Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने 50K तक कमाए )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , अगर आप आज के समय में भी सोचते हैं, इंडिया में एक E-Commerce Business को शुरू करने के लिए आपके पास किसी तरह का प्रोडक्ट होना ही चाहिए |

तो मुझे लगता हैं , की आप Indian Dropshipping से बिलकुल अनजान हैं | कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको हम आपको Dropshipping Kya Hai और आखिर कैसे आप Dropshipping से पैसे कमा सकते हैं |

Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye

इसके बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे हैं , तो भाइयों और बहनों आप इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा

मुंबई जाने का प्लान हैं क्या – मुंबई जैसे महंगे शहर में रहने का PLAN बना रहे हो, तो जल्दी से हमारे पोस्ट ( Mumbai Me Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

Table of Contents

Dropshipping क्या हैं

Dropshipping एक ऐसा Business हैं , जिसमे आप किसी Wholesaler से सस्ते दाम में प्रोडक्ट लेते हैं , तथा उसे आगे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचकर प्रॉफिट कमाते हैं |

ध्यान देने वाली बात यह हैं , की Dropshipping के Business में आपको , ना तो प्रोडक्ट डिलीवर करने की जरुरत हैं | और ना ही प्रोडक्ट को inventory खुद के पास रखने की जरुरत हैं |

सारा काम Supplier ( Wholesaler ) करेगा , आपको बस प्रोडक्ट की Sales पर ध्यान देना हैं | और जब भी कोई कस्टमर प्रोडक्ट आर्डर करता हैं , तो आपको बस उसका Address अपने Supplier के पास भेज देना होगा |

जिसके बाद Supplier आपके नाम पर उस कस्टमर तक प्रोडक्ट को पहुंचाएगा , जितने में आपने Sell किया हैं

मात्र ₹20 महीने लगाकर इस ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू कीजिये , और घर बैठे लाखों कमाइए

Dropshipping में प्रोडक्ट को कैसे बेचते हैं ?

अधिकतर Indian dropshipper अपने Dropshipping Product को बेचने के लिए Shopify का USE करते हैं | वैसे अगर आप Shipify का नाम पहली बार सुन रहे हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Shopify एक E-Commerce वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप मात्र 5 मिनट में अपना Online Store अपने प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं |

अगर आप Shopify को हल्के में ले रहे हैं , तो बता दूँ की Boat, Adilqadri जैसे टॉप इंडियन ब्रांड की वेबसाइट Shopify पर ही बनी हैं |

इसके आलवा कुछ dropshipper फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जैसी वेबसाइट भी अपने प्रोडक्ट को Sell करते हैं |

भूल तो नहीं गए दोस्त – गेम खेलकर डेली बेसिस पर पैसा कमाने के लिए आपको हमारा पोस्ट ( Paisa Kamane Wala Game 2024 ) को पढना हैं , आप यह बात कहीं भूल तो नहीं गए हैं ना |

Dropshipping में कस्टमर कैसे लाते है ?

अब बात आई दोस्तों की आखिर Dropshipping के Business में आखिर कस्टमर हमारे प्रोडक्ट तक कैसे पहुँचता हैं , तो देखिये दोस्तों Dropshipping Business में कस्टमर को अपने प्रोडक्ट तक पहुंचाने का कुल 2 तरीका हैं |

अगर आप Indian Dropshipping को Without Investment शुरू करना चाहते हैं | तो आप Organic Dropshipping वाले तरीके को अपना सकते हैं |

इस तरीके में आपको सभी सोशल मीडिया पर अपना Page बनाकर , अपने प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर Upload करना हैं , जब आपका Video Viral होगा तो इससे बहुत सारे लोग आपके प्रोडक्ट को BUY करना चाहेंगे |

आप BIO में अपने स्टोर का Link दे सकते हैं , जहाँ से वो प्रोडक्ट को खरीद सके |

लेकिन दोस्तों Organic Dropshipping में आपको Qwick Results नहीं मिलेगा | इसमें आपको पहले सोशल मीडिया पर अपना Account बनाकर उसे Grow करना होगा |

अधिकतर Dropshipper Sales लाने के लिए Paid Advertising का ही सहारा लेते हैं , इसमें वो Facebook Instagram जैसे सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट के बारे में Ads Campaign चलाते हैं | जिनसे उनको कम समय में ही अच्छी खाशी Sales आ जाती हैं |

हालांकि दोस्तों Paid Advertising में आपको पहले Social Media Ads बनाने के बारे में अच्छी समझ होना चाहिए , और आपको Targeted Audience की भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए |

नहीं तो आप पैसा लगाकर Ads चलाते रह जायेंगे , और आपकी एक भी Sales नहीं आएगी |

यह भी पढ़े

MyCase Study

अपने शुरुआती दिनों में मैंने भी Paid Advertising के जरिये Dropshipping को TRY किया था , लेकिन मुझे पहले ही दिन 400 Rupees Ads चलाने में लग गए , और मुझे एक भी Sales नहीं मिला |

इसका Reason यह था की मैंने Ads Run करने से पहले Targeted Audience को अच्छे से नहीं समझा था |

Indian Dropshipping का क्या Future हैं ?

