Student Paise Kaise Kamaye ( 10 आसान तरीका )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , किसी भी व्यक्ति का Students Life उसके जीवन का सबसे यादगार पल होता है | मतलब आज मैं 22 साल का हो गया हूँ , लेकिन फिर भी मेरे दिल में यह इच्छा रहता है , की काश मुझे फिर से Students Life जीने का मौका मिल जाता | 

Student Paise Kaise Kamaye

लेकिन दोस्तों एक तरीके से देखा जाए , तो स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे की बड़ी समस्या रहती है , इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके | 

जिसको करके आप अपने पढाई के साथ साथ ही महीने के 25000 रूपए आसानी कमा सकते है , अब स्कूल में थोडा बहुत मस्ती करने के लिए और अपने गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए खुद कमाना पड़ेगा ना भाई | 

????नोट कीजिए – इस पोस्ट में हम स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताने वाले है , उसमे आप Without Investment पैसे कमा सकते है |

यह भी पढ़े

Table of Contents

पढाई के साथ साथ स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए ( ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीका )

#1. Dropshipping Business शुरू कीजिए ( मात्र 20 के इन्वेस्टमेंट से )

भारत में रहने वाले ऐसे कई सारे Students है , जो Dropshipping Business को करके महीने के लाखों रूपए कमा रहे है | तो अगर आप भी एक स्टूडेंट्स है और अपने पढाई के साथ साथ ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है , तो आप Dropshipping के Business को कर सकते है | 

वैसे अगर आप Dropshipping Business का नाम पहली बार सुन रहे है , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Dropshipping बिलकुल E – commerce Business की तरह है | 

बस इन दोनों में फर्क यह है , की E commerce Business में आपके पास खुद का प्रोडक्ट होना जरूरी है , जबकि Dropshipping Business में आपके पास प्रोडक्ट होना जरूरी नहीं है | 

आपको बस किसी Supplier से जुड़कर सस्ते दाम पर Product को खरीदना है , तथा उसे महंगे दामों में बेचना है | बस Dropshipping में आपको यही काम करना होता है | 

अब यहाँ पर हम आपको Indian Dropshipping से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें सकते है , क्योंकि हमने अपने पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) में Already इसके बारे में अच्छे से बताया है | 

Dropshipping Business

सस्ते में Product खरीदकर , महंगे में बेच

Dropshipping एक ऐसा Business हैं , जिसमे आप 99 Ruppes में किसी प्रोडक्ट को खरीदकर 299 में ऑनलाइन Sell कर सकते हैं , अगर आपको इस Business को अच्छे से समझना हैं , तो यहाँ नीचे दिए गए Button पर क्लिक करके

#2. Instagram Memes Page बनाकर पैसे कमाए 

मात्र 2 महीने अगर आप पूरी ईमानदारी के साथ काम करने के लिए तैयार है, तो एक Instagram Memes Pages बनाकर आप हर महीने 20 हजार रुपए की कमाई अपने पढाई के साथ साथ बड़े ही आसानी से कर सकते है | 

आमतौर पर India में जितने भी Instagram Memes Pages है , उनकी कमाई Brand Promotion , Instagram Gift, Affiliate Marketing के जरिये होती है | 

तो एक Memes Pages बनाकर , आप भी इन तरीकों के जरिये पैसे कमा सकते है , इसके अलावा अगर आपका Memes Page बहुत बड़ा हो जाता है | तो आप खुद का एक Memes Agency भी शुरू कर सकते है , जिसमे आप बड़े बड़े Brand को Memes Offer कर सकते है | 

आज के समय में बड़े बड़े Brand जैसे Swiggy, Zomato, Mankind etc, अपने कस्टमर के साथ Engage करने के लिए Memes का USE करती है | 

कुछ Famous Memes Page

यहाँ नीचे आप कुछ Famous Instagram Memes Pages को देख सकते है | 

स्टूडेंट्स अगर आप Video Format में समझना चाहते हैं , की आखिर किस तरह Instagram Memes Pages से पैसे कमाया जाता हैं , तो यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |


