Instagram Se Paise Kaise Kamaye – अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर 10000 फॉलोअर्स हैं, तो अगले 10 दिन के अंदर अंदर आप इंस्टाग्राम से हर महीने ₹15000 की कमाई करने लगेंगे , यह मेरी गारंटी हैं।
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं , की इस समय इंस्टाग्राम ऑफिशियल तौर पर अपने क्रिएटर को पैसा कमाने का कोई भी मौका नहीं देता हैं।
आज के समय में जितने भी लोग इंस्टाग्राम के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।
वो सब थर्ड पार्टी तरीकों के जरिए पैसे कमाते हैं। जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बताने जा रहे है।
तो दोस्तों इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करना बंद कीजिए , और इंस्टाग्राम के जरिए ही कुछ पैसे कमाकर अपना कैरियर बनाइए , पैसा रहेगा तो आगे बहुत रील देखने का समय मिलेगा भाई |
✅ इसे अभी नोट कीजिए – अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स हैं, और आपके रील पर 5000 प्लस व्यू आता हैं। तो आपको हर महीने ₹15000 कमाने से कोई नहीं रोक सकता ।
यह भी पढ़े
- 2024 में पैसा कमाने वाली वेबसाइट – ( डेली ₹1500 तक EARN कीजिए)
- 2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए ( इन 14 तरीकों से लाखों कमाओ )
कितना फॉलोअर्स होने के बाद हम इंस्टाग्राम से अच्छी इनकम कर सकते हैं ?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के मामले में फॉलोअर्स की संख्या मायने नहीं रखता हैं। अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस बेस हैं। और आप वाकई में अच्छा कंटेंट बनाते हैं।
तो आप 100 फॉलोअर्स के साथ भी ब्रांड प्रमोशन के जरिए इंस्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू कर देंगे ।
वही अगर आपके पास लाख फॉलोअर्स भी हैं, लेकिन अगर आपके पास टारगेटेड ऑडियंस और Engagment Rate उतना सही नही हैं।
तो आप लाख फॉलोअर्स होने के बावजूद भी उतना पैसा नही कमा पाएंगे , जितना पैसा 100 फॉलोअर्स वाला कोई व्यक्ति कमा लेगा ।
हालंकि दोस्तो 10000 फॉलोअर्स एक बहुत बढ़िया नंबर हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में इतना फॉलोअर्स हैं तो आपकी इंस्टाग्राम की मदद से काफी अच्छी इनकम होगी ।
बस यह समझ लीजिए की आप इंस्टाग्राम से इतना पैसा जरूर कमा लेंगे , जिससे आपको जॉब करने की जरूरत ना पड़े ।
बाकी दोस्तों अगर आपके अकाउंट पर 10K से कम फॉलोअर्स हैं। तो आप हमारा Instagram Par Followers Kaise Badhaye पोस्ट को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने कुछ टिप्स & ट्रिक्स के बारे में बताया हैं।
जिसको Follow करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से Followers बढ़ा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इन कामों को करें
देखिए दोस्तों आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है, की आप हर तरह के इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे नही कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट और अपने कंटेंट बनाने के तरीकों में कुछ Changes को करने होंगे जिसके बारे में हम यहां नीचे बता रहे हैं।
1. अपने Account को Professional Account में बदले
जब आप कोई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं, तो Default रूप से आपका Account Personal Account में Switch रहता है , जिसे आपको Professional Account में Switch करना होगा |
क्योंकि Instagram से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके हैं , जिसके जरिये सिर्फ और सिर्फ वही लोग पैसा कमा सकते हैं , जिनका Account प्रोफेशनल अकाउंट में Switch रहता है |
इसके अलावा जब भी Instagram ऑफिशियल तौर पर कोई Monetization फीचर्स लाता हैं।
तो उस फीचर्स के जरिये सिर्फ Professional Account वाले Creator ही पैसा कमा पाते हैं |
Example के लिए अभी कुछ साल पहले ही Instagram ने अपना Reels Play Bonus का मोनेटाइज़ेशन फीचर्स को लंच किया था, जिसके जरिये वो सिर्फ और सिर्फ Professional Account वाले Creator को ही पैसा देता था |
तो इसलिए दोस्तों अगर आप इस पोस्ट में बताये गए सभी तरीकों का USE करके Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको Highly Recommend की आप अपने Personal Account को Professional Account में Switch कर लीजिये |
जब आप अपने पर्सनल अकाउंट को Professional Account में Switch करेंगे , तो प्रोफेशनल अकाउंट में भी आपको दो प्रकार के अकाउंट मिलेंगे |
इन दोनों अकाउंट के नाम कुछ इस प्रकार होते हैं |
इन दोनों ऑप्शन में से हमें Creator Account को Choose करना हैं , क्योंकि हम इंस्टाग्राम पर क्रिएटर के रूप में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं |
