नौकरी पाए

गूगल में जॉब कैसे पाये ( गूगल में जॉब पाने का पूरा प्रोसेस 2024 )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

देखिये दोस्त गूगल आज के समय में पूरे World की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं , अगर आपकी गूगल में जॉब लग जाती हैं , तो समझ लीजिये की आपका करियर पुरे तरीके से सेट है | 

क्योंकि गूगल में जॉब लगने के बाद जहाँ आपकी Financial Condition सुधरेगा ,  वही आपको सुंदर सी Wife भी मिलेगी , क्योंकि जब लड़की वाले जानेंगे कि लड़का गूगल में काम करता हैं तो आपके घर बड़े बड़े घर से रिश्ते आने लगेंगे | 

तो दोस्तों अगर आप भी 2024 में गूगल में जॉब पाना चाहते हैं। तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

इस पोस्ट में हम आपको गूगल में को पाने की लिए जरूरी Qualification से लेकर कैसे आपको जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं।

उसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ।

Table of Contents

गूगल में जॉब पाने का क्या योग्यता हैं?

पूरे गूगल कंपनी में जितने भी जॉब हैं , उसे हमने दो भागों में बाँटा हैं पहला हैं Technical Job और दूसरा हैं Non Technical Job , 

अगर आप Google में मौजूद किसी Technical Jobs जैसे Software Engineer को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास B-Tech , MCA जैसी Technical Degree होना चाहिए , 

इसके साथ ही आपको Computer के बारे में काफी गहरी समझ होना चाहिए , 

वही अगर गूगल के Non – Technical Jobs को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास MBA जैसे Management से संबंधित कोई डिग्री होना चाहिए |

चलिए यहाँ नीचे हम आपको कुछ पॉइंट के जरिये गूगल कंपनी जॉब पाने के लिए क्वालिफिकेशन की जानकारी दे देते हैं | 

  • अगर आप गूगल के Technical Jobs को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास B-Tech, Mca जैसी Technical Degree होना चाहिए , 
  • Non Technical Job को करने के लिए आपके पास MBA जैसी Management Course की डिग्री होना चाहिए |
  • गूगल एक Multinational Company हैं, इसलिए इस कंपनी में अगर आपको जॉब करना है , तो इसके लिए आपको अच्छी तरह से English आनी चाहिए ।
  • इसके अलावा गूगल में जॉब अप्लाई करने के लिए कोई भी निर्धारित Age Limit नहीं हैं |

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

गूगल में कितने तरीकों से जॉब पा सकते हैं ?

मेरे नजर ने कुल 2 ऐसे तरीके हैं, जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से गूगल में जॉब पा सकते हैं।

1. Linkedin के जरिये

आपकी जानकारी के लिए बता दे  दोस्तों की Linkedin एक सोशल मीडिया साइट हैं , जिसका USE लोग अपनी Skill और Achievement दिखाने लिए करते हैं |

आज के समय में आपको Linkedin पर आपको बड़े बड़े कंपनी के Employee का Account देखने को मिल जाता है ,  

तो अगर आपको Google में जॉब करना है , तो आप Linkedin पर जाकर किसी Google Employee को Reach Out कर सकते हैं | 

अगर आपका Linkedin Profile बढ़िया होगा , तो इस बात का 90% चांस हैं , की आपको गूगल के उस Employee के तरफ से Reply आएगा , जिसको आपने Message किया था | 

इसके बाद आप Google Company में इंटरव्यू देकर डायरेक्ट जॉब पा सकते हैं, भारत के एक Cloud Engineer जिनका नाम परास ठाकुर हैं , उनको भी इसी तरह गूगल में जॉब मिला था , 

यहाँ नीचे आप उनका Interview Videos देख सकते हैं , जिसमे वो बता रहे हैं की उनकी गूगल में जॉब Linkedin के जरिये लगी हैं |


2. careers.google.com के जरिये 

Careers.google.com गूगल की Official Recruitment वेबसाइट हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की गूगल में जब भी किसी जॉब पोस्ट की Recruitment आती है , तो उसके बारे में सबसे पहले इसी वेबसाइट पर बताया जाता है | 