#3. दूसरों के लिए Reels Editing शुरू करके पैसे कमाए 

आपके जैसे ही ऐसे बहुत सारे Students है , जो दुसरे लोगो के लिए Reels Editing का काम करके Per Reels 300 से 400 रुपए की कमाई कर रहे है | 

तो अगर आपको Editing आती है , तो आप दुसरे लोगो के लिए Reels Edit कीजिए , और उनसे हर एक Reels Edit करने के बदले में 300 से 400 रुपए की कमाई कीजिए | 

लेकिन यहां पर बात आती है , की आपको Reels Editing के लिए client कैसे मिलेगा , 

Reels Edit करके पैसे कमाने के लिए client कैसे लाएं 

अब दोस्तों Client लाने के लिए , सबसे पहले तो आपको एक अच्छा सा Portfolio बनाना होगा , ( आप Google Drive का USE करके एक अच्छा सा Reels Editing Portfolio बना सकते है ) इसके बाद आपको Linkedin और बाकी के सोशल मीडिया पर उन लोगों को Follow करना है , 

जो Reels तो बनाते है , लेकिन उनकी Editing Style सही नहीं है , आपको उन लोगों को अपनी Reels Editing की सर्विस देने के लिए एक बढ़िया सा Pitch लिखना हैं। 

और इस तरीके से आप अपने Reels Editing के लिए क्लाइंट ला सकते हैं। 

नोट कीजिये – वैसे अगर आपको लगता है , की Video Editing का काम करके हम कितना ही पैसा कमा लेंगे , तो यहाँ नीचे दिए गए Satishkvideos YouTube Channel का एक Interview Video देखिये जिसमे 24 साल का लड़का Video Editing का काम करके 50 लाख कमाया है |


#4. जिओ में वर्क फ्रॉम होम जॉब करके पैसे कमाए 

अगर आप बोलने में अच्छे हैं। तो जिओ कंपनी में आपके लिए एक ऐसा वर्क फ्रॉम होम जॉब है जिसको करके आप अपने पढ़ाई के साथ ही महीने के ₹15000 तक की कमाई कर सकते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं। की जिओ के इस Work From Home Jobs का नाम “ Jio Customer Associate” है । 

और इस जॉब में आपको जिन जिओ यूजर्स का प्लान खत्म हो गया है। उन्हे कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता है । अगर आप खुद एक जिओ यूजर्स है तो आपने यह नोटिस किया होगा की जब आपका रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है ।

तो कोई लड़का या लड़की जिओ के तरफ से कॉल करके आपको रिचार्ज कराने को कहता हैं |

लेकिन दोस्तों जिओ के इस जॉब को सिर्फ वही स्टूडेंट कर सकते हैं। जो 12th पास है, हालांकि यह जॉब 10th पास वालों के लिए भी है लेकिन 12th pass वालो को यह जॉब मिलने का चांस अधिक होता है ।

तो दोस्तो अगर आप अपने कॉलेज लाइफ में पैसे कमाना चाहते है । तो मैं यही कहूंगा की आप जिओ के इस Work From Home Jobs को करिए । 

बाकी दोस्तों अगर आपको यह जानना है, की आखिर किस प्रकार आप Jio Customer Associate जॉब को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ( Jio में घर बैठे जॉब कैसे करें ) को पढ़िए 

यह भी पढ़े

#5. Affiliate Outfit Business शुरू कीजिए 

मैंने भी कुछ समय पहले Affiliate Outfits Business को शुरू किया है। लेकिन मुझे लगता की आप पहली बार इसका नाम सुन रहे है , कोई बात नहीं चलिए इसे हम अच्छी तरह से समझते हैं। 

आपने Instagram पर ऐसे बहुत सारे Pages देखे होंगे , जो Outfit से रिलेटेड Video Post करते हैं। तथा वो कहते है की अगर आपको इस Outfit को खरीदना हैं।

तो इसका Buy Link हमारे BIo में हैं। दरअसल वो अपने बायो में एफिलिएट लिंक लगाए रहते है जिस पर क्लिक करके अगर ऑडियंस प्रोडक्ट को Buy करती है ।

तो उन्हें कुछ कमीशन मिलता है। वैसे आज के समय में Wishlink जैसे ऐसे बहुत सारे ऑटोमैटिक टूल आ गए हैं। जहां पर आप ऑटोमेटिक अपने एफिलिएट लिंक को ऑडियंस के Bio में भेज सकते हैं। 