Personal Instagram Account को प्रोफेशनल में Switch करने का पूरा प्रोसेस यहां नीचे दिए गए वीडियो में बताया गया हैं।
2. Instagram Creator बनिए ( खुद का कंटेंट बनाइये )
अगर आपको Instagram के जरिये लम्बे समय तक लाखों रूपए कमाना हैं , तो भैया जी इसके लिए आपको खुद का कंटेंट बनाना ही पड़ेगा |
मैं यह बात आपको इसलिए बता रहा हूँ , क्योंकि मुझे मालूम हैं की आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Instagram पर Users के रूप में Active हैं |
वो सिर्फ Reels देखने के लिए Instagram का USE करते हैं । ऐसे लोग कभी भी इंस्टाग्राम से कमाई नहीं कर सकते हैं।
इसलिए दोस्तों अगर आपको 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमाना हैं। तो आप खुद का कंटेंट बनाइए और अगर आप कंटेंट में खुद का Voice या Face नही दिखाना चाहते हैं।
तो आप AI का Help ले सकते हैं, AI Tool आपके लिए वाइस तथा वीडियो सब बनाकर दे देंगे ।
अब अगर आपको यह जानना हैं, की ऐसे कौन कौन से Niches हैं, जिनपर हम काफी अच्छे तरह से रील वीडियो को बना सकते हैं।
तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप Insta Tech YouTube पर जाइए , इस चैनल पर आपको सिर्फ और सिर्फ AI Reels Video बनाने के बारे में ही जानकारी मिलती हैं।
✅ कृपया ध्यान दीजिये – वैसे आपको यह नहीं समझ में आ रहा हैं , की आखिर मुझे किस Niches पर अपना Content को बनाना चाहिए , तो हम यहाँ आपके लिए एक YouTube Video दिए हैं , जिसमे ऐसे Niches बताये गए हैं , जिसपर आप Content बनाकर इंस्टाग्राम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
3. अपने इंस्टाग्राम पर 10K Followers बढ़ाये
अगर आपके अकाउंट पर 10K फॉलोअर्स हैं। तो आप 2024 में बड़े ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
घबराइए मत 10K फॉलोअर्स बढ़ाना उतना भी मुस्किल काम नही हैं। अगर आप लगतार 30 दिनों तक अपने अकाउंट पर रील अपलोड करते हैं।
तो आपको बड़े ही आसानी से 10K फॉलोअर्स मिल जायेगा , बाकि दोस्तो जैसा की हमने आपको ऊपर भर बताया हैं की फॉलोअर्स बढ़ाने की सीक्रेट टिप्स हमने अपने पोस्ट ( इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ) में भी बताया हैं।
तो अगर आपको अपने अकाउंट पर जल्दी से जल्दी 10K फॉलोअर्स बढ़ाना हैं। तो आप इस पोस्ट को पढ़ समय हैं।
तो दोस्तो ये थे कुल 3 प्वाइंट , अगर आपको इंस्टाग्राम के जरिए Long Time तक पैसा कमाना हैं। तो आप इन प्वाइंट को अच्छे से Follow कीजिएगा।
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ( 10 ज़बरदस्त तरीके )
यहाँ नीचे सबसे पहले आप 2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुल 10 तरीकों के नाम तथा उनसे होने वाली कमाई का डाटा देखिये |
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके | कितनी कमाई होगी, एक महीने में |
---|---|
Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाइए | ₹5000 से ₹80,000 |
Dropshipping Business को करके पैसे कमाइए | ₹4000 से ₹55000 |
Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए | ₹6000 से ₹35,000 |
Instagram पर Ads Run करके पैसे कमाइए | ₹10000 से ₹40000 |
Instagram Gift के जरिये पैसे कमाइए | ₹3000 से ₹15000 |
App को रेफर करके पैसे कमाइए | ₹3,000 से ₹15000 |
E-Book Sell करके पैसे कमाइए | ₹3000 से ₹25,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाए | ₹8000 से ₹85000 |
Reels Video को देखकर पैसे कमाइए | ₹3000 ₹5000 |
Millionaire Track से पैसे कमाए | कोई लिमिट नहीं |
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 – ( बिना इन्वेस्टमेंट के )
1. Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाइए
आज के समय में Instagram से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका sponsorship हैं , अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 2K फॉलोअर्स भी हैं , तो आप Sponsorship के जरिये Per Month ₹3000 से ₹4000 आसानी से कमा सकते हैं |
और अगर आपके प्रोफाइल पर लाखों फॉलोअर्स हैं . तो आप समझ लीजिये की आप एक Sponsorship करके लाखों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |
अब वैसे तो दोस्तों आज के समय में हर डिजिटल क्रिएटर Instagram Sponsorship के बारे में जानता हैं ,
लेकिन अगर आप Instagram Sponsorship का नाम पहली बार सुन रहे हैं। तो आपको बता दे की Sponsorship के बिज़नेस में हमसे कोई कंपनी संपर्क करती हैं।
तथा वो कहती हैं, की आप हमारे इस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने रील विडियो में बताइए , इसके बदले हम आपको इतना अमाउंट देंगे ।