इस वेबसाइट के जरिये आप गूगल में मौजूद Job Recruitment को देखने के साथ जॉब करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं , 

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आप गूगल में जॉब पाने के इन दोनों तरीकों के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे , 

अब वैसे तो दोस्तों आप आप चाहे तो Linkedin के जरिये भी गूगल में जॉब पा सकते हैं , लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होगा , क्योंकि जब आप Linkedin पर किसी Google Employee को Job के लिए Message करते हैं | 

तो इस बात के बहुत कम चांस होता है , की वो आपको रिप्लाई करें 

इसलिए अगर आप गूगल में जल्दी से जल्दी जॉब पाना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप Google के Career Website के जरिये जॉब के लिए Online Apply करें | 

यहाँ नीचे हमने आपको Step By Step बताया हैं , कि आखिर कैसे आप Google के Career Website के जरिये गूगल में जॉब पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

गूगल में जॉब कैसे पाये ( गूगल में जॉब पाने का पूरा प्रोसेस 2024 )

1. Career.Google.Com की वेबसाइट पर जाएँ 

अगर हमें गूगल में जॉब करना है , तो इसके लिए सबसे पहले हमें अपने पसंदीदा जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , 

जिसके लिए आपको Careers.google.com का USE करना होगा , क्योंकि गूगल की तरफ से जितनी भी  Job Recruitment आती हैं , 

उसे सबसे पहले इसी वेबसाइट पर पोस्ट किया जाता है , जहां से कोई भी व्यक्ति उस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं , 

तो गूगल में जॉब की Recruitment देखने तथा जॉब अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Career.Google.Com पर जाना हैं |

✅ गुगल से पैसा भी कमाओ यार – आज के समय में गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीके मौजूद हैं। अगर आपको इन तरीकों के बारे में जानना हैं तो आप अभी हमारे पोस्ट ( गूगल से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए

2. अब अपनी जॉब Search करें

जब आप Google के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर चले आते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage खुलकर आता है , जैसा की हमने यहाँ नीचे दिए गए Guide Image दिखाया हैं |

अब यहाँ पर आपको Job Role तथा Where का ऑप्शन मिलेगा , इस ऑप्शन के जरिए आप गूगल में अपनी मनपसंद जॉब की Recruitment Location के अनुसार देख सकते हैं | 

Example के लिए अगर आपको Google INDIA Office में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब करनी है , 

तो इसके लिए आप यहाँ Role के ऑप्शन में Software Engineer लिखेंगे , तथा Where के ऑप्शन में आप INDIA लिखेंगे , इसके बाद जब आप Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे |

तो Google India में जितने भी Software Engineer कि Vacancy होगी , वो आपके सामने दिख जाएगी

उदाहरण के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख सकते हैं ,  की जब हमने INDIA में Software Engineer के जॉब को सर्च किया , तो हमें कुल 517 जॉब्स मिले .

अब मैं चाहूँ तो यहाँ दिख रहे जॉब पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूँ , तो ठीक इसी प्रकार आपको भी अपना मन पसंदीदा जॉब को गूगल करियर वेबसाइट पर जाकर सर्च कर लेना हैं |

Google Career Website पर Location Wise जॉब कैसे देखें

अब दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया हैं , की आखिर किस तरह आप Job Name और Location के जरिये Google में मौजूद Job Recruitment को देख सकते हैं , 

अब मान लीजिये की आपको गूगल में मौजूद सभी कैटेगरी के जॉब को Location Wise एक ही जगह देखना है , 

तो इसके लिए आपको  Google Career Website के Homepage पर जाकर View All Location के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

इसके बाद आपके सामने पुरे World का Map आ जायेगा , जिसमे Google Office को Highlight किया गया है ,

अब यहाँ पर दोस्तों , आप जिस लोकेशन पर JOB को देखना चाहते हैं , उस लोकेशन पर क्लिक करेंगे , तो आपको Learn More और See Jobs का ऑप्शन मिलेगा , 