Expert के मुताबिक़ Indian Dropshipping का Future बहुत अच्छा हैं , Report के मुताबिक़ Indian Dropshipping Market 2028 तक $5 Billion तक पहुँच जायेगा | जो 2022 में केवल $1 बिलियन से अधिक था |

तो अगर आप Dropshipping Business को कर रहे हैं , या आगे चलकर करना चाहते हैं | तो Future में आपको किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगा |

हाँ लेकिन इसके लिए आपको Indian Dropshipping को अच्छे से सीखना होगा |

Dropshipping Business कैसे काम करता हैं ( Practical Guide )

जो लोग Online Business का नाम तक नहीं सुने हैं | उनके लिए Dropshipping को समझना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता हैं |

कोई बात नहीं , यहाँ हम आपको एक Example के जरिये बताते हैं | की आखिर Dropshipping Business कैसे काम करता हैं |

via GIPHY

1. सबसे पहले Winning Product को ढूंढना होगा

कोई भी Dropshipper सबसे पहले एक Winning Product की तलाश करता हैं , Winning Product वैसे प्रोडक्ट होते हैं | जिनकी Sales बहुत ज्यादा होती हैं |

एक Beginner Dropshipper को सबसे ज्यादा Problem Winning Product को ढूंढने में होता हैं , लेकिन इसका उपाय भी हैं आपको बस यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखना होगा |


तो दोस्तों मान लीजिये , की बहुत Research करने के बाद , हमें एक Winning Product मिल गया | जिसका नाम Portable Air Conditioner हैं |

जिसका फोटो यहाँ नीचे दिया गया हैं |

My Winning Product

2. अपना Supplier ढूंढे

Winning Product को Choose करने के बाद , अब आपको अपना supplier ढूँढना होगा | जो आपको Wholesale Price पर आपके चुने गए प्रोडक्ट को दे सके |

Indian Dropshipping में Supplier ढूंढने का सबसे बढ़िया आप्शन Indiamart हैं | यहाँ पर आपको लाखों supplier मिल जायेंगे |

मेरा Supplier

तो जैसा की आप जानते हैं , की हमारे Winning Product का नाम Portable Air Conditioner हैं | तो जब मैंने INDIAMART पर उस प्रोडक्ट का Supplier ढूंढा , तो मुझे बहुत सारे Supplier मिले ,

एक Supplier मुझे ऐसा मिला , जो मुझे 300 Ruppees में यह प्रोडक्ट दे रहा था | तो मैंने उसे ही अपना Supplier चुन लिया , और उससे Dropshipping Business पर काम करने के लिए पूछा |

वो झट से मान गया , क्योंकि वो Dropshipping Model पर ही काम करता था |

3. एक स्टोर बनाकर अपने प्रोडक्ट को Add करना होगा

Dropshipping के Business में जब हमें एक Winning Product और उसका Supplier मिल जाता हैं , तो इसके बाद हमें एक Shopify Store बनाकर अपने प्रोडक्ट को Add करना होता हैं |

कुछ लोग Store बनाने के लिए Shopify के जगह Woocommerce का भी USE करते हैं | लेकिन मेरे नज़रिये से देखा जाएँ तो Shopify Beginner के लिए काफी बढ़िया हैं |

तो चलिए हम जल्दी से अपने Winning Product के लिए एक Shopify Store बना लेते हैं |

हमारे Store का Preview कीजिये

तो हमने अपना एक Online Store बना लिया हैं , और उसमे अपने Winning Product को भी Add कर दिया हैं , यहाँ नीचे आप हमारे Store का Screenshot देख सकते हैं |

वैसे मुझे यह Product Supplier 300 रूपए में दे रहा हैं , लेकिन मैं इसे 1297 Rupees में Sale कर रहा हूँ | यानि Per Order मुझे 997 Rupees का Profit हो रहा हैं |

4. कस्टमर को अपने Store तक लाये

जब आप एक Online Store बनाकर , उसमे अपना Product Add कर देते हैं | तो इसके बाद आपको कस्टमर को अपने Store तक लाना होता हैं |

इसके लिए आप Organic Marketing या Facebook Ads का सहारा ले सकते हैं ,

5. Order आने पर Shipping की इंतज़ाम करें

अब मान लीजिये की आपके पास पहला Order आता हैं | तो अब सवाल आता हैं की आखिर आप प्रोडक्ट को कस्टमर तक कैसे पहुंचाएंगे |