✅ नोट कीजिए – Instagram पर कुछ ऐसे Sponsorship भी मिलते हैं , जिसमे कंपनी कहती हैं की आप हमारे सर्विस के बारे में वीडियो बनाइये और हमारे कंपनी के वेबसाइट के लिंक को अपने BIO में इतने दिनों के लिए Add कर दीजिए , जिसके लिए हम आपको इतना Amount Pay करेंगे |
इंस्टाग्राम पर Sponsorship करके किस तरह से पैसा कमाया जाता हैं, उदाहरण के जरिये समझिए
आखिर Instagram पर Sponsorship करके किस तरह से पैसा कमाया जा सकता हैं ।
इस बात को अच्छे से समझने के लिए आप पहले यहां नीचे दिए गए 2 रील को देखिए ।
सबसे पहले वाले Reels Video में आप देख सकते हैं, की किस तरह से YouTuber Dhruv Rathee अपने Reels Video के माध्यम से लोगो को Kuku FM को USE करने का सलाह दे रहे हैं |
अब ऐसा नहीं हैं की Dhruv Rathee ने इस कंपनी का प्रोमोशन ऐसे ही कर दिया होगा , बल्कि Dhruv Rathee ने इसके लिए Kuku FM Company से कम से कम एक लाखों रुपए Charge किए होंगे ।
तो इसी चीज को हम Sponsorship कहते हैं, जिसमे आप किसी कंपनी से पैसा लेकर उसके बारे में अपने रील वीडियो के माध्यम से अपने ऑडियंस को बताते हैं।
दूसरे Reels Video में पॉपुलर Social Media Influencer Sevengers का एक रील वीडियो को देख सकते हैं।
जिसमे वो Probo App का Promotion कर रहे हैं, मेरे Research के मुताबिक़ Sevengers ने Probo App का Promotion करने के लिए कंपनी लगभग ₹30000 Charge किये होंगे |
तो दोस्तों कुछ इस तरह इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप करके पैसा कमाया जाता हैं, इसे हम दूसरे भाषा में Brand Promotion भी कहते हैं।
आपको Sponsorships कैसे मिलेगा
Sponsorship देने के लिए कंपनी आपसे खुद संपर्क करती हैं , लेकिन ऐसा तभी होता हैं जब आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा Followers होते हैं,
अगर आपके Account पर ज्यादा Followers नहीं हैं तो आपको खुद इन कंपनी से सम्पर्क करना होगा ,
जिसके लिए आपको Flytant App को USE करना पड़ेगा , यह एक ऐसा एप्लीकेशन जहां पर आपको बहुत सारे स्पॉन्सरशिप काफी कम फॉलोअर्स पर भी मिल जायेंगे ।
✅ क्या आपको मालूम हैं? – लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 496 Million फॉलोअर्स हैं, वो किसी Company के एक Brand Promotion के बदले 17 से 18 करोड़ रुपया कंपनी से चार्ज करते हैं |
Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
2. इंस्टाग्राम के जरिए Dropshipping Business को करके पैसे कमाए
मैंने ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम पेज देखें हैं, जो इंस्टाग्राम के जरिए Dropshipping Business को करके महीने के ₹80000 तक की कमाई कर रहे हैं।
अब अगर आप Dropshipping Business का नाम पहली बार सुन रहे हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बिजनेस में आपको सस्ते और होलसेल प्राइस पर Product को खरीदकर ।
उसे ऑनलाइन महंगे दामों में Sell करना होता हैं। इसमें आपको प्रोडक्ट को अपने पास रखने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि आपका प्रोडक्ट आपके Supplier के पास ही रहेगा ।
और जब भी कोई कस्टमर Product को Buy करेगा , तो पैकिंग से लेकर डिलीवरी तक का पूरा काम Supplier खुद संभालेगा ।
आपको बस Sales पर ध्यान देना हैं, बाकी दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए , तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए ।
इंस्टाग्राम के जरिए Dropshipping Business करके कैसे पैसे कमाना हैं। उदाहरण के साथ समझिए
अब दोस्तों अगर आप भी Dropshipping के जरिये Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं , तो सबसे आपको Winning Product Choose करना होगा |
Winning Product वो प्रोडक्ट होता हैं , जिसे ज़्यादातर लोग खरीदना पसंद करते हैं , आपको Winning Product कैसे Find Out करना हैं इसके बारे में जानने के लिए आप How To Find Winning Products के नाम से इस YouTube Video को देखिये |
अब एक बार जब आपका Winning Product मिल जाता हैं , तो इसके बाद आपको IndiaMart , Roposo जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने Winning Product का Supplier खोज लेना हैं |
इसके बाद आपको एक Shipify Store बनाकर , उसपर प्रोडक्ट को Add कर देना हैं , तथा एक नया Instagram Account बनाकर अपने Shopify Website के लिंक को Instagram Bio में Add करना हैं |
बस इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट का Reels Video बनाकर Instagram पर डालना हैं , और वहां पर आपको लिखना हैं की इस प्रोडक्ट का Buy Link हमारे बायो में हैं |
इससे लोग आपके Bio में जाकर आपके Dropshipping Product को Buy करेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी , लेकिन Instagram के जरिये आपके Store पर Sell तभी आएगा ,
जब आपका Reels Viral होगा |
मेरा Dropshipping Business भी इंस्टाग्राम के सहारे हैं ?