अब यहाँ पर आपको Learn More के ऑप्शन पर क्लिक करना है , जिसके बाद आपको उस लोकेशन में मौजूद सभी जॉब Category Wise दिख जायेगा |

अब गूगल में आपको जिस कैटेगरी में भी जॉब पाना हैं , उस कैटेगरी के ऑप्शन पर क्लिक करके उसमे मौजूद सभी जॉब को देख सकते हैं ,

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

3. Job चुनकर Apply के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये 

जब आप Career.google के वेबसाइट पर जाकर अपना जॉब Search कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपना चुने गए जॉब पर क्लिक करना है , 

इसके बाद आपके सामने उस जॉब से संबंधित सभी Information दिख जाएगा , जैसे 

  • जॉब करने की Minimum qualifications
  •  जॉब की जानकारी 
  • जॉब में आपकी Responsibilities

जब आप किसी जॉब को Choose करते हैं , तो आपको जॉब के Information के साथ साथ एक Apply का Button मिलता है , ( जैसा की आप ऊपर दिए गए Guide Image में देख पा रहे होंगे )

बस आपको अपने चुने गए जॉब को Online Apply करने के लिए इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , 

4. Resume Upload करें 

जब आप Google Career Website पर मौजूद किसी जॉब को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करते हैं |

तो आपके सामने एक लम्बा सा Form खुलकर आता हैं , जिसका लुक कुछ इस प्रकार होता हैं |

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना Resume Upload करना होगा , कृपया इस बात का ध्यान रखे की आप गूगल कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं |

तो ऐसे में दोस्तों आपके Resume का Look Atractive तथा Professional दिखना बहुत जरुरी हैं | वैसे अगर आपको मालूम नहीं है की आखिर गूगल में जॉब पाने के लिए हमें किस तरह का Resume बनाना चाहिए , 

तो मैं आपको Highly Recommended करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये | 

एक बात का ध्यान रखे , की आपके Resume का Size 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए , इसके अलावा आपका Resume PDF या DOCS फॉर्मेट में ही होना चाहिए |

5. Contact details के बारे में बताएं 

Resume Upload करने के बाद अब आपको अपनी Contact Information को देना होता है , Contact Details में आपको निम्नलिखित Information को देना होता है जैसे 

  • आपका नाम 
  • Address
  • Country
  • State
  • Mobile Number
  • Website ( जरूरी नहीं हैं )

तो आपको इन सभी Information की जानकारी अच्छे से Fill करना है , वैसे Contact Details में आपसे आपकी Website का URL मांगा जाता हैं , 

लेकिन अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं हैं , तो आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ सकते हैं , क्योंकि यह Optional हैं |

6. Higher education के बारे में बताएं 

Contact details के बारे में बताने के बाद आपको अपने Higher Education के बारे में बताना होता हैं | Higher Education का मतलब यह है की आपने कहाँ तक पढ़ाई की हैं Higher Education के बारे में जानकारी देते समय आपको अपनी डिग्री का नाम तथा College के बारे में जानकारी देनी होती हैं |

वही अगर आप एक से ज्यादा डिग्री के बारे में गूगल को बताना चाहते हैं, तो आप ADD ANOTHER DEGREE के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी अन्य किसी डिग्री की जानकारियां दे सकते हैं |

7. Work experience के बारे में बताएं 

Work Experience के सेक्शन में आपको अपना Work Experience के बारे में बताना होता है , 

यानी की अगर आप गूगल में जॉब अप्लाई करने से पहले कहीं जॉब करते थे , या फिलहाल जॉब कर रहे हैं , तो आप किस Type का जॉब करते थे तथा कितने साल उस जॉब को आपने किया है ,. 