तो देखिये दोस्तों अगर आपको Prepaid Order मिला हैं , तो आप Suppiler को ही कह सकते हैं , इस Address पर तुम प्रोडक्ट भेज दो | और जब Supplier प्रोडक्ट भेजेगा तो आप Product का Actual Price उसे Pay कर देंगे |

लेकिन अगर कस्टमर ने Cash On Delivery के आप्शन को Choose करके Product को Order किया हैं , तो उसे Case में आप Shiprocket जैसे logistics company का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट को Ship करेंगे |

इसके बाद Shiprocket के Delivery Partner आपके Supplier के पास जाकर Product को Pickup करेंगे , और आपके कस्टमर तक डिलीवर करके उनसे पैसा लेंगे |

प्रोडक्ट डिलीवर होने के 7 दिन के अन्दर अन्दर आपका पैसा आपके Shiprocket Dashboard में आ जायेगा , जहाँ से आप बड़े ही आसानी से उन्हें निकाल सकते हैं |

तो दोस्तों कुछ इस तरह Dropshipping Business काम करता हैं | 

HOW To Start Dropshipping Business In Hindi

How To Start Dropsipping Business In Hindi

अगर आप 2024 में Dropshipping Business को शुरू करके, महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा |

  • सबसे पहले आपको एक Niches चुनना होगा , की आखिर आप किस Niches के प्रोडक्ट को Sell करना चाहते हैं |
  • Niches चुनने के बाद अब आपको अपने Niches से सबंधित एक Winning Product को चुनना होगा |
  • अब आपको एक Shopify Store बनाकर , अपने प्रोडक्ट को Add करना होगा |
  • इसके बाद आपको किसी भी तरह से Targeted Audience को अपने Store तक लाना हैं , ताकि आपकी Sales आ सके |
  • और इस तरह आप Indian Dropshipping Business को शुरू कर सकते हैं |

INDIA में Dropshipping Business को शुरू करने में कितना खर्च हैं?

अगर आप India में Dropshipping का Business शुरू करना चाहते हैं , तो आपके पास कम से कम 1500 रुपया होना चाहिए |

यह 1500 रुपया आपको कहाँ इन्वेस्ट करना होता हैं , इसकी जानकारी यहाँ नीचे दी गई हैं |

Shopify Store₹20 ( First Month Only )
Facebook Ads3000
Shiprocket Shipping Charges500
तो कुल मिलाकर अगर आपके पास ₹3500 हैं , तो आप Indian Dropshipping में आ सकते हैं |

कुछ YouTube Channel जहाँ पर आप Dropshipping को अच्छे से सिख सकते हैं

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर आप 2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी अच्छे Business Ideas की तलाश में थे , तो मुझे लगता हैं की Dropshipping आपके लिए एक Best Business हो सकता हैं |

हालाँकि दोस्तों मैं आपको Personally Suggest करूँगा की Dropshipping Business में आने से पहले आप पहले Facebook Ads को अच्छे से सिख ले ,

और जब आपको लगे की आप अच्छे से Facebook Ads सिख गए हैं , तभी इस Business में आये बाकी दोस्तों अगर आपको Orgnaic तरीके से Dropshipping करना हैं ,

तो आप पहले 4 से 5 Instagram Account Grow कर ले , इससे आपको जल्दी जल्दी Sales मिलेगा | बाकी दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye से सबंधित कोई सवाल हैं |

तो आप मुझे उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , मैं 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करूँगा |

भारत में ड्रापशीपिंग बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है?

अगर आप छोटे लेवल पर Dropshipping Business को शुरू करना चाहते हैं हैं , तो आप मात्र 3500 के इन्वेस्टमेंट के साथ इस Business को शुरू कर सकते हैं ,

भारत में ड्रॉपशीपिंग से आप कितना कमा सकते हैं?

Dropshipping Business में मुख्य रूप से आप जितना अधिक Sales Generate करेंगे , उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी , इसलिए इंडिया में आप Dropshipping को शुरू करके कितना पैसा कमा सकते हैं | इसका कोई सटीक जबाब नहीं हैं हाँ लेकिन इतना जरुर हैं की अगर आप अच्छे से Dropshipping Business को करते हैं , तो आप हर महीने 50 से 1 लाख की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं , यह बड़े Indian Dropshipper के लिए कोई बड़ा रकम नहीं हैं |

भैयाजी , पोस्ट के शेयर कीजिये

4 thoughts on “Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने 50K तक कमाए )”

    1. नहीं ऐसा नहीं है। आपको बस हर एक आर्डर का शिपिंग चार्ज देना पड़ेगा सेटिंग चार्ज आपके कस्टमर का डिलीवरी लोकेशन के अनुसार तय होगा

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top