अगर आप मुझे Social Media पर Follow करते हैं , तो आपको मालुम होगा की मैं अपने Store CityHomeMart पर इस Mini Ac Cooler को Sell करता हूँ |
और मैंने Cityhomemart के नाम से एक Instagram Page भी बनाया हूँ , जहाँ पर मैं इस Product का Reels Video बनाकर Upload करता हूँ |
यहाँ नीचे आप मेरे द्वारा एक बनाये गए Reels Video को देख सकते हैं |
अब दोस्तों जब मेरा कोई Reels Video कुछ ज्यादा ही वायरल हो जाता हैं , तो मुझे Instagram के जरिये बहुत सारे नए Order आते हैं |
मैंने अपने Page के Bio में अपने Store का लिंक लगा दिया हैं , तथा अपने हर एक रील वीडियो में कहता हूँ की अगर आपको इस प्रोडक्ट को खरीदना हैं |
तो इसका Buy Link मेरे Bio में हैं , इससे मेरे कस्टमर बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करके Product को आर्डर करते हैं , जिससे मेरी कमाई होती हैं |
अब दोस्तों अगर आपको Instagram Pages के जरिये Dropshipping Business करने का पूरा RoadMap चाहिए , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
✅रील्स देखकर पैसा कमाना चाहते हो – तो देरी मत कीजिये अभी हमारे पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़कर ऐसे एप को डाउनलोड कीजिये , जहाँ पर आप रील्स टाइप का वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं |
3. Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तीसरा तरीका Collaboration हैं , आपकी जानकारी के लिये बता दे दोस्तों की की जब आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाते हैं , तो बहुत सारी कंपनी तथा दुसरे क्रिएटर आपके साथ Collaboration Video बनाने के लिए Contact करते हैं |
आमतौर पर Collaboration वीडियो बनाने के लिए आपको वही क्रिएटर या कंपनी सम्पर्क करते हैं , जिनके अकाउंट पर काफी कम Followers होता हैं |
वो आपके साथ इसलिए Collaboration Video बनाना चाहते हैं , ताकि उनके अकाउंट पर भी Followers बढ़ सके , तो आप इन जैसे क्रिएटर या कंपनी से साथ Collaboration Video को बनाने के लिए इनसे अच्छा खाशा अमाउंट Charge कर सकते हैं |
इस चीज को अगर हम उदहारण से समझे , तो अभी हाल में ही Punit Superstar बहुत वायरल हो रहे थे , बहुत सारे लोगो ने इनके साथ Collaboration Video बनाये जिसके लिए पुनीत सुपरस्टार करीब ₹30,000 Charge करते थे ,
बाकी दोस्तों अगर आप Collaboration वीडियो बनाकर किस तरह से Instagram से पैसे कमाया जाता हैं , इसके बारे में पूरा Roadmap जानना चाहते हैं | तो इसके लिए आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
4. Instagram पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाइए
अगर आप एक Freelancer हैं , तो आप इस बात का यकीन कीजिये को आपको Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग साईट के अपेक्षा इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी काम मिल जायेगा |
मेरे खुद के सम्पर्क में ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो इंस्टाग्राम के जरिये फ्रीलांसिंग का काम करके महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे है , वो भी मात्र 600 से 700 Followers के साथ |
अब अगर आपको मेरी कहीं गई इस बात पर यकीन नहीं होता हैं , तो आप यहाँ नीचे Shailesh Chaudhary का एक YouTube Video देखिये |
जिसमे वो मात्र 100 Followers वाले Instagram Pages से फ्रीलांसिंग के जरिये 55 हजार रूपए की कमाई किये हैं ,
इंस्टाग्राम के जरिये फ्रीलांसिंग शुरू करने का प्रोसेस
- सबसे पहले आपको अपने Skill से Related एक Instagram Page बनाना हैं |
- इसके बाद आपको उसपर अपने Skill से सबंधित ही Reels बनाना हैं |
- इससे आपका Page आपके Client तक पहुँचेगा
- जिससे आपको फ्रीलांसिंग का काम मिलना शुरू हो जायेगा |
इंस्टाग्राम के जरिये फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाना बहुत आसान हैं , आप ऊपर बताये गए इन 4 Steps को फॉलो करके बड़े ही आसानी से इंस्टाग्राम का काम ले सकते हैं |
इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और
4. Instagram पर Ads Run करके पैसे कमाइए
आज के समय में लगभग हर कंपनी चाहती हैं , की उनका बिज़नेस तेजी से आगे बढ़े जिसके लिए वो अलग अलग सोशल मीडिया पर अपना Ads Campaign भी चलाती हैं |
अब दोस्तों आज के समय में जितने ऑनलाइन बिज़नेस करने वाली कंपनी हैं , उन सब को हमेशा से एक ऐसे व्यक्ति की जरुरत होती हैं |
जो कम बजट में अच्छा और Targeted Ads Run कर सके , तो अगर आपको Instagram पर अच्छे से Ads Run करना आता हैं , तो आ किसी कंपनी में Ads Run करने से Related Job को कर सकते हैं |
या आप चाहे तो खुद का एक Ads Run करने वाला Agency भी शुरू कर सकते हैं , और यकीन मानिये दोस्तों अगर आपके अन्दर Instagram पर Ads Run करने का अच्छा SKILL हैं |
तो आपकी हर महीने की कमाई लाख रूपए से ज्यादा ही रहेगी , Fiverr पर ऐसे बहुत सारे फ्रीलांसर हैं जो एक Instagram Ads Run करने के लिए 4000 रूपए से लेकर 19000 तक का Charge करते हैं , जिसका Proof आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |
तो अगर आप इंस्टाग्राम के जरिये हर महीने लाख रूपए की कमाई करना चाहते हैं , तो आप Instagram Ads जिसे हम Meta Ads भी कहते हैं , उसे अच्छी तरह से सीखीए फिर दुसरे कंपनी के लिए Ads Run करके पैसे कमाइए |
बाकी दोस्तों Instagram Ads को अच्छे से सीखने के लिए आप WsCube Tech YouTube Channel को Follow कीजिये |
✅गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं – गेम खेलकर डेली के 400 रूपए तक की कमाई करना चाहते हैं , अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला गेम ) को पढ़िए |
5. Instagram Gift के जरिये पैसे कमाइए