उसके बारे में आपको बताना होता हैं ,

वैसे अगर आपका कोई भी Work Experience नहीं हैं , तो आप यहाँ Applying for your first job? के सामने मौजूद Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ,

8. अपने Skill की जानकारी दीजिए

एक बार जब आप अपनी Work Experience के बारे में जानकारी दे देते हैं , तो इसके बाद आपको अपनी Skill के बारे में जानकारी देनी होगी | 

अपना Skill Add करने के लिए आपको Search Bar में अपने Skill को Search करके उसपर क्लिक करना होगा , 

जिसके बाद आपका  Skill List में Add हो जायेगा , अगर आपके अन्दर एक से ज्यादा Skill हैं , तो आप इस फॉर्म में एक साथ कई सारे Skill को Add कर सकते हैं , 

वैसे गूगल में जॉब Apply करते समय आपको वो सारे Skill के बारे में बताना चाहिए , जो आपके अन्दर हैं ताकि Google के Hiring Team को यह लगे की आप उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट Empolyee हैं |

9. Voluntary self identification की जानकारी दें

Skill के बारे में Information देने के बाद आपको Voluntary self identification के बारे में जानकारी देनी होती हैं , 

इस सेक्शन में गूगल आपसे आपके बारे में कुछ जरुरी सवाल पूछता हैं , जिसका जवाब आपको बिल्कुल सही से देना होता है | 

ये सवाल कुछ इस प्रकार होते हैं , 

  • आपका Gender
  • आपकी जाती ( महाद्वीप के अनुसार )
  • आपकी disability status
  • क्या आप सेना में काम करते हैं या पहले कर चुके हैं 

तो Voluntary self identification के ऑप्शन में गूगल आपसे ये 4 Question पूछना होता है , जिसका जवाब आपको बिल्कुल सही देना होता है | 

10. अब अपना Job Application Submit कीजिये

जब आप अपनी Voluntary self identification की जानकारी अच्छे से Fill कर देते हैं , तो इसके बाद आपका Application Submit होने के लिए तैयार हो जाता है , 

अब आप चाहें तो नीचे मौजूद Submit के ऑप्शन क्लिक करके , अपनी Job Application को Google के पास Submit कर सकते हैं .

लेकिन मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की Application को Submit करने से पहले आप एक बार उसका Review कर ले , 

क्योंकि हो सकता है , की आपने कोई Information गलत Fill कर दिया हो , 

एक बार जब आप अपने Job Application का अच्छे से Review कर ले , तो इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , जिससे आपका Application Google के HR Department में Submit हो जायेगा | 

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप Google Company में जॉब पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं , चलिए अब हम समझते हैं कि आखिर एक बार जब आप गूगल में जॉब पाने के लिए Online Apply कर देते हैं , 

तो आखिर उसके बाद आपको क्या करना होता है ,

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करें

एक बार जब आप Google के Career Website के जरिये गूगल में जॉब पाने के लिए Online Apply कर देते हैं , तो इसके बाद आपके Job Application को Google के HR Department अच्छे से देखते हैं | 

अगर उन्हें आपके Application में दम लगता है , तो वो आपको Online Interview देने के लिए Email करते हैं | 

अगर आप Online Interview को Clear कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको इनके Office में जाकर Face To Face इंटरव्यू देना होता है | 

अगर आप उस इंटरव्यू को भी Clear कर लेते हैं , तब आपको कुछ दिन का ट्रेनिंग दिया जाता है जिसके बाद आपकी गूगल में जॉब लग जाती हैं |

????????नोट कीजिये – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको कुल 10 Steps में बता दिया हैं, की आखिर किस प्रकार आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक Google में जॉब को पा सकते हैं, चलिए अब हम आपको Google में जॉब पाने से सबंधित कुछ अन्य सवालों के जबाब दे देते हैं |

यह भी पढ़े

गूगल में कितनी सैलरी होती है?

