कैसे निकाले?
अगर आपके Dream11 वॉलेट के विनिंग में पैसे हैं तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं, मैं आपको बता दूँ कि आप Dream11 से एक बार में 50 रुपए से 1 करोड़ रुपए तक निकाल सकते हैं।
Step.1 – Dream11 से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Dream11 एप्लीकेशन ओपन करनी है, उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step.2- फिर आपको My balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step.3- उसके बाद आपको Withdraw instantly के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step.4- उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट में जीतने पैसे निकालना चाहते हैं आपको उतनी अमाउंट डालनी है, और उसके बाद आपको Withdraw now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step.5- Withdraw now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ मिनटों में ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।
ड्रीम 11 में जीतने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा? – ड्रीम 11 टिप्स
ड्रीम 11 के मैच को जितने के लिए आपको सोच समझ के एक अच्छी टीम बनानी है, तभी आपकी टीम जीतेगी और इसी प्रकार आप भी ड्रीम 11 के मैच को जीत जाएंगे.
Dream 11 की कुल कमाई एक दिन का कितना हैं?
आपको शायद जानकर हैरानी होगी की ड्रीम 11 एक दिन का 2 से 3 करोड़ रुपए कमाता हैं?
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye / Guide Video
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट Dream11 Se Paise Kaise Kamaye बहुत पसंद आया हैं, मेरा यह पोस्ट लिखने के पीछे यही मकसद हैं की मैं आपको Cricket और Sports Lover को Dream11 App के बारे में बेहतरीन जानकारी दे सकूँ |
ताकि वो लोग भी घर बैठे अपने अनुभव के आधार पर Dream11 पर Team बनाकर पैसे को कमा सके, वैसे दोस्तों Dream 11 में जो करोड़ो के Contast होते हैं, उन्हें जितना कोई आसान बात नहीं होता हैं, और यह भी ज़रुरी नहीं हैं की आप हमेशा Dream11 से पैसे जीते ही |
बल्कि आप यहाँ अपने मेहनत के पैसे को गँवा भी सकते हैं, इसलिए अगर आप Dream11 पर Team बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो कृपया एक बार अच्छे तरीके से सोच समझ ले, वैसे दोस्तों मेरे ख्याल से अगर आप Cricket या अन्य SPORTS GAME के बारे में जानकारी रखते हैं,
तो ही आपको Dream11 App का Use करना चाहिए, आशा करते हैं की आप हमारे द्वारा कही गई इस बात को समझ चुके होंगे, अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Dream11 App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं |
तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम मात्र 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का जबाब देंगे | बाकी आप यहाँ Dream11 Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतों बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 पर एक रेफर के कितने पैसे मिलते हैं?
Dream11 पर एक रेफर करने पर 500 रुपए मिलते हैं लेकिन आपको यह 500 रुपए तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति रुपए लगाकर कॉन्टेस्ट खेलेगा।
Dream 11 में मैच रद्द हो जाने पर पैसे मिलेंगे क्या?
अगर कोई समस्या से मैच कौंसिल हो जाता है तो आपके पैसे 2 से 3 घंटे में आपके Wallet में आ जाती हैं.
क्या dream11 के जरिए बहुत ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां दोस्तों बिल्कुल अगर आपको किसी भी खेल के बारे में जानकारी है तो आप उसमें टीम बनाकर हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं, इसके अलावा आप Dream11 ऐप को रेफर करके भी अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं।
क्या Dream11 सच में पैसा देता है?
जी हाँ Dram11 एक 100% Real Earning Apps हैं, जो आपको सच में पैसे देता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |
कैसे Dream11 में 1 रैंक प्राप्त करने के लिए?
इसके लिए आपको Player को सोच समझ कर चुनना होगा, इसके साथ हर एक Steps पर आपको समझदारी से सूझ बुझ के साथ खेलना पड़ेगा,
क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?
हाँ ये बिलकुल सही बात हैं, इस T20 Match के दौरान ने ही मेरे एक क़रीबी दोस्त ने एक बड़ी रकम Dream11 से जीती हैं |
Dream11 में grand League क्या हैं ?
Dream11 में Grand League उस League को कहते हैं जिसमे आप कम पैसे को लगाकर लाखों रूपए जीत सकते हैं, इसकी Entry Fees काफी कम होती हैं, जिसके कारण लाखों लोग इस League में शामिल होते हैं जिसके कारण आपका मुकाबला लाखों लोगो से होता हैं, इस लीग में First Rank लाना बहुत मुश्किल होता हैं |
Dream 11 match due to rain mere paise Kab Tak WAPAS a jayegi match me
अगर आपने Dream11 के द्वारा किसी मैच में Participate किया हैं, लेकिन अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता हैं, तो आपका पैसा दो घंटे के अन्दर अन्दर अन्दर आपके Dream11 के Wallet में आ जाता हैं |
Dream11 queens earring karna hai
Ham Aapki Kaise Help Kar Sakte Hain , Earning Karne Me