अगर आप Instagram पर Reels Video बनाते हैं , तो आप Instagram Gift के जरिये अच्छी खाशी कमाई कर सकती हैं , दरअसल Instagram Gift पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसके जरिये आप Reels पर Gift Icon Show करा सकते हैं ,
जिसपर क्लिक करके आपके ऑडियंस आपको Gift के रूप में Stars भेज सकते हैं , जिसके लिए उन्हें कुछ रूपए Pay करने होते हैं , जिससे आपकी कमाई होती हैं |
यहाँ नीचे आप Instagram Gift Icon को देख सकते हैं , जब आप Reels Video को देखते होंगे तो आपको भी इस तरह का Icon दीखता होगा |
Instagram Gift फीचर्स के जरिये पैसा कमाना कैसे शुरू करें
अगर आप Instagram के Gift फीचर्स के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके Account पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए, अगर आपके अकाउंट पर इतने फॉलोअर्स हैं ,
तो इसके बाद आपको यह चेक करना हैं की इंस्टाग्राम आपको Gift के जरिए पैसे कमाने का फीचर्स दिया हैं या नहीं
क्योंकि इंस्टाग्राम ये फीचर्स अभी तक सभी लोगो को नही दिया हैं।
आपको Gift का फीचर्स मिला हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए , सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा
इसके बाद आपको Professional Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
जब आप Professional Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आता हैं।
अब यहां पर अगर आपको Gift ???? का ऑप्शन मिलता हैं, तो समझ लीजिए कि आपको इंस्टाग्राम ने Gift के करिए पैसे कमाने का मौका दे दिया हैं।
लेकिन अगर आपको यहां पर Gift का ऑप्शन नहीं मिलता हैं , तो इसके टेंशन लेने वाली कोई भी बात नही हैं क्योंकि इंस्टाग्राम यह ऑप्शन धीरे धीरे सभी लोगो को दे रहा हैं।
आपको अगर नही मिला हैं तो बहुत जल्द मिल जायेगा । अब अगर आपको Gift का ऑप्शन मिल गया हैं।
तो अपने Reels पर Gift का ऑप्शन Show करके ऑडियंस के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको GIFT को Setup करना होगा ।
जिसका पुरी जानकारी हमने यहां नीचे दिए गए Guide Video में दिया हैं।
इसलिए अगर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से GIFT का ऑप्शन मिल गया हैं, तो उसे सेटअप करके पैसे कमाने के लिए आप यहां नीचे दिए गए वीडियो को देखिए ।
6. App को रेफर करके पैसे कमाइए
आज के समय में ऐसे बहुत सारे Reels Creator हैं , जो Earning Apps को Refer करके महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं , मैं खुद Instagram के जरिये Apps को Refer करके महीने के 20 हजार कमाता हूँ |
अब दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह Apps को Refer करके Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इसके लिए 3 कामों को करना होगा |
Refer & Earn Apps को डाउनलोड कीजिये
अगर आपको Instagram पर Apps को Refer करके पैसा कमाना हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे Application को डाउनलोड करना होगा ,
जो आपको अच्छा खाशा Referral Amount दे , अगर आप ऐसे App के बारे में नहीं जानते हैं जो आपको अच्छा खाशा रेफरल अमाउंट दे ,
तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारे पोस्ट ( रेफर करके पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने 10 से भी ज्यादा ऐसे पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताया हैं , जो आपको एक रेफरल के बदले में ₹100 से ₹500 देते हैं |
अपने Bio में Refer Link को शेयर कीजिये
जब आप Refer & Earn App को डाउनलोड कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको एप्लीकेशन पर अपना Account बनाकर अपना Refer Link को Copy कर लेना हैं ,
इसके बाद आपको उस Refer Link को अपने Profile के BIO में लगा देना हैं , लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Instagram Bio में आप 5 Links को ही लगा सकते हैं |
अब आप सोच रहे होंगे की इस प्रकार तो हम सिर्फ और सिर्फ 5 Apps के ही Refer Link को अपने Bio में Add कर सकते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा बिलकुल नहीं हैं ,
Linktree एक ऐसा Bio Tool वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप Unlimited Refer Link को अपने Bio में Add कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको , Linktree के वेबसाइट पर जाना होगा
इसके बाद आपको अपना एक Page बनाना होगा , जिसमे आपको अपने सभी Link को Add करना होगा , इसके बाद Linktree के तरफ से आपको एक Link दे दिया जायेगा , जिसे आप अपने Bio में लगा सकते हैं ,
इसके बाद कोई भी Users आपके Link पर क्लिक करके आपके सभी Refer Link को Visit कर पायेगा , जो आपने Linktree के Website पर Add किया था |
यहाँ क्लिक करके आप LiteHindi का Linktree Pages को देख सकते हैं |
3. अब Reels Video बनाकर App डाउनलोड करने के लिए कहें
जब आप Apps के Refer Link को अपने Bio में लगा देते हैं , तो इसके बाद आपको उस Apps के बारे में Reels Video को बनाना हैं , और वीडियो में आपको बताना हैं की मैंने इस App से हजारों रूपए की कमाई की हैं ,
अगर आपको भी इस App से पैसे कमाना हैं , तो सबसे पहले आपको मेरे BIO में दी गई Link पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर लीजिए |
App को डाउनलोड करने का स्टेप्स बताने के बाद अब आपको अपने Reels Video में बताना हैं की आखिर आप उस App का USE करके किस तरह से पैसे कमा सकते हैं |
इसके बाद आपको अपने विडियो की अच्छे से Editing करके Instagram पर पोस्ट कर देना हैं , अब इसके बाद बहुत सारे लोग आपके Reels देखकर आपके BIO में दी हुई Refer Link से App को डाउनलोड करेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी |
अगर आपको भी तक यह समझ में नहीं आया हैं , की आखिर मुझे किस तरह का Reels Video बनाना चाहिए , जिससे अधिक से अधिक लोग मेरे BIO में दी गई रेफ़र लिंक के जरिये एप को डाउनलोड करें |