दोस्तों गूगल में अलग अलग पदों के अलग अलग सैलरी होता है, इसके अलावा दोस्तों गूगल में काम कर रहे हैं, कर्मचारी को कितना सैलरी मिलेगा , यह इस बात पर भी निर्भर करता हैं, की आखिर वो कर्मचारी कितने समय से Google में काम कर रहा हैं,

और आखिर उसे अपने काम के प्रति क्या Performance हैं, लेकिन फिर भी दोस्तों , हम यहाँ आपको गूगल में काम करने वाले अलग अलग पदों के Average Salary के बारे में आपको बता रहे हैं |

Google Job PositionMonthly Salary
Software Engineer₹2,36,175 – ₹2,45,716
Program Manager₹20,00,953 – ₹2,74,827
Software Developer₹2,08,690 – ₹2,16,989
Account Manager₹11,84,457 – ₹13,54,832
Data Scientist₹2,92,755 – ₹2,20,891
Product Manager₹3,13,983- ₹4,68,138
Visual Designer₹1,40,517 – ₹1,80,365
Sales Strategy Manager₹1,15,969 – ₹1,19,207
Source –

गूगल में नौकरी करने पर कितनी सैलरी मिलती है?

वैसे तो दोस्तों गूगल अपने Employee को सैलरी उनके Performance और Experience के आधार पर देता हैं , 

लेकिन अगर हम गूगल में मिलने वाले Average Salary की बात करें , तो अगर आप Google के Non Technical Job को करते हैं , तो इस टाइप के जॉब में गूगल आपको ₹45,329 – ₹46,415 तक की सैलरी देता हैं , 

वही अगर आप Google के Technical Job को करते हैं , तो उसमें आपको गूगल ₹2,66,102 to ₹2,76,997 तक की सैलरी देता हैं | 

Source – Ambition Box

गूगल अपने कर्मचारियों को कौन-कौन सुविधा देता है?

गूगल अपने Employee को अच्छी सैलरी के साथ बहुत सारी सुविधाएं देता हैं , जिसके बारे में हम यहाँ नीचे आपको बता रहे हैं | 

  • फ्री का खाना 
  • Free Medicine 
  • Free Gym
  • Free Relax Room
  • Employee के मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग राशि

क्या 10वी पास पर गूगल में नौकरी मिलती हैं?

केवल 10वी  या 12वी पास पर गूगल में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है , लेकिन अगर आपके अन्दर बढ़िया Skill हैं , जिससे संबंधित जॉब गूगल में मौजूद हैं , 

तो आप 10वी करने के बाद भी बड़े ही आसानी से गूगल में जॉब कर सकते हैं , 

क्योंकि गूगल एक ऐसी कंपनी है, जो लोगों की डिग्री देखकर नहीं बल्कि लोगों के अंदर के Skill को देखकर उन्हें जॉब देते हैं , 

तो अगर आप 10th पास कर लिए हैं और आगे चलकर गूगल में जॉब करना चाहते हैं , तो आप कोई ऐसा Skill सीखे , 

जिससे संबंधित गूगल में मौजूद जॉब हैं ,

क्या बिना डिग्री के गूगल में जॉब कैसे पाए

जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास Skill हैं, तो आप बिना किसी डिग्री के भी Google में जॉब पा सकते हैं, क्योंकि दुनियाभर में जितनी भी बड़ी कंपनी हैं, वो सब Employee के Skill को देखते हुए उन्हें Hire करती हैं, ऐसे में अगर आपने पढाई नहीं की हैं, लेकिन आपके पास को कोई ऐसा Skill हैं |

जिससे सबंधित Job Google में मौजूद हैं, तो आप बड़े ही आसानी से अपने Skill के दम पर गूगल में जॉब पा सकते हैं, यह बात मुझे Google में काम रहे हैं, भारतीय कर्मचारी Paras Thakur से मालूम चला , उन्होंने अपने एक Interview Video में बताया हैं |

की कैसे वो बिना किसी डिग्री के ही अपने Skill के दम पर आज Google जैसे बड़ी कंपनी में जॉब कर रहे हैं, आप इनका Interview Video यहाँ नीचे देख सकते हैं,


Google Office Jobs India

अगर आप इंडिया में रहकर गूगल में जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए Career.google.com के वेबसाइट पर जाकर गूगल में जॉब करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भारत में Google के कुल 4 शहरों ( Gurgaon , Bangalore, Hyderabad, Mumbai ) जिनका Address और Map आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