इसके लिए बस आपको ऑडियंस से sale, buy, link जैसे sentence को कमेंट करवाना होता हैं। 

मेरा Outfit Affiliate Business 

मैंने srkoutfit के नाम से एक Outfit एफिलिएट बिजनेस शुरू किया है। 

इस Business में मैं मुख्य रूप से Instagram पर Shahrukh Khan के अलग अलग Outfit का रील वीडियो बनाकर डालता हूं। 

और ऑडियंस को कहता हूं , की अगर आपको इस Outfit का Buy Link चाहिए , तो Link कमेंट कर दीजिए ।

और जब वो Link कमेंट करते है , तो Wishlink ऑटोमेटिक उनके DM में एफिलिएट लिंक भेज देता है  

तो दोस्तों कुछ इस तरह से Outfit Affiliate Business काम करता हैं। अब ऐसा नहीं है दोस्तो की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा । 

बिलकुल नहीं, आप इस Business को Without Investment के साथ शुरू कर सकते हैं। 

अब अगर आप इस Business को शुरू करना चाहते हैं। तो मैं आपको Suggest करूंगा की आप किसी Bollywood Celebrity के ऊपर ही Outfit Video बनाए । 

क्योंकि Indian लोगों में Bollywood Celebrity को लेकर बहुत Craze है , यहाँ के लोग वही कपडा , घडी , जूता पहनना चाहते है , जो उनके Favorite  Bollywood Celebrity पहनते है | 

बाकी दोस्तों यहाँ कुछ Outfit Video बनाने वाली Instagram Page का लिंक है , इन Page को देखकर आप यह Ideas ले सकते है , की आखिर आपको किस तरह का विडियो बनाना चाहिए | 

#6. वीडियो देखकर पैसे कमाए 

अगर आप ऐसे स्टूडेंट्स  में से है , जो बहुत अधिक समय तक Reels देखते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , की आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप आ गए है , जहाँ पर आप Video को देखकर हर दिन 50 से 100 Rupees की कमाई कर सकते है | 

हालांकि दोस्तों इन Application में वीडियो देखकर डेली 50 से 100 रूपए कमाना इतना भी आसान नहीं है , इसके लिए आपको 5 से 6 घंटे लगातार वीडियो को देखना होगा | 

अब दोस्तों अगर आपको ऐसे Application के बारे में जानना है , जहाँ पर आप वीडियो को देखकर पैसे कमा सके , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Video Dekhkar Paisa Kamane Wala App ) को पढ़े , जिसमे हमने Top ऐसे Earning Apps के बारे में बताया है | 

जहाँ पर आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है | 

#7. YouTuber के लिए Voice Over करके पैसे कमाए 

अगर आप Dhruv Rathee के विडियो देखते है , तो आपने यह Notice किया होगा की इन्होने हाल फिलहाल 5 regional language में अपना YouTube Channel लंच किया है | 

ठीक ऐसे बहुत सारे YouTuber अपने Audience Base को बढ़ाने के लिए regional language में अपने Video को DUB कराना चाहते है | 

तो अगर आप भी एक Student’s है , और आपको अपने regional language के बारे में अच्छा ज्ञान है , तो आप किसी YouTuber के साथ Voice Over का काम कर सकते है | 

आमतौर पर जो INDIAN YouTuber है , वो Profit Sharing पर काम करते है , यानी की regional language में बना YouTube Channel से जितनी कमाई होगी , उसका कुछ हिस्सा वो अपने पास रखेगा और बाकी का हिस्सा आपको देगा |

YouTuber के साथ Voice Over का काम करने के लिए उनसे किस तरह कांटेक्ट करें 

अब दोस्तों अगर आप किसी YouTuber के साथ Voice Over का काम करना चाहते है , तो आपको उन्हें ऐसे ही Hii Hello लिखकर Massage नहीं करना है | 

बल्कि आपको पहले उनके Videos को अपने regional language में Dubbing करना है , तब आपको उन्हें वीडियो के साथ अपना Massage लिखना है | आपको यह बताना है की मैं आपके लिए अपने regional language में Video को Dub कर सकता हूँ | 