तो इसके बारे में अच्छे तरह से जानने के लिए आप यहाँ मेरा एक Reels Video को देख सकते हैं , जिसमे मैं Navi App के बारे में अपने ऑडियंस को बता रहा हूँ |
✅एप से कमाओ यार – एक दोस्त होने के नाते मैं आपको यही कहूँगा की आप हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप को पढ़कर ) आज से ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये , जहाँ से आप डेली के 400 की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सके |
7. E-Book Sell करके पैसे कमाइए
उत्तर प्रदेश की Rishu Rajput इंस्टाग्राम के जरिये E-Book Sell करके हर महीने 2 लाख से ज्यादा रूपए कमाते हैं , तो अगर आप भी E-Book लिखने के सौखीन हैं , तो आप E-Book को बनाकर तथा उसे Instagram के जरिये Sell करके हर महीने लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं |
हालाँकि दोस्तों Instagram के जरिये E-Book Sell करके लाखों रूपए कमाने के लिए आपको बहुत Hardwork करना होगा , ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की आज आपने E-Book Sell करना शुरू किया , और 30 दिनों के अन्दर अन्दर ही आप लाखों रूपए कमाने लगेंगे |
इसमें कम से कम 6 महीने का समय लगेगा , तो अगर आप Instagram के जरिये E-Book Sell करके पैसा कमाने के लिए तैयार हैं |
तो यहाँ हम आपको नीचे Step By Step बता रहे हैं , की आखिर किस तरह आप Instagram के जरिये E-Book Sell करके पैसे कमा सकते हैं |
इंस्टाग्राम के जरिये E-Book Sell करके पैसे कमाना कैसे शुरू करें
#1. अपना Niches Decide करें
Instagram के जरिये E-Book Sell करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना E-Book का Niches Decide करना हैं , की आखिर आप किस टॉपिक पर अपना E-Book बनाना चाहते हैं |
यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे E-Book Niches बता रहे हैं , जिसे ऑडियंस इंडिया में बहुत ज्यादा हैं , अगर आप INDIAN को टारगेट करके अपना E-Book बनाना चाहते हैं ,
तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप इन्ही Niches पर अपना E-Book बनाये
जब आप यह तय कर लेते हैं , की मुझे इन्ही Niches पर अपना E-Book बनाना हैं , तो इसके बाद आपको उसी Niches पर एक New Instagram Page बनाना हैं |
#2. E-Book बनाकर उसे Instamojo पर अपलोड करें
जब आप अपना E-Book का Niches Decide कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपना E-Book बनाना शुरू कर देना हैं , ध्यान रहे आपके E-Book में बढ़िया जानकारी होनी चाहिए , ताकि जो लोग भी आपके E-Book को ख़रीदे उन्हें बाद में किसी प्रकार का पछतावा ना हो |
अगर ऐसा होता हैं , तो वो दोबारा आपके किसी E-Book को नहीं BUY करेंगे , एक बार जब आप अपना E-Book को बना लेते हैं |
तो इसके बाद आपको Instamojo पर अपना एक Store बना लेना है , तथा वहां पर आपको अपने E-Book को Upload करके उसका Price Set कर देना हैं |
#3. अपने Bio को Optimize करके कंटेंट बनाना शुरू कीजिये
जब आप Instamojo पर एक Store बनाकर अपने E-Book को वहां अपलोड कर देते हैं , तो इसके बाद आपको Instagram BIO को Optimize करना हैं ,
सबसे पहले आपको अपने Instamojo Store के Link को अपने Bio में Add कर देना हैं , ताकि कोई भी व्यक्ति आपके Bio में दी गई Link पर क्लिक करके आपके E-Book को Buy कर सके ,
एक बार जब आप अपने Bio को Optimize कर ले , तो इसके बाद आपको Instagram पर Content ( Reels Post , Photos ) को बनाना शुरू कर देना हैं |
आपको उसी Niches पर अपना Content को बनाना हैं , जिस Niches पर आपने अपना E-Book बनाया हैं , ध्यान रहे Content को बनाते समय आपको ऑडियंस से यह कहना हैं , की अगर आप इस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं ,
तो आप Bio में दी गई Link पर क्लिक करके हमारा E-Book को खरीद सकते हैं , उदहारण के लिए मान लीजिए की आपने ( 7 दिन में वजन घटाए ) टॉपिक पर कोई E-book लिखा हैं ,
तो इसके बाद आपको इसके बारे में 4 से 5 Reels तथा Post को बनाना हैं , जिसमे आपको ऑडियंस को बताना हैं की अगर आप जल्दी से जल्दी वजन घटाना हैं , तो मेरे E-Book को Buy कीजिये |
अगर आपका कोई Content Viral हो जाता हैं , तो इससे बहुत सारे लोग आपके E-Book को खरीदेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी , आप अपनी कमाई Instamojo Dashboard में देख सकते हैं |
तो कुछ इस प्रकार आप Instagram के जरिये E-Book को Sell करके पैसे कमा सकते हैं ,
E-Book Sell करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
8. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
मेरी Team के एक Research के अनुसार आज के समय में 40% Instagram Creator एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये ही पैसा कमा रहे हैं ,
वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं , की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग किस चीज का नाम हैं , और आखिर इससे कमाई कैसे होती हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं ) को पढ़िए |
इस पोस्ट को पढने के बाद आप और अच्छे तरीके से समझ पाएंगे , की आखिर किस तरह आपको एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाना हैं |
वैसे अगर हम आसान भाषा में कहें की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं |
तो आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों , की एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसमे आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो में Sell करवाना होता हैं |
जिससे आपकी कमीशन के रूप में कमाई होती हैं |
चलिए अब हम समझते हैं , की आखिर किस प्रकार आप Instagram के जरिये Affiliate Marketing को करके पैसे कमा सकते हैं |