Gurgaon Google Office

Address – Sector 15, Part II Village Silokhera Gurgaon 122001 India

यहाँ हमने आपको भारत में मौजूद इस Google Office का Map दे दिया हैं,

Bangalore Google Office

Address – No. 3, RMZ Infinity – Tower E Old Madras Road 4th and 5th Floors Bangalore, 560 016,

MAP

Hyderabad Google Office

Address – Survey No. 13, DivyaSree Omega Kondapur Village Hyderabad, Telangana 500084

Mumbai Google Office

Address – FIFC Building Level 7, Plot no C-54&55, G Block BKC Bandra East Mumbai, Maharashtra India-400098

MAP

निष्कर्ष

तो कुल मिलाकर दोस्तों अगर आप 2024 में गूगल कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप गूगल के ऑफिसियल करियर वेबसाइट ( careers.google.com ) पर जाकर गूगल के तरफ से आने वाले लेटेस्ट भर्ती की जानकारी लेकर ऑनलाइन घर बैठे ही फॉर्म भर सकते हैं |

एक बार जब आप फॉर्म को भर देते हैं , तो गूगल की HR Team आपके एप्लीकेशन को अच्छे से Review करती हैं | और अगर उन्हें लगता हैं की आप वाकई में इस जॉब के काबिल हैं |

तो इसके बाद आपका इंटरव्यू लेने के लिए गूगल ऑफिस बुलाती हैं , और अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं , तो आपकी गूगल कंपनी में नौकरी लग जाती हैं |

FAQ – ( About Google Me Job Kaise Paye )

Google में जॉब पाने के लिए क्या जरुरी हैं |

गूगल में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी English मजबूत करनी होगी. इसके अलावा आप गूगल में जिस भी जॉब को करना चाहते हैं , उस जॉब से जुड़े स्किल आपको अच्छे तरह से आना चाहिए |

गूगल में सैलरी कितनी होती है? 

अगर आप Google के Non Technical Job को करते हैं , तो इसमें आपको ₹45,329 – ₹46,415 तक की सैलरी मिलती है , वही अगर आप Google के Technical Job को करते हैं , तो आपको ₹2,66,102 to ₹2,76,997 तक की सैलरी मिलती है |

गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

गूगल में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 85000 USD से लेकर 164000 USD तक हो सकती है। गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता हैं , की आखिर इंजीनियर का अपने काम के प्रति Performance कैसा है |

गूगल में जॉब करने के लिए कंप्यूटर की जानकारी आना जरूरी है या नहीं?

हम सभी को मालूम है, की गूगल एक Tech Company हैं इसलिए अगर आप इस कंपनी में जॉब करना चाहते हैं , तो आपको Computer की अच्छी Knowledge होना चाहिए , अगर आपको Computer चलाने के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हैं , तो आप DCA Course के साथ कंप्यूटर सीखने की शुरुआत कर सकते हैं |

गूगल में इंटरव्यू देना कितना मुश्किल है?

गूगल में किसी भी Interview को Crack करना बहुत मुश्किल है , लेकिन अगर आप अच्छे से Preparation करेंगे तो आपका इंटरव्यू आसानी से Crack हो जायेगा |

गूगल के कितने इंटरव्यू राउंड होते हैं?

आमतौर पर गूगल के जॉब में 2 से 3 राउंड Interview होता हैं , लेकिन बड़े लेवल के जॉब में यह 3 से ज्यादा भी हो सकता हैं |

12 वीं के बाद गूगल में नौकरी कैसे पाए?

सिर्फ 12 वी कक्षा के आधार पर गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब मिलना बहुत मुश्किल हैं , लेकिन अगर आपके पास अच्छा SKILL हैं , तो आप बड़े ही आसानी से गूगल में जॉब पा सकते हैं | क्योंकि गूगल जैसी बड़ी कंपनी स्किल के आधार पर जॉब देती हैं डिग्री के आधार पर बहुत कम |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

6 thoughts on “गूगल में जॉब कैसे पाये ( गूगल में जॉब पाने का पूरा प्रोसेस 2024 )”

Leave a Comment