वैसे अगर आपको Bhojpuri आती है , तो आप Dhruv Rathee के Videos को Bhojpuri में DUB करके उनके पास भेज सकते है , क्योंकि उनका अभी Bhojpuri Language में Channel नहीं खुला है |

#8. Refer & Earn App के जरिये पैसे कमाए

आपने बहुत लोगो के मुंह से सुना होगा , की मैं Link Share करके पैसे कमाता हूँ , दरअसल दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप आ गए हैं |

जिसको Refer करके आप Per Referral 25 से 100 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं , मैंने खुद Winzo Application को रेफर करके अभी तक तकरीबन 20000 Rupees की कमाई की हैं |

जिसका Proof आप यहाँ नीचे देख सकते हैं ,

My Winzo Earning

अब दोस्तों यहाँ नीचे मैं आपको कुछ सीक्रेट Refer & Earn Apps के बारे में बता रहा हूँ , जिसको रेफर करके लगभग हर एक स्टूडेंट्स डेली के 100 से 200 रूपए की कमाई आसानी से कर सकता हैं |

रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपएक रेफ़र का कितना रुपया मिलेगायहाँ से डाउनलोड कीजिए
Gromo App₹3000 तकDownload Gromo App
Winzo App₹100Download Winzo App & Get 75 Bonus
Upstox App₹800 * Best Refer & Earn AppDownload Upstox App
Confirm Ticket App₹20Download Confirm Ticket App
Google Pay App₹201Download Google Pay
BOAT App₹100Download Boat App & Get ₹100 Bonus
GlowRoad App₹300Download GlowRoad App By Amazon

????App को रेफरल करने के लोग कैसे लायें – अगर आपके पास दोस्त नहीं हैं , तो इन एप को आप कहाँ रेफर करेंगे यह सवाल अगर आपके अन्दर आ रहा हैं , तो आप Quora का USE कीजिये , यह एक सवाल जबाब करने वाला Platform हैं , जहाँ पर आप अगर कोई पैसा कमाने से सबंधित कोई सवाल पूछता हैं तो आप जबाब देते समय अपना रेफर लिंक शेयर करके अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं |

#9. Respin.iisc.ac.in वेबसाइट के जरिये पैसे कमाए

दोस्तों Respin.iisc.ac.in वेबसाइट को Indian Institute of Science (Bengaluru) के द्वारा चलाया जाता हैं , इस वेबसाइट पर आपको Content Writing से सबंधित Part Time Work From Home Job मिलते हैं |

जिसको करके आप महीने के 15000 रूपए तक की सैलरी बड़े ही आसानी से पा सकते हैं , और मुझे लगता हैं की स्टूडेंट्स लाइफ में 15000 रूपए बहुत ज्यादा हैं , अपने ज़रुरत को पूरा करने के लिए |

आखिरकार Respin.iisc.ac.in के जॉब को कैसे पाए

अब दोस्तों अगर आपको Respin.iisc.ac.in के तरफ से आने वाले Part Time Job को करके अपने स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कमाना हैं ,

तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा ( Respin.iisc.ac.in ) जब आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको 6 Job मिलेंगे |

सभी जॉब Typing या Speaking से सबंधित होते हैं , आपको अपने मनपसंद जॉब को चुनकर ऑनलाइन Apply कर देना होगा |

जिसके बाद respin team आपको ईमेल के जरिये सम्पर्क करके , आपका एक छोटा सा Test लेगी और आपको जॉब दे देगी |

मैंने Respin.iisc.ac.in के Topic पर एक YouTube Video भी बनाया हैं , जिसे आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |


Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

बेस्ट ऑफलाइन तरीके , जिसके जरिये स्टूडेंट्स पैसे कमा सकते हैं ?