Instagram के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें और पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
यह भी पढ़े
9. Reels Video को देखकर पैसे कमाइए
अगर आप Instagram पर अधिक समय तक Reels Video को देखते हैं , तो मैं आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके जरिये आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं ,
दरअसल आज के समय में आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप मिल जायेंगे , जिसमे आपको Instagram के तरह ही Reels देखने को मिलता हैं |
अगर आप इन Application में Reels Video को देखते हैं , तो आपको इसके बदले में Coin मिलता हैं , जिसे आप Rupees में Convert करके UPI के जरिये सीधे अपने Bank Account में माँगा सकते हैं |
हम यहाँ नीचे आपको कुछ ऐसे ही Application के नाम बता रहे हैं , जिसमे आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं ,
Reels Video देखकर पैसा कमाने वाला एप का नाम
Tick App | Download Tick App |
Trell App | Download Trell App |
Winga App | Download Winga App |
ऊपर हमने आपको 3 ऐसे Application के बारे में बताये हैं , जहाँ पर आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं वैसे मेरे पास 13 से भी ज्यादा ऐसी Application हैं , जिसमे आप रील्स देखकर पैसे कमा सकते हैं ,
अगर आपको भी इन Application के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप ) को पढ़िए |
✅ नोट कीजिये – क्या आप गाना सुनकर पैसा कमाना चाहते हैं , तो फिर सोचना क्या अभी हमारा पोस्ट ( गाना सुनकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |
10. Millionaire Track के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
आज के समय में ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं, को Millionaire Track के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
दरअसल दोस्तों Millionaire Track एक एजुकेशनल प्लेटफार्म हैं, जहां पर आपको बहुत सारे Courses Provide की जाती हैं।
जब आप इसके किसी भी Course को BUY करते हैं, तो आपका एक एफिलिएट लिंक बन जाता हैं।
इस Link के जरिए अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को Millionaire Track के किसी Course को Sell करते हैं । तो आपको 90% तक का कमीशन मिलता हैं।
इंस्टाग्राम पर जितने भी Business और Make Money से सबंधित कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर हैं। वो इसी वेबसाइट के जरिए पैसे कमाते हैं।
11. Instagram Account Sell करके पैसे कमाए
आज के समय में Instagram Account Sell करना एक बहुत बड़ा बिजनेस बन चुका हैं। दरअसल दोस्तो कुछ लोग पहले अपने इंस्टाग्राम पेज को Grow करते हैं।
और जब उनके पेज का Reach Million में पहुंच जाता हैं। तो इसके बाद वो अपने पेज को बेच देते हैं. जिसके बदले उन्हें काफी अच्छी अमाउंट मिलता हैं।
अगर आप कोई ऐसा इंस्टाग्राम पेज बेचते हैं, जिसपर 1 लाख फॉलोअर्स और रिच मिलियन में हैं तो आप उसे बड़े ही आसानी से ₹15000 से ₹25000 में बेच सकते हैं।
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमे Sell करें
अब दोस्तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की आप अपना इंस्टाग्राम पेज को Sell करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
अब दोस्तो अगर आपके पास कोई इंस्टाग्राम पेज हैं, जिसे आप बेचना चाहते हैं तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं हैं।
आप हमे अपने आईडी के बारे @990kumarsonu पर बताए , यह हमारी इंस्टाग्राम आईडी हैं।
जब आप हमे इंस्टाग्राम पर DM करेंगे तो उसके बाद हम आपके पेज को अच्छे से देखेंगे अगर हमे आपका पेज सही लगता हैं।
तो हम आपको पैसे देकर आपका पेज खरीद लेंगे । अगर इंस्टाग्राम पर DM करने में कोई परेशानी हो रही हैं। तो आप इस पोस्ट में अपना कमेंट लिखते हुए आपका नाम तथा अपने इंस्टाग्राम पेज का नाम बताए ।
हम आपसे संपर्क कर लेंगे ।
✅ अब पैसा कमाने की बारी आपकी – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के कुल 11 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , अब आप किसी भी तरीके के जरिये जल्दी से जल्दी Instagram से पैसा कमाना शुरू कीजिये |
बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं हैं , तो इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं हैं आप Earning Apps को रेफर करके बिना फॉलोअर्स के भी अपने Instagram से पैसे कमा सकते हैं ,
Earning Apps को रेफर करके Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको हमारा पोस्ट रेफर करके पैसा कमाने वाला एप को पढ़कर Best Refer & Earn Apps को डाउनलोड कर लेना हैं |
इसके बाद आपको इन App पर अपना अकाउंट बनाकर Refer Link को Copy करके अपने Bio में लगा देना हैं , इसके बाद आपको Reels Video के जरिये अपने ऑडियंस को बताना हैं |
की इस Earning Apps से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं , अगर आपको इस App को डाउनलोड करना हैं तो मेरे Bio में दी गई Links पर क्लिक करें |
अगर आपका Reels Video Viral हो जाता हैं , तो बहुत सारे लोग आपके BIO के Link से उस App को डाउनलोड करेंगे , जिससे आपकी Referral Income होगी |
मैं खुद इस तरीके के जरिये Instagram से महीने के 5 हजार कमाता हूँ , यहाँ नीचे आप मेरी Winzo App से होने वाली कमाई को देख सकते हैं , जिसको मैंने रेफर करके कमाया हैं |
इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और
✅ नोट कीजिये – इंटरनेट पर जितने भी Best Refer & Earn Apps हैं , उन सभी के बारे में हमने अपने पोस्ट ( Refer Karke Paise Kamane Wala App ) के बारे में बताया हैं , तो आज ही हमारे पोस्ट को पढ़कर इन Apps को डाउनलोड कीजिये |
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कितने व्यूज चाहिए?
अगर हम इंडिया की बात करें , तो अगर आपके हर एक Reels पर Avarage 5000 Plus Views आता हैं , तो आप बड़े ही आसानी से Refer & Earn और Affiliate Matketing जैसे तरीकों का USE करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं |
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं?
Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Sponsorship हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरीके के जरिये Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 2K Followers होना चाहिए |
अगर आपके अकाउंट पर इतने Followers हैं , तो आप Flytant जैसे App के जरिये बड़े ही आसानी से Sponsorship ले सकते हैं |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों अगर आप 2024 में सही में इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं , तो हमने इस पोस्ट में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुल 10 तरीकों के बारे में बताया हैं |
आप किसी भी तरीके के जरिये इंस्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं , बाकी दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी Instagram Se Paise Kaise Kamaye से सबंधित कोई सवाल हैं |
तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने का कोशिश करेंगे |
FAQ – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
क्या फिलहाल Instagram का कोई Official Monetization Plan हैं ?
इस समय Instagram का Official Monetization Plan का नाम Gift हैं , अगर आप Reels Video बनाते हैं , तो आप अपने Reels Video में Gift का Icon लगा सकते हैं , इससे आपके ऑडियंस आपको Gift खरीदकर भेजेंगे , जिससे आपकी कमाई होगी
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
आप अच्छी Quality का Reels बनाकर फिर Flytant App से Sponsership लेकर पैसे कमा सकते हैं |
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
जी आप अपने वेबसाइट पर काफी बेहतर कंटेंट पब्लिश कर रहे है
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
धन्यवाद भाई
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par follower kaise badhaye
Thanks Bro And Keep Sapport
fanntastic post
instasavetube
बहुत बहुत धन्यवाद इस पोस्ट के बारे में अपनी राय बताने के लिए
Aap ne kaha achha lekh likha hain thanks
मुझे अच्छा लगा की आपको हमारे लेख से कुछ जानकारी मिली
Aapne Bahut Hi Achchi Janakari Di Thanks You Sir
Thanks Muskan Aap Hmare Blog Ko Aise Hi Support Karte Rahe
very nice information
Akash Pachore Thanks You Bro
Hello brother mere me 10k se uper views aa rahe hai paise kaise kmaye mera number hai warsep par meseg bej dena ok bro 9793754290
Okay
आपने बहुत ही मज़ेदार आर्टिकल लिखा है मज़ा आ गया पढ़ कर धन्यवाद भाई
आपको भी धन्यवाद आपने हमारी मेहनत की प्रशंसा की ????????????
Pesa kese kamaye
Is Post Ko Dhayan Se Padhiye , Hamne Aapko Is Post Instagram Se Paise Kamane Ke Sabhee Tariko Ke Baare Me Bataya Hain
आपके आर्टिकल कौन लिखता है भाई,
इतना sharp, leanthy and informational भाई कैसे लिखते हो कुछ टिप्स दो
Bhai hamko bhi batana jra ham bhi Sikh ke kese paise kamate hai
Gouravsharma Hamne Post Me Already Bataya Hain , Aap Is Post Ko Achche Se Padhiye
Hello mujhe Instagram PE logo promotion karna hai kye mil sakta hai
Flytant App को डाउनलोड करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Log In करो Logo Promotion तुम्हे वही मिलेगा
Hello brother mere me 10k se uper views aa rahe hai paise kaise kmaye mera number hai warsep par meseg bej dena ok bro
मैंने देखा आपके अकाउंट पर अभी 97 Followers हैं , आपको Logo Promotion मिल जायेगा आप हमें litehindi@gmail.com पर ईमेल कीजिये ,
Instagram Pesa Banane Ki Machine Hai Or Is Machine Se Pesa Nikalana Ek Kala Hai Jo Mein Apni Ebook Mein Likh Chuka Hun 👇
https://superprofile.bio/vp/66e2b4757b395800131897b1
My Instagram Page @motivati_onal_page
Feedback Dene ke liye dhanywaad