अब तक हमने आपको स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के कुल 9 तरीके बताये हैं , चलिए अब हम आपको कुछ ऑफलाइन तरीका भी बता देते हैं |

क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में आपके पास मोबाइल का होना जरुरी हैं | लेकिन मैं जानता हूँ की ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स हैं जिनके पास खुद का मोबाइल नहीं होता हैं |

#10. Delivery Boy बनकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए

आज के समय में Ekart, Shiprocket , Delhivery जैसे ऐसे बहुत सारे Logistick Company आ गई हैं। जिसके Delhivery Partner बनकर आप अपने पढ़ाई के साथ ही हर महीने ₹12000 से ₹15000 की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

इतना पैसा हर महीने कमाने के लिए आपको बस 4 से 5 घंटे Delhivery का काम करना होगा ,

और ऐसा बिल्कुल भी नही हैं की इन Delivery Company का Partner बनने के लिए आपके पास बाइक का होना जरूरी ही हैं।

बल्कि अगर आपके पास केवल एक साइकिल भी हैं, तो भी आप बड़े ही आसानी से इन Logistics Company में डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं।

Delhivery Boy जॉब के लिए अप्लाई लिंक

यहां नीचे हम आपको कुछ पॉपुलर Logistics Company में डिलीवरी बॉय बनने का अप्लाई लिंक दे रहे हैं।

इन Link पर क्लिक करके आप Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

EkartApply Now
DelhiveryApply Now
Ecome ExpressApply Now
ZomatoApply Now

#11. लोगो का Bank Account खोलकर पैसे कमाए

दोस्तो Gromo App एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिसमे आपको बहुत सारी बैंक के अकाउंट Open करने का ऑप्शन मिलता हैं।

आप जब भी उन बैंक में किसी व्यक्ति का अकाउंट खोलते हैं। तो आपको ₹400 से ₹500 का कमीशन मिलता हैं।

तो अगर आपके पास ऐसे लोग हैं, जिनका अभी तक किसी बैंक में एकाउंट नही खुला हैं।

तो आप Gromo App के माध्यम से HDFC, ICICI, Axix Bank जैसे बैंको उनका अकाउंट खोलकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

हमारे यहां के ऐसे बहुत सारे Students हैं, जो Gromo App की मदद से हर महीने ₹15000 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर रहे हैं ।

अब दोस्तो अगर आप भी अपने स्टूडेंट्स लाइफ को Eazy बनाने के लिए Gromo App से पैसा कमाना चाहते हैं। तो यहां नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड करें ।

और यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।

नोट कीजिए – Bank Account खोलने के आलावा आप Gromo App से लोगो को Loan या Credit Card ???? दिलाकर भी पैसे कमा सकते हैं।


#12. अपना वेटर ग्रुप बनाकर पैसे कमाए

आज के समय में हर शादी , विवाह में खाना खिलाने वाले वेटर की जरूरत पड़ती हैं। तो अगर आप स्टूडेंट्स लाइफ में ऑफलाइन पैसे कमाना चाहते हैं।

तो आप खुद का एक वेटर ग्रुप बना सकते हैं। जिसमे आप 4 से 5 लड़के को शामिल कर सकते हैं।

इसके बाद आप शादी विवाह में अपनी वेटर की सर्विस देकर , अच्छी कमाई कर सकते हैं। हमारे बिहार में जितने भी वेटर ग्रुप हैं । वो एक फंक्शन में अपनी सर्विस को देने के लिए ₹12000 से ₹25000 चार्ज करते हैं।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष ( Student Paise Kaise Kamaye)

तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको Student Paise Kaise Kamaye के बारे पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।

में आपसे यही कहूंगा की आज के इस महंगाई भरे जमाने में आपको अपने सभी खर्चे के लिए मां बाप निर्भर नहीं रहना चाहिए ।

आपको अपने पढ़ाई के साथ साथ ही कुछ Extra Work करके पैसे कमाना चाहिए ।

एक स्टूडेंट्स बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए

2024 में अगर कोई स्टूडेंट्स बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहता हैं , तो उसे Organic Dropshipping शुरू करना चाहिए , इसमें आपको सस्ते में प्रोडक्ट को खरीदकर महंगे दामों में बेचना होता हैं |

कौन सी ऐसी एप हैं , जो स्टूडेंट्स को पैसा कमाने में मदद करेगी

Gromo एक ऐसा एप हैं , जो स्टूडेंट्स को पैसा कमाने में बहुत ज्यादा Help कर सकती हैं , इस App में आप दुसरे व्यक्तियों का बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमा सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment